Saturday , January 11 2025

News Group

पोलैंड भागने की खबरों के बीच वोलोदिमिर जेलेंस्की का ये विडियो आया सामने, कहा-“मैं यहीं हूं, छिपा नहीं हूं”

रूस यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ने के बाद दूसरी बार यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने  एक वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया कि देश छोड़कर कहीं से नहीं भागे हैं.

 इंस्टाग्राम पर ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनका कीव कार्यालय वहां बैठे एक अधिकारी को दिखाया गया है. जेलेंस्की ने कहा, मैं कीव में हूं. मैं यहां काम कर रहा हूं. कोई भी नहीं बच पाया है.

इससे पहले यूक्रेन के मंत्री यारोस्लाव ने भी कहा था कि राष्ट्रपति इस समय कीव में हैं. वहीं रूसी मीडिया ने सूचना दी थी कि जेलेंस्की देश छोड़कर भाग गए हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा 24 फरवरी को यूक्रेन पर एक विशेष सैन्य अभियान के लिए अपनी मंजूरी देने के तुरंत बाद यह कहा गया था कि ज़ेलेंस्की देश छोड़कर भाग गए हैं

उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका के देश छोड़ने के प्रस्ताव को भी यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उन्हें हथियार चाहिए न कि देश छोड़ने की सलाह.

 

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली मस्जिद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी

पाकिस्तान के पेशावर की मस्जिद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। यह हमला शुक्रवार को नमाज के दौरान हुआ था। इस हमले में कम से कम 56 लोगों की मौत हो गयी थी और 194 लोग घायल हो गए थे।

इस्लामिक स्टेट से जुड़े इस्लामिक स्टेट खुरासान ने एक बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली। इस बयान का अनुवाद एसआईटीई खुफिया समूह ने किया है। अमेरिका का गैर सरकारी संगठन एसआईटीई जेहादी संगठनों की आनलाइन गतिविधियों पर नजर रखता है।

यह बयान आतंकवादी समूह की समाचार एजेंसी अमाक में प्रकाशित किया गया था। बयान में हमलावर की पहचान एक अफगान के तौर पर की गई है, उसकी तस्वीर भी प्रकाशित की गई है

पेशावर के पुलिस प्रमुख मोहम्मद एजाज खान ने कहा कि हमलावर ने पहले मस्जिद के बाहर पुलिस पर गोलियां चलाई, इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। इसके बाद हमलावर मस्जिद में घुस गया और उसने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया।

Ukraine पर युद्ध के बीच अचानक रूस ने उठाया ये बड़ा कदम, युद्ध विराम की इस वजह से की घोषणा

5 मार्च को यूक्रेन पर हो चुके हैं.  यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी इलाके में स्थित यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट Zaporizhzhia पर कब्जा कर लिया है. न्यूक्लियर प्लांट पर किए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है. इस बीच रूसी सेना राजधानी कीव में भी प्रवेश कर चुकी है.

युद्ध ने यूक्रेन में फंसे हुए नागरिकों को बाहर निकलने के लिए युद्ध विराम की घोषणा की है. यह युद्ध विराम शाम 7 बजे से लागू होगा. रूसी मीडिया आउटलेट स्पुतनिक ने इसकी सूचना दी है.

कल हिंडन एयरबेस से उड़ान भरने वाले तीन सी-17 हेवी लिफ्ट ट्रांसपोर्ट एयरक्रॉफ्ट वापस आ चुके हैं. इनमें रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से 629 भारतीयों को वापस लाया गया है.

यूक्रेन में तेज होते युद्ध के बीच रूस ने फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया साइट पर प्रतिबंध लगा दिया है. दूसरी तरफ ट्विटर का एक्सेस भी अब रूस में लिमिटेड हो चुका है.यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन को नो फ्लाई जोन ना बनाने के नाटो के फैसले के निंदा की है.

पीली धातु में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो जरुर जान लें आज का गोल्ड रेट

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आए जबर्दस्त उछाल, कमोडिटी की बढ़ती कीमत के साथ मुद्रास्फीति दर बढ़ाती मौद्रिक वित्तीय नीतियों के कारण पीली धातु में निवेश को बढ़ावा मिल रहा है.

क्वोंटम म्युचुअल फंड ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बढ़ती महंगाई के साथ कदमताल करने के लिये निवेशकों का रूझान सुरक्षित निवेश में बढ़ रहा है. बढ़ते चालू खाता घाटा वैश्विक वित्तीय बाजार की मौजूदा हालत भारतीय मुद्रा पर अधिक दबाव दे सकते हैं.

फरवरी में सोने में निवेश बढ़ा है इसके दाम एक साल के उच्चतम स्तर 1,970 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए, लेकिन अंत में यह करीब 1,900 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर हुआ.

सोने में निवेश को सुरक्षित माना जाता है अनिश्चितता के माहौल में निवेशक इसमें निवेश को अधिक तरजीह देने लगते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा मौद्रिक नीति में सख्त रुख अपनाने से सोने के दाम पर लगाम लग सकती है.

नेक्सटा सहित इन दिग्गज कंपनियों ने रशियन मार्केट से समेटा कारोबार, सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स का भी बड़ा फैसला

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के आर्थिक असर सामने आने लगे हैं. पश्चिमी देश जहां लगातार रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे हैं वहीं अब कई कंपनियां खुद ही रूस में कारोबार से दूरी बना रही हैं. इस तरह की कई खबरें आ रही हैं

इलेक्ट्रोनिक आर्ट्स ने घोषणा की है कि वो रूस और बेलारूस में अपने गेम्स और कंटेट की बिक्री नहीं करेगी. कंपनी ने आधिकारिक बयान में कहा है कि उसने फैसला लिया है कि वो वर्चुअल करेंसी बंडल समेत अपने गेम्स और कंटेट की बिक्री रोक रही है.

कंपनी ने ये भी कहा है कि वो अपने प्लेटफॉर्म पार्टनर्स से बात कर रही है जिससे इस रीजन के स्टोर्स में से उसके टाइटल हटाए दिए जाएं. इसके अलावा नए इन गेम्स कंटेट की बिक्री को भी इस क्षेत्र से हटा दिया जाए.

सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स ने भी कहा है कि वो मौजूदा जियो-पॉलिटिकल घटनाक्रमों को देखते हुए रूस को जाने वाले शिपमेंट्स को रोक रही है. इसके अलावा सैमसंग मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए 60 लाख डॉलर इस रीजन में दान दे रही है जिसमें से 10 लाख डॉलर कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स के क्षेत्र में दिए जा रहे हैं.

 

12वीं पास के लिए यहाँ निकली 487 रिक्तियां, जल्द से जल्द करें अप्लाई

ऑफिस ऑफ द चैयरमैन, राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड असम फायर और इमरजेंसी सेवाओं में कांस्टेबल (डब्ल्यूओ / डब्ल्यूटी / ओपीआर, मैसेंजर, कारपेंटर, यूबी और डिस्पैच राइडर), स्क्वाड कमांडर और ड्राइवर (ऑपरेटर) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

इन पदों के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 17 मार्च 2022 तक ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 487 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 470 रिक्तियां कांस्टेबलों के लिए, 5 सहायक स्क्वाड कमांडर के लिए और 12 ड्राइवर (ऑपरेटर) पदों के लिए हैं.

कांस्टेबल (डब्ल्यूओ/डब्ल्यूटी/ओपीआर) के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 (विज्ञान) भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (पीसीएम) के साथ पास होना चाहिए. कांस्टेबल एपीआरओ और एफ एंड ईएस में ड्राइवर (ऑपरेटर) के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए.

 

अनचाहे बालो को आसन स्टेप्स में रेमुव करने के लिए आप भी आजमा सकते हैं ये उपाए

चेहरे के अनचाहे बालों को छिपाने के लिए ब्लीचिंग, जिसे अधिकतर महिलाऐं पार्लर जाकर कराना पसंद करती हैं..तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे घरेलु उपाय जिनकी मदद से आप अपने अनचाहे बालो को आसन स्टेप्स में रेमुव कर सकती है वो भी घर बैठे ये बहुत सस्ता भी होता है और हर कोई इसे चाहता है

पहले टमाटरों को ब्लेंड करके उनका पल्प तैयार कर लें. अब इस पल्प में एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं और एक चम्मच नींबू का रस डालें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें. रोज़ इस पेस्ट को लगाने से कुछ ही हफ्तों के अंदर आपको फर्क नज़र आने लगेगा.

अपर लिप के बाल हटाने के लिए एक चम्मच हल्दी को एक चम्मच दूध या फिर पानी में मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपर लिप के बालों पर लगाएं। आधे घंटे तक इसे लगा रहने दें। जब यह सूख जाए, तो इसे पानी से साफ कर लें। कुछ हफ्तों तक सप्ताह में एक या दो बार इस उपाय को करने से अपर लिप के बाल साफ हो जाएंगे।

पुदीने की ताज़ी पत्तियां लें और उसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर ब्लेंड कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट तक के लिए छोड़ दें. सामान्य पानी से चेहरा धो लें. रोज़ इस्तेमाल करने पर इस पेस्ट से चेहरे की रंगत भी साफ होती है.

 

तुलसी में मौजूद औषधीय गुण हमें कई बीमारियों के खतरे से रखते हैं दूर

हमारे देश में तुसली का धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व बहुत ज्यादा है. यही वजह है कि लगभग हर घर में तुलसी का पौधा जरूर होता है. तुलसी का उपयोग कई तरह के स्वास्थ्य संबंधित रोगों में किया जाता है.

तुलसी मिल्क बनाने के लिए आपको सबसे पहले डेढ़ गिलास दूध को उबालना है. दूध के उबलने पर इसमें 8 से 10 तुलसी की पत्तियां डालकर उसे और थोड़ी देर उबालना है. जब दूध लगभग एक गिलास रह जाए तब गैस बंद कर दें.

दूध के हल्का गुनगुना होने पर इसका सेवन करें. याद रखें इस दूध का नियमित सेवन करने से ही आपकी इम्यूनिटी स्टॉग बनेगी और आप कई तरह के रोगों से दूर रहेंगे.

तुलसी में मौजूद औषधीय गुण हमें कई बीमारियों के खतरे से भी दूर रखते हैं. रोज तुलसी के पत्ते खाने से शरीर स्वस्थ रहता है. इसके अलावा तुलसी शरीर में मौजूद संक्रमण को खत्म करने का काम भी करती है.

अगर आपके शरीर में किसी तरह की कोई सूजन हैं तो तुलसी के बीजों का सेवन करने से आपको फायदा होगा. तुलसी के बीज में एंटी इंफ्लामेट्री गुण पाए जाते हैं जो शरीर की सूजन को कम करते हैं. इसके अलाव लूज मोशन होने पर भी तुलसी के बीज फायदा करते हैं.

 

नियमित रूप से चाय पीने वाले लोग जीवन का अधिक आंनद लेते हैं, शोध में हुआ खुलासा

अगर आप चाय की शौकीन हैं तो दूध वाली चाय की जगह पिएं हर्बल टी। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल गुण होते हैं, जो आपको बीमारियों से सुरक्षित रखता है। साथ ही वजन घटाने में भी मदद करता है।

हम में से ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरुआत एक कप चाय के साथ करते है। चाय आपको एनर्जी देने का काम करता है। कई लोगों की आदत होती हैं बिना चाय पिएं कोई काम नहीं होता है। इन दिनों लोग रेगुलर दूध वाली चाय को छोड़कर हर्बल चाय पीना पसंद कर रहे हैं। इससे वजन भी नहीं बढ़ता है और बीमारियों से भी बचे रहते हैं।

हर्बल चाय में स्वाद के साथ कई तरह के गुण हैं जो उम्र बढ़ाने में मदद करते हैं। शोध में पता चला कि नियमित रूप से चाय पीने वाले लोग जीवन का अधिक आंनद लेते हैं और पुरानी बीमारी के खतरे को कम करने की संभावना रहते है। चाय सिर्फ रिफ्रेशिंग ड्रिंक नहीं है बल्कि इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें कॉफी के मुकाबले कैफिन की मात्रा कम होती हैं ।

कैमोमाइल चाय में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। ये आपको शांत रखने के साथ-साथ इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करता है। यह नसों को शांत कर पाचन तंत्र को बढ़ाने में मदद करता है।  वो लोग लंबा जीवन जीते हैं उन लोगों के मुकाबले जो इस चाय का सेवन नहीं करते हैं।

ये एंटी वायरल, एंटी बैक्टीरियल और एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है जो कैंसर से लड़ने में मदद करता है। इसके अलावा इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम से भी छुटकारा दिलाता है।

पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने में बेहद मददगार हैं घी, जानिए कैसे

घी हमेशा ही स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता रहा है। घी दूध से बनता है। इसमें ओमेगा -3 फैटी एसिड, विटामिन ए, ब्यूटिरिक एसिड और हेल्दी फैट होता है। ये आपके स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाता है। पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाता है।

इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। त्वचा और बालों की समस्याओं से लेकर पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। घरेलू उपाचारों के लिए घी का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं आइए जानें।

बंद नाक का घरेलू उपाय बंद नाक काफी परेशान करने वाली हो सकती है. न केवल आपको लगातार छींक आने लगती है, बल्कि आपको सांस लेने में भी परेशानी होती है। इस कारण सिर दर्द भी हो जाता है।  ऐसा करने से तुरंत राहत मिल सकती है क्योंकि घी गले तक जाता है और संक्रमण को शांत करता है। इसके लिए घी को हल्के तापमान में गर्म करें।

पेट की चर्बी को बर्न करने के लिए घरेलू उपाय घी आवश्यक अमीनो एसिड से भरा होता है। ओमेगा -3 और ओमेगा -6 फैटी एसिड वजन कम करने और शरीर की चर्बी कम करने में मदद करता है।

रोगियों के लिए घरेलू उपाय अगर आप डायबिटीज के रोगी हैं, तो चावल और गेहूं की रोटी खाना आपके लिए बहुत स्वस्थ नहीं हो सकता है, क्योंकि ये ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड्स हैं। चपाती, परांठे और सफेद चावल में घी का सेवन करने से ग्लाइसेमिक इंडेक्स को कम करने में मदद मिल सकती है।