Saturday , January 11 2025

News Group

भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए आज पीएम मोदी ने बुलाई उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, इन मुद्दों पर की चर्चा

यूक्रेन में जारी रूसी सैन्य कार्रवाई और वहां से भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए चलाए जा रहे अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक और उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे हैं।

इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और प्रधानमंत्री कार्यालय के शीर्ष अधिकारी मौजूद हैं।

सूत्रों ने कहा, ”प्रधानमंत्री यूक्रेन से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।” यह बैठक ऐसे समय में हो रही है.

जब रूसी बलों ने यूक्रेन के एनेर्होदर शहर में हमले तेज कर दिए हैं और इसी क्रम में यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हुई गोलाबारी के बाद आग लग गई है। संयंत्र में आग लगने के बाद वहां से विकिरण फैलने का खतरा पैदा हो गया है।

खारकीएव में 3,179 भारतीय नागरिकों को क्या सच में बनाया गया हैं बंधक, पुतिन के इस दावे का ये हैं सच

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया कि खारकीएव में एक ट्रेन स्टेशन पर बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों को बंधक बनाकर रखा गया है.

इससे कुछ घंटे पहले भारत ने कहा था कि खारकीएव से भारतीयों को निकालने की कोशिशें बाधित हुई हैं क्योंकि बुधवार को कुछ विराम के बाद शहर में फिर से लड़ाई शुरू हो गई है.

अख़बार के मुताबिक़ राष्ट्रपति पुतिन ने रूस की सुरक्षा परिषद में कहा, ”वो विदेशी नागरिकों को बंधक बना रहे हैं जिनमें यूक्रेन में कॉलेज जाने वाले हज़ारों छात्र शामिल हैं.”

”खारकीएव में एक ट्रेन स्टेशन पर एक दिन से ज़्यादा समय तक 3,179 भारतीय नागरिकों को बंधक बनाया गया है. वो अब भी वहां हैं… इनमें सुमी में फंसे 576 लोग भी शामिल हैं. निओ नाज़ियों ने यूक्रेन छोड़कर जाने की कोशिश कर रहे चीनी नागरिकों पर फायरिंग कर दी. दो चीनी नागरिक घायल हो गए हैं.”

ऐसे में वहां लड़ाई तेज़ होने से उन्हें लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं.हालांकि, दूसरे दौर की वार्ता में दोनों देशों ने विदेशी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए मानवीय कॉरिडोर बनाने पर सहमति जताई है.

अमेरिका में बाइडन प्रशासन ने भारत को रूस से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है. अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक रूस को लेकर भारत के मौजूदा रुख़ को देखते हुए अमेरिका ने ये बात कही है.

रूसी सेना ने यूक्रेन में यूरोप के सबसे बड़े जापुरीझझिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर किया हमला, देखिए बड़ी अपडेट

रूस और यूक्रेन के बीच लागातार युद्ध जारी है. आज इस भीषण युद्ध के नौवें दिन रूसी सेना ने यूक्रेन में यूरोप के सबसे बड़े जापुरीझझिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र और आस पास के क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले लिया है.

इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने गंभीर खतरे की चेतावनी दी है. साथ ही आईएईए ने कहा कि हम स्थिति के बारे में यूक्रेनी अधिकारियों के संपर्क में है और परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) पर गोलाबारी की खबरों से भी अवगत है.

यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने बताया है कि रूसी सेना यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र, जपोरिजिया एनपीपी पर हर तरफ से गोलीबारी कर रही है. इस संयंत्र में आग पहले ही लग चुकी है और अगर इसमें धमाका हुआ तो यह चेरनोबिल से 10 गुना बड़ा होगा.

जेलेंस्की ने पुतिन को संबोधित करते हुए कहा, “हम रूस पर हमला नहीं कर रहे हैं और हम उस पर हमला करने की योजना नहीं बना रहे हैं. आप हमसे क्या चाहते हैं? हमारी जमीन छोड़ दो.” उन्होंने कहा, “किसी ने नहीं सोचा था कि आधुनिक दुनिया में एक आदमी एक जानवर की तरह व्यवहार कर सकता है.”

अज़ोल सागर पर एक अन्य रणनीतिक बंदरगाह शहर मारियुपोल में भी लड़ाई बढ़ गई है. एक और बंदरगाह शहर को खोने से कीव को दोहरा झटका लग सकता है. एक बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान और क्रेमलिन को क्रीमिया के लिए एक भूमि गलियारा बनाने के लिए एक बढ़त मिल सकती है जिसे 2014 में जोड़ा गया था.

 

Operation Ganga के तहत यूक्रेन से अबतक 18 हजार भारतीयों को लाया गया वापस, निकासी अभियान में आई तेजी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से भारतीयों को निकालने की जारी प्रगति की समीक्षा के लिए पांचवीं उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

बैठक के दौरान, जयशंकर और श्रृंगला ने पीएम मोदी को निकासी मिशन की प्रगति के बारे में जानकारी दी और उन्हें बताया कि कीव में भारतीय दूतावास द्वारा जारी की गई प्रारंभिक सलाह के बाद से 18,000 से अधिक भारतीयों को वापस लाया गया है.  सूमी रूसी सीमा के पास स्थित है और वहां मुठभेड़ जारी है.

पीएम मोदी रविवार शाम से लगभग हर दिन बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान के बावजूद लोगों को निकालने पर चर्चा कर रहे हैं.

Uttarakhand: युवक का शव बरामद होने से लोगों के बीच मचा सनसनी का माहौल, जांच में जुटी पुलिस

मल्लीताल क्षेत्र में स्थित गोपाला सदन में एक युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है। युवक के सीने में गोली लगी है। शव के समीप से पुलिस ने तमंचा और एक खोखा बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह गोपाला सदन में विजिलेंस विभाग देहरादून में सेवारत अनिल पांडे के घर के बाहर लोगों ने युवक के शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोतवाल प्रीतम सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक राजस्थान का रहने वाला है और उसका नाम सौरभ पांडे है। यह हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच की जा रही है। युवक यहां कैसे पहुंचा पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।  आसपास के लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनाई देने की बात से इंकार किया है।

प्रेग्नेंट पत्नी देबिना बनर्जी की कुछ इस तरह सेवा करते हैं गुरमीत चौधरी, कपल का विडियो हुआ वायरल

टीवी का मोस्ट रोमांटिक कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी  जल्द ही पेरेंट्स बनने जा रहे हैं।देबिना की वीडियो की बात करें तो वह हील्स पहनने की कोशिश करती नजर आ रही हैं लेकिन प्रेग्नेंसी की वजह से वह नीचे झुक कर हील्स पहन नहीं पाती।

इसे देख पति गुरमीत आते हैं और पत्नी को सैंडल पहनाते हैं। वीडियो को शेयर करते हुए देबिना ने लिखा, ”जब मैं अपने आशीर्वाद को देखूं तो उसमें सबसे बड़ा आशीर्वाद आप हो। प्रेग्नेंसी का ये सफर हम दोनों को और करीब ले आया है।” देबिना अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में आगे लिखती हैं, ”हम सिर्फ पैरेंट्स नहीं बनने जा रहे और न ही केवल एक खूबसूरत कपल है। हम दोनों इस सफर में बेस्ट फ्रेंड्स हैं। यही चीज हमारे जिंदगी को और खूबसूरत, सफल और बेहतर बनाती है। किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए पहले एक दूसरे के दोस्त बनो और बाकी चीजें खुदबखुद अपनी जगह बना लेंगी।”

आपको बता दें कि गुरमीत और देबिना  ने पहली बार साल 2006 में गुपचुप तरीके से शादी की थी। इसके बाद उन्होंने 2011 में अपने दोस्तों और परिवारवालों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे।

44 साल की उम्र में अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस के पसीने छुड़ा रही अजय देवगन की साली, देखें ये तस्वीर

एक्टर अजय देवगन की साली और काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि, पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं।

हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की, जो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गईं। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

हाल ही में उन्होंने चाय की चुस्कियां लेते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कीं और इसके साथ ही खास कैप्शन भी लिखा। तनीषा ने तस्वीरें शेयर कर लिखा- मैं और मेरी चाय अक्सर ये बातें करते हैं! अगर तुम ना होते तो क्या होता #mood

टॉप के अंदर से उनके ब्लैक इनरगार्मेंट भी नजर आ रहे हैं और चेयर पर बैठी वह अपनी टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट कर रही हैं। हाथ में चाय का कप लिए वह एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं।

बता दें, बीते दिन तनीषा मुखर्जी ने अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। 3 मार्च, 1978 में मुंबई में जन्मीं तनीषा ने अपनी बहन की तरह एक्टिंग में कदम बढ़ाया लेकिन उनको सफलता नहीं मिली।

आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के कलेक्शन में देखने को मिली गिरावट, एक हफ्ते में इतनी हुई कमाई

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों पर आई थी और आते ही इस फिल्म ने धमाल मचा दिया।

इस फिल्म में आलिया की एक्टिंग को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। हर किसी का मानना है कि इस फिल्म में आलिया ने अपनी बेस्ट एक्टिंग का प्रदर्शन किया है और इसी वजह से दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखना पसंद कर रहे हैं।

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को रिलीज हुए पूरे सात दिन हो गए हैं और सातवें दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है। फिल्म ने बुधवार यानी छठे दिन 6.5 करोड़ की कमाई की थी और सातवें दिन फिल्म की कमाई इससे भी कम हुई है।

आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने अपने पहले वीकेंड पर शानदार कमाई की थी। फिल्म ने पहले दिन टोटल 10.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद दूसरे दिन यानी  को फिल्म की कमाई में रफ्तार देखने को मिली थी।

आदित्य नारायण के घर में गूंजी किलकारियां, पत्नी श्वेता अग्रवाल ने दिया बेटी को जन्म

बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण पिता बन गए हैं और उनके घर बेटी का जन्म हुआ आदित्य और श्वेता दिसंबर 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे आदित्य ने यह इच्छा जाहिर की थी कि वो चाहते हैं कि उनके घर बेटी हो .

आदित्य और श्वेता ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया, ‘श्वेता और मैं यह खुशखबरी साझा करके बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं कि भगवान के आशीर्वाद से 24 फरवरी को हमारे यहां एक खूबसूरत बेटी का जन्म हुआ है।’

आदित्य ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘सब मुझे कहते थे कि बेटे का जन्म होगा, लेकिन मैं चाहता था कि हमारे घर बेटी आए। मेरा मानना है कि पिता अपनी बेटियों के सबसे करीब होते हैं और मुझे खुशी है कि मेरी बेटी हमारे घर आ चुकी है। मैं और श्वेता बहुत खुशनसीब महसूस करते हैं कि हम अब पेरेंट्स बन चुके हैं।’

 

ईद के मौके पर अपने फैंस के लिए भाईजान लेकर आ रहे हैं इतना बड़ा सरप्राइज, सुनते ही उड़ जाएंगे होश

शाहरुख खान की ‘पठान’ की रिलीज डेट की घोषणा के बाद से ही प्रशंसक सलमान खान की ‘टाइगर 3’ के अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं। गुरुवार को यशराज फिल्म्स ने वीडियो जारी कर सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म की रिलीज डेट घोषित कर दी है।

सुपरस्टार सलमान खान खान ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टाइगर 3’ का पहला टीजर जारी किया है। टीज़र में कटरीना कैफ कुछ शानदार एक्शन करते हुए दिखाई दे रही हैं।

अंत में कटरीना कैफ सलमान खान से पूछती हैं, ‘क्या आप रेडी हो’ तक भाईजान कहते हैं, ‘टाइगर हमेशा रेडी होता है’। टीजर को शेयर करते हुए सलमान खान लिखते हैं, “हम सब अपना अपना ख्याल रखें.. 2023 ईद पर टाइगर 3… आइए सब वहां रहें ..हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है। 21 अप्रैल 2023 को अपने नजदीकी बड़े पर्दे पर यशराज फिल्म्स के साथ टाइगर 3 का जश्न मनाएं।