Saturday , January 11 2025

News Group

Poco M4 Pro की पहली सेल आज, 14,999 रुपये की कीमत में मिलेंगे ये सभी फीचर्स

Poco M4 Pro की भारत में आज यानी 7 मार्च को पहली सेल है। Poco M4 Pro को पिछले सप्ताह ही भारत में लॉन्च किया गया है। Poco M4 Pro को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2022) के बाद भारतीय बाजार में पेश किया गया है।

Poco M4 Pro में 4G कनेक्टिविटी है और इसमें 6.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। Poco M4 Pro में मीडियाटेक Helio G96 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज है।

Poco M4 Pro की कीमत Poco M4 Pro के 6 जीबी रैम के सात 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज 16,499 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की कीमत 17,999 रुपये है।

Poco M4 Pro की स्पेसिफिकेशन Poco M4 Pro में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 13 है। इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 1,000 निट्स और रिफ्रेश रेट 90Hz है।

Poco M4 Pro का कैमरा पोको के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी है। सेल्फी के लिए पोको के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

 

नई एमजी जेडएस ईवी का एक्सटीरियर डिजाइन देख आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने, डाले एक नजर

MG Motor India आज देश में अपडेटेड 2022 जेडएस ईवी (MG ZS EV) को पेश करने जा रही है.  ZS EV को पहली बार 2020 की शुरुआत में देश में लॉन्च किया गया था.

अपडेटेड MG ZS EV यूके के ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो 622 किलोमीटर तक की रेंज पेश करेगी. मॉडल को दो अलग-अलग बैटरी पैक – 51 kWh और 73 kWh में उपलब्ध कराया जाएगा. नई MG ZS EV मार्केट में मौजूद नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) और टिगोर ईवी के साथ कम्पीट करेगी.

2022 MG ZS EV रिवाइज्ड फ्रंट फेसिया के साथ आएगी, जिसमें बॉडी-कलर्ड क्लोज्ड पैनल होंगे. दूसरे कॉस्मेटिक अपडेट में एक रिवाइज्ड बम्पर, चिकना एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, ब्लैक साइड बॉडी क्लैडिंग और अपडेटेड रियर बम्पर शामिल हैं.

नई MG ZS EV रिवाइज किए गए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी. इसमें 10.1 इंच का कलरफुल टच स्क्रीन होगा. वायरलेस फोन चार्जिंग और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल भी इसके कुछ खास स्पेसिफिकेशन हैं जो 2022 MG ZS EV के केबिन हाइलाइट्स का एक हिस्सा हैं.

विश्व कप 2022: न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश को दी करारी शिकस्त, महिला टीम ने एकतरफा मैच में 9 विकेट से हराया

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2022 में न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी जीत दर्ज करते हुए बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी है। न्यूजीलैंड ने बारिश से प्रभावित एकतरफा मैच में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया।

बांग्लादेश के 141 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने 42 गेंदें और नौ विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली। न्यूजीलैंड की तरफ से सूज़ी बेट्स ने सबसे अधिक 79 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहीं।

बांग्लादेश के 141 रन का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 36 के स्कोर पर उसे सोफ़ी डिवाइन के रूप में पहला झटका लगा। हालांकि इसके बाद मेजबान ने बिना कोई विकेट गंवाए 20 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इससे पहले डनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेला गया यह मुकाबला बारिश की वजह से देरी से शुरू हुआ और 27-27 ओवरों का रखा गया। टूर्नामेंट के पांचवें मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

बांग्लादेश की तऱफ से शमीमा सुल्ताना और फरगाना हक की सलामी जोड़ी ने टीम को एक मजबूत शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 9.2 ओवर में 59 रनों की साझेदारी की। फ़्रांसिस मकाय ने शमीमा को 33 रन के स्कोर पर आउट कर बांग्लादेश को पहला झटका दिया।

जानिए आखिर कैसे मोहाली टेस्ट मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबको किया प्रभावित

भारत ने श्रीलंका को मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 222 रने के बड़े अंतर से हरा दिया। चार मार्च से शुरू हुआ यह मैच भारतीय टीम के लिए कई मायनों में खास रहा।

विराट ने अपना 100वां टेस्ट खेला तो रोहित का बतौर कप्तान पहला टेस्ट रहा। इसके अलावा अश्विन ने कपिल देव के 434 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा। लेकिन इनके अलावा सबसे ज्यादा टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने प्रभावित किया।

जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में नाबाद 175 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में दोनों पारियों को मिलाकर 9 विकेट लिए। जडेजा के पास इस मैच में दोहरा शतक बनाने का शानदार मौका था मगर उन्होंने टीम हित में फैसला लेते हुए पारी घोषित कराने का फैसला लिया।

अश्विन ने आगे कहा, “मैच के बीच में हम दोनों ने महसूस किया कि जयंत ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है। जो हमारा तीसरा स्पिनर है, हमारे लिए उसका साथ देना महत्वपूर्ण था।  जड्डू ने फैसला किया कि वह अपने ओवर छोड़कर जयंत को अपने एंड से गेंदबाजी करने का मौका देगा जहां से गेंद घूम रही थी और फिर मैंने भी अपना एंड छोड़ दिया। जड्डू पहले गेंद को छोड़ने के लिए काफी उदार थे।”

DTIDC दिल्ली ने रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, जल्द ऐसे करें अप्लाई

DTIDC दिल्ली ने परियोजना प्रबंधक, सहायक परियोजना प्रबंधक और अन्य के रिक्त पद को भरने के लिए विभाग ने अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम – परियोजना प्रबंधक, सहायक परियोजना प्रबंधक और अन्य

कुल पद – 5

अंतिम तिथि- 25-3-2022

स्थान- दिल्ली

पद का नाम

पद संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतन

सहायक परियोजना प्रबंधक

2

स्नातक डिग्री

200880

यंग प्रोफेशनल

2

स्नातक डिग्री

75000

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।

इन सिंपल घरेलू स्टेप्स को अपनाकर आप भी काले होंठ को बना सकते हैं नेचुरल पिंक

मोबाइल या लैपटॉप की अल्ट्रा वायलेट रेज का असर सिर्फ आपकी स्किन या आंखों पर ही नहीं बल्कि होठों पर भी पड़ता है। ऐसे में समय रहते आपको लिप्स केयर शुरू कर देनी चाहिए जिससे कि आपके लिप्स डैमेज न हो पाएं। आइए, जानते हैं कुछ लिप्स केयर टिप्स-

लिप बाम- ऐसी लिप बाम और लिपस्टिक्स का प्रयोग करें, जिनमें एसपीएफ 20 हो। वहीं, आपको ध्यान रखना चाहिए कि आपको गलती से भी ऐसे किसी लिप बाम का इस्तेमाल नहीं करना है, जिसका एसपीएफ 30 से ऊपर हो। इसके कई तरह के साइड इफेक्ट हो सकते हैं क्योंकि लिप्स बहुत कोमल अंग है।

एक्सफोलिएट – चीनी और शहद का टैन पैक होंठों पर जमी डेड स्किन को हटाने के लिए बेहद कारगर है। साथ ही बादाम के तेल से होठों की नमी बनाए रखी जा सकती है। आप चाहें तो एलोवेरा जेल में चीनी मिलाकर भी अपने होठों से डेड स्किन हटा सकते हैं।

भरपूर पानी- पानी की कमी के कारण भी होंठ काले हो सकते हैं इसलिए हर रोज कम से कम आठ ग्लास पानी जरूर पीएं। साथ ही आप नारियल पानी, ऑरेज जूस भी ले सकते हैं। खासतौर पर चुकंदर का रस होठों को मुलायम बनाए रखता है।

सेब का सिरका करें रोजाना इस्तेमाल- सेब के सिरके की कुछ बूंदें पानी में मिलाकर होठों पर रोजाना लगाएं। इससे आपके पिंक नेचुरल गुलाबी बन जाएंगे।

 

 

 

ये तीन आयुर्वेदिक आयल आपको अच्छी नींद के साथ प्रदान करेंगे ये बेनिफिट्स

भागती-दौड़ती जिंदगी में अक्सर हमें थकान महसूस होती रहती है। साथ ही हम बहुत सी चीजों पर प्रतिक्रिया न देकर अपने अंदर ऊर्जा रखते रहते हैं, जो एक समय बाद हमें अंदर ही अंदर परेशान करना शुरू कर देती है।

बहुत से लोग हमेशा सिरदर्द की चपेट में रहते हैं, इसके पीछे यह कारण भी अहम होता है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू करें। वहीं, अगर आपको हमेशा थकान रहती है और किसी भी वजह से नींद नहीं आती, कुछ आयुर्वेदिक ऐसे होते हैं, जो आपकी थकान मिटा देते हैं।

कैमोमाइल ऑयल- महिलाओं में पीरियड के दौरान होने वाले दर्द से इस तेल को लगाने से राहत मिलती है।आप इस तेल को लगाकर आंखें बंद करके लेट जाएंगे, तो आपको आराम महसूस होगा। मार्केट में दो तरह का कैमोमाइल तेल मिलते हैं, जिसे बॉडी पर अप्लाई किया जा सकता है। यह है रोमन कैमोमाइल तेल और जर्मन कैमोमाइल तेल।दोनों ही फायदेमंद हैं।इसे बबूने का फूल भी कहा जाता है

पिपरमेंट ऑयल- यह ऑयल थकान उतारने के साथ ही पेट दर्द, पेट में ऐंठन, महिलाओं में पीरियड्स पेन, सिर दर्द, कमर के निचले हिस्से में दर्द आदि से तुरंत राहत देता है। इस तेल को लगाने से आपको थोड़ी जलन हो सकती है इसलिए इस तेल को नारियल तेल के साथ मिक्स करके लगाना चाहिए।

रोजमेरी ऑयल- रोजमेरी ऑयल की भाप लेने से सिरदर्द में तुरंत आराम मिलता है।  आप इस तेल को सोने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं यानी आप अपनी तकिया पर इसकी कुछ बूंदें छिड़ककर सो

हरे बादाम में मौजूद विटामिन ई बच्चे को अस्थमा के जोखिम से करेगा दूर

कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें बादाम डाइजेस्ट नहीं होते लेकिन डॉक्टर ने उन्हें बादाम खाने की सलाह दी होती है। ऐसे में डाइट को मेंटेंन रखना बहुत मुश्किल हो जाता है। आपको भी अगर ऐसी ही समस्या है। तो आप हरे बादाम को डाइट में शामिल कर सकते हैं। हरा बादाम भी पोषण से भरा होता है।

हरे बादाम के फायदे
-हरे बादाम स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं, क्योंकि ये एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होते हैं और शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाल सकते हैं। ये रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं।
-ये बादाम वजन घटाने के लिए अच्छे हैं, क्योंकि इनमें स्वस्थ वसा शामिल है। ये अतिरिक्त वसा को बाहर निकालने में मदद करते हैं।
-हरे बादाम पेट के लिए अच्छे होते हैं, क्योंकि इनमें बहुत अधिक फाइबर होता है, जो पाचन प्रक्रिया को सुचारू बनाता है और कब्ज से मुक्ति दिलाता है।
-ये बालों के लिए भी फायदेमंद हैं, क्योंकि इनमें विटामिन, खनिज और कई अन्य पोषक तत्व होते हैं।
-हरा बादाम फोलिक एसिड का अच्छा स्रोत है, जो भ्रूण के मस्तिष्क और न्यूरोलॉजिकल विकास में मदद करता है। इसमें मौजूद विटामिन ई बच्चे को अस्थमा के जोखिम से बचाता है।

कैसे खाएं हरा बादाम – बादाम को गुनगुने पानी में भिगोकर रात भर के लिए रख दें और सुबह छीलकर खा लें। बादाम को खाने का सही तरीका रात में भिगाकर सुबह खाना है। ऐसा करने से सुबह यह नर्म होने के साथ चबाने में आसान भी हो जाता है। इसके अलावा आपके शरीर को भी बादाम पचाने में आसानी होती है।

 

थकान दूर करने वाली कॉफी को पीने का ये सही तरीका नहीं जानते होंगे आप

भारत में चाय जहां लोगों के लिए इमोशन है। वहीं कॉफी भी किसी अडिक्शन से कम नहीं। कई लोग सुबह उठकर सबसे पहले कॉफी पीते हैं। माना जाता है। कॉफी आपकी थकान दूर करती है। और मूड अच्छा करती है। कॉफी में कैफीन होती है।

एक्सपर्ट्स की मानें तो 1 कप कॉफी भी नींद न पूरी होने की वजह से हुई थकान दूर करके आपको अलर्ट कर सकती है। लेकिन हर चीज की तरह कॉफी पीने की भी एक लिमिट है। जिससे ज्यादा पीने पर आपको नुकसान हो सकता है।

कई लोग सुबह उठते ही सबसे पहले कॉफी पीने लगते हैं। लेकिन ऐसा माना जाता है। कि उठने के लगभग तीन घंटे बाद ही कॉफी पीनी चाहिए। इसकी वजह यह है। कि सुबह के वक्त स्ट्रेस हॉरमोन कॉर्टिसॉल की मात्रा ज्यादा होती है। फिर भी सेफ्टी के लिए आप कुछ रुककर कॉफी पिएं तो बेहतर होगा

माना जाता है कि कैफीन से कुछ ब्रेन केमिकल्स रिलीज होते हैं जो कोकीन की तरह काम करते हैं।  कैफीन से ड्रग्स जैसा अडिक्शन नहीं होता लेकिन ज्यादा कॉफी पीने से आप मानसिक या शारीरिक रूप से इस पर डिपेंड हो सकते हैं।

खाली पेट कॉफी पीने से पेट की लाइनिंग को नुकसान पहुंचता है। इसलिए कुछ खाने के बाद ही कॉफी पिएं। सामान्य लोगों को भी एक दिन में 4 कप से ज्यादा कॉफी नुकसान कर सकती है।

 

 

ब्रेकफास्ट के दौरान की गई ये गलतियाँ आपके वजन को कम करने की जगह बढ़ा सकती हैं

वजन कम करने के लिए आप कितनी ही कोशिशें करें लेकिन कुछ गलतियां ऐसी हैं, जिन्हें दोहराते रहने से आपकी कोशिशें बेकार हो जाती हैं। ये गलतियां इतनी छोटी होती हैं कि कभी-कभी तो आपका इनपर ध्यान भी नहीं जा पाता।

आज हम आपको वेट लॉस से जुड़ी ऐसी ही कॉमन गलतियां बता रहे हैं। तो ये आपके वजन करने के मिशन में सबसे बड़ी बाधा हो सकती है। वजन कम करना चाहते हैं तो ब्रेकफास्ट आपका मुख्य मील होना चाहिए।

उन्हें लंच के समय बहुत ज्यादा भूख लगती है। ब्रेकफास्ट के दौरान आप कैलोरी लेने की तरफ ध्यान दें क्योंकि ब्रेकफास्ट के दौरान ली गई कैलोरी पूरे दिन भर में बर्न हो जाती हैं।

पानी कम पीना- अगर वजन कम करना चाहते हैं, तो सबसे पहले खूब पानी पीना शुरू कर दें। पानी पीने से आपकी बॉडी हाइड्रेड रहने के अलावा डिटॉक्स भी होती है।

फिजिकल एक्टिविटी- अगर आप बिल्कुल भी फिजिकल एक्टिविटी नहीं करते और संतुलित डाइट ले रहे हैं, तो आप अपना वजन बिल्कुल भी कम नहीं कर सकते हैं। बैलेंस डाइट के साथ एक्सरसाइज भी जरूरी है।