Saturday , January 11 2025

News Group

हिमोग्लोबिन और आरबीसी को बढ़ाने में बेहद कारगर हैं शहद, देखिए इसके लाभ

शहद का उपयोग सदियों से खाद्य पदार्थ के रूप में किया जा रहा है। यह एक महत्वपूर्ण औषधि है और साथ ही स्वाद में भी लाजवाब होता है। शहद का हमारे शरीर में बहुत महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है।

शहद से होने वाले लाभः

हिमोग्लोबिन और आरबीसी को बढ़ाने में शहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अगर आप भी अपने शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाना चाहते हैं तो नियमित रूप से गुनगुने पानी में दो चम्मच शहद डालकर पीये। ऐसा करने से आयरन की कमी और एनीमिया जैसे रोग भी दूर होते हैं। शहद में भरपूर मात्रा में लौह तत्व पाया जाता है जो हमारे रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाता है। साथ ही रक्त के बहाव को भी नियमित रखता है।

कीमोथैरेपी में शहद का असरः

अक्सर देखा गया है कि कीमो थेरेपी का इलाज चलते समय व्यक्ति के शरीर में सफेद रक्त कणिकाओं की संख्या बहुत अधिक मात्रा में कम होने लगती है। जो मरीज के शरीर के लिए गंभीर हो सकता है। ऐसे में शहद कीमो थेरेपी का सामना कर रहे व्यक्ति के शरीर में सफेद रक्त कणिकाओं को बढ़ाने में मदद करता है।

शहद की एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल प्रॉपर्टीः

शायद हमारे शरीर में एंटी ऑक्सीडेंट तत्वों की संख्या को बढ़ाता है। यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है। शहद हानीकारक सूक्ष्म जीव से लड़ता है और हमारे शरीर को अंदर से मजबूत बनाता है। चोट या घाव पर अगर सीधे शहद को लगा दिया जाए तो यह एंटीसेप्टिक का काम करता है और बैक्टीरियल, फंगल इंफेक्शन से बचाता है।

ऑलिव ऑयल की मदद से आप भी सन टैनिंग को कर सकते हैं दूर

ऑलिव के पेड़ की पत्तियों और फलों से निकले लिक्विड को ऑलिव ऑयल कहा जाता है। इसका इस्तेमाल दवाईयां और खाना बनाने के लिए किया जाता है। ऑलिव ऑयल का बोटेनिकल नाम ओलिया यूरोपा एल है, जो कि ओलियसी फैमिली का है। ऑलिव ऑयल को हार्ट अटैक और स्ट्रोक , ब्रैस्ट कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर, ओवेरियन कैंसर और माइग्रेन आदि से बचाव के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

सन टैनिंग करे कम – जैतून का तेल त्वचा को मॉइस्चराइज़ रखने के साथ ही इसे खूबसूरत भी बना देता है। यह सन टैनिंग को कम करके चेहरे खोई हुई चमक को भी वापस ला देता है। यह प्रभाव ऑलिव ऑयल में पाए जाने वाला फैट व एंटीऑक्सीडेंट की वजह से होता है।

हड्डियां बनाए मजबूत  ऑलिव ऑयल ऑस्टियोपोरोसिस की बीमारी जिसमे शरीर की हड्डियां कमजोर हो जाती है और जल्दी फ्रैक्चर होने का दर रहता है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए ऑलिव ऑयल बहुत लाभदायक है। ऑलिव ऑयल शरीर के रोगों को दूर करने के साथ त्वचा की ग्लोइंग भी बढ़ा देता है।

ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल – भोजन में यदि ऑलिव ऑयल को शामिल किया जाए तो इससे ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है।

चेहरे की झुर्रियां करे दूर – ऑलिव ऑयल से चेहरे की मालिश करने से चेहरे झुर्रियां दूर हो जाती है। साथ ही चेहरे पर निखार भी आ जाता है। जैतून के तेल को सिर पर लगाने से रूसी की समस्या से भी निजात पाया जा सकता है।

विटामिन A और C से भरपूर पाइनेपल आपके मसूडों और दांतों को बनाएगा स्वास्थ्य

पाइनेपल में विटामिन A और विटामिन C भरपूर मात्रा में होते हैं। इसके अलावा फायबर, पोटेशियम, फ़ॉस्फोरस और कैल्शियम भी इसमें काफी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। ये सभी तत्व शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत आवश्यक हैं।

पाइनेपल आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। पाइनएप्पल में बीटा-कैरोटीन और विटामिन मौजूद होते हैं जो कैंसर जैसी बीमारी से हमारी रक्षा करता है।

1. मसूडों और दांतों को स्वस्थ रखने में पाइनेपल बहुत कारगर है। इससे दांत मजबूत बनते हैं और यह गठिया रोगियों के लिए बहुत लाभदायक है। पाइनेपल को सूजन कम करने के लिए बहुत कारगर समझा जाता है।

2.हड्डियों की कमजोरी के कारण कई तरह की परेशानियों से हमें दो चार होना पड़ सकता है। लेकिन अगर आप अपने डाइट में अनानास के जूस को शामिल करते है तो हड्डियों की समस्या से आप काफी दूर रह सकते है। अनानास में मौजूद मैंगनीज आपकी हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है।

3.अनानास अपने विशिष्ट गुणों के कारण आंखों की दृष्टि के लिए भी उपयोगी होता है। पूर्व में हुए शोधों के मुताबिक दिन में तीन बार इस फल को खाने से बढ़ती उम्र के साथ कम होती आंखों की रोशनी का खतरा कम हो जाता है।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, जरुर देखें अपना राशिफल

मेष: दिन कारोबार के लिए बेहतर है। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी दिन अच्छा रहने वाला है। नए अनुभव मिलेंगे जो जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेंगे। कोई अच्छा प्रस्ताव भी मिल सकता है। संपत्ति विवाद में हल मिलने की संभावना रहेगी।

वृषभ: व्यवसाय में लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। नई योजनाएं बनाएंगे। प्रेम प्रस्ताव के लिए दिन अच्छा है। कार्यक्षेत्र में भी सराहना होगी। किसी की बात पर आंख बंदकर भरोसा नहीं करें। स्वास्थ्य के लिए दिन अच्छा है।

मिथुन: वैवाहिक जीवन और मधुर होगा। वाणी पर जरूर नियंत्रण रखें। अगर शादी के बारे में सोच रहे हैं तो इस संबंध में अच्छे प्रस्ताव सामने आ सकते हैं। परिजनों या रिश्तेदारों से अच्छी खबर मिल सकती है।

कर्क: आर्थिक मामलों में सफलता मिलने के आसार हैं। रचनात्मक प्रयासों के बाद अच्छा फल मिलेगा। व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। ससुराल पक्ष से खुशखबरी सकती है। दूर के यात्रा को आज टालने का प्रयास करें।

सिंह: सार्वजनिक जीवन में आज सतर्क रहने की जरूरत है। विवादों में नहीं पड़े। रूके हुए काम पूरे होंगे। कड़ी मेहनत का फायदा होगा। तनाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने दें। रूके हुए काम पूरे होंगे।

कन्या: कारोबार में उन्नति के योग हैं। नौकरीपेशा लोगों को दफ्तर में सहयोगियों से मदद मिलेगी। नए काम में सफलता मिल सकती है। सेहत का ध्यान रखें।

तुला: सम्मान में वृद्धि होगी। किसी खास से निजी संबंध और प्रगाढ़ होंगे। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी।

वृश्चिक: कानूनी मसलों में आज सफलता मिलने की उम्मीद है। अनावश्यक खर्च से बचें। वाणी और व्यवहार पर संयम रखने की जरूरत है। काम के दौरान कुछ चुनौतियों और असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए धैर्य बनाये रखने की जरूरत है।

धनु: दिन मिलाजुला रहने वाला है। व्यापार बढ़ेगा और लाभ के संकेत हैं। संतान की शिक्षा को लेकर चिंता बनी रहेगी। कार्यों में सफलता मिलेगी। नये वाहन खरीद सकते हैं।

मकर: अच्छे कार्य से यश और कीर्ति की प्राप्ति होगी। शत्रु परास्त होंगे। स्त्री मित्रों से लाभ मिल सकता है। किसी जगह पर्यटन का कार्यक्रम बना सकते हैं। कार्य के सिलसिले में यात्रा का संयोग बन सकता है।

कुंभ: जल्दबाजी से बचने की जरूरत है। धैर्य की कमी रहेगी। हालांकि, इसका बहुत नुकसान आपको नहीं होने वाला है। काम से सीनियर अधिकारी खुश होंगे। पुराने दोस्तों से मुलाकात संभव है।

मीन: परिवार को लेकर आज चिंता बनी रहेगी। वैवाहिक जीवन आज अच्छा रहेगा और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। कार्यों में सफलता मिलेगी। व्यापार में कुछ नया शुरू करने के लिए दिन शुभ है।

सपा, बसपा, कांग्रेस या बीजेपी जानिए आखिर किसके हाथ लगेगी कल यूपी की सत्ता की चाभी, एग्जिट पोल क्या होगा सच

देश में सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे कल घोषित किए जाएंगे. पूरा देश यूपी के चुनावी नतीजों पर टिक टिकी लगाए बैठा है. इस चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है.

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हैं, जो करहल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं. बड़ी बात यह है कि योगी की तरह अखिलेश का भी यह पहला विधानसभा चुनाव है.

अब एक और एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि राज्य में बीजेपी की सरकार बन सकती है. लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे में कहा गया है कि बीजेपी के हिस्से में 40% से ज्यादा वोट शेयर आ सकता है.

संजय कुमार ने कहा सीएसडीएस के अनुसार बीजेपी गठबंधन को 45 फीसदी, सपा गठबंधन को 35 फीसदी, बसपा को 15 फीसदी और कांग्रेस को 3 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं. वहीं अन्य के हिस्से में 4 फीसदी वोट शेयर आ सकता है. उन्होंने अनुमान जताया है कि राज्य में बीजेपी की बड़ी जीत हो सकती है.

पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गढ़ गोरखपुर की शहरी सीट से चुनाव मैदान में है. बड़ी बात यह है कि सीएम योगी के खिलाफ खुद आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद चुनाव लड़ रहे हैं.

UP Election Result: प्रशासन ने राज्य में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए उठाया बड़ा कदम, शराब की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध

उत्तर प्रदेश में कल विधानसभा चुनाव के रिजल्ट  आ रहे हैं. ऐसे में चुनाव परिणाम आने से पहले प्रशासन ने राज्य में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है. कल मतगणना को देखते हुए राज्य में पूरे दिन शराब की बिक्री प्रतिबंधित कर दी गई है.

यूपी में कल आ रहे चुनाव परिणामों से पहले राज्य में कानून व्यवस्था सख्त करने की पूरी तैयारी चल रही है. कानून व्यवस्था सख्त करने के लिए हुए निर्णय में शराब पीने वालों के लिए एक बुरी खबर है.

राज्य सरकार के आबकारी विभाग ने एक बड़ा फैसला किया है. विभाग ने कल आ रहे चुनाव परिणामों और मतगणना को देखते हुए राज्य में पूरे दिन शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.

सात मार्च को राज्य में अंतिम चरण का मतदान हुआ था. कल सभी 403 सीटों के नतीजे आने वाले हैं. इस दौरान जीतने वाले उम्मीदवारों के जश्न का माहौल होगा.

सपना चौधरी के फैंस के लिए आई बुरी खबर, एक्ट्रेस ने स्टोरी शेयर कर कहा-“माफ़ करना बस कुछ दिन…”

 ‘बिग बाॅस’ फेम और हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी वीडियोज शेयर करती रहती हैं जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं। लेकिन अब आपको सपना के वीडियोज देखने को नहीं मिलेगे।

उन्होंने लिखा-राम राम. तबीयत ठीक न होने के कारण अपडेट नहीं रहूंगी, माफ करना, जल्द मिलेंगे.। इसके साथ ही सपना ने सेड फेस वाली इमोजी भी बनाई है हालांकि उन्होंने ये जानकारी नहीं दी है कि आखिर उन्हें हुआ क्या है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सपना की तबीयत नासाज है। सपना चौधरी की तबीयत तब खराब हो गई थी, जब वह सतना में थी।आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें एक घंटे तक अंडर ऑब्जर्वेशन में रखा।

फिल्म ‘विस्फोट’ के साथ बॉलीवुड में वापसी करेंगे फरदीन खान, पिता के गुजर जाने के बाद झेलने पड़े इतने संघर्ष

बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान जल्द ही फिल्म ‘विस्फोट’ के साथ बिग स्क्रीन्स पर वापसी करने जा रहे हैं। फरदीन खान दिवंगत अभिनेता फिरोज खान के बेटे हैं और हाल ही में उन्होंने अपने पिता के गुजर जाने के बाद जीवन में किए संघर्षों के बारे में बात की।

एक इंटरव्यू में फरदीन ने बताया, “हमें बच्चे कन्सीव करने में परेशानी हो रही थी, इसलिए हमने आईवीएफ को चुना। हमारा मुंबई के डॉक्टरों के साथ बहुत बुरा अनुभव रहा। नताशा को सच में बहुत परेशानी झेलनी पड़ी थी क्योंकि आईवीएफ आसान नहीं होता है। यह आपके शरीर और आपकी मेन्टल हैल्थ पर भी बुरा असर डालता है।”

फरदीन खान और नताशा दिसंबर 2005 में शादी के बंधन में बंधे थे। कपल के अब दो बच्चों के माता-पिता हैं, 2013 में इनके घर बेटी का जन्म हुआ। बेटी के जन्म के चार साल बाद 2017 में फरदीन और नताशा एक बेटे के माता-पिता बने।फरदीन खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। वह कूकी गुलाटी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘विस्फोट’ में रितेश देशमुख, प्रिया बापत और क्रिस्टल डिसूजा के साथ काम करते नजर आएंगे।

ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन की रिलीज डेट का हुआ खुलासा, ओटीटी पर देगी दस्तक

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर ने साल 2020 में 30 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया था. ऋषि कपूर के ऐसे चले जाने से उनके फैंस को बड़ा धक्का लगा था.

ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. बता दें ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 31 मार्च को रिलीज होने जा रही है. इंस्टाग्राम पर फरहान अख्तर ने फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर में ऋषि कपूर का फर्स्ट लुक देखने को मिल रहा है.

नए पोस्टर में आप ऋषि कपूर की सुकून देने वाली मुस्कान देखी जा सकती है. पोस्टर को शेयर करते हुए फरहान अख्तर ने लिखा- आ रहे हैं शर्माजी, हमारी लाइफ में लगाने तड़का. 31 मार्च को वर्ल्ड प्रीमियर.  फैंस कमेंट सेक्शन में भी क्रेजी होते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हे भगवान, जैसे ऋषि जी फिर से जिंदा हो गए हों.

वहीं दूसरे फैन ने लिखा- ऋषि जी की आखिरी फिल्म. एक यूजर ने अपने कमेंट में इस फिल्म को 100 प्रतिशत ब्लॉकबस्टर हिट बताया है. वहीं यूजर्स इस फिल्म को थिएटर्स में भी रिलीज की मांग कर रहे हैं.

जमात-ए-इस्लामी के खिलाफ दर्ज मामले के बाद एनआईए ने कार्यकर्ताओं के ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी के खिलाफ दर्ज मामले में बुधवार को कश्मीर घाटी में कई जगहों पर छापेमारी की. बारामूला, शोपियां और पुलवामा जिलों में जमात कार्यकर्ताओं के ठिकानों पर छापेमारी जारी है.

छापेमारी के दौरान कम से कम तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और एजेंसी ने कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जब्त किए हैं.एजेंसी के अधिकारियों ने प्रतिबंधित संगठन जमात ए इस्लामी के खिलाफ दर्ज एक मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की सहायता से कई स्थानों पर छापेमारी की.

एनआईए ने अपने बयान में कहा था, “संगठन के सदस्य देश और विदेश में विशेष रूप से ज़कात, मौदा और बैत-उल-मल के रूप में दान के माध्यम से और अन्य कल्याणकारी गतिविधियों के लिए पैसा इकट्ठा कर रहे हैं, लेकिन इन फंड्स का इस्तेमाल हिंसक और अलगाववादी गतिविधियों के लिए किया जा रहा है.

एनआईए के मुताबिक, जमात के जुटाए पैसों को हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और अन्य जैसे आतंकवादियों को जमात कैडरों के सुव्यवस्थित नेटवर्क के माध्यम से भी भेजा जा रहा है. जमात कश्मीर के प्रभावशाली युवाओं को भी प्रेरित कर रहा है .