Saturday , January 11 2025

News Group

Uttarakhand: बीजेपी और कांग्रेस के बीच जारी काटे की टक्कर, राज्य में रुझानों के अनुसार बीजेपी को मिली बहुमत

भारत निर्वाचन आयोग  के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड  में बीजेपी  और कांग्रेस  के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. हालांकि दस बजे तक के रुझानों में बीजेपी 25, कांग्रेस 17 और बसपा  दो सीटों पर आगे चल रही है.

उत्तराखंड में वोटों की गिनती जारी है. चुनाव आयोग के आंकडों के अनुसार उत्तराखंड में अभी तक 48 सीटों के रुझान आए हैं. आयोग के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी 26 सीटों पर आगे चल रही है.

अगर वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 43.49%, कांग्रेस को 39.46%, बसपा को 5.46% और आप को 4.81% वोट हासिल हुआ है. ऐसे मे देखा जाए तो राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बाद वोटिंग प्रतिशत के मामले में बसपा का नंबर आता है. बसपा के बाद राज्य में आम आदमी पार्टी चौथे नंबर पर है.

चुनाव आयोग ने अभी तक उत्तराखंड में बीजेपी नेता और राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी की खटीमा सीट पर कोई अपडेट जारी नहीं किया है.   निर्दलीय और एक उत्तराखंड जनएकता पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

 

5 राज्यों में वोटो की गिनती के बीच कच्चे तेल के दामों में बड़ी गिरावट, यहाँ देखें Petrol Diesel Price

पेट्रोल डीजल के दामों  में बढ़ोतरी की आशंका से डरे, देशवासियों के लिए थोड़ी राहत की खबर है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बड़ी गिरावट आई है. कच्चे तेल के दाम जो 130 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार कर रहा था.

ब्रेंट फ्यूचर  पर कच्चे तेल की कीमत 13 फीसदी घटकर 111 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है. दरअसल संयुक्त अरब अमीरात  जो तेल उत्पादक देशों का का संगठन ओपेक  देशों का सदस्य है वो कच्चे तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी करेगा.

एक तो रूस यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते सप्लाई बाधित हुई है वहीं अमेरिका ने रूस से तेल आयात पर रोक लगा दिया है जिसके कच्चे तेल में कमी की आशंका जताई जा रही है.

बहरहाल संयुक्त अरब अमीरात के कच्चे तेल के उत्पादन बढ़ाने के फैसले से भारत को भी फायदा होगा जो बढ़ती कीमतों से सबसे ज्यादा परेशान है. भारत अपने खपत का 80 फीसदी कच्चा तेल आयात करता है. पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम 140 डॉलर प्रति तक जा पहुंचे थे.

यूपी-उत्तराखंड में क्या इस बार खिलेगा कमल, पांचों राज्यों में मुख्यमंत्री पद के लिए वोटों की गिनती जारी

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में नई विधानसभा के गठन के लिए मतगणना जारी है. यूपी और उत्तराखंड के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है.

पांचों राज्यों के मुख्यमंत्री की बात करें तो पंजाब, गोवा, उत्तराखंड के सीएम अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं. हालांकि यूपी के गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ 4464 वोटों से आगे चल रहे हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 में से 240 सीटों पर प्राप्त शुरुआती रुझानों के मुताबिक 239 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. वहीं, सपा 105 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बसपा पांच और कांग्रेस चार सीटों पर जबकि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक एक सीट पर आगे चल रहा है.

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लाल कुआं निर्वाचन क्षेत्र में मामूली अंतर से आगे चल रहे हैं. 70 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं.

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट पर 870 वोटों से आगे चल रहे हैं. लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से सपा के अभिषेक मिश्रा 175 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Punjab Election: बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी आम आदमी पार्टी, 88 सीट पर चल रही आगे

पंजाब में आम आदमी पार्टी इतिहास बनाने जा रही है. रुझानों में आम आदमी पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. पार्टी को अब तक 88 सीट पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 13 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

रुझानों पर आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से आ रही है. जिन वंशवादियों ने पंजाब पर दशकों तक राज किया है, उनकी जड़ें हिल गई हैं.

जैसे ही पार्टी रुझानों में आगे निकली नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. संगरूर में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान के आवास के बाहर लोग जश्न मनाने पहुंच गए.

पंजाब की हॉट सीटों में से एक अमृतसर ईस्ट पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार जीवन ज्योत कौर सबसे आगे चल रही हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस से नवजोत सिंह सिद्धू हैं. तीसरे नंबर पर अकाली दल के बिक्रमजीत सिंह मजीठिया हैं.

 

गोरखपुर सीट से सीएम योगी चल रहे आगे, यूपी चुनाव में रुझानों में बीजेपी को हासिल हुई बड़ी बहुमत

यूपी समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर मतगणना जारी है. सुबह 8 बजे से ही मतगणना हो रही है और चुनावी नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई मंत्रियों पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं.  डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी सिराथू विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं.

योगी सरकार के कौन मंत्री किस सीट से आगे या पीछे

गोरखपुर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे

सिराथू सीट से केशव प्रसाद मौर्य आगे चल रहे हैं

लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक आगे

मथुरा से ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा आगे

छाता से लक्ष्मी नारायण चौधरी आगे

इलाहाबाद पश्चिम से सिद्धार्थनाथ सिंह आगे

इलाहाबाद दक्षिण नंद गोपाल नंदी आगे

भोगांव विधानसभा सीट से आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री आगे

थाना भवन से कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा आगे

शिवपुर से अनिल राजभर पीछे

बता दें कि यूपी में विधानसभा की 403 सीटें हैं. 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग के साथ चुनाव की शुरुआत की गई थी और 7 मार्च को सातवें दौर के मतदान के साथ उस पर विराम लगा था.

यूपी के चुनाव परिणाम पर राकेश टिकैत ने खड़े किये सवाल कहा-“जनता ने तो वोट दिया नहीं ये तो मशीन का वोट हैं”

उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम आ रहे हैं निर्वाचन आयोग के अनुसार 284 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. बीजेपी 172, कांग्रेस 4, सपा 81, सुभासपा 1, अपना दल सोनेलाल 9, बसपा 3 और जदयू 1 सीट पर आगे हैं.

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार तो किसी ना किसी की बनेगी. हमारा काम आंदोलन का है. आंदोलन की वजह से ही सभी राजनीतिक दलों किसानों को अपने एजेंडे में रखा. हमारा काम यही है राजनतीकि दल किसानों को ना भूलें.

पश्चिमी यूपी में बीजेपी के अच्छे प्रभाव पर राकेश टिकैत ने कहा कि जनता ने तो वोट दिया नहीं. क्या हो रहा है इसकी जानकारी नहीं है. ये तो मशीन का वोट है. अब चुनाव बैलेट से होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को वापस लेने का सकारात्मक असर पड़ा. अमित मालवीय ने कहा कि पश्चिमी यूपी के लोग दंगे और कानून व्यवस्था का मुद्दा नहीं भूले. योगी सरकार ने स्थितियां बेहतर की. उन्होंने कहा कि लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंची.

 

UP Election Result: श्री राम की नगरी मे 10.15 के ट्रेंड के अनुसार दो सीटों पर सामजवादी पार्टी के उम्मदीवार आगे

भगवान राम की नगरी अयोध्या में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती की जा रही है.अयोध्या की पांच में से दो सीटों पर सामजवादी पार्टी के उम्मदीवार आगे चल रहे है.

अयोध्या जिले में अयोध्या सदर, बीकापुर, गोशाईगंज, मिल्कीपुर और रुदौली सीट है. अयोध्या जिले की गोसाईगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी से आरती तिवारी, समाजवादी पार्टी से अभय सिंह, बसपा से राम सागर वर्मा और शारदा जायसवाल चुनावी मैदान में हैं.

रुझानों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने भी सेंचुरी लगाई है. अबतक के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 203 और सपा को 100 सीटों पर बढ़त है.

उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में भाजपा-48, समाजवादी पार्टी-24 सीट, अपना दल-4 और अन्य-6 सीटों पर आगे हैं.

आज रात डिनर में परोसें पनीर पुलाव, यहाँ देखें इसकी रेसिपी

पनीर पुलाव के लिए सामग्री
बासमती चावल (लंबे दाने वाला) – 1/2 कप
पनीर (चौकोर टुकड़ों में कटा) – 1/2 कप
बड़ा प्याज (लंबाई में कटा) – 1
लौंग – 2
पानी – 1 कप
छोटा तेज पत्ता – 1
नमक – स्वादानुसार
तेल – 2 टेबल स्पून
घी – 1/2 टी स्पून
नींबू – 1
हरा धनिया (बारीक कटा) – 2 टेबल स्पून

पनीर पुलाव बनाने की विधि
पनीर पुलाव बनाने के लिए सबसे पहले बासमती चावल को लें और उन्हें साफ पानी से अच्छी तरह से धो लें और फिर 15 से 20 मिनट के लिए भिगो दें. अब प्रेशर कुकर लें और उसे धीमी आंच पर गैस पर चढ़ा दें. इसमें 1 चम्मच तेल और आधा चम्मचट घी डालकर साथ में गर्म करें.

घी का उपयोग चावल का टेस्ट बेहतर करने के लिए किया जाता है. अब गर्म तेल और घी में तेजपत्ता, दालचीनी, लौंग, पिसा हुआ लहसुन और कद्दूकस अदरक डालें और उसे 40-45 सेकंड तक भूनें.
अब उसमें लंबाई में कटा हुआ प्याज और कटी हुई हरी मिर्च को डालें. प्याज को हल्का सुनहरा रंग का होने तक फ्राई करें. अब उसमें हरे मटर और भिगोए हुए चावल डालें. उन्हें लगभग 1 मिनट तक भूनें. अब उसमें नींबू का रस, नमक और एक कप पानी मिला दें. उसे अच्छी तरह से मिला लें.

इस बीच कुकर का अंदर का प्रेशर खत्म होने के बाद इसे आहिस्ता से खोलें और उसमें फ्राई किए गए पनीर के टुकड़े डाल दें. उन्हें अच्छे से मिला लें और बनाए हुए पुलाव को एक बड़े बाउल में निकाल लें. अब पनीर पुलाव को ताजे हरे धनिए से सजाएं और इसे सर्व करें.

चेहरे की नैचुरल ब्यूटी को कायम रखने के लिए आप भी लगाएं टमाटर से बना ये मास्क

हर किसी की चाहत होती हैं कि उसका चेहरा बेदाग और खूबसूरत है। जिसके कारण हम केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल करने लगते हैं। यहां तक कि हर सप्ताह पार्लर जाने में भी गुरेज नहीं करते हैं। जिसके कारण आपके चेहरे की नैचुरल ब्यूटी गायब सी हो जाती है। ऐसे में आप चाहे तो टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

टमाटर में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, फोलिक एसिड के साथ मिनरल्स पाए जाते हैं जो आपको स्किन संबंधी हर समस्या जैसे एक्ने, झुर्रिया, पिंपल, पिगमेंटेशन, दाग-धब्बे से छुटकारा दिलाने के साथ बेदाग खिला हुआ देता है। जानिए कैसे करें टमाटर का इस्तेमाल।

टमाटर- 1

बेसन- 1 बड़ा चम्मच

शहद- जरूरत अनुसार

. इसके लिए सबसे पहले टमाटर को बीच के काट लें।
. अब इसपर बेसन और शहद लगाएं।
. फिर हाथ से निचोड़कर चेहरे पर लगाएं।
. चेहरे की टमाटर से मसाज करें।
. बाद में हल्के हाथों से मिश्रण को चेहरे पर लगाते हुए 5 मिनट तक मसाज करें।
. इसे 10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।
. बाद में ताजे व ठंडे पानी से इसे धो लें।

मोटापे की समस्या से हैं ग्रसित तो फास्ट फूड को डाइट से आज ही करें दूर

आज के समय में मोटापा बढ़ने की वजह केवल खान-पान नहीं रह गया है। बल्कि बदला हुआ लाइफ स्टाइल भीजिनका प्रयोग करके आप मोटापे की समस्या से निजात पा सकते है, जो कि आपके स्वस्थ रहने के लिए अत्यन्त आवश्यक है।  इसके लिए बहुत अधिक जिम्मेदार है। हमारे खाने की प्लेट में न केवल फास्ट फूड ने तेजी से जगह बनाई है

जिससे शरीर बेडौल हो जाता है। स्वास्थ्य की तमाम समस्याओं के मूल में यह मोटापा ही रहता है। इससे निजात पाना आज के दौर में अत्यन्त आवश्यक है, क्योंकि हमारा खानपान अब पहले जैसा नहीं रहा है।

उपाय के अनुसार, शहद में लगाकर मूली खावें। मोटापा कम करने में प्रभावी होती है।

उपाय- सोंठ, सोंफ, चव्य, वायबिडंग, काला नमक – इनका चूर्ण दो माशा गाय के मठे के साथ नित्य खावें।

उपाय- बेर की पत्ती, अनार की कली, गिलोय, अरंड की जड़, ढाक के फूल – इन पाँचों को एक – एक मासे लेकर आधा पाव पानी में पीस लें और मिश्री मिलाकर पीवें।