Saturday , January 11 2025

News Group

ऑपरेशन गंगा के तहत आज यूक्रेन के पड़ोसी मुल्कों से भारतीयों को लेकर वापस लौटेंगी 11 उड़ानें

यूक्रेन के पड़ोसी मुल्कों से 2,200 से अधिक भारतीयों को लेकर 11 उड़ानें रविवार को स्वदेश लौटेंगी। रविवार को आने वाली उड़ानों में से एक विशेष उड़ान यूक्रेन में फंसे 154 भारतीय नागरिकों को स्लोवाकिया के कोसिसे से लेकर रविवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंची।

यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे भारतीयों को पड़ोसी देशों रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड के जरिये निकाला जा रहा है। मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को हंगरी के बुडापेस्ट से पांच, रोमानिया के सुसेआवा से चार, स्लोवाकिया के कोसिके से एक और पोलैंड के रजेजॉ से दो विमानों ने उड़ान भरी।ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक वायुसेना की 10 विशेष उड़ानों के जरिये 2,056 भारतीयों को लाया जा चुका है। यूक्रेन के पड़ोसी देशों को 26 टन राहत सामग्री भी पहुंचाई गई है।

चीन ने अपने नागरिकों को युद्धग्रस्त यूक्रेन से निकालने के लिए पहला चार्टर विमान शुक्रवार को रवाना किया, जो शनिवार सुबह लौटा। 24 फरवरी से शुरू हुए युद्ध के हालात में 3000 चीनी नागरिक फंसे हैं, उन्हें निकालने के लिए चीन ने भारत से सात दिन बाद प्रयास शुरू किए हैं। चीन ने अभी मिशन की विस्तृत जानकारी नहीं दी है, लेकिन अनुमान हैं कि पहली उड़ान में 301 यात्री क्षमता वाला एयरबस ए330-300 विमान उपयोग हुआ।

गरीबी के चलते नहीं करवा पाई पति का इलाज़ तो पत्नी ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर व फिर…

गाजियाबाद जिले के लोनी में ट्रॉनिका सिटी थाना इलाके की इलाचीपुर गांव में एक महिला ने पति की टीबी की बीमारी का इलाज नहीं करा पाने पर  अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया।

महिला और इकलौते बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो बेटियों की दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार सुबह मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इलायचीपुर गांव अमन गार्डन कॉलोनी में मोनू परिवार के साथ रहता है। वह मजदूरी करता है। घर में पत्नी मोनिका (30), बेटा अंश (3), दो बेटियां मनाली (11) और साक्षी (6) समेत परिवार के अन्य सदस्य रहता है। मोनू और मोनिका की 13 साल पहले शादी हुई थी।

साढ़े तीन बजे मोनिकाने अपने तीनों बच्चों के साथ घर में ही जहर खा लिया। कुछ देर बाद दोनों बेटियों की तबीयत खराब होने लगी। दोनों बेटियों मनाली और साक्षी की तबीयत खराब होने पर महिला का जेठ दोनों बच्चियों को लेकर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में पहुंचा और उन्हें भर्ती कराया।सीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने पर महिला ने खुद और बच्चों को जहर दिया। जहर किस चीज में मिलाकर खाया। इस बात की जांच की जा रही है। घर में ऐसा कुछ नहीं मिला है।  पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुष्पा गर्ल रश्मिका मंदाना ने अपनी किलर स्माइल से लोगों को किया घायल, देखें ये तस्वीर

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को ऐसे ही नेशनल क्रश नहीं कहा जाता है। उनकी हल्की सी मुस्कुराहट भी फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा देती है। रश्मिका मंदाना के काम को भी खूब सराहा गया। इस वजह से उनकी फैन फॉलोइंग और भी लंबी हो गई है।

इन तस्वीरों में रश्मिका नीली साड़ी पहन अपनी अदाओं से कहर ढा रही हैं। उन्होंने नीली कढ़ाईदार साड़ी के साथ स्लीवकट मैचिंग ब्लाउज टीमअप किया है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपने बाल खुले रखें हैं और बड़े झुमको के साथ लुक को कंप्लीट किया है।

रश्मिका मंदाना की तस्वीर देखने के बाद एक प्रशंसक ने लिखा, मिलावट है तुम्हारे इश्क़ में इत्र और शराब की..,इसीलिए तो कभी महक जाते है और कभी बहक जाते है…! इसी तरह दूसरे प्रशंसक ने तारीफ करते हुए लिखा, ‘आप मेरी खुशियों की वजह हो’! इसके अलावा भी प्रशंसक खूब तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

अगर बात करें रश्मिका के वर्क फ्रंट की तो वह हाल ही में अल्लू अर्जुन की पुष्पा में नजर आईं थीं और अब चर्चा है कि वह पुष्पा 2 में भी नजर आ सकती हैं। इसके अलावा रश्मिका जल्द ही बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं।

पिता बोनी कपूर ने लाडली बेटी Janhvi को स्पेशल अंदाज़ में दी Birthday की बधाई, बचपन की ये फोटो की शेयर

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का आज 24 साल की हो चुकी हैं।’धड़क’, ‘गुंजन सक्सेना’ जैसी फिल्मों में दिखने वाली जाह्नवी आज अपना बर्थडे मना रही हैं। उनके जन्मदिन पर बोनी कपूर ने खास तरीके से विश किया है।

साथ ही बोनी कपूर ने बेटी के लिए कुछ बातें भी लिखी हैं।बोनी कपूर ने लिखा है- “जीवन का आनंद लो, आप जैसी हैं, वैसी ही बने रहें, सरल, जमीन से जुड़ी, सभी का सम्मान करें… ये आपके गुण हैं जो आपको चाँद से परे ले जाएंगे। जन्मदिन मुबारक हो बेटा।

तीनों फिल्मों में जाह्नवी का अलग अवतार दिखने को मिलने वाला है. फैंस जाह्नवी को इन फिल्मों में देखने के लिए एक्साइटेड हैं. वैसे जाह्नवी फिल्मों के अलावा अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर भी छाई रहती हैं.

डेब्यू करने के बाद से लेकर अब तक जाह्नवी का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है. जाह्नवी अब पहले से ज्यादा बोल्ड और ग्लैमरस हो गई हैं. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘लल्लू की लैला’ ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, एक दिन में पार किए 2 मिलियन व्यूज

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ हिंदुस्तानी की जोड़ी ने एक साथ कई हिट फिल्में दी हैं और अब एक बार फिर से ये भोजपुरी स्टार्स की ये हिट जोड़ी दर्शकों के मनोरंजन के लिए फिल्म ‘लल्लू की लैला’ को लेकर हाजिर है।

‘लल्लू की लैला’ फिल्म यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है और फिल्म ने आते ही धमाल मचा दिया है। आपको बता दें कि ये फिल्म 2019 में ही रिलीज हो गई थी, लेकिन अब इसे यूट्यूब पर भी रिलीज किया गया है।

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की जोड़ी लोगों को हमेशा से ही पसंद आती है। एक्ट्रेस आम्रपाली ने अपनी पहली फिल्म की शुरुआत निरहुआ की फिल्म से ही की थी। अब इस फिल्म में भी दर्शकों को दोनों की जोड़ी पसंद आ रही है।

आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी दर्शकों के बीच हिट है। इन दोनों ने एक साथ 30 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे ने अपने काम से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है।

जयपुर में पति राहुल वैद्य के साथ वेकेशन एन्जॉय करती नजर आई दिशा परमार, येलो सूट में बिखेरे जलवे

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार टेली वर्ड की वो हसीना है जो भले ही सिंपल कपड़ों में नजर आती हैं लेकिन उनका ड्रेसिंग सेंस इतना कमाल होता है कि हर लुक में फैंस के दिलों में बस जाती हैं।  दिशा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनका ब्यूटीफुल लुक देखने को मिल रहा है।

दिशा के दुपट्टे पर येलो कलर के फूल बने थे। मिनिमल मेकअप, कानों में झुमके और लिपस्टिक से दिशा ने अपने सिंपल लुक को पूरा किया था। इस दौरान दिशा ने हाथ में घड़ी और उंगली में सगाई की रिंग पहनी थी

दिशा की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए दिशा ने लिखा-‘Freshly outta ‘Sarsoo ka khet’ Vibe!’ इसके साथ उन्होंने हंसने वाली इमोजी बनाई है।

इसके बाद वैलेंटाइन डे के मौके पर दिशा ने बिग बॉस के घर के अंदर जाकर राहुल का प्रपोजल स्वीकार कर लिया था। कपल ने 16 जुलाई 2021 को शादी की, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। शादी से पहले दोनों म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं।

Hina Khan की इस लेटेस्ट तस्वीर को देख हर किसी के उड़ जाएंगे होश, फैंस बोले-“तुम इतनी खूबसूरत कैसे…”

 टीवी एक्ट्रेस हिना खान  का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की गिनती में लंबे समय से शामिल है। हिना खान टीवी की चहेती बहुओं में से एक रही हैं, और उन्होंने सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है।

  हम आपको हिना के साड़ी लुक की कुछ फोटोज से रूबरू कराने जा रहे हैं। हम आपको हिना खान की उस साड़ी लुक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक्ट्रेस को देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे। साथ ही इसकी कीमत सुनकर चेहरे के रंग भी उड़ जाएंगे।

इन तस्वीरों में हिना खान रेड कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस साड़ी का पल्लू और मैचिंग ज्वैलरी का कॉम्बिनेशन देखकर आप अपना दिल जरूर हार बैठेंगे। ये दोनों ही साड़िया हिना को देसी टच के साथ-साथ क्लासी लुक भी दे रही है।

इस फोटो में हिना ने वेवी ओपन हेयर और लाइट न्यूड मेकअप किया हुआ है, जो देखने में काफी अटरेक्टिव लग रहा है। इसके अलावा फैंस ने कमेंट में कहा है कि “हिना तुम इतनी खूबसूरत कैसे लग सकती हो”, तो किसी ने कहा “वाओ”।

NWDA ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर यहाँ निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी ने असिस्टेंट इंजीनियर (ग्रुप बी) मिनिस्ट्रियल के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एनडब्ल्यूडीए की वेबसाइट nwda.gov.in पर जाकर 4 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

इनमें से अनारक्षित कैंडिडेट के लिए 4 पद, ओबीसी कैंडिडेट के लिए 3 पद, एससी कैंडिडेट के लिए 1 और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए 1 पद रिक्त है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 21 से 27 वर्ष निर्धारित है.

ओबीसी कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी. एससी कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी.

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए.

असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित और ओबीसी कैंडिडेट को 840 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, ईडब्ल्यूएस और महिला कैंडिडेट को 500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा.

WWC 2022: Smriti Mandhana ने कर दिखाया बड़ा कमाल, मैच के दौरान पाकिस्तान को दिया मुँहतोड़ जवाब

इलाका न्यूजीलैंड का पर वहां धमाका किया स्मृति माधना ने. पाकिस्तान के खिलाफ बाएं हाथ की भारतीय ओपनर बुनियाद रख दी है.दूसरे विकेट के लिए स्मृति मांधना ने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की.

ऐसा करते हुए ना सिर्फ टीम के गिरे हुए रन रेट को संवारा बल्कि स्कोर बोर्ड पर रन भी टांग दिए. दीप्ति 40 रन बनाकर टीम के दूसरे विकेट के तौर पर आउट हो गईं. लेकिन, स्मृति अब भी क्रीज पर डटी थीं.

इस दौरान उनकी पारी में 3 चौके और एक छक्का देखने को मिला. ये मांधना के वनडे करियर का 21वां अर्धशतक था. आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में भारत की ओर से जमाया पहला अर्धशतक, जबकि विश्व कप के इतिहास में उनके बल्ले से निकला तीसरा अर्धशतक है.

226 वनडे में 7600 से ज्यादा रन बनाकर मिताली राज लिस्ट में टॉप पर हैं. 127 वनडे में 2856 रन के साथ अंजूम चोपड़ा लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. जबकि, तीसरे स्थान पर मौजूद हरमनप्रीत कौर 112 वनडे में 2660 से ज्यादा रन बना चुकी हैं.

उत्तराखंड चुनाव: मतगणना से पूर्व राजनीतिक दलों के नेताओं ने एक बार फिर शुरू किया दिल्ली का दौरा, ये हैं बड़ी वजह

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बाद 10 मार्च को मतगणना से पूर्व राजनीतिक दलों के नेताओं की दिल्ली दौड़ एक बार फिर शुरू हो गई है। जहां भाजपा के कई वरिष्ठ नेता एक फेरा दिल्ली का लगा आए हैं, वहीं कांग्रेस के कुछ दिग्गज दिल्ली में मौजूद हैं तो कुछ जाने की तैयारी में हैं।

प्रदेश नेताओं की दिल्ली दौड़ को आगामी विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद बनने वाली स्थितियों पर पहले से होमवर्क के तौर पर देखा जा रहा है।सर्वविदित है कि प्रदेश की राजनीति में चाहे वह भाजपा हो या कांग्रेस पार्टी हाईकमान के आदेश के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता है।
ऐसे में पार्टियां चुनाव परिणामों से पहले हर स्थिति की भावी रणनीति बना लेना चाहती हैं। राजनीतिक सूत्रों की मानें तो भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की दिल्ली दौड़ इसी का एक हिस्सा थी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पिछले दो दिनों से दिल्ली में हैं तो नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं। दोनों नेताओं की दिल्ली सक्रियता को लेकर तमाम तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं।

पूछने पर गणेश गोदियाल ने कहा कि वह सामान्य तौर पर दिल्ली जा रहे हैं। हाईकमान से बुलाया आया है या कोई बैठक जैसी कोई बात नहीं है।