Saturday , January 11 2025

News Group

उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने के बाद लोगों को मिलेगा पूरे साल मुफ्त राशन, अखिलेश यादव ने किया दावा

यूपी विधानसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी  के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर इस बात को दोहराया है कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने के बाद लोगों को दूध, चीनी, तेल और घी के साथ-साथ पूरे साल मुफ्त राशन दिया जाएगा.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार में लोगों को सिर्फ मार्च तक ही राशन मुफ्त मिल रहा है लेकिन सपा की सरकार में लोगों को पूरे साल भर के लिए 1 किलो तेल, घी और दूध पाउडर के साथ मुफ्त राशन मिलेगा.

अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ  पर भी निशाना साथा और कहा कि उनकी सरकार गरीबों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और मुफ्त चिकित्सा उपचार की सुविधा देगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सपा की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर योगी बेचैन हो गए हैं. जब वो अपने घर को पटरी पर नहीं ला पा रहे हैं तो दूसरों के घरों को कैसे बेहतर बना सकते हैं.

अखिलेश यादव ने भाजपा पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया और कहा कि “भाजपा नेता झूठे हैं. किसी किसान की दोगुनी आय नहीं हुई और किसी को फसल का पूरा भुगतान भी नहीं मिला. उन्होंने 10 किलो राशन के बैग से 5 किलो चुरा लिया और सिलेंडर की कीमत 400 से 1,000 रुपये तक पहुंच गई. 24 घंटे बिजली देने का दावा करते हैं, लेकिन बिजली इकाइयां सपा सरकार द्वारा बनाई गई थीं.”

 

 

रूस के हमलों के चलते यूक्रेन के लाखों लोगों को करना पड़ा अपने देश से पलायन, 10 लाख ने छोड़ा देश

रूस लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है। राजधानी कीव और खारकीव के अलावा रूस की मिसाइलें कई शहरों को अपना निशाना बना रही हैं। इन हमलों में यूक्रेन के कई नागरिकों की जान भी चली गई है।

रूस के हमलों के चलते यूक्रेन के लाखों लोग अपना देश छोड़कर चले गए हैं। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने ये दावा किया है।यूएन ने गुरुवार को कहा कि बीते एक हफ्ते में 10 लाख से अधिक शरणार्थी देश छोड़कर भागे हैं। यूएनएचसीआर के उच्चायुक्त फिलिपो ग्रांडी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि सिर्फ सात दिनों में 10 लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन से पड़ोसी देशों में पलायन कर चुके हैं।

यूक्रेन के 1 लाख 39 हजार लोगों ने रोमानिया में शरण ली है। गुरुवार को रोमानिया की सीमा पुलिस ने आंकड़ें जारी किए हैं। पुलिस ने बताया कि रूस के हमले के बाद 1 लाख 39 हजार लोग रोमानिया आ चुके हैं।

यूक्रेन से इस वार्ता के लिए प्रतिनिधिमंडल रवाना हो चुका है, लेकिन रूस के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा ने कहा कि अल्टीमेटम स्वीकार नहीं करेंगे। बता दें कि रूस ने 24 मार्च को यूक्रेन पर हमला बोला था।

रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदना क्या भारत को पड़ेगा भारी, US अधिकारी ने दी जानकारी

अमेरिका में राष्ट्रपति बाइडेन प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की खरीद को लेकर भारत पर सीएएटीएसए कानून के तहत प्रतिबंध लगाया जाए या नहीं, इस पर फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन करेंगे।

 ‘काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शंस एक्ट’ (सीएएटीएसए) के तहत अमेरिकी प्रशासन के पास ईरान, उत्तर कोरिया या रूस के साथ महत्वपूर्ण लेन-देन करने वाले किसी भी देश के खिलाफ प्रतिबंध लगाने का अधिकार है।

भारत के खिलाफ संभावित सीएएटीएसए प्रतिबंधों से जुड़े एक सवाल पर दक्षिण एवं मध्य एशिया में अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लु ने को सीनेट की निकट पूर्व, दक्षिण एशिया, मध्य एशिया और आतंकवाद निरोधी मामलों की विदेशी संबंध उपसमिति के सदस्यों को बताया कि, नई दिल्ली पर प्रतिबंध लगाया जाए या नहीं, इस पर फैसला राष्ट्रपति बाइडन लेंगे।

उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से मैं यह नहीं कह पा रहा हूं कि भारत के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के मामले में राष्ट्रपति या विदेश मंत्री के फैसले को लेकर कोई अंदाजा लगाएं। मैं यह भी नहीं बता पा रहा हूं कि क्या यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई का इस फैसले पर कोई असर होगा।

उन्होंने कहा, पिछले कुछ हफ्तों में हमने देखा है कि भारत ने कैसे मिग-29 का ऑर्डर रद्द किया, रूसी हेलीकॉप्टर और टैंक रोधी हथियार का ऑर्डर रद्द किया। लु की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब भारत को यूक्रेन पर रूसी हमले की निंदा करने वाले प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र में बुधवार को हुए मतदान से दूर रहने को लेकर रिपब्लिकन और डेमोक्रेट, दोनों ही दलों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

तबाही की तरह बढ़ रहा युद्ध, रूस की सेना ने यूक्रेन के 1600 से अधिक सैन्य ठिकानों को किया बर्बाद

रूस ने गुरूवार को दावा किया कि उनके सशस्त्र बलों से यूक्रेन के 1600 से अधिक सैन्य ठिकानों को बरबाद कर दिया। रूसी के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने आज दावा किया कि रूसी सशस्त्र बलों ने यूक्रेन के 1,600 से अधिक सैन्य ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है।

कोनाशेनकोव ने कहा, “ऑपरेशन के दौरान कुल 1,612 लक्ष्यों को निशाना बनाया गया, जिसमें यूक्रेनी सेना के 62 कमांड पोस्ट और संचार केंद्र, 39 एस-300, बुक एम-1 और ओसा वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली व 52 रडार स्टेशन शामिल हैं।”

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पश्चिमी देशों की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों की आंच आम आदमी महसूस करने लगा है। देश में भुगतान तंत्र (पेमेंट सिस्टम) अब काम नहीं कर रहा है और नगदी निकासी को लेकर भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  इसके अलावा एक सुपरमार्केट ने भी प्रति व्यक्ति समान खरीद की मात्रा सीमित कर दी है।

एप्पल ने घोषणा की है कि वह रूस में अपने आईफोन और अन्य उत्पाद बेचना बंद कर रहा है। साथ ही एप्पल पे जैसी सुविधाओं को भी सीमित करेगा। बड़ी संख्या में विदेशी और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने रूस में अपने कारोबार को बंद कर दिया है।

मोबाइल सिक्योरिटी फर्म Lookout ने 20 डार्कवेब पासवर्ड की लिस्ट की जारी, यदि आप भी करते हैं यूज़ तो…

आप और हम आमतौर पर ऐसा पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं जिसे याद रखना आसान होता है और यहीं हम सबसे बड़ी गलती करते हैं, क्योंकि आसानी से याद होने वाले पासवर्ड का इस्तेमाल हर कोई करता है जिसकी वजह से हैकर्स का काम आसान हो जाता है।

अब मोबाइल सिक्योरिटी फर्म Lookout ने 20 ऐसे पासवर्ड की लिस्ट जारी की है जो बेहद ही आम हैं। इन पासवर्ड का इस्तेमाल पूरी दुनिया में भारी संख्या में लोग कर रहे हैं। सिक्योरिटी फर्म की रिपोर्ट में कहा गया है कि ये सभी एप्स हैकर्स फोरम डार्क वेब पर उपलब्ध हैं।

कई बार इन पासवर्ड की मदद से हैकर्स लोगों के बैंक अकाउंट तक में भी सेंध लगा देते हैं। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि रूस-यूक्रेन के बीच जंग के कारण पूरी दुनिया में साइबर अटैक की संख्या में अप्रत्याशित इजाफा हो सकता है।

Lookout मोबाइल डिवाइस के लिए क्लाउड सिक्योरिटी की सर्विस देती है। लुकआउट ने अपने ब्लॉग में कहा है कि दिसंबर में औसतन 80% यूजर्स का ईमेल डार्क वेब पर लीक हुआ है। लीक ई-मेल के साथ कुछ अकाउंट के पासवर्ड भी लीक हुए हैं।

फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ की रिलीज डेट आखिरकार आ ही गई सामने, यशराज फिल्म्स ने जारी किया वीडियो

यशराज फिल्म्स ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ की रिलीज डेट घोषित कर दी है कोरोना महामारी की वजह से लगे प्रतिबंधों के कारण यह फिल्म लगातार टलती आ रही थी,

यशराज द्वारा जारी वीडियो में रणवीर सिंह ने मजेदार अंदाज में अपनी फिल्म जयेशभाई जोरदार की रिलीज डेट घोषित की है। गौरतलब है कि इस दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘मिशन मजनूं’ और आयुष्मान खुराना की ‘अनेक’ भी रिलीज होने के लिए तैयार है।

अभिनेता रणवीर सिंह ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया है। रणवीर लिखते हैं, “नाम है जयेशभाई . और काम है जोरदार !!! रिलीज डेट के लिए वीडियो चेक आउट करें। यशराज के साथ जयेशभाई जोरदार 13 मई को केवल आपके आस-पास के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।”

बता दें कि जयेशभाई जोरदार इस साल फरवरी में रिलीज होने वाली थी, लेकिन ओमिक्रॉन के डर के कारण इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। महाराष्ट्र में अब प्रतिबंधों में ढील और सिनेमाघरों को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी जा रही है। यही वजह है कि बिग बजट बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा हो रही है।

शाहिद कपूर की बहन की शादी में मीरा राजपूत ने जमकर बिखेरे जलवे, वायरल हुई कपल की ये तस्वीरें

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत  सना कपूर की शादी में महाबलेश्वर पहुंचे थी. शाहिद कपूर की बहन सना कपूर की शादी मनोज पाहवा और सीमा पाहवा के बेटे मयंक पाहवा से बुधवार को हुई. पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी सना कपूर अपनी शादी के मौके पर बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

इंस्टाग्राम पर यूजर्स दोनों की साथ में इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं. दोनों की जितनी तारीफ की जाए कम होगी. वहीं, इसके पहले मीरा राजपूत ने सना कपूर की मेंहदी और संगीत में भी अपना लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी अपनी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की.

शाहिद कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर बहन सना कपूर के साथ एक तस्वीर शेयर. इस तस्वीर में शाहिद को मैरून कुर्ते में नजर आ रहे हैं. सना ने स्यान कलर का लहंगा पहन रखा है. मिनिमल मेकअप में सना कपूर इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

शाहिद कपूर ने बहन की साथ अपनीतस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘समय कैसे बीत जाता है और छोटी बिट्टो अब दुल्हन बन गई है. सब बहुत जल्दी बड़े हो गए मेरी बच्ची .

प्रियंका चोपड़ा को आई देसी इंडियन फ़ूड की याद, नाश्ते की प्लेट शेयर कर कहा-“मुंबई की याद…”

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा  अक्सर अपने सोशल हैंडल से अपने डेली रूटिन से लेकर अपने नए प्रोजेक्ट और पर्सनल लाइफ की बातों को फैन्स के साथ शेयर करना नहीं भूलती हैं.

प्रियंका भले ही इन दिनों अपने पति अमेरिकी सिंगर निक जोनस  के साथ अमेरिका में हैं, लेकिन फैन्स उनके बारें में हर अपडेट जानने के लिए बेताब रहते हैं. इसलिए एक्ट्रेस अपने चाहने वालों का दिन बनाने के लिए हर रोज कोई न कोई पोस्ट शेयर कर उन्हें खुश कर दिया करती हैं.

प्रियंका , अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से ‘पोहे’ से भरी प्लेट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखती हैं – “LA में ‘पोहा’, जिससे मुझे मुंबई की याद दिला दी,” इसके साथ ही हाथ जोड़े और रेड हार्ट इमोजी के साथ उस रेस्टोंरेट का थैंक्यू कहा है, जहां से उनका पोहा आया है.

हाल ही में प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ यहां खाना खाने पहुंचे थीं. इस दौरान निक के भाई केविन भी उनके साथ दिखाई दिए. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं.

शादी के बाद प्रेगनेंसी की खबरों पर शिबानी दांडेकर ने तोड़ी चुप्पी, इस तस्वीर के जरिए अफवाहों पर लगाया ब्रेक

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर शादी के बंधन में बंधे हैं . इन तस्वीरों को लेकर शिबानी दांडेकर चर्चा में बनी रहीं।  फैंस फोटोज को देखकर अंदाजा लगा रहे थे कि वो प्रेग्नेंट हैं। इसपर कई यूजर्स ने उन्हें बधाई तक दे डाली।

शिबानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो अपने बाथरूम से शेयर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ”मैं एक महिला हूं। मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। वो टकीला थी।” इसके साथ ही उन्होंने कुछ अलग अलग तरह के इमोशन्स वाले इमोजी भी शेयर किये हैं।

वीडियो में शिबानी आईने के सामने खड़ी नजर खड़ी हैं। वीडियो में शिबानी एब्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में अंग्रेजी गाना ‘आई एम वुमन’ गाना बज रहा है।

इस तस्वीर में वह टाइट ड्रेस में नजर आ रहीं थी और उनका पेट थोड़ा बाहर दिख रहा था। जिसके बाद लोगों ने उनसे तरह- तरह के सवाल पूछने शुरू कर दिए थे कि ‘डिलिवरी कब है? तीन या चार महीने की प्रेग्नेंसी है? आप प्रेग्नेंट हैं? जैसे सवाल लोगों ने शिबानी से पूछने शुरू कर दिए थे।

Ananya Panday संग अपने रिलेशनशिप की अफवाहों पर पहली बार Ishaan Khatter ने तोड़ी चुप्पी

अनन्या पांडे हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘गहराईयां’ की सक्सेस का आनंद उठा रही हैं. इस फिल्म में अनन्या की एक्टिंग की तारीफ हो रही है.
चर्चा है कि एक्ट्रेस अपने कथ‍ित बॉयफ्रेंड ईशान खट्टर  को डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है. दोनों लंच-डिनर पर साथ और छुट्टियां मनाते देखे गए हैं. ईशान ने अपने शाहिद कपूर के बर्थडे पार्टी में भी अनन्या को बुलाया था.
बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरैक्शन के दौरान जब अनन्या पांडे से एक फैन ने पूछा कि क्या वह सिंगल हैं तो पहले तो एक्ट्रेस ने ऐसे रिएक्ट किया कि जैसे कुछ सुना ही ना हो, लेकिन बाद में बताया कि वह बहुत खुश हैं.हाल ही में अनन्या पांडे को शाहिद कपूर की बर्थडे पार्टी में देखा गया था. शाहिद ने बाद में अपने बर्थडे रील में अनन्या और शाहिद की क्यूट तस्वीर शेयर की थी. इन दोनों को एक साथ पार्टी करते देख फैंस खुश हो गए. अनन्या पांडे ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘ मैंने और ईशान ने एक साथ फिल्म ‘गहराईयां’ देखी थी.