Saturday , January 11 2025

News Group

रूस-यूक्रेन युद्ध: ऑपरेशन गंगा के तहत अबतक भारत में वापस लौटे उत्तराखंड के 175 नागरिक

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच उत्तराखंड के 124 नागरिक अब भी फंसे हुए हैं।  27 छात्रों के यूक्रेन से लौटने की सूचना है।  अब तक 175 नागरिकों की सकुशल वापसी हो चुकी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  कहा कि केंद्र सरकार के ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन व पड़ोसी मुल्कों में फंसे राज्य के नागरिकों को लाने की कोशिशें तेज हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अलग-अलग स्थानों पर फंसे 27 और छात्रों ने वापसी की।

राज्य के 148 नागरिकों की वापसी हो चुकी थी। इस तरह शनिवार शाम तक 175 लोग उत्तराखंड लौट चुके थे। यूक्रेन और उसकी सीमावर्ती राष्ट्रों में अब भी करीब 124 लोगों के फंसे होने की सूचना है। उनकी सकुशल वापसी के लिए युद्धस्तर पर प्रयास चल रहे हैं।

सीएम ने बताया कि दिल्ली एवं मुंबई में राज्य की ओर से यूक्रेन से आने वाले उत्तराखंडवासियों के लिए समन्वय केंद्र बनाया गया है। सभी आगंतुकों के लिए ठहरने एवं खाने की व्यवस्था की गई है।

E-Shram Card Yojana के अंतर्गत श्रमिकों को जल्द मिलेगा अगली किस्त का लाभ, ऐसे करें चेक

कोरोना महामारी में इस वर्ग ने बड़ी परेशानियों की सामना किया है. करोड़ों लोगों के रोजगार छूट गए और वह अपने घर जाने को मजबूर हो गए हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए एक बेहद खास योजना लेकर आई है. इस योजना का नाम है ई-श्रमिक कार्ड  योजना है.

 इस योजना के जरिए सरकार श्रमिकों को आर्थिक और सोशल सिक्योरिटी  देने की कोशिश कर रही है. इस योजना के द्वारा सरकार श्रमिकों को हर महीने आर्थिक मदद के साथ-साथ 2 लाख रुपये तक का बीमा भी देती है.

ई-श्रम कार्ड धारकों को 1 हजार रुपये की किस्त का लाभ दिया था. अब सरकार जल्द ही 500 रुपये की अगली किस्त जारी करने वाली है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार इस महीने के अंत तक आर्थिक सहायता राशि लोगों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकती है.

ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने पर मिलते हैं यह लाभ-
-हर महीने मिलती है आर्थिक मदद
-2 लाख तक का मिलता है बीमा कवर
-घर बनाने के लिए मिलेगी आर्थिक मदद

 

यदि आप भी एसबीआई के एटीएम से ट्रांजैक्शन करते हैं तो जरुर जान ले ये बड़ा नियम

 भारत के बड़े बैंकों में शुमार एसबीआई आए दिन अपने खाताधारकों के लिए नई-नई सुविधाओं के साथ नियम बनाता रहता है। एसबीआई ग्राहकों का पैसा सुरक्षित करने के लिए काफी सतर्क है, जिससे कोई भी साइबर ठग चूना लगाने में कामयाब नहीं हो सके।

एसबीआई ने एटीएम से ट्रांजैक्शन को लेकर एक बड़ा नियम बना दिया है, जिसका पालन सबको करना होगा।अब अगर आप एटीएम से 10 हजार रुपये से ज्यादा कैश निकालते हैं तो फिर कुछ शर्ते माननी जरूरी होंगी।

ऐसे में अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है तो इसे अच्छे से जान लें, नहीं तो आपका पैसा फंस सकता है। इस बात की जानकारी एसबीआई बैंक के एक ट्वीट के जरिए दी गई है। बता दें, एटीएम से 10 हजार रुपये से ज्यादा की निकासी के लिए एक ओटीपी की मदद लेनी होगी।

जानिए सबकुछ

– SBI ATM से पैसे निकालने के लिए आपको OTP की आवश्यकता होगी।

– इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

– यह ओटीपी चार अंकों का होगा जो ग्राहक को एक ट्रांजैक्शन के लिए मिलेगा।

बैंक को लगातार धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायतें मिल रही हैं। SBI के पास भारत में 71,705 BC आउटलेट्स के साथ 22,224 शाखाओं और 63,906 एटीएम का सबसे बड़ा नेटवर्क है।

PM Modi in Pune: 11,400 करोड़ रुपये की पुणे मेट्रो रेल परियोजना का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के पुणे जाएंगे और पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी पुणे नगर निगम परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण करेंगे.

साथ ही कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे पुणे नगर निगम परिसर में श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण करेंगे. यह मूर्ति 1850 किलोग्राम गन मेटल से बनी है और लगभग 9.5 फीट ऊंची है.

इसके बाद 11.30 बजे पीएम मोदी पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे. यह परियोजना पुणे में शहरी आवाजाही के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी सुविधा प्रदान करने का एक प्रयास है. पीएम मोदी की ओर से परियोजना की आधारशिला भी 24 दिसंबर, 2016 को रखी गई थी.

वह मुला-मुथा नदी परियोजनाओं के कायाकल्प और प्रदूषण उपशमन की आधारशिला भी रखेंगे. नदी के नौ किलोमीटर खंड में 1080 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना लागत से कायाकल्प किया जाएगा,.

प्रधानमंत्री 100 ई-बसों और बनेर में निर्मित ई-बस डिपो का भी शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री पुणे के बालेवाड़ी में निर्मित आर.के. लक्ष्मण आर्ट गैलरी-संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी इसके बाद दोपहर करीब 1:45 बजे सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के स्वर्ण जयंती समारोह की शुरुआत करेंगे.

ट्रायल रूम में चेक किये बिना भी आप पता लगा सकते हैं जींस की फिटिंग, यहाँ जानिए कैसे

हम कपड़े खरीदने जाते हैं तो अपने साइज के हिसाब से फिटिंग सब चेक करके खरीदते हैं. कई कपड़ों की दुकान में ट्रायल रूम होता है जहां पर आप अपनी फिटिंग चेक कर सकते हैं.  जब पहनने जाओ तो फिटिंग होने के बजाय ढीली हो जाती है.

अब आपको फिटिंग पता करने के लिए ट्रायल रूम जाने की जरूरत नहीं होगी. जींस फिटिंग के लिए एक अनोखी ट्रिक है. जो भी जींस आपको पसंद आए, उसे अपनी गर्दन पर गोल घुमाकर मापिए.

जींस आपकी पूरी गर्दन को कवर कर रही है तो इसका मतलब है कि यह आपकी कमर पर भी फिट आएगी. अगर जींस गर्दन से बाहर आए तो समझ जाइए कि ये जींस ढीली होगी. ये बेहद ही पॉपुलर तरीका है.

ये तरकीब आपने या कई लोगों ने अपनाई होगी. वैसे इस तरीके से जींस की फिटिंग का पता करना बहुत ही आसान है.  आपको ट्रायल का झंझट नहीं होगा और न ही घर जाने के बाद जीन्स ढीली होने का डर.  अलग-अलग ब्रांड और स्ट्रेचेबल कपड़े की वैराइटी पर यह डिपेंड करता है.

टी-20 वर्ल्ड कप में अपना जादू चलाने वाले ये दो विदेश खिलाड़ी हैं Delhi Capitals की पहली पसंद

IPL 2021 में ऋषभ पंत की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल ने फरवरी में हुए मेगा ऑक्शन में 20 खिलाड़ियों को खरीदा.

इसमें ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े खिलाड़ी डेविड वार्नर (₹6.25 करोड़) और मिशेल मार्श (₹6.50 करोड़) का नाम शामिल रहा. इन दोनों ही खिलाड़ियों का पिछले साल आयोजित हुए टी-20 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा था.

इसके अलावा नीलामी में इस फ्रेंचाइजी ने भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पर भी मोटी रकम खर्च की और 10.75 करोड़ की आखिरी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. इसके साथ ही टीम ने बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव और विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भारत को भी 2-2 करोड़ की रकम में खुद से जोड़ा.

इन 16 मुकाबलों में उन्होंने 23.27 के औसत और 16.63 के स्ट्राइक रेट से 22 विकेट झटके हैं. उनकी तेज गति टीम के लिए अब तक सबसे बड़ी एक्स फैक्टर साबित हुई है. 2020 में टीम के फाइनल में पहुंचने का उनका खास योगदान रहा है.

पिछला सीजन इस खिलाड़ी के लिए काफी बुरा साबित हुआ था. यहां तक कि उन्हें बीच सीजन में कप्तानी से हटा दिया गया था. हालांकि 35 वर्षीय डेविड वॉर्नर का आईपीएल रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है.

हालांकि उन्हें फ्रेंचाइजी ऑलराउंडर के तौर पर इस बार प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है. उन्होंने टी 20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए लगभग अच्छा प्रदर्शन किया था. फाइनल में 50 गेंदों का सामना करते हुए मार्श ने नाबाद 77 रन की पारी खेली थी.

उत्‍तर कोरिया के इस कदम ने बढाई कई देशों की चिंता, स्‍पाई सेटेलाइट टेस्‍ट की तस्वीरें आई सामने

उत्‍तर कोरिया ने कहा है कि उसने इस माह अपना दूसरा परीक्षण किया है। उत्‍तर कोरिया की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार उसने एक बेहद महत्‍वपूर्ण टोही उपग्रह (स्‍पाई सेटेलाइट) का टेस्‍ट किया है।

 उसने एक मिसाइल परीक्षण किया था जिसको बेलेस्टिक मिसाइल बताया गया था। इस वर्ष में उत्‍तर कोरिया द्वारा किया गया ये 9वां टेस्‍ट है। इस परीक्षण के बाद कोरियाई प्रायद्वीप के देशों की चिंता बढ़ गई है।

बता दें कि उत्तर कोरिया की नेशनल एयरोस्पेस डेवलेपमेंट एडमिनिसट्रेशन और अकादमी आफ डिफेंस साइंस ने मिलकर ये टेस्ट किया है। केसीएनए के मुताबिक ये टोही उपग्रह विकसित करने की योजना के तहत किया गया है।

27 फरवरी को किए गए टेस्ट के बाद उत्तर कोरिया ने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि इसमें उसने किस राकेट का इस्तेमाल किया है। लेकिन दक्षिण कोरिया का कहना था कि ये एक बेलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण था।

गौरतलब है कि परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता के टूट जाने के बाद उत्तर कोरिया ने इस साल जनवरी में रिकार्ड संख्या में मिसाइल टेस्ट किए हैं। 2017 के बाद उत्तर कोरिया की तरफ से कहा गया था ।

घर पर फुल बॉडी स्किन व्हाइटिंग फेशियल करने के लिए आप भी आजमा सकते है ये स्टेप

गर्मियों में लड़कियां कट स्लिवस, कैपरी आदि पहनना पसंद करती हैं। इसके लिए स्किन साफ और ग्लोइंग होना बेहद जरूरी होता है। मगर सनटैन या शरीर की अच्छे से सफाई ना करने पर स्किन टोन डार्क होने लगती है।

इसके लिए लड़कियां पार्लर के फुल बॉडी मसाज व पॉलिशिंग करवाती हैं। मगर आप चाहे तो अपने किचन में मौजूद कुछ चीजों से ही घर पर फुल बॉडी स्किन व्हाइटिंग फेशियल कर सकती हैं। ये कोमलता से आपकी स्किन को साफ करके उसे ग्लोइंग, मुलायम बनाने में मदद करेगा। चलिए जानते हैं फेशियल करने का तरीका…

सबसे पहले कॉटन वूल पर रोज वॉटर लगाकर चेहरे का मेकअप साफ करें। इसके साथ ही अपनी गर्दन, हाथ, पैर, कुहनियों आदि को भी साफ करें। इससे त्वचा पर जमा धूल साफ होगी।

हफ्ते में 2 बार इसे करने से आपकी स्किन टोन लाइट होने लगेगी। इसके साथ ही डेड स्किन सेल्स साफ होकर त्वचा को गहराई से पोषण मिलेगा। ऐसे में आपकी स्किन साफ, निखरी, मुलायम नजर आएगी।

फेसपैक लगाने के बाद आप इसपर क्रीम लगाएं। अब आप दिन में इसे लगा रहे हैं तो कोई डे क्रीम लगाएं। अगर आप इसे रात कर रहे हैं तो इसे लगाने के बाद नाइट क्रीम लगाकर सोएं। आप चाहे तो एलोवेरा जेल के साथ भी चेहरे व शरीर की मसाज कर सकते हैं।

डायबिटीज जैसी जानलेवा बीमारी से रहना है दूर तो हल्दी का सेवन जरुर करें

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई परमानेंट इलाज नहीं है। इसे सिर्फ हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। डायबिटीज में ब्लड शुगर अनकंट्रोल तरीके से बढ़ता है जिससे कई गंभीर समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।

विशेषज्ञों की मानें, तो खराब दिनचर्या और खानपान के चलते डायबिटीज एक आम बीमारी बन गई है।  इसे सही तरह से मैनेज न किया जाए, तो यह खतरनाक रूप ले सकती है।

हल्दी का सेवन रोजाना हम किसी ना किसी रूप में करते ही हैं। चाहे वो दाल के जरिए हो, सब्जी के जरिए हो या फिर किसी अन्य व्यंजनों के जरिए, हम विभिन्न रूपों में हल्दी का सेवन करते हैं जो हमें कई प्रकार से स्वास्थ्य लाभ पहुंचाती है।

कई अध्ययन इस बात का दावा कर चुके हैं कि सीमित मात्रा में हल्दी का सेवन ब्लड शुगर को काफी हद तक कम कर सकता है। अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो आपको हल्दी का ज्यादा फायदा लेने के लिए इसमें आंवला और अदरक मिला सकते हैं।

अदरक और आंवला के मिश्रण आपको विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट सहित विभिन्न पोषक तत्व प्रदान करता है। इसके सेवन से आपका ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है। इतना ही नहीं, यह मिश्रण आपके इम्यून सिस्टम को भी मजबूती प्रदान करता है।

डाइट में ग्रीन टी शामिल करने से आपको मिलेंगे ये अद्भुत फायदे, डाले एक नजर

एक फिटनेस फ्रीक की डाइट में ग्रीन टी शामिल ना हो, ऐसा तो संभव ही नहीं है। जब लोग वजन कम करने और अपने मेटाबॉलिज्म को बूस्टअप करने की दिशा में कदम बढ़ाते हैं तो ऐसे में वह अपनी रेग्युलर टी को ग्रीन टी से स्विच करते हैं।

यह एंटीऑक्सीडेंट्स से लेकर अन्य कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होती है और इसलिए हर किसी को इसे डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, किसी भी चीज का लाभ वास्तव में तभी मिलता है, जिनका ध्यान ग्रीन टी पीते समय रखा जाना चाहिए। जानिए इस लेख में-

कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि अगर वह खाने के बाद ग्रीन टी का सेवन करते हैं तो इससे उनकी भोजन की कैलोरी बर्न हो जाएगी। जबकि वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं होता। सच्चाई तो यह है कि खाने के ठीक बाद ग्रीन टी का सेवन करना सही नहीं माना जाता।  प्रोटीन अब्जॉर्ब करने में समस्या होती है।

 ग्रीन टी पीने का यह तरीका भी सही नहीं है। दरअसल, जब आप सुबह उठते हैं तो आपने कई घंटों की फास्टिंग की होती है, इसलिए इस दौरान आपको कुछ ऐसा खाना चाहिए जो हल्का हो और आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट अप करे।