Saturday , January 11 2025

News Group

उत्तराखंड में एक अप्रैल से पर्यटकों के लिए खुलेगा गंगोत्री नेशनल पार्क, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

गंगोत्री नेशनल पार्क एक अप्रैल को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके लिए पार्क प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी माह में पार्क प्रशासन व्यवस्थाओं का जायजा लेने जायगा।

शीतकाल में गंगोत्री नेशनल पार्क पिछले वर्ष 30 नवंबर को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था।पार्क प्रशासन ने अब ग्रीष्मकाल में इसे पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। पार्क प्रशासन का कहना है कि 25-26 मार्च को विभाग की टीम पूरे पार्क क्षेत्र की रैकी करेगी। इसके बाद इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।

गरतांग गली में एक अप्रैल को पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी। इस बार गरतांग गली की यात्रा और अधिक सुरक्षित और रोमांचकारी होगी। विभाग गली के पैदल रास्ते पर रैलिंग लगाने जा रहा है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी को धनराशि भी दी गई है।

पिछले वर्ष गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन को पर्यटकों से 16 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ था, जिसमें 50 फीसदी राजस्व गरतांग गली से मिला था। यहां देशी पर्यटकों के लिए 150 रुपये व विदेशी पर्यटकों के लिए 600 रुपये पंजीकरण शुल्क तय किया गया है।

BCCI के इस फैसले की वजह से शिखर धवन को झेलना पड़ेगा 4 करोड़ रुपये का जुर्माना

टीम इंडिया के बाएं हाथ के अनुभवी ओपनर शिखर धवन को सालाना 4 करोड़ रुपये का घाटा हो गया है.घाटे का ये सौदा उन्हें BCCI के एक फैसले की वजह से झेलना पड़ा है.  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  ने इस बार 27 खिलाड़ियों के साथ करार किए हैं. इन्हीं में से एक नाम शिखर धवन का भी है. लेकिन, पिछली बार तुलना में इस बार उन्हें मिलने वाली रकम में भारी कटौती की गई है. ऐसा उनके ग्रेड में आई तब्दीली की वजह से हुआ है.

दरअसल, पिछले करार में बाएं हाथ के भारतीय ओपनर को 10 खिलाड़ियों के साथ ग्रुप ए में रखा गया था. लेकिन इस बार ग्रुप ए ग्रेड में सिर्फ 5 खिलाड़ियों को ही जगह मिली है. और, इसमें शिखर धवन का नाम नदारद है.

BCCI के कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, ग्रुप ए में शामिल खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. वहीं ग्रुप सी ग्रेड वाले खिलाड़ियों को सालाना 1 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. अब इस सूरत में पिछले करार की तुलना में नए करार के तहत शिखर धवन को सालाना 4 करोड़ रुपये बोर्ड से कम मिलेंगे.

BCCI के नए करार में धवन को हुए तगड़े नुकसान की एक बड़ी वजह उनका टेस्ट क्रिकेट से लंबे वक्त से दूर रहना भी है. दरअसल, शिखर धवन ने साल 2018 के बाद से ही टेस्ट मैच नहीं खेला है. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के आने के बाद उनका इस फॉर्मेट में खेल पाना मुश्किल हो गया है. जबकि, रेड बॉल क्रिकेट में उनके आंकड़े देखें तो वो अव्वल दर्जे के खिलाड़ी नजर आते हैं.

बड़े मुकाबलों के क्रिकेटर माने जाने वाले ‘विराट कोहली’ ने 50वें और 75वें टेस्ट में किया था ऐसा प्रदर्शन

15 माह और 29 पारियों से विराट कोहली का बल्ला भले ही टेस्ट मैच में शतक की बाट जोह रहा है, लेकिन यह दिग्गज इस बात को साबित कर चुका है कि वह बड़े मुकाबलों के क्रिकेटर हैं।

विराट यह साबित कर चुके हैं कि अपने यादगार मुकाबलों में वह उल्लेखनीय प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटते हैं। उन्होंने अपने 50वें, 75वें और कप्तानी के पहले टेस्ट में एक या दो नहीं बल्कि चार शतक जड़े हैं। विराट ने अपना 50वां टेस्ट 2016 में विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। यहां उन्होंने पहली पारी में 167 और दूसरी पारी में 81 रन बनाए।

विराट ने 75वां टेस्ट 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला था। यहां भी उन्होंने 123 और 17 रन की पारियां खेलीं। कप्तानी का पहला टेस्ट भी विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड में 2014 में खेला था।

विराट कोहली अपने सौवें टेस्ट मैच में 8000 रन बनाने से महज 38 रन दूर हैं। अगर वह इस टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो दुनिया के 14वें और देश के पांचवें सबसे तेज आठ हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर होंगे।

Petrol-Diesel के दाम में अब देखने को मिल सकती हैं बड़ी बढ़ोतरी, यहाँ जानिए नया रेट

पिछले चार महीने से पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन अब आम आदमी को पेट्रोल-डीजल की कीमत झटका दे सकती हैं.

देश के पांच राज्यों जिनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब शामिल हैं वहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में अगले सप्ताह चुनाव समाप्त होने के साथ ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने की पूरी संभावना है.

अभी पेट्रोल पंप पर मिलने वाले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नवंबर से कोई बदलाव नहीं किया गया है। हमारा अनुमान है कि स्पॉट ब्रेंट (105/बीबीएल डॉलर) और डीजल की कीमतों पर तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) को 5.7 रुपये प्रति लीटर और सामान्य मार्जिन पर 2.5 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है।

पिछले साल 3 नवंबर को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर से एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी. उसके बाद कई दिल्ली, यूपी, पंजाब सहित कई राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटा दिए थे. तब से लेकर अब तक ईंधन की कीमत में मामूली बदलाव हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा हो गई है. ऐसी स्थिति में ऑयल कंपनियों को भी सामान्य मार्जिन प्राप्त करने के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत में 9 रुपये प्रति लीटर का इजाफा करने की जरूरत है. फ्यूल की ये कीमत 2014 के अगस्त के बाद सबसे ज्यादा है.

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इस ऑटो कंपनी का बड़ा निर्णय, रूस को नहीं भेजेगा कार और बाइक्स

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण दुनिया भर में संकट बढ़ता जा रहा है. रूस पर दुनिया भर के देश तमाम प्रतिबंध लगा रहे हैं. अब प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने रूस में अपनी कारों और बाइक्स का एक्सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है.

इससे पहले Ford, Volvo, General Motors, Harley-Davidson और Daimler Truck जैसी कंपनियां रूस में अपना बिजनेस बंद करने का फैसला कर चुकी हैं.

फोर्ड के सीईओ जिम फ़ार्ले ने यह बयान ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने कहा, “स्थिति ने हमें रूस में अपने ऑपरेशन को बंद करने के लिए मजबूर किया है. हालात देखते हुए हमने आज अपने संयुक्त उद्यम भागीदारों को सूचित किया है कि हम रूस में अपने संचालन को अगली सूचना तक निलंबित कर रहे हैं, ”

जनरल मोटर्स और वोल्वो जैसी ऑटो कंपनियां रूस में अपना बिजनेस अस्थायी रूप से सस्पेंड करने वाली पहली वाहन निर्माता कंपनियां थीं. जनरल मोटर्स ने कहा कि वर्तमान में जानमाल का नुकसान एक त्रासदी है और यह क्षेत्रों के लोगों के बारे में गहराई से चिंतित है.

ट्रक निर्माता डेमलर ने भी रूस में अपना कारोबार बंद कर दिया है और वह रूसी ट्रक निर्माता कामाज़ के साथ अपनी पार्टनरशिप पर विचार कर रहा है.

IRCON ने रिक्त पदों पर युवाओं के लिए निकाली बम्पर भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (इरकॉन) ने सीनियर वर्क्स इंजीनियर/सिविल, साइट सुपरवाइजर/सिविल, जियोलॉजिस्ट आदि के कुल 389 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.

रिक्त पदों का विवरण
सीनियर वर्क्स इंजीनियर /सिविल- 23 पद
वर्क्स इंजीनियर/सिविल- 163 पद
वर्क्स इंजीनियर/एस एंड टी-21 पद
जियोलॉजिस्ट -01 पद

सीनियर वर्क्स इंजीनियर (सिविल) के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 प्रतिशत अंको के साथ इंजीनियर डिग्री होनी चाहिए.

सीनियर वर्क्स इंजीनियर /सिविल के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 40 हजार रुपए प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा. वर्क्स इंजीनियर/सिविल के पदों पर चयनित कैंडिडेट को 36 हजार रुपए वेतनमान दिया जाएगा. उम्मीदवार भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

लौंग का सेवन करने से आपको भी मिल सकता हैं इन सभी परेशानियों से निजात

मसाले खाने को स्वादिष्ट बनाने के ही नहीं बल्कि सेहत से जुड़ीं कई परेशानियों को भी ठीक करते हैं। जैसे, लौंग का इस्तेमाल खाने के साथ चाय को स्वादिष्ट बनाने में भी किया जाता है। लौंग के कई फायदे हैं।

दांत दर्द में राहत – लौंग खाने से दांत का दर्द ठीक होता है। लौंग में दर्द को शांत करने वाले गुण पाए जाते हैं। ऐसे में अगर आपके दांत में दर्द हो तो लौंग को अपने दांत के बीच में दबाकर रखें।

इंफेक्शन को दूर करता है – लौंग में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं। जिसका मतलब है कि यह बैक्टीरिया या अन्य सूक्ष्मजीवों से होने वाले संक्रमण से बचाव प्रदान कर सकता है। स्किन पर कहीं इंफेक्शन होने पर गुस जगह पर लौंग का पेस्ट लगाने की सलाह दी जाती है।

पिंपल्स को ठीक करने में कारगर – आपको अगर ऑयली स्किन की वजह से चेहरे पर पिंपल्स हो जाते हैं, तो आपको लौंग का पेस्ट एलोवेरा जेल में डालकर पिंपल्स पे लगाना चाहिए। इससे पिंपल्स ठीक हो जाते हैं।

मुंह की बदबू को दूर करें – आपके मुंह से अगर सुबह उठने पर बदबू आती है या मसूड़ों में दर्द रहता है, तो आप रोजाना एक लौंग को अपने मुंह में दबा लें, इससे धीरे-धीरे मुंह से बदबू आनी बन्द हो जाएगी।

 

 

रात की बची हुई आलू गोभी की सब्जी से बनाएं इतना टेस्टी नाश्ता, जानें कैसे

कटलेट
बची हुई आलू गोभी की सब्जी में प्याज, उबले आलू, नमक और मिर्च पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद इसमें चाट मसाला, धनिया पत्ति, गरम मसाला, हींग को मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। अब इन्हें कटलेट का आकार दें। फिर एक पैन में तेल गर्म करें और इन्हें अच्छे से सेकें।

बची हुई आलू गोभी से बनाएं टेस्टी पकौड़े
इसे बनाने के लिए आलू और गोभी को सब्जी में से अलग करें। फिर आलू गोभी में बेसन को डालकर अच्छे से मिक्स करने के बाद इसमें प्याज को भी मिक्स करें। अब इसमें नमक, हल्दी, मिर्च पाउडर और चाट मसाला डालकर अच्छे से मिक्स करें। फिर एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म होने के लिए रख दें, जब तेल गर्म हो जाए तो आलू गोभी मिश्रण में से लेकर पकोड़े के आकार में बनाकर तेल में डालें। इन्हें गोल्डन रंग होने तक अच्छे से तलें।

सैंडविच
आलू गोभी के सैंडविच बहुत ज्यादा टेस्टी लगते हैं। इसके लिए आप को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत भी नहीं है। बच आपको बची हुई आलू गोभी तो अच्छे से मैश करना होगा। अगर ये गीली सब्जी है तो इसका पानी सुखाएं और फिर मैश करें। अब इसे ब्रेड में लगाएं और इसका सैंडविच तैयार करें और चटनी या सॉस से सर्व करें। अगर आप इसमें प्याज का टेस्ट चाहते हैं तो आप इसे रीफ्राई कर सकते हैं।

कच्चा प्याज खाने के यदि आप भी हैं शौकीन तो आपको भी हो सकती हैं साल्मोनेला की बीमारी

अगर आप भी कच्चा प्याज खाने के शौकीन हैं और सलाद में खीरा, टमाटर के साथ प्याज काटना बिल्कुल नहीं भूलते तो अगली बार ऐसा करने से पहले थोड़ा सतर्क हो जाएं। जी हां, अमेरिका में इन दिनों साल्मोनेला के कीटाणु से होने वाले रोगों का खतरा बढ़ गया है।

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (CDC) ने इसके लिए कच्ची प्याज में पाए जाने वाले साल्मोनेला को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि लाल, सफेद और पीले रंग की प्याज इस प्रकोप के लिए दोषी है। आइए जानते हैं आखिर क्या है साल्मोनेला, इसके लक्षण,बचाव के उपाय और यह कैसे आपके शरीर को नुकसान पहुंचाता है।

क्या है साल्मोनेला? – साल्मोनेला बैक्टिरिया के ग्रुप का नाम है, जो आपकी आंतों को प्रभावित करती है। यह एक प्रकार का बैक्टीरिया है, जो भोजन से जुड़ी बीमारियों का कारण बनता है। इस बैक्टीरिया से दूषित खाद्य पदार्थ खाने से व्यक्ति की आंतें बुरी तरह से प्रभावित होती हैं, जिससे पेट से संबंधित समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।बैक्टीरिया की वजह से होने वाली बीमारियों को साल्मोनेलोसिस कहा जाता है।

साल्मोनेला बैक्टीरिया के लक्षण- साल्मोनेला बैक्टीरिया के लक्षण कुछ घंटे या फिर 2 से 3 दिन के भीतर नजर आ सकते हैं। इसमें व्यक्ति को पेट में दर्द, मतली, उल्टी, दस्त, बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द , मल में खून आना शामिल है।

साल्मोनेला बैक्टिरिया के साइडइफेक्ट्स- टाइफाइड साल्मोनेला बैक्टीरिया से फैलने वाली खतरनाक बीमारी है। अगर यह बैक्टीरिया ब्लड स्ट्रीम में पहुंच गए, तो निश्चित तौर पर यह मास्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के ऊतकों, हार्ट, बोन, बोन मैरो और ब्लड वेसेल्स की लाइनिंग को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा साल्मोनेला में व्यक्ति को कई महीनों तक जोड़ों में दर्द भी महसूस हो सकता है।

साल्मोनेला बैक्टीरिया का इलाज- साल्मोनेला बैक्टीरिया में उलटी और डायरिया की वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। यही वजह है कि इस इन्फेक्शन से पीड़ित रोगी को ग्लूकोज़ चढ़ाने के साथ तरल पदार्थ और इलेकट्रोलाइट दिए जाते हैं।जिसके बचाव के लिए डॉक्टर रोगी को एंटीबायोटिक दवाएं देते हैं।

सर्दियों के मौसम में ड्राई स्किन की समस्या से बचने के लिए इन टिप्स का करें अनुसरण

सर्दियों ने दस्तक दे दी है। सर्दियां यूं तो सबको अच्छी लगतीं हैं लेकिन इस मौसम में हमारी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। इस मौसम में हवा में नमी बेहद कम होती है और ये शुष्क हवा हमारी त्वचा से नमी छीन लेती है।

इसलिए गर्मियों की अपेक्षा सर्दियों में हमें अपने स्किन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बता रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आपकी त्वचा रूखी नहीं होगी और हमेशा चमकदार और खूबसूरत दिखेगी।

विटामिन ई युक्त मॉइश्चराइजर का करें प्रयोग- विटामिन ई युक्त मॉइश्चराइजर के प्रयोग से त्वचा रूखी नहीं होती और उसकी प्राकृतिक नमी बरकरार रहती है। दिन में दो से तीन बार मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें और रात को सोने से पहले भी इसे चेहरे पर जरूर लगाएं।

माइल्ड स्क्रब का करें इस्तेमाल- सर्दियों में चेहरे पर मृत त्वचा भी जमा होने लगती है। उससे छुटकारा पाने के लिए हफ्ते में तीन बार माइल्ड स्क्रब का इस्तेमाल करें। इससे मृत त्वचा हट जाएगी और चेहरा खिला-खिला रहेगा।

मुलायम होठों के लिए करें ये काम- सर्दियों में होठों के फटने की शिकायत भी बढ़ जाती है तो इसे नज़रंदाज़ न करें। दिन में दो से तीन बाद होठों पर पेट्रोलियम जेली या कोई लिप बाम लगाएं। रात को सोते वक़्त होठों की नमी बरक़रार रखने के लिए उन पर घी लगाएं अथवा दूध की मलाई लगाएं।

मौसमी सब्जियों और फलों को करें भोजन में शामिल- अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें। ऐसे फूड्स खाएं जो स्किन के हिसाब से भी ठीक हो। पालक, टमाटर, गोभी, पपीता, अंगूर, संतरा आदि मौसमी सब्जी और फलों का सेवन करें।