Saturday , January 11 2025

News Group

यूक्रेन के शहरों में 13 दिनों से जारी मौत का तांडव, सड़कों पर भूख-प्यास से बेहाल यूक्रेनी नागरिको पर हो रही बमबारी

यूक्रेन के शहरों में पिछले 13 दिनों से मौत तांडव कर रही है. क्रूज मिसाइल से लेकर बम धमाकों की गंध कीव, खारकीव, सुमी की आबोहवा में महसूस की जा रही है. लोग भूख-प्यास से बेहाल सड़कों पर घूम रहे हैं. जो यूक्रेन छोड़कर जाने में कामयाब हो पाए, वे बच्चों और महिलाओं को लेकर दूसरे देशों में पलायन कर गए.

कीव का कहना है कि यूक्रेन और रूस के बीच जंग खत्म करने को लेकर तीसरे दौर की बातचीत हुई तो है, जिसमें कुछ सकारात्मक परिणाम आए हैं.  रूस के शीर्ष वार्ताकार का कहना है कि बातचीत से जो उम्मीदें थीं, ‘वो पूरी नहीं हुईं’.

यूरोपियन यूनियन के शीर्ष राजनयिक का कहना है कि अगर रूस का हमला जारी रहता है तो 50 लाख से ज्यादा यूक्रेनी देश छोड़ सकते हैं. संयुक्त राष्ट्र की रिफ्यूजी एजेंसी का कहना है कि अब तक 17 लाख से ज्यादा नागरिक यूक्रेन छोड़ सकते हैं.

हजारों लोग ऐसे हैं, जो बिना पानी और खाने के मारियुपोल के दक्षिणी पोर्ट पर फंसे हुए हैं. इनको दो बार निकाले जाने का प्रयास असफल हो चुका है. यूक्रेनी कर्मचारियों और भागते हुए नागरिकों ने बताया कि कीव के उत्तर पूर्वी हिस्से में सड़कों पर लड़ाई चल रही है और हाथों की जंग तक हो रही है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस पर आरोप लगाया कि वह टैंक, रॉकेट लॉन्चर्स और माइन्स का इस्तेमाल कर नागरिकों को सुरक्षित निकालने में मुश्किलें पैदा कर रहा है.

 

तीसरे दौर की वार्ता के बावजूद नहीं निकला कोई परिणाम, सुमी से सामने आई दिल देहला देने वाली ये तस्वीरें

स यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 13वां दिन है. यूक्रेन संकट मंगलवार को फिर से गहरा गया है. रूसी सेनाओं ने अपनी गोलाबारी तेज कर दी है, जिससे भोजन, पानी दवा की कमी हो गई है.

रूस के प्रमुख वार्ताकार व्लादिमीर मेडिंस्की का कहना है कि वार्ता से मास्को की उम्मीदें पूरी नहीं हुईं है. तुर्की ने घोषणा की कि वह गुरुवार को वार्ता के लिए रूस यूक्रेन के विदेश मंत्रियों की मेजबानी करेगा.

इस बीच रूस ने यह भी चेतावनी दी कि तेल की कीमतें 300 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ सकती है अगर पश्चिम यूक्रेन पर आक्रमण पर तेल आयात रोक देता है तो वह जर्मनी के लिए मुख्य गैस पाइपलाइन को बंद कर सकता है क्योंकि शांति वार्ता में बहुत कम प्रगति हुई है.

यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र के शव लाने का प्रयास जारी है. बमबारी रुकने के बाद छात्र का शव भारत लाया जाएगा. इस बीच कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने बताया कि विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने हमें सूचित किया है कि नवीन के शव को यूक्रेन में एक शवगृह में रखा गया है. गोलाबारी रुकने के बाद उनका पार्थिव शरीर भारत लाया जाएगा.

कराची में व्यापारी बनकर रह रहे कंधार प्लेन हाईजैक के आतंकी Zahoor Mistry की गोली मारकर हत्या

कंधार प्लेन हाईजैक में शामिल आतंकी जहूर मिस्त्री  की पाकिस्तान के कराची में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जहूर अपना नाम बदलकर कराची में व्यापारी बनकर रह रहा था.

वह वर्ष 1999 में एयर इंडिया के विमान आईसी-814 के अपहरण में शामिल था. अखुंद कराची की अख्तर कॉलोनी के अंदर स्थित क्रिसेंट फर्नीचर का मालिक था. जहूर की तरह पाकिस्तान में कई टॉप आतंकियों ने शरण ली हुई है.

मिस्त्री कई सालों से फर्जी पहचान के तहत कराची में रह रहा था. वह कराची की अख्तर कॉलोनी में फर्नीचर का काम कर रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक कई आतंकियों ने उसकी अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया है.

जहूर की हत्या के साथ ही पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के पांच अपहरणकर्ताओं में से केवल अब दो ही जीवित बचे हैं, जिनमें मसूद अजहर का बड़ा भाई इब्राहिम अजहर और एक अन्य आतंकवादी रउफ असगर शामिल है.

इंडियन एयरलाइंस के विमान IC-814 को 24 दिसंबर 1999 को नेपाल की राजधानी काठमांडू से अपहरणकर्ताओं द्वारा कब्जे में ले लिया गया था. इस विमान को काठमांडू से दिल्ली जाना था, लेकिन अपहरणकर्ता इसे कंधार, अफगानिस्तान ले गए.

उत्तराखंड चुनाव: मतगणना से पूर्व कांग्रेस ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक, ये दिग्गज नेता लेंगे हिस्सा

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना से पूर्व मंगलवार को कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। प्रदेश कार्यालय होने वाली इस रणनीतिक बैठक में प्रदेश के दिग्गज नेताओं के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) से जुड़े कई नेता, अन्य प्रदेशों के मंत्री-विधायक और पर्यवेक्षक भाग लेंगे।

10 मार्च को मतगणना से पूर्व मंगलवार को ही कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का देहरादून पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक है। 
इसके अलावा सांसद व सीईसी सदस्य दिपेंद्र हुड्डा, स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री डीएम पाटिल, एमपी के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, राजस्थान के मंत्री राजेंद्र यादव, झारखंड की मंत्री बना गुप्ता के अलावा लोकसभा के पांचों पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेताओं के साथ राष्ट्रीय नेता भी उत्तराखंड के परिप्रेक्ष्य में पल-पल की खबरों पर नजर रख रहे हैं।

तो क्या सच में तेजस्वी प्रकाश ने करण कुंद्रा से गुपचुप कर ली हैं शादी, ‘नागिन 6’ के सेट पर मांग में सिंदूर लगाए आई नजर

एकता कपूर के सुपरहिट सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 6’ में तेजस्वी प्रकाश अपने किरदार से लोगों का खूब दिल जीत रही हैं। शो में तेजस्वी शादी कर चुकी हैं। बीते दिन एक्ट्रेस को ‘नागिन 6’ के सेट पर मैरिड लुक में देखा गय। इस दौरान वह लहंगा लुक में बेहद खूबसूरत दिखीं और करण कुंद्रा का नाम सुनते ही शरमाती दिखीं.

बता दे, तेजस्वी प्रकाश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है। इसी बीच तेजस्वी प्रकाश की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें वह दुल्हन बनी हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर तेजस्वी प्रकाश की इन तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है।

साथ ही फैंस पूछना चाहते हैं कि, क्या तेजस्वी प्रकाश शादी के बंधन में बंध गई है? दरअसल, तेजस्वी प्रकाश इन दिनों टीवी दुनिया के सबसे मशहूर सीरियल ‘ना;गिन-6’ के लिए भी काफी चर्चा में बनी हुई है। इस सीरियल में वह ना;गिन के किरदार में नजर आएंगी। ऐसे में कहा जा रहा है कि, तेजस्वी प्रकाश ने अपने इसी सीरियल के लिए दुल्हन का रूप लिया है।

सेट के बाहर तेजस्वी प्रकाश व्हाइट लहंगे के साथ मैचिंग ज्वेलरी में बेहद खूबसूरत नजर आईं। खुले बालों के साथ उन्होंने अपनी मांग में सिंदूर भी सजाया हुआ है। इस दौरान मीडिया करण कुंद्रा का नाम लेकर उन्हें बुलाती नजर आई। बॉयफ्रेंड का नाम सुनते ही वह शर्म से लाल हो गईं और जल्दी जल्दी अपनी वैनिटी वैन में घुस गईं। तेजस्वी प्रकाश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

कमॉड सीट पर बैठ कर फोटोशूट कराना इस सिंगर को पड़ा भारी, लोग बोले-“और कोई जगह नहीं मिली थी”

सिंगर आस्था गिल अपनी सिगिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। आस्था सोशल मीडिया पर भी एक्टिव स्टार्स में से एक है। हाल ही में सिंगर ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है।

तस्वीर में आस्था ने लाइट पिंक ब्रालेट टॉप और ब्लू स्कर्ट में नजर आ रही है। इसके साथ सिंगर ने ब्लू जैकेट पहनी हुई है। मिनिमल मेकअप और पोनी से आस्था ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है।

एक यूजर ने लिखा- ‘और कोई जगह नहीं मिली थी’। दूसरे यूजर ने लिखा- ‘लोग टॉयलेट पॉट पर भी ऐसे पोज देते हैं जैसे मॉडल हो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘भला ये कैसा पोज है।’

आस्था कई मशहूर गानों को आवाज दी है, जिनमें डीजे वाले बाबू, नागिन, कमरिया, दिलबर- दिलबर, सैटरडे-सैटरडे जैसे शामिल हैं। इसके अलावा सिंगर ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में भी नजर आ चुकी है।

 

करीना कपूर की जीरो फिगर के मुरीद हुए फैंस, एक्ट्रेस ने इस तस्वीरे को शेयर कर लगाईं आग

अभिनेत्री करीना कपूर का अपनी फिटनेस के लिए प्यार किसी से छिपा नहीं है। वह अपने ग्लैमरस स्टाइल को बरकरार रखने के लिए दिन में कई घंटे एक्सरसाइज करती हैं।

करीना कपूर खान ने अपनी फीमेल फैंस को इंस्पायर करने के लिए बॉडी पॉजिटिविटी के ऊपर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें वह महिलाओं को हिम्मत देती नजर आ रही हैं।

पोस्ट में करीना ने लिखा, “चाहे मैसी बालों वाला कोई दिन हो या फिर ग्लैमरस आउटिंग, या साइज जीरो से साइज 16 तक का सफर मैंने अपने जीवन का हर फेज आनंद के साथ जिया है। प्रेग्नेंसी के दौरान मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था, लेकिन मैंने अपने बढ़े हुए वजन को अपने काम पर कभी हावी नहीं होने दिया। ”

आपको फिल्म ‘टशन’ उसकी स्टोरी की वजह से याद हो न हो लेकिन करीना की जीरो फिगर की वजह से जरूर याद होगी। इस फिल्म में करीना के साथ अक्षय कुमार और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे।  उनका यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है और उनके फैंस इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं।

करीना की तारीफ वैसे तो हर कोई करता है लेकिन इस बार उनकी इस खास पोस्ट को लोग ज्यादा ही पसंद कर रहे हैं खासकर लड़कियां। उनकी पोस्ट पर उनकी ननद सबा पटौदी कमेंट करके लिखती हैं, “प्रेरणादायी व्यक्तित्व।” एक फैन ने लिखा, “करीना आप हर तरह से सुदंर लगती हैं।”

 

धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, कहा-“कृपया इस उत्पीड़न के तांडव…”

सोनाक्षी सिन्हा ने आज आधिकारिक बयान जारी कर अपने ऊपर लगे आरोपों को सच बताया है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

शिकायतकार्ता के मुताबिक सोनाक्षी को दिल्ली में एक इवेंट के लिए 28 लाख रुपये एडवांस में दिए गए थे, जहां उन्हें बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होना था। सोनाक्षी सिन्हा ने मंगलवार को आधिकारिक बयान जारी कर इन सब खबरों को फेक बताया है। अभिनेत्री कहती हैं “कुछ दिनों से बिना किसी सत्यापन के मेरे खिलाफ मीडिया में गैर जमानती वारंट जारी होने की अफवाहें चल रही हैं।

अभिनेत्री आगे कहती हैं, ‘यह आदमी पब्लिसिटी हासिल करने की कोशिश कर रहा है और मीडिया में इन दुर्भावनापूर्ण लेखों को प्रकाशित करवाकर लगाकर मेरी प्रतिष्ठा पर हमला कर रहा है, जिसे मैंने बहुत गर्व से बनाया है। कृपया इस उत्पीड़न के तांडव में भाग न लें। यह मामला मुरादाबाद कोर्ट में विचाराधीन है और इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है।’

सोनक्षी कहती हैं कि मेरी टीम इस व्यक्ति के खिलाफ अदालत की अवमानना करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करेगी। इस मामले पर जब तक मुरादाबाद कोर्ट अपना फैसला नहीं सुनाती, कि मेरे खिलाफ कोई वारंट जारी नहीं किया गया है।

स्वारा भास्कर ने खोली बॉलीवुड एक्ट्रेस की पोल कहा-“कोई नहीं बनना चाहता सलमान की बहन”

स्वारा भास्कर इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो अपने रोल्स को दमदार तरीके से निभाने के लिए कुछ भी कर सकती हैं। आए दिन अपने दिए गए बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री ने बॉलीवुड में अलग-अलग तरह के रोल निभाए हैं, चाहे फिर वो ‘तनु वेड्स मनु’ की पायल सिन्हा का हो या फिर अपने प्यार को पाने के लिए कुछ भी कर जाने वाली ‘रांझणा’ की बिंदिया का।

स्वरा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि किस तरह उन्होंने उन किरदारों को चुना, जिन्हें बाकी अभिनेत्रियों ने करने से मना कर दिया था। स्वरा को अपने निभाए गए किरदारों को लेकर कोई अफसोस नहीं है। वह कहती हैं “मुझे कई बार अपने करियर पर हंसी आती है कि मुझे सारे उन रोल्स से लोकप्रियता मिली है, जिनको बाकी अभिनेत्रियों ने रिजेक्ट कर दिया था।”

स्वरा ने खुलासा किया कि रांझणा में उन्हें आखिरी वक्त पर कास्ट किया गया था। वह कहती हैं, “मुझे आज भी याद है कि ‘रांझणा’ में मुझे लास्ट टाइम में कास्ट किया गया था क्योंकि जिसे मेरा रोल करना था उसने लास्ट मोमेंट पर करने से मना कर दिया था। ऐसा ही कुछ ‘प्रेम रतन धन पायो’ में हुआ था वहां कोई भी सलमान की बहन नहीं बनना चाहता था। ”

 

महिला वनडे विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया, पाक टीम 190 रन पर ढेर

न्यूजीलैंड में खेले जा रहे महिला वनडे विश्व कप का छठा मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम ने 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 190 रन बनाए हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत एकबार फिर खराब रही। 44 रन तक पाक टीम ने चार विकेट गंवा दिए थे। नाहिदा खान नौ रन, सिदरी अमीन दो रन, ओमैमा सोहेल 12 रन और निदा डार पांच रन बनाकर पवेलियन लौटीं।

बिस्माह 122 गेंदों पर 78 रन बनाकर नाबाद रहीं। वहीं, डायना बेग ने चार गेंदों पर सात रन की नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की एलेना किंग ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, शट, एलिस पेरी, अमैंडा वेलिंग्टन और निकोल कैरी को एक-एक विकेट मिला।

191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत शानदार रही। एलिस हिली और रेचेल हेन्स ने 60 रन की ओपनिंग साझेदारी की। हेन्स 34 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद हिली ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।