Sunday , January 12 2025

News Group

महाशिवरात्रि 2022: लखनऊ स्थित सिहारी शिव मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लखनऊ के मंदिरों में सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। लोग तड़के ही दर्शन-पूजन के लिए मंदिरों के बाहर लाइन में लग गए।

शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज होती रही। इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बेहसा, लखनऊ स्थित सिहारी शिव मंदिर में भगवान शिव के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

मंगलवार को शहर के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्घालु लाइन में लगे रहे और अपनी बारी का इंतजार करते रहे। शहर के मंदिरों को महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमवार शाम को ही सजा लिया गया था। मंदिरों में भगवान शिव का आकर्षक श्रृंगार किया गया। आगे देखें तस्वीरें…

दर्शन करने के बाद प्रियंका गांधी ने मंदिर के बाहर बच्चों से मुलाकात की। वह इन दिनों यूपी चुनाव के लिए प्रचार कर रही हैं। यहां से वह सिद्घार्थनगर में जनसभा के लिए रवाना हो गईं।

 

यूक्रेन के मिलिट्री बेस को रूसी सेना ने बनाया निशाना, बड़े हमला में मारे गए 70 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक

रूसी सेना ने यूक्रेन के मिलिट्री बेस को निशाना बनाते हुए बहुत बड़ा हमला किया। रूस ने खारकीव और कीव के बीच स्थित ओख्तिरका शहर में मिलिट्री बेस पर ज़ोरदार हमला किया, जिसमें 70 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं।

यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए रूस की तरफ से अब बेहद बड़ा मिलिट्री काफिला भेजा गया है। करीब 40 मील के काफिले में रूस के टैंक और अन्य सैन्य वाहन कीव की तरफ बढ़ रहे हैं।

उन्होंने सोमवार को देर रात जारी वीडियो संदेश में कहा, ”रूस इन आसान तरीकों से (यूक्रेन पर) दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। जेलेंस्की ने हालांकि दिन में दोनों पक्ष के बीच हुई लंबी वार्ता की जानकारी नहीं दी लेकिन उन्होंने कहा कि कीव कोई रियायत देने को तैयार नहीं है, वह भी तब जब एक ओर रॉकेट और तोप से हमले किए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि गत पांच दिन से जारी युद्ध से रूस अलग-थलग पड़ता जा रहा है जबकि यूक्रेन से भी उसे अप्रत्याशित रूप से प्रतिरोध का सामना करना पड़ा रहा है। घरेलू स्तर पर रुस्सिआ को आर्थिक रूप से भी झटका लगा है।

Russia Ukraine War: रूस ने कीव पर मिसाइल दागना किया शुरू, खतरे को देखते हुए भारतीय दूतावास ने जारी की ये एडवाइजरी

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में रूस लगातार आक्रमक हो रहा है. यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइल दागे जा रहे हैं. खतरे को देखते हुए भारतीय दूतावास ने सभी भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में सभी भारतीयों को आज ही कीव खाली करने के निर्देश दिए गए हैं. उनसे कहा गया है जिसे जो साधन मिले, वो लेकर कीव खाली कर दे.

बढ़ते खतरे और कुछ भारतीयों पर यूक्रेनी पुलिस द्वारा मारपीट की घटना सामने आने के बाद रूस ने भी एक एडवाइजरी भारतीय स्टूडेंट्स के लिए जारी की थी. इसमें कहा गया था कि जो भारतीय यूक्रेन में फंसे हैं, वो रूसी सैनिक से संपर्क करें.

इस अभियान को सही से और जल्दी अंजाम तक पहुंचाया जा सके, इसके लिए सरकार ने कल अपने 4 केंद्रीय मंत्रियों को भी यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाकर रास्ता निकालने के लिए भेज दिया था. ये सभी मंत्री इन देशों में विशेष दूत के रूप में जाएंगे और फंसे हुए भारतीयों को निकालने की कोशिश करेंगे.

 

लव रंजन ने गर्लफ्रेंड अलीशा वैद संग वेडिंग तस्वीरों को आखिरकार कर ही दिया शेयर, डाले एक नजर

मशहूर डायरेक्टर लव रंजन ने अपनी गर्लफ्रेंड अलीशा वैद सात फेरे लिए थे। दोनों की शादी की सभी रस्में ताज नगरी आगरा के एक आलीशान होटल में हुई।

मालूम हो लव रंजन के करीबी सेलिब्रिटीज को ही शादी में बुलाया गया। इनमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर, अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन, वरुण शर्मा, जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह सहित अन्य लोग थे।

तीसरी फोटो में लव और अलीशा की केमेस्ट्री नजर आ रही है। अपनी शादी में लव ने जहां व्हाइट कलर की शेरवानी पर बेज कलर से फ्लोरल प्रिंट को चुना तो वहीं अलीशा सब्यसाची का लाल रंग का खूबसूरत सा लहंगा पहने नजर आई।

अब इस पोस्ट पर न केवल फैंस बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स श्रद्धा कपूर, पत्रलेखा, सनी सिंह, वरुण शर्मा सहित दूसरे सेलिब्रिटीज ने हार्ट का इमोजी बनाया।

UP Election 2022: मायावती का बड़ा दावा कहा-“पूर्वांचल में BSP ही नंबर वन रहेगी और बहन जी 5वीं बार CM बनेंगी”

आजमगढ़  मंडल की विधानसभा सीटों के लिए जनसभा को पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव को उनके घर में ही जबरदस्त चुनौती दी.  मायावती ने दावा किया कि यहां पर मौजूद लाखों की भीड़ यह बता रही है कि पूर्वांचल में बीएसपी ही नंबर वन रहेगी और बहन जी पांचवी बार मुख्यमंत्री बनेंगी.

बसपा प्रमुख ने अखिलेश यादव पर खास तौर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में बीएसपी के गठबंधन के बल पर यहां से सांसद बन गए थे. लेकिन इसके बाद नजर नहीं आए. 
सपा की बसपा को बी टीम बताए जाने के आरोप पर उन्होंने जवाब दिया कि सपा ही बीजेपी की बी टीम है. सपा के लोग जहां विधानसभा सीट में वह कमजोर है वहां पर प्रचार कर रहे हैं कि बीएसपी को वोट ना कर बीजेपी को ही वोट करें.
मायावती ने कहा कि सपा का इतिहास भी रहा है जिस प्रकार से मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दिया था. जिस प्रकार से अखिलेश यादव ने कल्याण सिंह को गले लगाया था.

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को दी इस साउथ फिल्म ने कड़ी टक्कर

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. फिल्म के चर्चे तो हर तरफ हो ही रहे हैं, साथ ही आलिया भट्ट की परफॉरमेंस भी दर्शकों और क्रिटिक्स का दिल जीत रही है.जिसने गंगूबाई काठियावाड़ी को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है. इस फिल्म का नाम है भीमला नायक.

भीमला नायक, साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती की फिल्म है. ये तेलुगू भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है. इसका निर्देशन सागर के चंद्रा ने किया है. फिल्म की कहानी त्रिविक्रम श्रीनिवास ने लिखी थी.

ये 2020 में आई मलयालम फिल्म Ayyappanum Koshiyum का रीमेक है. भीमला नायक को भी दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले हैं.

 अपने पहले वीकेंड में इस फिल्म ने 77.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पहले वीकेंड पर ही पार कर लिया है. दूसरी तरफ गंगूबाई काठियावाड़ी ने भी अच्छी कमाई विदेशी बॉक्स ऑफिस पर की है.

योगी-मोदी व जय श्रीराम के नारे लगाना यहाँ युवक को पड़ा भारी, नारेबाजी को लेकर पिटाई कर किया लहूलुहान

दरियाबाद के गुलचप्पा कला गांव में योगी-मोदी व जय श्रीराम के नारे लगाने पर विवाद हो गया। समुदाय विशेष के दो युवकों पर नारेबाजी को लेकर पिटाई कर लहूलुहान करने का आरोप लगा है।

गंभीर हालत में घायल युवक को निजी अस्पताल से सीएचसी में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद मुकदमा लिखा गया है। आक्रोशित भीड़ ने सुबह ही चौकी पहुंच आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घेराव कर लिया। पुलिस के समझाने पर आक्रोशित भीड़ शांत हुई।

दरियाबाद थाने के अलियाबाद चौकी अंतर्गत गुलचप्पा कला गांव निवासी गुड्डू रावत का आरोप है कि सोमवार की वह देर शाम गन्ना काटकर घर लौटा। घर से गांव स्थित दुकान पर सामान लेने गया।  इससे गांव के दो युवक सलीम व अदीम नाराज होकर पिटाई करने लगे।

जिस पर पुलिस ने मुकदमा रात में दर्ज होने और दो लोगों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी गई। काफी देर से पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है। कुछ लोग वापस भी लौटे है।

घायल युवक की भाभी मंजू ने बताया कि नारा लगाने पर धारदार हथियार से मारा गया। जिससे वह बेहोश हो गया। चौकी प्रभारी अजय पांडेय ने बताया कि चुनाव को लेकर विवाद हुआ है।

यूक्रेन पर परमाणु हमला करने के लिए तैयार हुआ रूस, पुतिन के इस कदम से क्या अमेरिका होगा अलर्ट

 रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध को लेकर बेलारूस से राहत देने वाली खबर आई है। साढ़े तीन घंटे चली वार्ता में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों में युद्धविराम को लेकर कुछ बिंदुओं पर सहमति बनी है।

इसलिए जल्द ही दूसरे दौर की वार्ता हो सकती है। जिन बिंदुओं पर दोनों देशों की सहमति बनी है, उन्हें अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल वार्ता परिणामों की जानकारी देने के लिए मास्को और कीव लौट गए हैं।

इधर परमाणु हथियारों के लिए जिम्मेदार रणनीतिक बल को हाई अलर्ट पर लाने के बाद रूस ने सोमवार को एटम बमों से लैस मिसाइलों को हमले के लिए तैयार रखने का आदेश दे दिया।

पुतिन के जवाब में अमेरिका ने भी अपने परमाणु हथियारों को संभालने वाली यूनिट को अलर्ट कर दिया है। यही नहीं रूस के कदम से सतर्क हुए अमेरिका ने मास्को के अपने दूतावास से अतिरिक्त कर्मियों और परिवारों को वापस भेजने के लिए कहा है।

शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर क्या सच में बनने वाले हैं पेरेंट्स, इस तस्वीर से फैंस को मिला क्लू

फरहान अख्तर ने अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर संग शादी कर ली है सोशल मीडिया पर इन दोनो की फोटोज छाई हुईं हैं। दोनों साथ में काफी क्यूट लगते हैं।

इन तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया पर शिबानी के प्रेग्नेंट होने की खबरें फैल रही हैं। इन तस्वीरों में अदाकारा ने बेहद खूबसूरत गोल्डल सीक्वन वर्क वाली शॉर्ट स्कर्ट ड्रेस पहनी हुई है।

साथ ही फिल्म स्टार फरहान अख्तर व्हाइट सूट में बेहद डैशिंग नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में ये कपल काफी रोमांटिक अंदाज में पोज कर रहा है।  इसमें लोगों को कुछ ऐसा नजर आ गया जिससे एक बार फिर शिबानी के प्रेग्नेंट होने के कयास लगने लगे।

लोग कमेंट सेक्शन में पूछने लगे कि ‘गुड न्यूज है क्या’? वहीं कुछ लोग तो सीधे आने वाले नन्हें मेहमान के लिए बधाई भी देने लगे। तो कुछ ने फरहान को कोई रिक्शन ना देने के लिए ट्रोल भी किया।

 

शिवरात्रि से पहले हेराथ उत्सव का पूजन करती नजर आई सोहा और इनाया, कुणाल खेमू ने शेयर की तस्वीर

अभिनेत्री सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने अपनी बेटी इनाया के साथ महा शिवरात्रि से पहले अपने घर हेराथ उत्सव का पूजन किया।

उन्होंने इंस्टाग्राम तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है। इस पूजा में उनकी छोटी सी बेटी इनाया भी हिस्सा लेती नजर आ रही हैं। इसके अलावा कुणाल के परिवार के सदस्य भी पूजन में शामिल हुए।

कुणाल खेमू ने सभी को हेराथ पर्व और शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, हेराथ मुबारक, सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, सभी के लिए शांति, खुशी, प्रेम और प्रकाश की कामना, ऊं नमः शिवाय! वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सोहा अली खान और कुणाल अपने घर में जमीन पर बैठकर पूजा करते नजर आ रहे हैं।

सोहा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से बेटी इनाया की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह कुणाल खेमू को कलछी से राजमा परोसती नजर आ रही हैं। सोहा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा,, ‘लंच सर्व हो गया है। हेराथ मुबारक! इसके अलावा उन्होंने एक तस्वीर और शेयर की है जिसमें इनाया सफेद लहंगा पहनी हुई हैं और खिड़की से बाहर की ओर देख रही हैं।