Saturday , January 11 2025

News Group

फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू कर धमाल मचाने वाले टाइगर श्रॉफ आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन

इंडस्ट्री में महज कुछ सालों में ही अपनी अलग पहचान बना चुके टाइगर श्रॉफ का आज बर्थ डे है।टाइगर की गिनती आज बॉलीवुड के टॉप एक्शन स्टार में की जाती है।

अभिनेता के पिता जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के जाने माने अभिनेताओं में से एक हैं। टाइगर बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ के बेटे हैं। स्टारकिड होने के बावजूद टाइगर ने खुद के बल पर बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल किया

टाइगर श्रॉफ का जन्म 2 मार्च 1990 को अभिनेता जैकी श्रॉफ के घर में हुआ। टाइगर श्रॉफ का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है, उनके पिता बचपन से प्यार से टाइगर बुलाते थे। जैकी श्रॉफ बचपन में उन्हें टाइगर इसलिए कहते थे क्योंकि उनकी डाइट अच्छी-खासी थी।

आज की तारीख में टाइगर श्रॉफ सबसे जबरदस्त एक्शन हीरो हैं। वो ‘बागी 2’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’, ‘वार’ ‘बागी 3’, सहित कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वॉर उनकी अब तक की सबसे हिट फिल्म है।

आज भले ही टाइगर की अच्छे एक्टरों में गिनती की जाती हो लेकिन एक वक्त था जब वो एक्टिंग में नहीं आना चाहते थे। दरअसल, जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के टॉप एक्टर रह चुके हैं ।

जब इस एक्टर ने ईशा कोप्पिकर को अकेले में बुलाया दिया था ये ऑफर, एक्ट्रेस के रिजेक्ट करने पर छीन ली थी फिल्म

एक्ट्रेस  ने भी खुलासा किया है। उन्होंने खुलासा किया उन्हें एक एक्टर ने अकेले मिलने के लिए बुलाया और एक्ट्रेस ने उसके ऑफर को रिजेक्ट की दिया तो बाद वह फिल्म से बाहर हो गईं।

ईशा कोप्पिकर ने एक इंटरव्यू में बताते हुए कहा, ‘यह सन 2000 की बात है। मुझे एक नए प्रोड्यूसर ने मिलने बुलाया। वह हीरो के संपर्क में रहता थाl मुझे पता नहीं था। उसके कहने पर मैंने अभिनेता से बात की।’

‘उसने मुझे अकेले मिलने के लिए बुलाया। तब उसपर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप नहीं लगा था। उन्होंने मुझे बिना अपने स्टाफ के आने के लिए कहा। मैंने अपने निर्माता को फोन किया और कहा कि मैं अपने प्रतिभा के कारण यहां पर हूं। मुझे बाद में फिल्म से निकाल दिया गया।’

ईशा की शादी टिमि नारंग से हुई है। ईशा कोप्पिकर फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी चर्चा में रही हैं। ईशा कोप्पिकर ‘फिजा’ ‘ डरना मना है, कयामत, दिल का रिश्ता, पिंजर, मैंने प्यार क्यों किया, डॉन और कृष्णा कॉटेज सहित बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया।

फिल्म ‘अनटाइटल्ड’ में पहली बार देखने को मिलेगी रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी, सामने आई रिलीज डेट

अभिनेता रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत ‘अनटाइटल्ड’ फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज होने वाली थी। हालांकि अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है।

अब यह फिल्म मार्च 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसे लव रंजन द्वारा निर्देशित और निर्मित किया गया है।

लव फिल्म लिखते हैं, “रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत लव रंजन की अगली फिल्म होली यानी 8 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी!” लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित, गुलशन कुमार और भूषण कुमारी, लव फिल्म्स व टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत”।

 इस फिल्म की घोषणा 2019 में की गई थी। कभी कोरोना महामारी तो कभी डेट्स की वजह से इसकी रिलीज डेट में पहले भी बदलाव किए गए हैं। अभी तक इस फिल्म का शीर्षक तक तय नहीं किया गया है।

IPL 2022: इस बार डुप्लेसिस-मैक्सवेल की जगह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान सँभालते नजर आएँगे ये खिलाड़ी

आईपीएल 2022  की तैयारी तेज हो गई है. सभी फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी टीम संतुलित करने में जुट गई हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी आईपीएल 2022 के लिए बड़ी तैयारी की है.

आरसीबी ने आईपीएल 2022 के लिए तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं मेगा ऑक्शन  में 19 खिलाड़ियों को खरीदा है. आईपीएल 2022 के लिए आरसीबी की बड़ी चुनौती ये है कि टीम किस खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपेगी.

आपको बता दें कि आईपीएल 2021 में ही आरसीबी  के कप्तान विराट कोहली ने टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद आरसीबी के लिए बड़ी चुनौती यह है कि टीम किस खिलाड़ी को नया कप्तान बनाए.

इस दौरान उनके बल्ले से 2935 रन भी निकले हैं. इसके अलावा फॉफ डुप्लेसिस के पास कप्तानी का भी अनुभव है. उम्मीद है कि डुप्लेसिस को टीम कप्तान बना सकती है.

ग्लेन मैक्सवेल  को भी आरसीबी की कप्तानी मिल सकती है. ग्लेन मैक्सवेल के पास भी आईपीएल  का लंबा अनुभव है. आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल ने 97 मुकाबला खेलते हुए 2018 रन बनाया है.

यूक्रेन पर हमले के चलते रूस पर लगाए गए Sports sanctions, एथलेटिक्स, टेनिस, फॉर्मूला 1, साइक्लिंग से किया सस्पेंड

यूक्रेन पर हमले  के बाद रूस पर खेलों में भी प्रतिबंध बढ़ते जा रहे हैं. अलग-अलग खेलों की वैश्विक संस्थाओं ने रूस को सस्पेंड करने का फैसला किया है.

इसके साथ ही कई बड़े ब्रैंड्स ने भी रूस से खुद दूर किया है. रूसी कंपनियों से भी टीमें किनारा कर रही है. फुटबॉल, टेनिस, साइक्लिंग, फॉर्मूला वन, एथलेटिक्स, शूटिंग, बैडमिंटन, हॉकी का संचालन करने वाली संस्थाएं अभी तक रूस पर प्रतिबंध लगा चुकी हैं.

इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन ने रूस और बेलारूस को टेनिस के बड़े टूर्नामेंटों से सस्पेंड करने का फैसला किया है. यह कदम रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद उठाया गया है. साथ ही इन दोनों देशों की आईटीएफ सदस्यता भी तुरंत प्रभाव से रोक दी गई है.

अक्टूबर 2022 में मॉस्को में होने वाले महिला और पुरुष टेनिस टूर्नामेंट भी सस्पेंड किए गए हैं. हालांकि रूस और बेलारूस के खिलाड़ी ग्रैंडस्लैम और इसी तरह के बाकी के टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेंगे लेकिन वे रूस और बेलारूस के झंडे या नाम का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

यदि आप भी खरीदना चाहते हैं बजट ELECTRIC SCOOTER तो इस लिस्ट पर जरुर डाले एक नजर

पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट ने रफ्तार पकड़ी है। बजाज ऑटो से ओला तक कई दोपहिया निर्माता इलेक्ट्रिक स्पेस में उतर गए है।

इस साल कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं उन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे जो भारत में लॉन्च होने वाले हैं।

हीरो मोटरकॉर्प इस महीने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने के लिए तैयार, जिसके बाद हीरो के फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शेयर वीडियो से पता चलता है कि आने वाली नई हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतरीन लुक, फ्लाईस्क्रीन और एक लंबी स्प्लिट सीट के साथ आएगी।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 2023 की शुरुआत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्पेस में प्रवेश करने के लिए तैयार है। कंपनी ने 2021 के अंत में अपने डीलरशिप के साथ स्कूटर की व्यवहार्यता परीक्षण शुरू कर दिया है।

टीवीएस मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में कई नई इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी का लक्ष्य अगले कुछ वर्षों में “आधे दर्जन से अधिक” इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करना है। इस स्कूटर को 12kW इलेक्ट्रिक मोटर और 3 लिथियम-आयन बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है।

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूस से तेल सप्लाई बाधित होने की आशंका, Crude Oil 110 डॉलर के पार

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध  से कच्‍चा तेल भड़क उठा है. ग्‍लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड  के भाव बढ़कर 110 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गए हैं.

गहराते यूक्रेट संकट से दुनियाभर के बाजारों में गिरावट देखने को मिल रहा है। अमेरिकी बाजार 1.5% से ज्यादा लुढ़के है। Dow में करीब 600 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। S&P 500 में 67 और Nasdaq में 218 अंकों की गिरावट देखने को मिल रहा है।

इस बीच रूस-यूक्रेन युद्ध से कच्चे तेल में जोरदार उबाल जारी है। ब्रेंट 107 डॉलर के पार निकला है। रूस से सप्लाई घटने से 7 साल की ऊंचाई पर कीमतें पहुंची है। आज ONGC, HOEC जैसी exploration कंपनियों पर नजर रखें । उधर सोने की भी चमक बढ़ी है। COMEX GOLD का भाव 1950 डॉलर के करीब पहुंचा है।

युद्ध की वजह से रूस से क्रूड ऑयल की सप्‍लाई पर असर पड़ा और कीमतों में अचानक 7 फीसदी का उछाल आ गया, जिससे क्रूड के भाव 2014 के बाद सबसे ऊंचाई पर पहुंच गए. ग्‍लोबल एग्रीमेंट के अनुसार कच्‍चे तेल की सप्‍लाई नहीं हो पा रही है. जापान, अमेरिका सहित IEA के सदस्‍यों ने अपने रिजर्व में से 6 करोड़ बैरल तेल जारी करने की तैयारी की है, लेकिन यह एक दिन के तेल खपत से भी कम है.

 

स्‍टेनोग्राफर और कम्प्यूटर ऑपरेटर के रिक्त पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

पटना उच्च ने स्‍टेनोग्राफर और कम्प्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है.

आयु सीमा
स्‍टेनोग्राफर और कम्प्यूटर ऑपरेटर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की 18 से 37 वर्ष होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता
स्‍टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए.

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

  • सबसे पहले पटना हाई कोर्ट की वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जायें.
  • अब होम पेज पर ‘Recruitments’ कॉलम पर .
  • अब एक फॉर्म खुलेगा, यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरें.
  • अब सबमिट बटन पर .

मैक्सिकन राइस घर पर बनाने के लिए देखिए इसकी रेसिपी

मैक्सिकन राइस बनाने के लिए सामग्री
-बासमती चावल- 2 कप उबले हुए
-जैतून तेल- 1 चम्‍मच
-लहसुन 1 चम्‍मच

– बारीक कटी प्‍याज- 1/2 कप
-बारीक कटी गाजर- 1/2 कप
-घिसी हुई लाल शिमला मिर्च- 1/3 कप
-टमैटो कैचअप- 2 चम्‍मच
-चिली सॉस- 1 चम्‍मच
-ओरीगेनो- 1 चम्‍मच
-नमक- स्‍वाद अनुसार

मैक्सिकन राइस बनाने का तरीका
मैक्सिकन राइस बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में चावल को पकाकर ठंडा होने के लिए किनारे रख दें। अब एक पैन में जैतून का तेल गर्म करके उसमें कटी हुई लहसुन डालकर चलाएं।

इसके बाद कटी प्‍याज डालकर गुलाबी होने तक फ्राई करें। अब इसमें गाजर और लाल शिमला मिर्च डालकर चलाएं। अब इसमें उबले हुए चावल, नमक , चिली सॉस, ओरीगेनो और टमैटो कैचप डालकर चलाएं। इसे 3 मिनट तक के लिए पकाएं। आपका स्‍पाइसी मैक्‍सिकन फ्राइड राइस तैयार है। आप इसके ऊपर नमक छिड़क कर सर्व करें।

स्वास्थ्य के साथ आपके चेहरे के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं ग्रीन टी का ये फेस मास्क, देखिए इसे बनाने का तरीका

माचा एक पॉपुलर जापानी ग्रीन टी है, जो ज्यादातर लोगों के दैनिक जीवन का हिस्सा है। कैमेलिया सिनेंसिस पौधे की पत्तियों को प्राकृतिक रुप से सूखाकर और क्रश करके मैचा ग्रीन टी तैयार किया जाता है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व और एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं।

ग्रीन टी और शहद

ग्रीन टी बैगको गर्म पानी मे दो से तीन मिनट भिगोकर निकाल लें। जब टी बैग ठंगा हो जाए तो इसे काटकर ग्रीन टी निकाल लें। अब इस ग्रीन टी में शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरा साफ कर लें।

ग्रीन टी फेस मिस्ट

ग्रीन टीन फेस मिस्ट का इस्तेमाल कर चेहरे के एक्ने को खत्म किया जाता है। साथ ही चेहरे के की जलन और सूजन को कम करता है। चेहरे के एक्ने कम करने के लिए रोज ग्रीन टी का सेवन करें साथ ही चेहरे पर ग्रीन टी फेस मिस्ट का इस्तेमाल करें। फेस मिस्ट का इस्तेमाल करने के लिए ग्रीन टी को गर्म पानी में भिगोकर निकाल दें।