Saturday , January 11 2025

News Group

मोहाली टेस्ट में Virat Kohli ने 100 टेस्ट पूरे करने के साथ अपने नाम किया ये ख़ास रिकॉर्ड, जरुर देखें

विराट कोहली  जब-जब मैदान पर उतरते हैं तो रिकॉर्ड टूटते ही हैं, कुछ ऐसा ही मोहाली टेस्ट में भी हुआ. मोहाली में विराट कोहली ने पहले अपने 100 टेस्ट पूरे किए और उसके बाद वो 8000 टेस्ट रनों तक भी पहुंच गए.

मोहाली में विराट कोहली ने पहले अपने 100 टेस्ट पूरे किए और उसके बाद वो 8000 टेस्ट रनों तक भी पहुंच गए.  विराट कोहली 8000 टेस्ट रन बनाने वाले महज छठे भारतीय हैं.

उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण ये कारनामा कर चुके हैं.  विराट कोहली 169 पारियों में 8000 टेस्ट रनों के आंकड़े तक पहुंचे. सबसे तेज 8000 टेस्ट रन भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने पूरे किए थे.

अपने 100वें टेस्ट में रिकी पॉन्टिंग ने भी 8000 रनों का आंकड़ा छुआ था और गजब की बात ये है कि उन्होंने दोनों पारियों में सैकड़ा भी जड़ा था तो क्या विराट कोहली भी उनके नक्शेकदम पर चलने वाले हैं?

विराट कोहली मौजूदा क्रिकेटरों में महज दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 8000 टेस्ट रनों का आंकड़ा छुआ है. 9600 रनों के साथ जो रूट सबसे आगे हैं.

ICC Women’s World Cup का आज से हुआ आगाज, Google ने एनिमेटेड डूडल के जरिए इसे बनाया ख़ास

महिलाओं के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC Women’s World Cup) का बिगुल बज चुका है. पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड और वेस्ट इंडीज़ की महिला टीमें आमने सामने हैं. इस मुकाबले का टॉस न्यूजीलैंड की महिला टीम ने जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

वेस्ट इंडीज की टीम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही है. मुकाबला शुरू होने से पहले दोनों टीमें घुटने के बल बैठकर ब्लैक लाइव मूमेंट को सपोर्ट करती भी दिखी.

बता दें दुनिया का पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच 1844 में कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच हुआ था। पहला महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 1973 में आयोजित किया गया था, जिसे इस साल की गत चैंपियन इंग्लैंड ने भी जीता था। इस साल टूर्नामेंट की जीत के लिए दुनिया भर की आठ टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी।

पिछले साल टाल दिया गया था
गत चैंपियन इंग्लैंड 5 मार्च को ऑस्ट्रेलिया में सबसे सफल टीम के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा जबकि वेस्टइंडीज और मेजबान न्यूजीलैंड शोपीस इवेंट के शुरुआती मैच में माउंट माउंगानुई में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। वुमेंस वर्ल्ड कप शुरू में पिछले साल होने वाला था लेकिन कोविड -19 चिंताओं के कारण इसे 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की आज से हुई शुरुआत, टीम ने टॉस जीतकर पहली की बल्लेबाजी

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज की आज से शुरुआत होने जा रही है. मोहाली में पहला टेस्ट है. दोनों ही टीमों की नजर इसे जीतने पर होगी. भारत ने टॉस जीता. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

 लंच के समय हनुमा विहारी 30 जबकि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली 15 रन बनाकर क्रीज पर थे. भारत ने सुबह के सत्र में कप्तान रोहित शर्मा (29) और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (33) के विकेट गंवाए.

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणरत्ने, लाहिरू थिरिमाने, पाथुम निसांका, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडों, लसित एमबुलडेनिया और लाहिरू कुमारा

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, अश्विन, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

पीपीएफ खाते से जुड़े ये नियम जिनके अंतर्गत आपको भी नहीं मिलेगा ब्याज, जरुर जानिए

पब्लिक प्रोविडेंट फंड  में लोग जमकर निवेश करना पसंद करते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि यह निवेश के सेफ ऑप्शन के साथ-साथ बेहतर रिटर्न की सुविधा भी देता है. बेहतर रिटर्न के कारण कई बार लोग एक से ज्यादा पीपीएफ खाता खुलवा लेते हैं.

वित्त मंत्रालयने एक सर्कुलर जारी करके बताया है कि दोनों अकाउंट को केवल खास परिस्थिति में मर्ज किया जा सकता है और कुछ अकाउंट को सरकार मर्ज करने की परमिशन नहीं देता है. ऐसे में दूसरे खाते को क्या होगा तो चलिए हम आपको इस सवाल का जवाब देते हैं-

वित्त मंत्रालय के नियम के अनुसार कोई भी व्यक्ति दो पीपीएफ खाते नहीं खुलवा सकता है. अगर किसी व्यक्ति ने 12 दिसंबर 2019 के बाद दो पीपीएफ अकाउंट खुलवाया है तो उसे वह दूसरा अकाउंट बंद कर देना होगा.

आपको बता दें कि पीपीएफ खाते के बनाए गए नियमों के अनुसार आप केवल एक ही खाता खुलवा सकते हैं. कई बार लोगों को सही जानकारी नहीं होती है. इस कारण वह दूसरा पीपीएफ खाता (PPF Account) खुलवा लेते हैं. मर्ज करने की स्थिति में एक अकाउंट के सारे पैसे दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे. बता दें कि पीपीएफ खातों में 7.1 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है.

 

कुछ साउथ इंडियन खाने का मन हैं तो आज बनाएं केरला का व्हाइट अप्पम

सामग्री:
1 कप – कच्चे पोन्नी चावल (5 से 6 घंटे के लिए धोया और भिगोया हुआ)
½ कप – पका हुआ चावल (नियमित उबला चावल)

½ कप – कटा हुआ ताजा नारियल
नमक
1/4 छोटा स्पून – सूखा खमीर
1 स्पून – चीनी
1 कप – पानी
चावल के सम्मिश्रण के लिए एक कप पानी और बाद में स्थिरता को समायोजित करने के लिए और पानी.

विधी:

खमीर, ¼ कप गर्म पानी, चीनी मिलाएं और इसे तब तक एक तरफ रख दे जब तक यह झागदार न हो जाए.

इसके बाद एक ब्लेंडर में भिगोए हुए चावल, पके हुए चावल, नारियल और खमीर का पानी मिला दे.

इसमें धीरे-धीरे पानी डालें और एक चिकना घोल बना ले.

अब आप इसमें 1 स्पून अतिरिक्त चीनी डाल सकते हैं और इसे करीब आठ -दस घंटे किण्वन होने के लिए रख दे.

इस घोल के किण्वन के बाद, इस घोल का पतला मिश्रण बनाने के लिए एक कप पानी और नमक डालें. एक गर्म पैन पर इस मिश्रण को डाले , इसे घुमाए, इसे कवर कर दे और मध्यम आंच पर पकाएं.

जब किनारे थोड़े भूरे रंग के होने लग जाए तो अप्पम खुद ही पैन के किनारों को भी छोड़ देगा. इस प्रक्रिया को लगभग दो से तीन मिनट लगते हैं.

इसके बाद इस सफ़ेद अप्पम को कुछ स्टू के साथ गरम परोसें.

यूक्रेन संकट के बीच रूस पर बढ़ते प्रतिबन्ध के कारण दुनिया में फिर आ सकता हैं 1970 के बाद का सबसे बड़ा तेल संकट

अमेरिका और यूरोपीय देशों ने रूस के बैंकिंग सिस्टम पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। ये देश रूस के ऑयल का भी विरोध कर रहे हैं। दुनियाभर के बैंक, पोर्ट्स और ट्रांसपोर्टर्स रूसी ऑयल से खुद को दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं।

आईएचएस मार्किट के वाइस-चेयरमैन डेनियल येर्गिन ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस के हमले से दुनिया में 1970 के दशक के बाद सबसे बड़ी ऑयल क्राइसिस पैदा हो सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, येर्गिन ने कहा, “1970 के दशक में अरब ऑयल पर बैन और ईरानियन क्रांति के बाद से ऑयल की सबसे बड़ी क्राइसिस सामने आ सकती है।”

येरगिन का कहना है कि यह 1970 के दशक में अरब तेल प्रतिबंध और ईरानी क्रांति के बाद से सबसे खराब संकट हो सकता है। उस दशक में दोनों घटनाएं तेल के लिए बहुत बड़ा झटका था।

यह एक लोजिस्टिक्स संकट है। यह एक भुगतान संकट है और यह 1970 के दशक के पैमाने पर भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध लगाने वाली सरकारों और उद्योग के बीच मजबूत कम्युनिकेशन सबसे खराब स्थिति का की तरफ बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि नाटो के सदस्य रूस के निर्यात का लगभग आधा हिस्सा प्राप्त करते हैं। उसका कुछ हिस्सा बाधित होने वाला है।

आईआईटी मद्रास ने रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

भारतीय प्रौद्योगिकी इंजिनियर संस्थान (आईआईटी) मद्रास को परियोजना सहयोगी, परियोजना अधिकारी और वरिष्ठ परियोजना अधिकारी के रिक्त पद को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- परियोजना सहयोगी, परियोजना अधिकारी और वरिष्ठ परियोजना अधिकारी

कुल पद – 3

अंतिम तिथि – 18 – 3 -2022

स्थान-मद्रास

पद का नाम

पद संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतन

परियोजना अधिकारी

1

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एम.टेक

27500-100000

वरिष्ठ परियोजना अधिकारी

1

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एम.टेक

27500-100000

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

गुनगुने तेल से सिर की मसाज करने पर बालों की होगी अच्छी ग्रोथ व मिलेंगे ये लाभ

लंबे-काले बालों की चाहत भला किस लड़की को नहीं होती, लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और काम के बीच महिलाएं बालों में तेल लगाने में या तो आलस कर जाती हैं या फिर वक्त की कमी के चलते ऐसा हो जाता है। लेकिन दोनों ही सूरतों में इससे नुकसान आपके ही बालों को होता है।

बालों में बहुत दिनों तक तेल ना लगाने के कारण वे रूखे, बेजान और कमज़ोर होने लगते हैं। बालों की सेहत सुधारने के लिए आप गुनगुने तेल से सिर की मसाज कीजिए। दरअसल मालिश से सिर की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बाल तेज़ी से बढ़ेंगे भी।

कई सेलिब्रिटी और ब्यूटी एक्सपर्ट भी गुनगुने तेल से बालों की मालिश और उसके बाद भाप लेने की सलाह देते हैं क्योंकि ये दोनों ही तरीके बालों और स्क्लैप की सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं गुनगुने तेल से मालिश करने का सही तरीका

  1. आधा (½ ) कटोरी नारियल तेल को हल्का गर्म करें। अगर आपके बाल लंबे हैं और आपको लगता है कि आधा कटोरी से ज़्यादा तेल की ज़रूरत होगी तो बालों की लंबाई के हिसाब से एक कटोरी तक नारियल तेल गर्म कर सकते हैं।
  2. अब थोड़ा-थोड़ा तेल अपने हाथों में लेकर सिर की त्वचा यानि बालों की जड़ों में सर्कुलेशन मोशन में मालिश करें। उंगलियों को कनपटी के पास से सिर के पीछे की ओर ले जाएं। 3-4 मिनट तक ऐसे ही मसाल करते रहें।
  3. कटोरी में बचे तेल को बालों में ऊपर से किनारे तक ले जाएं और पूरे बालों में तेल को अच्छी तरह फैला दें।
  4. अब एक बड़े बर्तन या बाल्टी में गर्म पानी रखें उसमें एक तौलिया डुबोएं। अब तौलिए को निचोड़कर एक्स्ट्रा पानी निकाल दें। इस तौलिए को सिर पर लपेट लें। आधे घंटे तक ऐसे ही रहें। भाप से तेल आपके सिर की जड़ों के अंदर तक चला जाता है।
  5. अब तौलिए को हटा दें और थोड़ी देर तक बालों को हवा लगने दें। फिर शैम्पू करें। आप महीने में 2-3 बार यह तरीका ट्राई कर सकते हैं।

बिना पैसे खर्च किये नाखूनों को स्वस्थ व चमकदार बनाए रखने के लिए ये उपाय जरुर आजमाएं…

खूबसूरत नाखून भी आकर्षक व्यक्तित्व का हिस्सा होते हैं, महिलाएं तो खासकर लंबे, मजबूत नाखून पसंद करती हैं, ऐसे में अगर आपके नाखून टूट रहे हैं व इनके बढ़ने की रफ्तार बेहद धीमी है, हल्के गुलाबी रंग से इनका रंग हल्का पीला हो गया है और ये कमजोर होकर आसानी से टूट जाते हैं तो आप जैतून तेल और नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं या अपने हाथों को थोड़े से बीयर में डुबा कर रख सकती हैं, जिससे नाखून चमकदार और मजबूत बनेंगे।

सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट आशमीन मुंजाल और मी क्लीनिक की त्वचा रोग विशेषज्ञ रिद्धी आर्या ने नाखूनों को स्वस्थ व चमकदार रखने के ये उपाय बताए हैं :

ऑयली स्किन के लिए माइस्चराईजर की जगह अप्लाई करे ये सिंपल ब्यूटी हैक्स

रूखे-सूखे, उलझे और बिखरे बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए क्रीमी हेयर कंडीशनर में साफ पानी मिलाकर इसे एक स्प्रे बोतल में भरें। इस मिश्रण को बालों पर छिड़कने के बाद बालों को कंघी कर लें ताकि यह बालों पर पूरी तरह फैल जाए। एक घंटे बाद बालों को ताजे तथा साफ पानी से धो लें।