Saturday , January 11 2025

News Group

China on Taiwan: ताइवान मुद्दे पर चीन ने दिखाई अमेरिका को आंखें कहा-“चुकानी होगी भारी कीमत”

रूस  ने यूक्रेन  में युद्ध छेड़ा हुआ है तो ताइवान पर चीन ने अमेरिका को आंखें दिखाई हैं. अमेरिकी अधिकारियों का दल ताइवान की राजधानी ताइपे पहुंचा है. अब चीन ने खुली धमकी दी है कि अगर अमेरिका ताइवान की आजादी का समर्थन करता है तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

अमेरिका के ‘ज्वाइंट चीफ्ट ऑफ स्टाफ’ के पूर्व अध्यक्ष माइकल मुलेन समेत पांच सदस्यों का दल ताइपे पहुंचा है. इस दल का ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने स्वागत किया है. ये दल दो दिन में राष्ट्रपति साई इंग वेन समेत दूसरे अधिकारियों से मुलाकात करेगा. अमेरिका ने ये दल ताइवान के साथ समर्थन जताने के लिए भेजा है.

बीते कुछ महीनों में चीन ने अपनी सैन्य तैयारियां तेज की हैं. चीन बार-बार लड़ाकू जेट्स को ताइवान की सीमा पर भेजता है. कई बार चीनी युद्धपोत ताइवान की जलसीमा में भी दाखिल हो चुके हैं. चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता रहा है.”

अमेरिका ने एक वक्त में चीन की इसी नीति का समर्थन भी किया था, लेकिन बाद में बदल गया. साल 1972 में अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने चीन की यात्रा की थी. इस यात्रा के दौरान ही सात साल बाद चीन और अमेरिका के राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे.

 

यूक्रेन से सामने आई ऐसी डरावनी तस्वीरें, कीव पर चढ़ाई कर रहा 64km लंबा रूसी सैन्य काफिला

 एक निजी अमेरिकी कंपनी के हवाले से रिपोर्ट किया कि 40 मील लंबा रूसी सैन्य काफिला यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर जाता दिखाई दिया है. सैटेलाइट तस्वीरों में यूक्रेन की राजधानी कीव के उत्तर में एक रूसी सैन्य काफिला दिखाया गया है, जो लगभग 40 मील (64 किमी) तक फैला है, जो पहले बताए गए 17 मील (27 किमी) लंबे काफिले की तुलना में काफी लंबा है.

मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने यह भी कहा कि यूक्रेन की सीमा के उत्तर में 20 मील (32 किमी) से भी कम दूरी पर दक्षिणी बेलारूस में अतिरिक्त जमीनी बलों की तैनाती और जमीन पर हमला करने वाली हेलीकॉप्टर इकाइयां देखी गईं.

यह तस्वीरें बताती हैं कि रूस अपने हमलों को और तेज करने की योजना को अंजाम देने की ओर बढ़ रहा है. हालांकि, दूसरी ओर एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने दावा किया कि कीव की ओर रूसी बलों का मूवमेंट फिलहाल “ठप” है.

अधिकारी ने दावा किया कि रूसी न केवल “ईंधन और निरंतरता” की समस्याओं का सामना कर रहे हैं बल्कि लगता है कि वह भोजन की कमी का भी सामना कर रहे हैं. अधिकारी ने दावा किया कि यूक्रेनी “प्रतिरोध” भी इसका संभावित कारण हो सकता है.

 

 

रूस पर बढ़ते प्रतिबंधो के बीच 7-8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट करेगा Ukraine मामले पर बड़ी सुनवाई

रूस  ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं. रूस ने कीव स्थित टीवी टॉवर को ध्वस्त कर दिया है.वहीं यूरोपीय यूनियन रूस पर लगातार प्रतिबंध लगा रहा है.

अब यूरोपीय यूनियन रूस की स्थानीय मीडिया स्पुतनिक पर रोक लगा दी है. इसके अलावा एप्पल ने भी रूस में अपने सभी प्रोडक्ट की बिक्री रोक दी है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय कोर्ट  में रूस यूक्रेन मामले में 7-8 मार्च को सुनवाई होगी.

कोर्ट की ओर से बताया गया कि 27 फरवरी को यूक्रेन ने मामला दर्ज कराया गया था. यूक्रेन ने कहा था कि रूस का नरसंहार रोकने का दावा झूठा है. रूस की ओर से यूक्रेन में किए हमले के बाद से पश्चिमी देशों ने प्रतिबंध लगाने का सिलसिला जारा है.

मानवाधिकार संगठनों ने रूप पर क्लस्टर वैक्यूम बमों के इस्तेमाल का बी आरोप लगाया है. मंगलवार को रूस ने यूक्रेन के कीव शहर में हमले तेज किए. रूस ने कीव में टीवी टॉवर हमले में ध्वस्त कर दिया गया, जिससे टीवी प्रसारण बंद हो गया है.

जंग के 7वें दिन यूक्रेन में स्थिति हुई बेहद खराब, रूसी सेना ने किया Kherson पर कब्ज़ा व कीव में की बमबारी

रूस और यूक्रेन के बीच 7वें दिन जारी युद्ध की स्थिति बेहद खराब होती जा रही है। रूसी सेना ने ख़ेर्सोन (Kherson) पर कब्जा कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ कीव-खारकीव में बमबारी भी तेज हो गई है।

 रूस की सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर भारी बमबारी की। इस हमले में कीव का मुख्य टीवी टावर ध्वस्त हो गया, जिसे यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ”आतंक” करार दिया।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने खारकीव में ‘फ्रीडम स्क्वेयर’ पर रक्तपात के बाद कहा, “कोई इसे नहीं भूलेगा। इसे कोई माफ नहीं करेगा।” इस बीच, 40 मील दूरी तक फैला रूसी टैंकों और अन्य वाहनों का काफिला धीरे-धीरे कीव की ओर बढ़ा।  ”

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप में सबसे बड़े युद्ध के छठे दिन रूस और अलग-थलग पड़ गया। रूस की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए उस पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं और देश के पास चीन, बेलारूस और उत्तर कोरिया जैसे कुछेक मित्र ही बचे हैं।

यूक्रेन में युद्ध में मारे गए लोगों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। एक वरिष्ठ पश्चिमी खुफिया अधिकारी ने अनुमान जताया कि 5,000 से अधिक रूसी बल या तो कैद में हैं या मारे गए हैं। यूक्रेनी बलों को हुए नुकसान की अभी कोई जानकारी नहीं है।

यूक्रेन संकट को लेकर रूस पर जमकर बरसे अमेरिकी राष्ट्रपति कहा-“हम यूक्रेन की एक-एक इंच की रक्षा करेंगे”

यूक्रेन संकट पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहले स्टेट ऑफ यूनियन को संबोधित करते यूक्रेन संकट को लेकर रूस को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि रूस ने बहुत बड़ी गलती कर दी. उन्होंने कहा कि पुतिन ने सोचा कि NATO और पश्चिमी देश रूस के हमले का जवाब नहीं देंगे लेकिन ऐसा नहीं है.

बाइडेन ने कहा कि रूस ने यूक्रेन को कमजोर समझने की गलती कर दी, जबकि ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि बेशक हमारी सेना युद्ध में हिस्सा नहीं लेगी लेकिन हम यूक्रेन की मदद करते रहेंगे.

बाइडेन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है. अमेरिका और हमारे सहयोगी सामूहिक शक्ति के साथ नाटो क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि यूक्रेनियन साहस के साथ लड़ रहे हैं.

स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हम सभी रूसी उड़ानों के लिए अमेरिकी हवाई क्षेत्र को बंद करने में अपने सहयोगियों के साथ शामिल होंगे.

जो बाइडेन ने कहा कि पुतिन की अगुवाई में रूस इस वक्त दुनिया से बिल्कुल अलग-थलग पड़ चुका है, शायद इतिहास में आजतक कोई देश ऐसी स्थिति में नहीं पहुंचा. उन्होंने बताया कि यूरोपियन यूनियन में करीब 27 देश यूक्रेन के साथ खड़े हैं.

उत्तराखंड: इस बार बाबा केदारनाथ की यात्रा में दस हजार से अधिक श्रद्धालु कर सकेंगे धाम में रात्रि प्रवास

आगामी 6 मई से शुरू हो रही बाबा केदार की यात्रा में दस हजार से अधिक श्रद्धालु धाम में रात्रि प्रवास कर सकेंगे। साथ ही आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या के हिसाब से पड़ावों व धाम में व्यवस्थाओं का इंतजाम किए जाएगा।

यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। अगले दो-तीन दिनों में पैदल मार्ग व केदारनाथ में बर्फ सफाई का कार्य शुरू हो जाएगा। यहां 12 से 16 फीट तक बर्फ मौजूद है।

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि यात्रा के पहले सप्ताह में दस हजार श्रद्धालुओं के केदारनाथ में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद, जैसे-जैसे यात्रा रफ्तार पकड़ेगी, एमआई-26 हेलीपैड सहित अन्य स्थानों पर टेंट कॉलोनी विकसित की जाएगी।

यहां 12 से 16 फीट तक बर्फ जमा होने की सूचना है। अगले दो-तीन दिनों में डीडीआरएफ की टीमें गठित कर बर्फ सफाई का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

इसके अलावा पैदल मार्ग से लेकर केदारनाथ तक बिजली, पानी, संचार, सफाई और शौचालय व्यवस्था के लिए भी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है।

हंगरी बॉर्डर पर पहुंची खटीमा की एक छात्रा, सीएम धामी ने परिजनों को बच्चों की वतन वापसी का दिलाया आश्वासन

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध के बाद भारतीय छात्र-छात्राएं अपने वतन लौटने की जद्दोजहद में जुटे हैं। कई युवा यूक्रेन और पड़ोसी मुल्क हंगरी व रोमानिया के बॉर्डरों पर भूखे-प्यासे हैं।

खटीमा की एक छात्रा अपने साथियों के साथ हंगरी बॉर्डर के लिए सफर कर रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बच्चों के घर पहुंचकर परिजनों को बच्चों की वतन वापसी का भरोसा दिलाया।

सीएम ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार बच्चों को भारत लाने के लिए कार्य कर रही है। यूक्रेन के बोलटावा में मेडिकल की प्रथम वर्ष की छात्रा मिताली रविवार शाम पांच बजे हंगरी बॉर्डर के लिए रवाना हो गई थी। मिताली अमाऊं गांव की रहने वाली है।

अपने 25 भारतीय साथियों संग निजी खर्च पर बस से हंगरी बॉर्डर के लिए निकली है। फोन पर हुई बातचीत में मिताली ने अपने परिजनों को बताया कि यूनिवर्सिटी के बंकर में रह रहे मेडिकल छात्रों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।

इधर, एलबीआईवी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में ही एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र लोहियाहेड रोड निवासी ऋषभ लोहिया यूक्रेन में बमबारी के बाद वतन वापसी के इंतजार में है। वह यूक्रेन से रोमानिया बॉर्डर पहुंच गया है। बॉर्डर पर एंट्री मिल गई है।

 

विजय देवरकोंडा संग शादी की अफवाहों पर रश्मिका मंदाना ने तोड़ी चुप्पी कहा-“यह सिर्फ टाइमपास हैं…”

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना न केवल अपनी फिल्मों के लिए बल्कि अपने कथित रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में रहते हैं।कई बार उनकी शादी की अफवाहों ने प्रशंसकों को खुश कर दिया। इंटरनेट पर एक बार फिर ऐसी ही चर्चा हुई जब कहा जा रहा था कि दोनों कई सालों तक डेटिंग करने के बाद शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं।

पुष्पा’ की सफलता का जश्न मना रही रश्मिका मंदाना ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी और खुलासा किया कि क्या वह अर्जुन रेड्डी अभिनेता के साथ शादी के बंधन में बंध रही है।

रश्मिका ने मिर्ची9 को बताया कि विजय के साथ उसकी शादी की खबरें निराधार हैं और सच नहीं हैं। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ टाइमपास अफवाह है। मेरे पास अभी भी शादी के लिए बहुत समय है। समय आने पर मैं शादी कर लूंगी।”

विजय और रश्मिका की जोड़ी गीता गोविंदम और डियर कॉमरेड जैसी फिल्मों में में खूब पसंद की गई थी। दोनों को कई मौकों पर सार्वजनिक रूप से एक साथ देखा गया है।

रणवीर सिंह के इस फैंन की दुनिया भर में हो रही चर्चा, इस दीवानगी को देख एक्टर के भी उड़ गए होश

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। अभिनेता आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं।

इसके अलावा भी अभिनेता अपनी स्टाइलिंग और अनोखी ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं। ऐसे में अभिनेता एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं।

वीडियो में अभिनेता और उनका एक फैन नजर आ रहा है।  रणवीर सिंह पैपराजी को पोज देते हुए फोटो खिंचवा रहे थे। तभी उनका एक फैन उनसे मिलने वहां आ पहुंचा।

इस फैन ने अपनी पीठ पर रणवीर सिंह के पांच अलग-अलग एक्सप्रेशंस वाले चेहरे बनवाए हुए थे। फैन की इस दीवानगी को देख दूर खड़े अभिनेता रणवीर सिंह उसके करीब जाने को मजबूर हो गए। इतना ही नहीं अपने लिए प्यार देख एक्टर ने खुशी से उसे गले भी लगा लिया।

शेयर किए गए वीडियो पर एक यूजर ने रणवीर की तारीफ करते हुए लिखा, रणवीर आप कितने अच्छे हैं। अपने फैंस की फीलिंग का खास तौर पर ख्याल रखते हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, रणवीर मैं भी आपके लिए कुछ भी कर सकता हूं।

कमेंट और वीडियो में रणवीर के फैन की दीवानगी देख साफ कहा जा सकता है कि अभिनेता अपने फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। वह अक्सर अपने फैंस पर इसी तरह प्यार लुटाते नजर आते हैं।

मोनालिसा का ऐसा रूप देख हर किसी के उड़ गए होश, मोहम्मद रफी के गाने पर झूमती नजर आईं एक्ट्रेस

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री मोनालिसा सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। अभिनेत्री आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसे उनके फैंस काफी पसंद भी करते हैं।

 यही वजह है कि फैन फॉलोइंग के मामले में वह कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती नजर आती हैं। इसी क्रम में मोनालिसा ने हाल ही में अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में अभिनेत्री पुराने जमाने के मशहूर गाने तारीफ करूं क्या उसकी पर थिरकती नजर आ रही हैं।

अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी वैनिटी वैन में मोहम्मद रफी के मशहूर गाने तारीफ करूं क्या उसकी पर झूमती नजर आईं।

बिना मेकअप के भी एक्ट्रेस दर्शकों का दिल जीतती नजर आ रही हैं। वीडियो में डांस करने के बाद अभिनेत्री अपनी वैनिटी वैन में मेकअप करवाती हुई दिखाई दी।