Saturday , January 11 2025

News Group

तो इस वजह से श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले कुलदीप यादव को टीम ने दिखाया बाहर का रास्ता

ऑलराउंडर अक्षर पटेल पिंडली की चोट से उबरने के बाद टीम इंडिया में शामिल हो गये हैं. शनिवार से भारत को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलना है. अक्षर पटेल को चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के दौरे और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में टीम में शामिल नहीं किया गया था.

अब जब अक्षर पटेल की वापसी हो गयी है तो कुलदीप यादव को रिलीज करने का फैसला किया गया है. हालांकि पहले टेस्ट में भी कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव पिछले दो वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं.

भारतीय टीम प्रबंधन ने कुलदीप को टीम से बाहर कर दिया है और जयंत यादव की जगह अक्षर या मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. लेकिन कुलदीप के लिए आगे क्या है? उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने स्पष्ट किया है

अक्षर पटेल ने अपने आखिरी पिंक बॉल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में अपने अंडरकटर्स के साथ कहर बरपाया था. उस प्रतियोगिता में 11 विकेट लिए थे. उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी आक्रमण की शुरुआत की.उन्होंने कहा कि वह घायल हो गये थे लेकिन जब वह फिट होते हैं तो सीधे वापस कूद जाते हैं. हम अपने संयोजन पर चर्चा करेंगे लेकिन निश्चित रूप से वह मूल्यवान हैं. बेंगलुरू टेस्ट भारत और श्रीलंका दोनों के लिए चौथा डे-नाइट टेस्ट होगा और दोनों दो जीत और एक हार का समान रिकॉर्ड साझा करते हैं.

यदि आप भी हैं ई-श्रम कार्ड धारक तो जरुर पढ़ ले ये खबर, अगली किस्त का इंतजार इस दिन होगा खत्म

कोरोना वायरस संक्रमण काल में आम लोगों को बड़ा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को हर कोई एड़ी से चोटी तक जोर लगा रहा है। ऐसे में हर कोई पैसा कमाकर घर का खर्च चलाना चाहता है।

आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद को सरकार आगे आ रही है।इस बीच अगर आपका नाम ई-श्रम कार्ड से जुड़ा है तो फिर आपकी मौज आने वाली है। असंगठित वर्ग से जड़े श्रमिकों अब अगली किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है। अब 500 रुपये की अगली किस्त खाते में ट्रांसफर होने शुरू हो जाएंगे।

ई-श्रम योजना भी एक ऐसी योजना है, जिसमें लोगों को आर्थिक मदद समेत कई अन्य तरह के फायदे दिए जा रहे हैं। ऐसे में सरकार की ओर से पहली किस्त जारी कर दी गई है।

ई-श्रम में किस्त के साथ-साथ इसमें कई तरह की सुविधाएं जैसे, किस्तों में आर्थिक फायदे, 2 लाख रुपये का बीमा कवर, घर बनाने के लिए आर्थिक मदद, कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आदि श्रम विभाग की स्किम्स के तहत दिए जाएंगे।

 

पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने किया बड़ा इजाफा, यहाँ चेक करें रेट

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की श्रीलंका स्थित सब्सिडियरी ने श्रीलंकाई रुपये के बहुत अधिक अवमूल्यन के कारण पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें बढ़ा दी हैं.

आज से श्रीलंका में पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी इजाफा हो गया है. एक महीने में यह तीसरी बार है जब कंपनी ने फ्यूल प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाए हैं.

लंका इंडियन ऑयल कंपनी (एलआईओसी) ने कहा कि डीजल की खुदरा कीमत 75 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की 50 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई है. अब यहां पेट्रोल के दाम 254 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 214 रुपये प्रति लीटर है.

एलआईओसी के प्रबंध निदेशक मनोज गुप्ता ने कहा कि सात दिन के भीतर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले श्रीलंकाई रुपये में 57 रुपये की गिरावट आई है. तेल और गैसोलिन उत्पादों की कीमतों पर इसका सीधा असर पड़ा है.

मनोज गुप्ता ने कहा कि तेल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंची कीमतों के कारण हमें अभी बहुत घाटा उठाना पड़ रहा है, ऐसे में कीमतें बढ़ाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. दाम बढ़ाने के बावजूद भारी घाटा वहन करना होगा.

 

लैडी जिम इंस्ट्रक्टर के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, जल्द करें घर बैठे अप्लाई

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहटी ने जिम और लैडी जिम इंस्ट्रक्टर के पद पर युवा और योग्य उम्मीदवारों से की तलाश कर रहे हैं .

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- जिम और लैडी जिम इंस्ट्रक्टर

कुल पद – 2

अंतिम तिथि – 31 – 3 -2022

स्थान- गुवाहटी

पद का नाम

पद संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतन

लैडी जीम इंस्ट्रक्टर

1

12वीं और फिटनस ट्रेनिंग में डिप्लोमा प्राप्त हो

36000 /-

जिम इंस्ट्रक्टर

1

12वीं और डिप्लोमा इन फिटनस ट्रेनिंग

36000

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं 

सुबह की सब्जी से बनाए इतना स्वादिष्ट नाशत, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री

राजमा – 1/2 कप

साबुत उड़द दाल – 1 कप

चना दाल – 1/2 कप

हल्दी – 1/2 छोटा चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच

अदरक का पेस्ट – 1 बड़ा चम्मच

प्याज (बारीक कटी हुई) – 1

हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) – 3

लौंग – 3

हींग – चुटकीभर

जीरा – 1/2 छोटा चम्मच

धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच

अमचूर पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच

नमक – स्वादानुसार

मक्खन – 2 – 3 चम्मच

तेल – 4 बड़े चम्मच

विधि

– इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप उड़द दाल और राजमा को 5-6 घंटे भिगोकर रखें।

– फिर इसके बाद राजमा और दाल को धोएं और प्रेशर कूकर में 4 कप पानी हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, दूध, दाल, राजमा और नमक डालकर ढक्कन बंद करके 5-6 सीटी लगा लें।

– सबसे पहले कड़ाही में तेल डालकर गर्म करके इसमें लौंग, हींग और जीरा डालकर भून लें।

– फिर इसके बाद लहसुन-अदरक का पेस्ट डालकर भूनें और फिर प्याज और मिर्च डालकर अच्छी तरह भून लें।

– इसके बाद अब इसमें टमाटर डालें और इसे 4 से 5 मिनट तक ढककर पका लें।

– इसके बाद फिर इसमें कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर डालें और टमाटर को मसलकर अच्छी तरह मिक्स करें।

– फिर अब तड़के में पकी हुई दाल डालें और इसे अच्छी तरह से मिलाएं।

– दाल को करीब 3 से 4 मिनट तक उबलने के बाद गैस बंद कर दें।

– फिर इसमें बटर, मलाई, कसूरी मेथी और धनियापत्ती डाल दें।

– आपकी दाल मखनी बनकर तैयार है। इसे आप गरमा गर्म रोटी के साथ सर्व करें।

पहली बार करने जा रही हैं Beauty blender का इस्तेमाल तो जरुर जान लें ये टिप्स

जब कभी मेकअप (Makeup) की बात आती है, तो मेकअप टूल के रूप में ब्यूटी ब्लेंडर (Beauty blender) की बात जरुर होती है। यह सबसे लोकप्रिय मेकअप टूल में से एक है। यह मेकअप को बेहतर बनाने में मदद करता है।  बल्कि यह काफी सस्ता भी है। इसिलिए यदि आप मेकअप के बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं रखते या पहली दफा ब्‍यूटी ब्‍लैंडर का इस्‍तेमाल कर रहे हैं, तो यहां हम आपको इसे इस्तेमाल करने के कुछ टिप्स बताने वाले है तो आइए जानते है इनके बारे में।

ब्यूटी ब्लेंडर को एक कारण के लिए एक साइड नुकीले किनारे वाले अंडे की तरह आकार दिया गया है। गालों और माथे पर मेकअप लगाने के लिए गोल किनारों का उपयोग किया जाना चाहिए, जबकि नुकीला किनारा आंखों के नीचे, नाक के आसपास और होंठों के बीच उत्पादों को लगाने के लिए है।

– अगर आपको लगता है कि आपने गालों या आंखों पर बहुत अधिक मेकअप लग गया है, तो आप इसे कम करने और मेकअप को हल्‍का करने के लिए ड्राई ब्यूटी ब्लेंडर का उपयोग करें। यह आपके मेकअप को बिना खराब किये कम करेगा।

ब्यूटी ब्लेंडर न केवल नींव और कंसीलर तक सीमित है, बल्कि इसका इस्तेमाल मॉइस्चराइजर, ब्लश और हाइलाइटिंग के लिए भी किया जा सकता है। ब्यूटी ब्लेंडर का नुकीला सिरा आपको बफिंग ब्रश की तुलना में उतने ही चीकबोन्स दे सकता है।

बहुत सारी महिलाएं सीधे मेकअप स्पंज पर उत्पाद का उपयोग करने के लिए डालती हैं। ये गलत है! आपको ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। हमेशा अपने हाथ पर कुछ उत्पाद निकालें और ब्लेंडर पर कुछ थपका दें। अतिरिक्त उत्पाद डाले बिना चेहरे को ढंकने के लिए एक समय में एक छोटा उत्पाद लें।

काली और घनी आईब्रो की चाहत को पूरा करने में ये घरेलू नुस्खे करेंगे आपकी मदद

चहरे की सुंदरता कई चीजों से मिलकर बनी होती हैं जिसमें आईब्रो भी शामिल हैं। काली और घनी आईब्रो आंखों का आकर्षण बढ़ाने के साथ ही चहरे की खूबसूरती में इजाफा करती हैं।

लेकिन कई लड़कियों को इस बात की चिंता रहती हैं कि उनके घनी आईब्रो नहीं आती हैं और उन्हें मेकअप का सहारा लेना पड़ता हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपकी काली और घनी आईब्रो की चाहत को पूरा करने में मदद मलेगी। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में।

इसके लिए एक कटोरी में 4 छोटे चम्मच एलोवेरा जेल और 2-3 बूंदें टी ट्री ऑयल की मिलाएं। इस पेस्ट से चेहरे की 5 मिनट तक मसाज करके सो जाएं। सुबह ताजे या ठंडे पानी से चेहरा धोएं। लगातार कुछ दिन इसे लगाने से चेहरे पर पड़े दाग, धब्बे, एक्ने आदि की परेशानी दूर होगी।

इसके लिए एक कटोरी में 4 छोटे चम्मच एलोवेरा जेल, 1 छोटा चम्मच जोजोबा ऑयल, 1/2 चोटा चम्मच हल्दी पाउडर और किसी भी एसेंशियल ऑयल की 2-3 बूंदें मिलाएं। तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। फिर सो जाए। सुबह ताजे पानी से चेहरा सोएं। रातभर यह फेसपैक स्किन को अंदर से पोषित करेगा। डेड स्किन सेल्स रिपेयर होने में मदद मिलेगी। ऐसे में चेहरा सुबह साफ, निखरी व ग्लोइंग नजर आएगा।

टमाटर सहित इन चीजों को फेस पर लगाने से टैनिंग की समस्या से आपको मिलेगा निजात

धूप में जाने से अगर आपकी त्वचा झुलस गई है या ग्लो चला गया है, तो इसके लिए आपको कोई महंगी क्रीम लेने की जरूरत नहीं है। आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके भी स्किन टैनिंग से मुक्ति पा सकते हैं। वहीं, सबसे पहले यह जान लेना जरूरी है कि टैनिंग क्यों होती है?

टैनिंग, फोटोडैमेज के खिलाफ बॉडी की नेचुरल सुरक्षा है, जो कि यूवी रेडिएशन से क्रिएट होता है। वहीं मेलेनिन एक प्राकृतिक पिगमेंट है, जो हमारी बॉडी द्वारा बनाया जाता है और हमें हमारी स्किन का रंग प्रदान करता है।

सनस्क्रीन से त्वचा को एसपीएफ मिलता है और यह यूवी किरणों के खिलाफ शरीर को अधिक मेलेनिन उत्पन्न करने के लिए आपके मेलानोसाइट्स को एक्टिव करने में मदद करता है।

टमाटर- टमाटर को मैश कर लें और इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगाएं। इसें 15 मिनट तक ऐसे ही लगे रहने दें और फिर पानी से धो लें। इस तरीके को हफ्ते में दो बार दोहराएं। ये स्किन से टैनिंग को दूर कर उसे ब्राइटर और ग्लोइंग बनाएंगा।

बेसन- थोड़े से बेसन में चुटकी भर हल्दी मिला लें। एक बर्तन लें और उसमें तीन छोटे चम्मच बेसन, एक चम्मच ओलिव ऑयल और नींबू का रस मिलाएं। इसमें चुटकी भर हल्दी भी मिला लें। इन सब को अच्छे से मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर कम गर्म पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें।

शहद- एक छोटे चम्मच शहद में दो चम्मच दही मिलाएं। इन्हें अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब कम गर्म पानी से चेहरा धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए ऐसा रोजाना करें।

एलोवेरा जेल- सोने से पहले एलोवेरा को स्किन पर जरूर लगाएं। इसकी पतली लेयर को चेहरे पर लाएं और अगली सुबह धोएं। बेहतर रिजल्ट के लिए ऐसा रोजाना करें।

खीरा- खीरे को अच्छे से ब्लैंड कर लें और इसके जूस को दूध में मिला लें। इसके पेस्ट को चेहरे और हाथों पर लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें और धो लें। ऐसा दिन में दो बार करें और जल्द ही बेहतर रिजल्ट पाएं।

आंखों की रोशनी बढाने के साथ खांसी से निजात दिलाएगा शहद और काली मिर्च का ये उपाए

आप सभी ने अब तक काली मिर्च के फायदे के बारे में तो सुना ही होगा. काली मिर्च वायरस और बैक्टीरिया के खिलाफ जबरदस्त काम करती है. जी हाँ और इससे सेहत को बड़े फायदे होते है.काली मिर्च का चूर्ण और आधा चम्मच शहद मिलाकर दिन में 4 बार चाटने से खांसी दूर हो जाती है

जगह के हिसाब से काली मिर्च के अलग-अलग नाम हैं। तेलुगू में इसे नाला मिरियालु, तमिल में करूमिलाकु व कन्नड़ में कारे मनसु कहा जाता है। यहां बता दें कि काली मिर्च एक फूल वाली बेल है, .जिसकी खेती इसके फल के लिए की जाती है।

वैज्ञानिक रूप से इसे पाइपर नाइग्रम (Piper nigrum) कहा जाता है। जब इस बेल का फल सूख जाता है, तो इसे मसाले के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इसी मसाले को काली मिर्च कहा जाता है। इसे पेपरकॉर्न भी कहा जाता है।

कहा जाता है घी और मिश्री के साथ काली मिर्च का चूरण चाटने से बैठा हुआ गला ठीक हो जाता है.अगर गले का इंफेक्शन दूर करना है तो आठ-दस काली मिर्च पानी में उबालकर पानी से गरारें करें.

आधा चम्मच पिसी काली मिर्च को थोड़े से घी के साथ सेवन करने से आंखों की रोशनी बढ़ती है.कहा जाता है काली मिर्च को बारीक पीसकर घी में मिलाकर दाद-फोड़े और फुंसी पर लगाने से लाभ होता है.

डिप्रेशन से घिरे इंसान की करनी हैं पहचान तो इन बातों का जरुर रखें ध्यान

इस बात से कोई इंकार नहीं करेगा कि अब हमारे समाज में भी अवसाद यानी डिप्रेशन को एक गंभीर बीमारी के रूप में देखा जाने लगा है और ये बदलाव सराहनीय है। पिछले कई सालों तक डिप्रेशन से घिरे इंसान को कमज़ोर माना जाता था। लेकिन अब इसके प्रति जागरुकता बढ़ी है और अब इसे एक गंभीर मानसिक स्वास्थ की तरह देखा जाता है, जिसे उचित इलाज की ज़रूरत होती है।

अवसाद के कुछ ही लक्षण होते हैं, लेकिन लक्षणों की गंभीरता एक व्यक्ति की स्थिति पर निर्भर करती है। हम आपको बता रहे हैं ऐसे तीन लक्षणों के बारे में जिनसे पता लगाया जा सकता है कि कहीं आप भी डिप्रेशन में तो नहीं!

कुछ लोगों के लिए सामाजिक सपोर्ट सिस्टम तैयार करने का मतलब दोस्तों या परिवार के साथ मजबूत संबंध बनाना हो सकता है. आप अपने प्रियजनों को अपने डिप्रेशन को ठीक करने की दिशा में मदद में ला सकते हैं.

डाइट और मेंटल हेल्थ के बीच संबंध खोजने के लिए शोध अभी भी जारी है. अब तक ऐसे कई स्टडीज हुए हैं, जिनमें पोषण में सुधार की बात कही गई है. इसके चलते मानसिक बीमारी को रोका जा सकता है और इसका इलाज भी किया जा सकता है. कई ब्रेन एसेंशियल न्यूट्रिएंट्स ऐसे हैं जो डिप्रेशन को प्रभावित कर सकते हैं.

कुछ के लिए ये एक डिप्रेशन सपोर्ट ग्रुप के रूप में हो सकती है. इसमें एक समुदाय समूह शामिल हो सकता है जो आपके इलाके में ही मौजूद हो या आपको एक ऑनलाइन सपोर्ट ग्रुप भी मिल सकता है.