Saturday , January 11 2025

News Group

युद्ध की स्थिति के बीच पलायन करने पर मजबूर यूक्रेन के नागरिक, खारकीव में धमाके से 8 लोगों की मौत

रूस यूक्रेन युद्ध का आज 12वां दिन है. बीते ग्यारह दिनों से दोनों देशों के बीच चल रही जंग ने ना सिर्फ वहां के नागरिकों को बल्कि पूरी दुनिया के राजनेताओं को भी चिंता में डाल दिया है. जंग में रोज रूस यूक्रेन के अलग अलग शहरों पर मिसाइलों बमों से हमले कर रहा है.

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगियों के बीच रूस से तेल और प्राकृतिक गैस के आयात पर प्रतिबंध लगाने के बारे में बातचीत चल रही है.

बाइडन और पश्चिमी देशों ने अब तक रूस के ऊर्जा उद्योग पर प्रतिबंध नहीं लगाए हैं ताकि इससे उनकी अर्थव्यवस्थाओं पर असर नहीं पड़े. ब्लिंकन ने कहा, ”हम अपने यूरोपीय साझेदारों और सहयोगियों से रूस से तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने की संभावना पर बात कर रहे हैं साथ ही यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि दुनियाभर के बाजारों में तेल की पर्याप्त आपूर्ति रहे.”

वहीं दूसरी तरफ भारत यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने की हर मुमकिन कोशिश में लगा हुआ है. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सूमी में फंसे भारतीय छात्रों  को पोल्टावा  के रास्ते पश्चिमी सीमाओं तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए भारतीय दूतावास की टीम पोल्टावा शहर में तैनात है.

तीसरे दौर की वार्ता से पहले युद्ध के 12 वे दिन Russia ने किया यूक्रेन के इन चार शहरों में सीजफायर का एलान

यूक्रेन-रूस युद्ध का आज 12वां दिन है.रूस की तरफ से लगातार हमले किए जा रहे हैं.  यूक्रेन के चार शहरों में सीजफायर का एलान किया गया है. जिन शहरों में सीजफायर की घोषणा की गई है उनमें कीव, खारकीव, सुमी और मारियूपोल शामिल है.

दोपहर साढ़े 12 बजे से सीजफायर का एलान किया गया है. फ्रांस के कहने पर रूस की तरफ से यह कदम उठाया है. सुमी में अभी भी करीब 700 भारतीय फंसे हुए हैं. सीजफायर के दौरान यूक्रेन में फंसे हुए विदेश नागरिकों को निकाला जाएगा और इस दौरान रूस की सेना ड्रोन से नजर रखेगी.

 रूस और यूक्रेन आज तीसरे दौर की बातचीत के लिए आमने-सामने बैठेंगे. इससे पहले हुई दो दौर की बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकला है. इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा है कि उनका देश यूक्रेन संकट का कूटनीतिक समाधान तलाशने में सहायता जारी रखेगा, भले ही उसके इस प्रयास के सफल होने की संभावना बहुत कम हो. बेनेट ने अपने मंत्रिमंडल की बैठक में रविवार को यह टिप्पणी की थी.

उन्होंने मास्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक औचक बैठक से लौटने के कुछ घंटे बाद मंत्रिमंडल की बैठक की. वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति से पुतिन ने एक बार फिर बात की.  उन्होंने कहा है कि ऐसा तब होगा जब यूक्रेन उनकी शर्तें मान लेता है. ये दावा तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोगन से बातचीत के आधार पर किया गया है. रविवार को तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन और राष्ट्रपति पुतिन में बातचीत हुई थी.

यूपी में आखिरी चरण के मतदान आज, 613 उम्मीदवारों का तय होगा भविष्य देखे LIVE Updates

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीट पर चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत आज वोट डाले जाएंगे. सातवें चरण में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

इस चरण में कुल 613 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश के कई मंत्रियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा. इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) शामिल हैं.

सातवें चरण में 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और इनमें 1.09 करोड़ पुरुष, 97.08 लाख महिला तथा 1027 तृतीय श्रेणी (ट्रांसजेंडर) के मतदाता हैं.

सातवें चरण की 54 सीटों में से 11 अनुसूचित जाति के लिए और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पूर्ववर्ती छह चरणों में 349 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो चुका है.

सपना चौधरी के फैंस के लिए आई बुरी खबर, डांस शो के दौरान अचानक बिगड़ी एक्ट्रेस की तबियत अस्पताल में हुई एडमिट

हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी  के डांस के दीवाने हर उम्र के लोग हैं. सपना के स्टेज शो को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है.

उनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशन सब कमाल के होते है. इस बीच एक लाइव शो के दौरान सपना की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. अब उनकी हालत ठीक है.

सपना चौधरी सतना जिले के रामपुर बघेलान में एक लाइव शो कर रही थी. शो के दौरान उनके पेट में तेज दर्द उठा और इसके इलाज के लिए उन्हें संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल रीवा में भर्ती कराया गया.

सपना चौधरी को डॉक्टरों ने कुछ टेस्ट कराने के लिए भी कहा, लेकिन उन्होंने कहा कि वो दिल्ली जाकर टेस्ट करवाएगी. डॉक्टर ने उनकी हालत में सुधार देखकर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सपना डिस्चार्ज होने के बाद दिल्ली वापस लौट गई.

सपना चौधरी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है. हाल ही में उन्होंने स्टाइलिश पर्पल साड़ी में फोटोशूट कराया था. बालों को उन्होंने फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल में बांधा था. देसी क्वीन के हाथ पर बना टैटू भी साफ दिखा था. उनके चेहरे पर मुस्कान देखकर फैंस फिदा हो गए थे.

तो इस जानलेवा बीमारी से जूझ रहे हैं नसीरुद्दीन शाह, इंटरव्यू में बोले-“मैं रात को ठीक से सो भी नहीं पाता”

नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें ओनोमैटोमेनिया नाम की बीमारी है इस बीमारी में व्यक्ति किसी खास शब्द या वाक्य को दोहराता रहता है। नसीर ने कहा कि वह कोशिश करने पर भी वो चैन से नहीं रह पाते।

नसीरुद्दीन शाह ने इटेरव्यू में बताया कि ,’मैं ओनोमैटोमेनिया नाम की बीमारी से जूझ रहा हूं। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। यह मेडिकल कंडिशन है। इसे आप डिक्शनरी में चेक कर सकते हैं।’

उन्होंने आगे बताया, ‘ओनोमैटोमेनिया एक बीमारी है जिसमें आप बिना किसी कारण के किसी शब्द, वाक्य, कविता या भाषण को दोहराते रहते हैं। बस आप इसे सुनना पसंद करते हैं। मैं हर समय यह करता हूं इसलिए मैं कभी भी आराम से नहीं रहता। यहां तक कि जब मैं सो रहा होता हूं तब भी मैं ऐसे शब्द बोल रहा होता हूं जो मुझे पसंद हैं।’

नसीरुद्दीन शाह को हाल ही में शाहिद कपूर की बहन की शादी में देखा गया, जहां वह पत्नी रत्ना पाठक शाह के साथ पहुंचे थे। वर्कफ्रंट की बीत की जाए तो नसीरुद्दीन शाह हाल ही में फिल्म ‘गहराइयां’ में नजर आए।

तो ये हैं Millind Gaba की सीक्रेट गर्ल जिसके साथ 16 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधेंगे सिंगर, देखें पहली तस्वीर

‘नजर लग जाएगी’, ‘मैं तेरी हो गई’, ‘दिल्ली शहर’ जैसे सॉन्ग गाकर पॉपुलर हुए पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल  के साथ शादी करने जा रहे हैं.

बिग बॉस ओटीटी फेम मिलिंद 16 अप्रैल को प्रिया संग सात फेरे लेने वाले है. शादी की रस्में 11 अप्रैल से शुरू होगी. हालांकि इस बारे में अभी तक सिंगर की तरफ से कुछ कहा नहीं गया है.

अब कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. मिलिंद और प्रिया की शादी समारोह 11 अप्रैल से सगन समारोह के साथ शुरू होगी. 13 अप्रैल को कॉकटेल पार्टी, 15 अप्रैल को मेहंदी की रस्म प्रिया के घर पर होगी.

मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल की शादी पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ होगी. हालांकि कपल जट रीति-रिवाजों को भी फॉलो करेंगे. दोनों शादी दिल्ली एनसीआर में करेंगे. एक सूत्र ने मुताबिक, ‘उन्होंने कई वेन्यू बुक किए है, तो, हर सेरेमनी एक अलग जगह पर होगी.

प्रिया बेनीवाल एक फैशन ब्लॉगर और यूट्यूबर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 162k फॉलोअर्स है. प्रिया काफी खूबसूरत है और उन्होंने अपनी कई बेहतरीन फोटोज फैंस के साथ शेयर किया है.

शाहरुख खान के साथ इस फिल्म की शूटिंग करने में बिजी हैं दीपिका पादुकोण! तस्वीर के जरिए दिया हिंट

किंग खान की फिल्म पठान को लेकर काफी चर्चा है और इस वक्त उनकी शूटिंग स्पेन में चल रही है। इस वक्त दीपिका पादुकोण भी स्पेन में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग कर रही हैं।

अभिनेत्री ने अब अपने फैंस के लिए विदेशी स्थान से कुछ तस्वीरों को साझा किया है और उनको काफी पसंद किया जा रहा है। इन्होने एक तस्वीर समुंदर की साझा की है और लिखा है, ‘एस्केप टाइम’।

अभिनेत्री ने अपने रोजमर्रा के दृश्य की एक तस्वीर भी साझा की और इसे कैप्शन दिया, ‘नया घर’ एक प्रमुख इमोजी के साथ। दीपिका ने प्रशंसकों के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह अपने बिना मेकअप वाले लुक में नज़र आ रही हैं।

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया, ‘लेज़ी संडे’। गौरतलब है कि हाल ही में शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण शूटिंग के लिए स्पेन रवाना हुए थे। जहां शाहरुख खान ने अपनी सुरक्षा के साथ अकेले उड़ान भरी, वहीं जॉन के साथ उनकी प्यारी पत्नी प्रिया रुंचाल भी थीं।

सिद्धार्थ आनंद के द्वारा निर्देशित की जा रही ये फिल्म एक्शन सीन्स के मामले में काफी दमदार साबित होगी। कई शानदार देशों में फिल्म की शूटिंग हो रही है और शाहरुख खान इस फिल्म को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैँ।

 

अनुपम खेर के 67 वें जन्मदिन पर जानिए आखिर कैसे शादीशुदा किरण खेर से हो गया था एक्टर को प्यार

बॉलीवुड की 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अनुपम खेर ने इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए बहुत संघर्ष किया। इतने संघर्ष के बाद वह अपना नाम इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में शुमार करने में कामयाब रहे हैं।

अनुपम खेर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रहे हैं और हम इस मौके पर आज हम आपको उनकी और किरण खेर की प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं।

अनुपम खेर और किरण में बहुत गहरी दोस्ती थी, दोनों एक-दूसरे से अपना हर सुख-दुख बांटते थे। अनुपम और किरण अलग-अलग नाटकों की वजह से एक साथ ट्रैवल किया करते थे, जिसकी वजह से ये बहुत अच्छे दोस्त बन गए।

अनुपम खेर और किरण दोनों बिल्कुल अलग फैमिली बैकग्राउंड्स से आते थे। दोनों ने अपने-अपने पार्टनर्स को तलाक देने के बाद साल 1985 में शादी करली। यह शादी एक प्राइवेट वेडिंग थी, जो गुड़गांव में हुई थी। इस शादी में दोनों के परिवार वाले और थिएटर से जुड़े उनके दोस्त मौजूद थे।

Uttarakhand Election 2022:भाजपा विधायक ने किया सनसनीखेज दावा कहा-“कांग्रेस के कई जिताऊ…”

दस मार्च को ईवीएम से नतीजे निकलेंगे लेकिन इससे पहले ही सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ का शोर शुरू हो गया है। राजनीतिक दल अपने-अपने हिसाब से अपनी सरकार बनाने की कसरत में जुट गए हैं।

भाजपा के बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के कई जिताऊ प्रत्याशी पार्टी के संपर्क में हैं और जरूरत पड़ने पर इन सभी को भाजपा में लाया जाएगा।  बड़ा इसलिए क्योंकि राज्य में कुछ ही दिनों बाद चुनावी परिणाम आने वाले हैं।

किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो ऐसी स्थिति में बहुजन समाज पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल और आम आदमी पार्टी समेत निर्दलीयों की अहम भूमिका होगी।  उन्होंने कहा कि वैसे तो अभी इस बात को कहना काफी जल्दबाजी होगी।

उन्होंने कहा कि वे बसपा के साथ रहेंगे और उन्होंने किसी पार्टी से न तो कोई संपर्क किया है और न ही वह बिकने वाले प्रत्याशी हैं।  उत्तराखंड क्रांति दल प्रदेश का एकमात्र क्षेत्रीय दल है और माना जा रहा है कि यूकेडी के भी कुछ विधायक इस बार जीत सकते हैं।

11 माह की मासूम बेटी को माँ ने पिलाया जहर, पारिवारिक कलह के चलते उठाया ये खौफनाक कदम…

उत्तराखंड के कोठों रामपुर गांव में एक महिला ने जहर गटक अपनी 11 माह की मासूम बेटी को भी जहर पिला दिया, जिससे मासूम की मौत हो गई। महिला अस्पताल में उपचाराधीन है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते महिला ने यह कदम उठाया।

थानाध्यक्ष बैजनाथ कैलाश बिष्ट ने बताया कोठों गांव निवासी 19 वर्षीय महिला ने पारिवारिक कलह के चलते रविवार दोपहर खुद जहर गटकने के साथ अपनी 11 माह की बच्ची को भी जहर पिला दिया। 108 से ग्रामीण दोनों को मोहन सिंह मेहता सीएचसी बैजनाथ लाए।

बच्ची ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत ठीक बताई जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम लिए बागेश्वर भेज दिया है। बताया कि महिला का पति फरीदाबाद में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है।

ग्राम प्रधान कैलाश गोस्वामी ने बताया कि रविवार की सुबह उन्हें महिला के पड़ोस से फोन आया जिसमें महिला के जहर गटकने की बात कही गई। खबर सुनते ही वह मौके पर गए। महिला के मुंह से झाग निकल रहा था लेकिन बच्ची शांत पड़ी थी। उसके मुंह से झाग नहीं निकल रहा था।

मामले की जांच कर रहे डंगोली चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि बच्ची को गला दबाकर मारने की भी संभावना ग्रामीण जता रहे हैं। फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। बच्ची के शरीर और गले में कोई निशान नहीं हैं, मुंह से झाग भी नहीं निकल रहा था।

कोठों रामपुर गांव में एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मृतक बच्ची के पिता का भी इंतजार है।