Sunday , January 12 2025

News Group

Uttarakhand: भूस्खलन से ग्रामीणों के बीच मचा अफरा-तफरी का माहौल, दो परिवारों ने स्कूल में ली शरण

ग्राम पंचायत सारी के राजस्व ग्राम झालीमठ के ठीक पीछे कावेरी गदेरे की ओर अचानक हुए भूस्खलन से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने सुरक्षित स्थानों पर भागकर  जान बचाई।

भूस्खलन से कई मकानों पर दरारें आ गई है। घटना से सहमे नौ परिवारों ने रिश्तेदारों व दो परिवारों ने प्राथमिक स्कूल में शरण ले रखी है। रविवार सुबह लगभग नौ बजे झालीमठ तोक में कावेरी गाड से लगी पहाड़ी से भारी मात्रा में भूस्खलन शुरू हो गया।

जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक दो गोशाला व दो शौचालय भरभराकर मलबे के साथ सीधे कावेरी गदेरे में समा गए। साथ ही दो आवासीय मकानों पर जगह-जगह दरारें पड़ गई। ग्रामीणों में भय बना हुआ है।

आवासीय मकान भी दरारों से पटे होने से खतरे की जद में आ गए हैं। इन दोनों परिवारों को प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि बीरेश चंद्र, उमेश चंद्र, रमेश चंद्र, दिनेश, प्रेम लाल, धीरज लाल सहित 9 लोगों के मकानों के लिए खतरा बना हुआ है।

World Taekwondo ने रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दिया तगड़ा झटका, 9वीं डैन ब्लैक बेल्ट को वापस लेने का किया फैसला

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इन दिनों दुनिया भर के देशों के निशाने पर हैं।   फुटबॉल जगत में फीफा सहित यूईएफए ने रूस पर बैन लगा दिया है। कई और खेलों से जुड़े संगठनों ने भी ऐसी ही कार्रवाई की है। इस बीच पुतिन को लेकर वर्ल्ड ताइक्वांडो ने बड़ा ऐलान किया है।

वर्ल्ड ताइक्वांडो ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए पुतिन को दी गई मानद ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट की उपलब्धि छीन ली है। वर्ल्ड ताइक्वांडो ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की।

इसमें आगे कहा गया, ‘इस संबंध में, वर्ल्ड ताइक्वांडो ने नवंबर 2013 में व्लादिमीर पुतिन को प्रदान की गई मानद 9वीं डैन ब्लैक बेल्ट को वापस लेने का फैसला किया है।’

प्रतिबंधों को और सख्त करते हुए वर्ल्ड ताइक्वांडो ने कहा कि वह रूस और बेलारूस में ताइक्वांडो कार्यक्रमों का आयोजन या उसे मान्यता नहीं देगा। वर्ल्ड ताइक्वांडो की घोषणा का सोशल मीडिया यूजर्स और इस खेल का अभ्यास करने वालों कई लोगों ने स्वागत किया है।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने भी यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस को अलग थलग करने और उसकी निंदा करने के लिये बड़ा कदम उठाते हुए सोमवार को सभी खेल निकायों से रूसी खिलाड़ियों और अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से बाहर करने का आग्रह किया।

 

सिंगल रिजल्ट में आउट होने वाले बल्लेबाज बने टीम इंडिया के ये खिलाडी, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. पहले वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया उसके बाद श्रीलंका का T20 में. अब बारी है श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज की.

4 मार्च से टेस्ट का आगाज हो जाएगा उम्मीद है कि भारत इस में भी शानदार प्रदर्शन दोहराएगा. भारत ने लगातार T20 जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा की कप्तानी बनाया है. रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में भारत को रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते हैं जा रहे हैं.

रिकॉर्ड यह है रोहित शर्मा सबसे ज्यादा इकाई के अंक यानी सिंगल रिजल्ट में आउट होने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. रोहित 111 बार सिंगल डिजिट में आउट हुए हैं उसके बाद दिनेश कार्तिक का नाम है जो 102 बार हरभजन सिंह 95 बार.

T20 क्रिकेट खेलने के मामले में पाकिस्तान के शोएब मलिक से भी आगे निकल चुके हैं. रोहित शर्मा ने 125 मैच एक टी-20 के रूप में खेले हैं वही शोएब मलिक 124 मैच इसके बाद मोहम्मद हफीज 119 मैच का नंबर आता है.

रोहित शर्मा जैसा बल्लेबाज 111 बार आउट हुआ है अपने आप में एक हैरानी वाला रिजल्ट है लेकिन जिस तरीके से भारत उनकी कप्तानी में रिकॉर्ड की लाइन लगा रहा है.

टीम इंडिया में अब यह दो खिलाड़ी लेंगे रहाणे-पुजारा की जगह, दोनों खिलाडियों का करियर हुआ खत्म !

टी20 सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ करने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर टिकी हुई हैं। दो मैचों के टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से हो रही है।

इस बार टेस्ट टीम में भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं। टीम से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है तो वहीं उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

पिछले काफी समय से चेतेश्वर पुजाराऔर अजिंक्य रहाणे ख़राब फॉर्म से जूझ रहे थे और इसके बावजूद भी उन्हें लगातार मौके मिल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे  ने बेहद ही ख़राब प्रदर्शन किया था। पुजारा ने 6 पारियों में सिर्फ 20.6 की औसत से 124 रन बनाए, तो वहीं 6 पारियों में रहाणे ने 22.6 की औसत से 136 रन ही बनाए थे।

इससे पहले भी यह दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं और शानदार प्रदर्शन भी किया है। भारत के लिए हनुमा विहारी अब तक 23 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक की बदौलत 684 रन बनाए हैं जबकि शुभमन गिल ने 10 टेस्ट मैचों में 4 अर्धशतक की बदौलत 558 रन बनाए हैं।

वरिष्ठ रिसर्च फेलो के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय ने में वरिष्ठ रिसर्च फेलो के रिक्त पदों को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

पद का नाम- वरिष्ठ रिसर्च फेलो

कुल पद – 1

साक्षात्तकार- 8 – 3 -2022

स्थान- चेन्नई

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी और आऱक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कृषि में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

आवेदन शुल्क: कोई आवेदन शुल्क नही है।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार या लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार 8 -3-2022 को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक झटके में ‘दोगुने’ हुए LPG सिलेंडर के दाम, आम आदमी की जेब पर पड़ा महंगाई संकट

रूस और यूक्रेन के बीच जारी संकट का असर पड़ना शुरू हो गया है। आज से LPG सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी कर दी गई है। देश की प्रमुख सरकारी गैस कंपनी इंडेन ने 1 मार्च से कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है। कीमतों में वृद्धि 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में की गई है। दिल्ली में इसकी कीमत 105 रुपये बढ़ गई है।

इस बढ़ोतरी के साथ मंगलवार से दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,012 रुपये हो गई है। कॉमर्शियल गैस के साथ ही 5 किलो के सिलेंडर की कीमत में भी 27 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

अब दिल्ली में 5 किलो के सिलेंडर की कीमत 569 रुपये होगी। बता दें कि 5 किलो के सिलेंडर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल स्टूडेंट या फिर गरीब तबके के लोग करते हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि घरेलू LPG सिलेंडर में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

अब कोलकाता में एक कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 108 रुपये बढ़कर 2,089 रुपये हो गई। वहीं मुंबई में LPG गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ोतरी के साथ 1,962 रुपये हो गई है। जबकि Chennai में यह 2,185.5 रुपये है।

इंडस्ट्री के जानकारों और एनालिस्ट्स का कहना है कि इसे 2.9 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़ाकर 6 से 7 डॉलर किया जा सकता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज कह रही है कि गहरे समुद्र से निकलने वाली गैस की कीमत 6.13 डॉलर से बढ़कर करीब 10 डॉलर हो जाएगी।

POCO ने भारतीय मार्किट में लांच किया मिड रेंज स्मार्टफोन, 4 कैमरे और 11GB तक की रैम हैं ख़ास

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी POCO ने भारत में अपना एक और मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है.फोन का डेब्यू मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में किया गया था. इससे पहले कंपनी ने Poco M4 Pro का 5G वेरिएंट लॉन्च किया था.

फीचर्स की बात करें तो Poco M4 Pro में 6.53 इंच की एमोलिड डिस्प्ले दी गई ह. जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का है. वहीं इसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल का है. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

इसके अलावा फोन में UFS 2.2 स्टोरेज और LPDDR4X RAM रैम दी गई है. फोन में 3 जीबी तक की टर्बो रैम दी गई है. कंपनी ने इसके 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मैमोरी, 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मैमोरी और 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मैमोरी.

कीमत की बात करें तो 6GB+64GB वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 16,499 रुपये और 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 17,999 है.

 

डांस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने फैंस को सुनाई आपबीती बताया आखिर कैसे रेसिज्म का हुए थे शिकार

डायरेक्टर और मशहूर डांस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने भी इस मुद्दे पर अपनी आपबीती सुनाई है.रेमो डिसूजा ने बताया कि उन्हें बचपन से ही स्किन कलर के कारण रंगभेद का सामना करना पड़ा है.  जब वह बड़े हो रहे थे तो उन पर इस तरह के कमेंट कर के उन्हें प्रताड़ित किया जाता था.

रेमो का कहना है कि जब लोग उनके सांवले रंग पर कमेंट करते थे, तो उन्हें लोगों का मुंह बंद कराने के लिए अंदर से ताकत मिलती थी. रेसिज्म ने उन्हें ज्यादा मेहनत करने और एक मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया. उनके मुताबिक, वह आज जिस पोजिशन पर हैं, उसके पीछे की वजह कहीं ना कहीं उनके रंग पर किए गए कमेंट भी हैं. लोग उन्हें पहले जिन नामों से बुलाते थे, आज कोई नहीं बुलाता.

उन्हें कालू और कालिया जैसे नामों से पुकारते थे. रेमो डिसूजा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडिया शेयर किया है, जिसमें गाना ‘हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं’ बज रहा है और साथ ही में रेमो अपनी वाइफ लिजेल (Lizelle D’souza) के साथ मस्ती मजाक करते दिख रहे हैं.

 

केसर रबड़ी फालूदा घर पर बनाने के लिए देखें इसकी रेसिपी

सामग्रीः (सर्विंग्स – 6)

दूध – 40 मि.ली.
केसर – 1/4 छोटा चम्मच
दूध – 1 लीटरगाढ़ा दूध – 100 ग्राम
चीनी – 20 ग्राम
बादाम – 2 बड़े चम्मच
पिस्ता – 2 बड़े चम्मच
इलायची पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच
पानी – 80 मिलीलीटर
चीनी – 50 ग्राम
केसर – 1/4 छोटा चम्मच
बादाम – 2 बड़े चम्मच
पानी – 500 मि.ली. सेंवई – 50 ग्राम
चिया सीड्स – 1 बड़ा चम्मच
पानी – 80 मिलीलीटर

सामग्री:

1. एक छोटी कटोरी में 40 मि.ली. दूध और केसर मिलाकर 30 मिनट के लिए भिगो दें।
2. एक पैन में 1 लीटर दूध डालकर उबाल लें। इसमें 100 ग्राम कंडेंस्ड मिल्क डालकर 7-8 मिनट तक धीमी आंच पर अच्छी तरह पकाएं।
3. फिर इसमें 20 ग्राम चीनी डालकर घुलने तक पकाएं और इसमें केसर वाला दूध डालकर 10-12 मिनट तक पकाएं।
4. अब इसमें बादाम, पिस्ता, इलायची पाउडर डालकर धीमी आंच पर 4-5 मिनट तक पकाएं।
5. इसे आंच से उतारकर 30 मिनट के लिए रेफ्रिजरेट करें।
6. एक पैन में 80 मि.ली. पानी, 50 ग्राम चीनी डालकर अच्छी तरह घुलने तक पकाएं। अब इसमें 1/4 छोटी चम्मच केसर डालकर 1-2 मिनट तक पकाएं।
7. इसमें बादाम डालकर आंच से हटा लें और अलग रख दें।
8. दूसरे पैन में 500 मि.ली. पानी गर्म करके उसमें 50 ग्राम सेंवई डालकर धीमी आंच पर 4-5 मिनट तक उबालें।
9. इसे आंच से उतारकर साइड पर रख दें
10. एक छोटी कटोरी में 1 बड़ा चम्मच चिया सीड्स, 80 मि.ली. पानी डालकर 30 मिनट के लिए भिगो दें।

MahaShivratri 2022: 60 किलो सोने से सजा श्री काशी विश्वनाथ धाम का गर्भगृह

देशभर में आज महाशिवरात्रि का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं लेकिन इस बार महाशिवरात्रि पर भक्तों के बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम के स्वर्णमयी आभा से युक्त दर्शन हो रहे हैं.

लगभग 60 किलो सोना बाबा के दरबार की शोभा में चार चांद लगा रहा है. इससे पहले बाबा का स्वर्ण शिखर 1835 में महाराजा रणजीत सिंह के द्वारा दिये गए सोने से कराया गया था.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं. वैसे तो वो जब भी वाराणसी आते हैं बाबा के दरबार में माथा जरूर टेकते हैं. इस बार भी महाशिवरात्रि से पहले पीएम मोदी काशी पहुंचे थे और उन्होंने बाबा के दर्शन किए थे.

महाशिवरात्रि के मौके पर हर बार भक्तों की बाबा के दरबार में भारी भीड़ होती है. पूरी काशी दुल्हन की तरह सजती है और भक्त महादेव के गण के रूप में उनके विवाह उत्सव में शरीक होते हैं.