Saturday , January 11 2025

News Group

11 मार्च को पीएम मोदी करेंगे गुजरात का दो दिवसीय दौरा, सरपंच सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे कल यानी कि 10 मार्च को आ रहे हैं. नतीजों के अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे रहेंगे.

11 मार्च को पीएम मोदी करीब 10.30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से वो कोबा रीजन ऑफिस कमलम जाएंगे. प्रदेश कार्यालय कमलम में पार्टी की ओर से पीएम मोदी का भव्य स्वागत करेंगे जिसकी तैयारी में वो जुटे हैं.

पीएम मोदी करीब डेढ़ से दो घंटे का समय कमलम में ही बिताएंगे और उसके बाद वो राजभवन के लिए निकलेंगे. दोपहर भर पीएम राजभवन से लेकर जीएमडीसी सेंटर अहमदाबाद तक सरपंच सम्मेलन में मौजूद रहेंगे.

दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक राजनीतिक यात्राओं और सभाओं के लिए आरक्षण होगा समय. जिसके बाद शाम को पीएम मोदी अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में राजभवन से खेल महाकुंभ 2022 का उद्घाटन करेंगे.

 

अखिलेश यादव ने चुनाव के नतीजे से पहले EVM में गड़बड़ी का लगाया आरोप व एग्जिट पोल पर उठाए सवाल

देश में सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे कल घोषित किए जाएंगे.  पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर प्रशासनिक मशीनरी के जरिए वोटों की चोरी का आरोप लगाते हुए दावा किया कि यहां के अधिकारी डीएम को निर्देश दे रहे हैं कि जहां बीजेपी हार रही है, वहां मतगणना धीमी कर दी जाए.

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वाराणसी में ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. साथ ही एग्जिट पोल पर भी सवाल उठाये हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर ईवीएम को हटाना है तो प्रत्याशी को बताएं. मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें.

अखिलेश के इन सभी आरोपों पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और यूपी में चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने कहा, “10 मार्च का इंतजार करें..अखिलेश (यादव) ने नतीजे आने से पहले ही कहना शुरू कर दिया है कि ईवीएम में गड़बड़ी है. चुनाव के दौरान अखिलेश यादव को एहसास हुआ कि लोग उन्हें गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. सपा के ‘चाल, चरित्र और चेहरा’ का पदार्फाश हो गया है.

इस पूरे मामले में चुनाव आयोग ने कहा कि ईवीएम प्रशिक्षण के लिए ले जाई जा रही थीं, जिसको कुछ राजनीतिक लोगों ने रोककर चुनाव में प्रयुक्त ईवीएम कहकर अफवाह फैलाई. चुनाव आयोग ने बयान जारी करके कहा किकुछ मीडिया चैनलों की ओर से यह संज्ञान में लाया गया है कि वाराणसी में आज कुछ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें गाड़ी में ले जायी जा रही थीं.

बांग्लादेश के 9 नागरिकों को भारत ने यूक्रेन से सुरक्षित निकाला, PM शेख हसीना ने PM मोदी को कहा-‘धन्यवाद’

यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए शुरू किया गया ऑपरेशन गंगा अब लगभग समाप्त हो गया है. इस क्रम में भारत ने संकट की इस घड़ी में कई भारतीयों के साथ कुछ विदेशी नागरिकों को भी रेस्क्यू किया है.

इसी क्रम में बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना ने ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत यूक्रेन से बांग्लादेश के 9 नागरिकों को बचाने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक इस ऑपरेशन के तहत भारत ने कुछ नेपाली, ट्यूनीशियाई छात्रों को भी बचाया है. यहीं नहीं इस दौरान एक पाकिस्तानी महिला का भी वीडियो सामने आया है. जिसमें वह खुद को एक पाकिस्तानी महिला बताती हैं.

वीडियो में कहती हैं, मेरा नाम अस्मा शरीफ है. मैं कीव में भारतीय दूतावास समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने हमारी मदद करते हुए हमें यहां से सुरक्षित निकाला.

यहां आपको यह भी बताना जरूरी है कि इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने में उनके नेतृत्व की सराहना करते हुये भारत-बांग्लादेश संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने की प्रतिबद्धता जतायी थी.

 

 

दिल्ली में आज राज्य चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करेगा नगर निगम चुनाव की तारीख का एलान

देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव की घोषणा होने वाली है. राज्य चुनाव आयोग आज शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा करेगा. दिल्ली की तीन नगर निगम उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी नगर निगम में अप्रैल में चुनाव होने हैं.

चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारियों पूरी कर ली है. इस चुनाव में लगभग एक लाख कर्मचारी चुनावी प्रक्रिया पूरी करने में लगाए जाएंगे. उन सभी कर्मचारियों को लेकर आयोग ने अपना प्लान तैयार कर लिया है. आयोग इस चुनाव के लिए 20 प्रतिशत कर्मचारी रिजर्व भी रखेगा. 272 वार्डों के लिए होने वाले चुनावों के लिए 72 रिटर्निंग ऑफिसर बनाए जाएंगे.

राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी संहिता दस्तावेज के अनुसार, ”कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त दलों के लिये स्टार प्रचारकों की ज्यादा से ज्यादा संख्या 10 और और गैर-मान्यता प्राप्त दलों के लिये पांच निर्धारित की गई है.”

मध्यप्रदेश: CM शिवराज सिंह की अगुवाई में वित्त मंत्री ने आज पेश किया राज्य का साल 2022 का बजट

मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को राज्य का बजट पेश किया. मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगा. वहीं बजट पेश होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक हुई.

बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद निरंतर बढ़ रहा है. वर्तमान दर 19.74% है, जो देश में सर्वाधिक है.

एक ट्वीट में सीएम ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि अब तक उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर मध्यप्रदेश की GSDP ग्रोथ रेट देश के राज्यों में सर्वाधिक है. वर्ष 2021-22 के अग्रिम अनुमानित आँकड़े दर्शाते है कि करेंट प्राइसेज पर GSDP में 19.74% की वृद्धि के साथ, आज हम देश में सबसे तेज बढ़ने वाला राज्य है.

आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि विकास के प्रमुख जैसे क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य शिक्षा शहरी ग्रामीण अधों संरचना का उपयोग में निरंतर प्रगति हो रही है. सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2021-22 के दौरान हर क्षेत्र में 10% की वृद्धि हुई है

आर्थिक सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि कोरोना संकट के बाद भी मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में इजाफा हुआ है. बताया गया कि राज्य में प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 63 हजार रू हो गई है .

Ukraine War: युद्ध क्षेत्र से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रूस ने की इन शहरों में सीजफायर की घोषणा

रूस ने एक बार फिर बुधवार को लोगों को युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित निकालने के लिए सीजफायर की घोषणा की.  रूसी सैनिक मानव कॉरिडोर बनाकर लोगों को निकालने के लिए तैयार हुए हैं.

रूस ने इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी लोगों को शहर से बाहर निकालने के लिए युद्ध विराम की घोषणा की थी,  यूक्रीन सेना का आरोप था कि रूस ने ऐसा नहीं किय और कुछ देर की शांति के बाद फिर से युद्ध शुरू कर दिया. यह भी आऱोप है कि इस दौरान हुए हमले में कई लोग मारे गए.

रूस का कहना है कि कीव के साथ-साथ वह मारियूपोल, खारकीव, जेपोरेजिया, चेर्निहाइव और सुमी में फिर से युद्धविराम के लिए तैयार है और वह यहां से लोगों को बाहर निकालेगा.

रूसी सैनिकों के हमले से यूक्रेन के अधिकतर शहर खंडहर बन गए हैं. स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, सरकारी इमारतें और आम लोगों के घर भी इससे टूट चुके हैं. अभी तक यूक्रेन से 16 लाख से ज्यादा लोग देश छोड़ चुके हैं.

यूपी के सैनिक स्कूल मैनपुरी में रिक्त पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द से जल्द करें अप्लाई

सैनिक स्कूल मैनपुरी में कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं. वे युवा जो सैनिक स्कूल में नियुक्ति  चाहते हों वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

पदों का विवरण  –

अकाउंटेंट – 1 पद

सामान्य कर्मचारी – 5 पद

टीजीटी हिंदी – 1 पद

आर्ट मास्टर – 1 पद

संगीत शिक्षक – 1 पद

कार्यालय अधीक्षक – 1 पद

लाइब्रेरियन – 1 पद

लैब असिस्‍टेंट (रसायन विज्ञान) – 1 पद

काउंसलर – 1 पद

पीटीआई/पीईएम-कम-मैट्रन – 1 पद

नर्सिंग सिस्टर (केवल महिला) – 1 पद

शैक्षिक योग्यता –

इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा अलग-अलग पद के बारे में विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. मोटे तौर पर कहना हो तो यहां निकली भर्तियों के लिए दसवीं पास, बारहवीं पास और संबंधित विषय में ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.

अन्य जरूरी जानकारियां –

एप्लीकेशन फॉर्म मैनपुरी जिला परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.mainpuri.nic.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है. भरा हुए एप्लीकेशन अटेस्टेड फोटोकॉपीज के साथ और डिमांड ड्राफ्ट लगाकर नीचे बताए पते पर भेजना है.

गाजियाबाद में विजय जुलूस को लेकर प्रशासन ने प्रत्याशियों और वोटिंग अधिकारियों के लिए जारी की ये गाइडलाइन

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान हुए हैं और 10 मार्च को इन चुनावों के परिणाम सामने आने वाले हैं. गाजियाबाद की 5 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में ही मतदान हुआ था, जिसके बाद अब प्रत्याशियों के जीत और हार पर कल मुहर लग जाएगी. 10 मार्च को होने वाली वोटों की गिनती को लेकर प्रशासन ने प्रत्याशियों और वोटिंग करने वाले अधिकारियों के लिए कुछ गाइडलाइन जारी की है.

चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस करके यह जानकारी दी थी की चुनाव को कोरोना गाइडलाइन के तहत करवाया जाएगा और कोई भी प्रत्याशी जीत के बाद विजय जुलूस नही निकाल सकता है, गाजियाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया की वोट की गिनती हो जाने के बाद विजयी प्रत्याशियों को विजय जुलूस नहीं निकालना है.

डीएम ने बताया की ईवीएम से पहले पोस्टल बैलेट की सुबह 8 बजे से गिनती होगी, उसके बाद आधे घंटे बाद ईवीएम की गिनती शुरू की जाएगी, इस दौरान वोटों की गिनती में शामिल कोई भी व्यक्ति अपनी टेबल से दूसरे टेबल नहीं घूम सकता है.

 

उत्तराखंड चुनाव: एग्जिट पोल के अनुमानों के बीच अगले 24 घंटे में तय होगा कांग्रेस और भाजपा का भविष्य

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव पर विभिन्न एजेंसियों और चैनलों के एग्जिट पोल के अनुमानों ने राज्य के लोगों को चकरा दिया है। कुछ एजेंसियों के अनुमानों में तो इतना अधिक अंतर है कि कोई भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जता रहा है तो कोई कांग्रेस की सरकार बना रहा है।

इसके चलते भ्रम की स्थिति बनती दिख रही है, जिसे टूटने में 24 घंटे और इंतजार करना होगा। 10 मार्च को मतगणना के बाद खुलासा हो जाएगा कि प्रदेश के मतदाताओं ने उत्तराखंड में सत्ता की बागडोर किस दल के हाथों में सौंपी है।

यूपी, पंजाब, गोवा और मणिपुर से लेकर उत्तराखंड तक सभी यह जानने को उत्सुक हैं कि किस दल की सरकार बनने की संभावना है। उत्तराखंड को लेकर एग्जिट पोल के अनुमानों ने भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है।

दूसरी, राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में महिलाओं और बुजुर्गों का मोदी के प्रति स्नेह और सम्मान माना जा रहा है। जानकारों का कहना है कि इस बात की संभावना है कि महिलाओं और बुजुर्गों ने मोदी के चेहरे पर मतदान किया हो।  सत्ता की बागडोर हाथों में आने के बाद से धामी चैन से नहीं बैठ पाए और लगातार दबाव में रहे।

उत्तराखंड चुनाव के नतीजे से पहले प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस की किलेबंदी शुरू, जानिए आखिर कौन करेगा सत्ता पर कब्ज़ा

विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही उत्तराखंड में बड़े सियासी ड्रामे की आहट शुरू हो गई है। भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने मोर्चों पर किलेबंदी में जुट गई है। भाजपा ने सरकार बनाने के अभियान पर जोड़-तोड़ की राजनीति के रणनीतिकार राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय को देहरादून भेजा तो जवाब में कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी के कई क्षत्रपों को मोर्चे पर उतार दिया।

देहरादून में दस्तक के साथ विजयवर्गीय पार्टी के सभी क्षत्रपों के साथ गुप्त मंत्रणाओं में मशगूल हैं। इस बीच सियासी हलकों में यह चर्चा है कि दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल से मुलाकात की है।

निर्दलीय प्रत्याशियों से भाजपा नेताओं की मुलाकात को जोड़ तोड़ की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।

इसमें नतीजे आने से पहले जिताऊ माने जाने वाले निर्दलीय प्रत्याशियों का समर्थन हासिल कर लेना भी शामिल है। उधर, 2016 में सेंधमारी का जख्म झेल चुकी कांग्रेस भी फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है। सेंधमारी के रणनीतकार कैलाश विजयवर्गीय के दून पहुंचने के बाद से ही कांग्रेस के खेमे में खलबली है।
जिताऊ प्रत्याशियों के लिए अभेद्य कवच तैयार करने की रणनीति पर मंथन बुधवार को छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल के भी देहरादून पहुंचने की चर्चा है। इसे भाजपा के कैलाश विजयवर्गीय के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।