Saturday , January 11 2025

News Group

आखिर कौन होगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का अगला कप्तान, 12 मार्च को होगा एलान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार वह तारीख बता दी है, जिस दिन वह अपने नए कप्तान का ऐलान करेगी.इस दिन कप्तान के नाम के साथ-साथ कई और ऐलान भी किये जा सकते हैं. तो इस दिन टीम के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को टीम का मेंटर बनाने का ऐलान भी किया जा सकता है.

RCB ने एक ट्वीट कर बताया है कि 12 मार्च को बेंगलुरु की चर्च स्ट्रीट के म्यूजियम क्रॉस रोड पर RCBUnbox इवेंट के दौरान कप्तान के नाम का ऐलान किया जाएगा.  इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत में अब महज तीन हफ्तों से भी कम वक्त बचा है लेकिन अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नए कप्तान की घोषणा नहीं की है.

पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल को टीम की कमान सौंपने की चर्चा तेज थी लेकिन IPL के शुरुआती मैचों में उनकी उपलब्धता नहीं होने के चलते बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी को लंबे समय तक कप्तानी के दावेदारों पर विचार-विमर्श करना पड़ा.

फिलहाल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम की कप्तानी के लिए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस का नाम लगभग तय है. हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि फाफ केवल शुरुआती मुकाबलों में टीम के कप्तान रहें.

महिला विश्व कप 2022: दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड को 7 रन से दी शिकस्त, ऐसा रहा मुकाबला

महिला विश्व कप 2022 के अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को सात रन से हरा कर रोमांचक जीत दर्ज की है। इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की टीम लगातार उलटफेर कर रही है।

न्यूजीलैंड के बाद कैरिबियाई टीम ने इंग्लैंड को भी पटखनी दी है। लगातार दूसरी जीत के साथ ही विंडीज सेमीफाइनल की राह में आगे बढ़ चुकी है। वहीं इंग्लैंड को शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और इस टीम के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है।

इंग्लैंड के लिए 225 रन का स्कोर इंग्लैंड के लिए 226 रन का लक्ष्य बहुत मुश्किल नहीं था, लेकिन बेमाउंट के अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डॉटिन और मैथ्यूज ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। इसके बाद इंग्लैंड ने शानदार वापसी की और 17 रन के अंदर चार विकेट चटकाए। कैम्पबेल और चेडियन नेशन ने शतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 221 तक पहुंचाया।

पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड को 12 रन और दूसरे मैच में वेस्टइंडीज से सात रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं वेस्टइंडीज ने दोनों मैच लक्ष्य का बचाव करते हुए करीबी अंतर से जीते हैं।

वेस्टइंडीज महिला टीम
स्टैफनी टेलर (कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, हेले मैथ्यूज, किशिया नाइट, शेमेन कैंपबेल (विकेटकीपर), चेडियन नेशन, चिनेल हेनरी, आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, अनीसा मोहम्मद, शकीरा सेलमैन।

इंग्लैंड महिला टीम
हीथर नाइट (कप्तान), लॉरेन विनफील्ड हिल, टैमी ब्यूमोंट, नताली साइवर, एमी एलेन जोन्स (विकेटकीपर), डेनिएल व्याट, सोफिया डंकले, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, केट क्रॉस, अन्या श्रुबसोल।

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.69 प्रतिशत, 145 लोगों की हुई मौत

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,575 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,75,883 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 46,962 रह गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 145 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या 5,15,355 पर पहुंच गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,986 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 0.51 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.62 प्रतिशत दर्ज की गयी।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।

यूक्रेन युद्ध के बीच कोका-कोला और पेप्सिको जैसी कई ग्लोबल कंपनियों ने रूस से किया बॉय-बॉय

 रूस यूक्रेन युद्ध का आज 14वां दिन है. अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे शक्तिशाली देशों ने रूस पर प्रतिबंधों की झड़ी लगा दी है.मैकडॉनल्ड्स, स्टारबक्स, कोका-कोला और पेप्सिको जैसी कई ग्लोबल कंपनियों ने भी अपना कारोबार अस्थायी तौर पर बंद करने का ऐलान करके नाता तोड़ लिया है.

मैकडॉनल्ड्स, स्टारबक्स, कोका-कोला, पेप्सिको और जनरल इलेक्ट्रिक जैसे कई वैश्विक ब्रांड ने घोषणा की है कि वे यूक्रेन पर आक्रमण के जवाब में रूस में अपने व्यापार को अस्थायी रूप से निलंबित कर रहे हैं.

दुनिया भर में रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली कंपनी मैकडॉनल्ड्स के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) क्रिस केम्पचिंस्की ने कर्मचारियों को भेजे एक पत्र में कहा कि हमारे सिद्धांतों के अनुसार हम यूक्रेन में लोगों को हो रही अनावश्यक पीड़ा को नजरअंदाज नहीं कर सकते. वहीं, शिकागो स्थित ‘बर्गर’ की दिग्गज कंपनी ने कहा कि वह अस्थायी रूप से 850 स्टोर बंद कर देगी.

‘पेप्सिको’ और ‘जनरल इलेक्ट्रिक’ ने भी रूस में अपना कारोबार आंशिक रूप से बंद करने की घोषणा की है. ‘पेप्सिको’ ने कहा कि वह रूस में अपने पेय पदार्थ की बिक्री बंद करेगा. वह वहां हर प्रकार केक पूंजी निवेश और प्रचार गतिविधियों को भी निलंबित करेगा.

1 अप्रैल 2022 से पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश करने वालों को लगेगा झटका !

अगर आपने पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश किया है तो यह खबर आपके जरूरत की है. नियमों में बदलाव के कारण 1 अप्रैल 2022 से आपकी जेब पर बुरा असर पड़ने वाला है.

पोस्ट ऑफिस के बदले हुए नियमों के मुताबिक अब ग्राहकों को टाइम डिपॉजिट अकाउंट, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम और मंथली इनकम स्कीम (MIS) में निवेश करने के लिए आपको सेविंग अकाउंट या बैंक अकाउंट ओपन करना अनिवार्य कर दिया गया है.

पोस्ट ऑफिस ने 1 अप्रैल 2022 से किसी भी तरह के स्मॉल सेविंग स्कीम जैसे सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, मंथली इनकम स्कीम, टाइम डिपॉजिट अकाउंट आदि में निवेश करने के लिए अब एक बैंक खाता खोलने को जरूरी कर दिया है.

पोस्ट ऑफिस ने कहा है कि ग्राहक जल्द से जल्द अपने पोस्ट ऑफिस या बैंक सेविंग अकाउंट को खुलवाकर उसे पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, MIS,टाइम डिपॉजिट अकाउंट आदि का ब्याज अब उस अकाउंट जमा किया जाएगा.

अगर आप पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट को SCSS/TD/MIS से लिंक करना चाहते हैं तो आप इसके लिए Automatic Transfer सर्विस का लाभ उठा सकते हैं.

रूसी तेल के आयात पर अमेरिका के प्रतिबंध लगाते ही कच्चे तेल की कीमतों में देखने को मिला ये बड़ा बदलाव

अमेरिका के रूसी तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा के बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि जारी रही। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने मंगलवार को रूसी तेल और अन्य एनर्जी आयात पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की घोषणा की, जबकि ब्रिटेन ने कहा कि वह 2022 के अंत तक रूसी तेल आयात को समाप्त कर देगा।

तेल की बढ़ती कीमतें भारत के लिए चिंता का विषय हैं क्योंकि भारत अपनी तेल मांग का 85% आयात करता है। वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में लगातार वृद्धि ने ओमान, दुबई और ब्रेंट क्रूड सहित भारतीय एनर्जी ऊर्जा बास्केट को बढ़ा दिया है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण के आंकड़ों के अनुसार, 7 मार्च को 126.32 डॉलर प्रति बैरल दर्ज किया गया था।

मीडिया को संबोधित करते हुए, पुरी ने यह भी कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि देश में कच्चे तेल की कोई कमी न हो। उन्होंने कहा, “तेल की कीमतें वैश्विक कीमतों से निर्धारित होती हैं और दुनिया के एक हिस्से में युद्ध जैसी स्थिति है और तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे यही कारक होंगे।”

रिपोर्ट में कहा गया है, “अगर वित्त वर्ष 2023 में कीमत औसत $130 पर रहीं तो CAD जीडीपी के 3.2% तक बढ़ जाएगा। मिंट ने पहले बताया था कि सरकार भू-राजनीतिक स्थिति का आकलन कर रही है, यदि कच्चे तेल की कीमतों में मौजूदा उछाल राज्य संचालित ईंधन खुदरा विक्रेता कंपनियों द्वारा अब्सॉर्ब किया जा सकता है तो वह ईंधन पर उत्पाद शुल्क में कटौती करने का फैसला करेगी।

सोने के दाम में फिर देखने को मिली भारी बढ़ोतरी, यहाँ जानिए आज का गोल्ड रेट

 वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में वृद्धि के चलते आज 9 मार्च को घरेलू बाजार में भी सोने की चमक बढ़ी है. सोने-चांदी की कीमतों में आज भी तेजी देखने को मिली है.

आज सोने की कीमत 1.67 फीसदी बढ़कर 55,128 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। यानी आपको सोना खरीदने के लिए अपनी जेब का वजन बढ़ाना होगा और कम से कम 55 हजार रुपये रखना होगा।

दूसरी ओर चांदी के दाम मे भी आज तेल बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसका भाव गिरकर 2.15 फीसदी उछलकर 72,922 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया है।

आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।

सोने-चांदी के भाव में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. सोना 54500 के पार निकल गया है, वहीं चांदी 72000 के पार निकल गई है. बता दें सोना अपने उच्च स्तर से थोड़ा नीचे कारोबार कर रहा है.

केसर रबड़ी फालूदा घर पर बनाने के लिए देखें इसकी रेसिपी

सामग्रीः (सर्विंग्स – 6)

दूध – 40 मि.ली.
केसर – 1/4 छोटा चम्मच
दूध – 1 लीटर

गाढ़ा दूध – 100 ग्राम
चीनी – 20 ग्राम
बादाम – 2 बड़े चम्मच
पिस्ता – 2 बड़े चम्मच
इलायची पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच
पानी – 80 मिलीलीटर
चीनी – 50 ग्राम
केसर – 1/4 छोटा चम्मच
बादाम – 2 बड़े चम्मच
पानी – 500 मि.ली. सेंवई – 50 ग्राम
चिया सीड्स – 1 बड़ा चम्मच
पानी – 80 मिलीलीटर

सामग्री:

1. एक छोटी कटोरी में 40 मि.ली. दूध और केसर मिलाकर 30 मिनट के लिए भिगो दें।
2. एक पैन में 1 लीटर दूध डालकर उबाल लें। इसमें 100 ग्राम कंडेंस्ड मिल्क डालकर 7-8 मिनट तक धीमी आंच पर अच्छी तरह पकाएं।
3. फिर इसमें 20 ग्राम चीनी डालकर घुलने तक पकाएं और इसमें केसर वाला दूध डालकर 10-12 मिनट तक पकाएं।
4. अब इसमें बादाम, पिस्ता, इलायची पाउडर डालकर धीमी आंच पर 4-5 मिनट तक पकाएं।
5. इसे आंच से उतारकर 30 मिनट के लिए रेफ्रिजरेट करें।
6. एक पैन में 80 मि.ली. पानी, 50 ग्राम चीनी डालकर अच्छी तरह घुलने तक पकाएं। अब इसमें 1/4 छोटी चम्मच केसर डालकर 1-2 मिनट तक पकाएं।
7. इसमें बादाम डालकर आंच से हटा लें और अलग रख दें।
8. दूसरे पैन में 500 मि.ली. पानी गर्म करके उसमें 50 ग्राम सेंवई डालकर धीमी आंच पर 4-5 मिनट तक उबालें।
9. इसे आंच से उतारकर साइड पर रख दें
10. एक छोटी कटोरी में 1 बड़ा चम्मच चिया सीड्स, 80 मि.ली. पानी डालकर 30 मिनट के लिए भिगो दें।

एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर अदरक दूर करेगी चेहरे पर मौजूद जिद्दी दाग-धब्‍बों के निशान

सूजन-रोधी और एंटी-बैक्टीरियल गुणों के कारण अदरक न सिर्फ सेहत के लिए लाभदायक है बल्कि यह आपके बालों और त्वचा की देखभाल के लिए भी बहुत बढ़िया है। इसके एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण एजिंग, मुंहासे, त्वचा, जलन, रूसी, बालों का कमजोर होना, बालों के झड़ने आदि जैसी समस्‍याओं को दूर करने में मदद करते हैं।

अदरक कई मायनों में आपके बालों और त्‍वचा के लिए फायदेमंद होती है और आज इस लेख के ज़रिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह अदरक को अपनी रूटीन में शामिल कर आप सुंदर बाल और त्‍वचा पा सकते हैं।

अदरक में फास्‍फोरस, जिंक और विटामिंस होते हैं जो कि रूखे और दोमुंहे बालों की दिक्‍कत को दूर करते हैं। अदरक में मुहांसों और दाग-धब्‍बों को भी दूर करने की ताकत होती है।

ये बंद रोमछिद्रों को गहराई से जाकर साफ करती है और सूजन, मृत कोशिकाएं एवं एक्‍ने पैदा करने वाले बैक्‍टीरिया को भी हटाती है। अदरक में ऐसे एंटीऑक्‍सीडेंट्स होते हैं जो ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ाने और विषाक्‍त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं।

ये फ्री रेडिकल्‍स से लड़ने में भी सहायता करते हैं जिसकी वजह से एजिंग के लक्षण जैसे कि बेजान त्‍वचा, चेहरे पर बारीक रेखाएं, झुर्रिंया आदि दूर होती हैं। इससे चेहरा जवां और खिला हुआ रहता है।

 

खाने के साथ बालों में लगाने के भी काम आती हैं मेयोनीज़, यहाँ जानिए कैसे