Saturday , January 11 2025

News Group

जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने किये रूस और यूक्रेन की मदद से जुड़े ये ट्वीट

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट आज सुबह 10 बजे हैक कर लिया गया। भाजपा नेता के ट्विटर अकाउंट से सिलसिलेवार रूस और यूक्रेन की मदद से जुड़े ट्वीट किए गए।

नड्डा के ट्विटर अकाउंट से कहा गया कि सॉरी मेरा अकाउंट हैक हो गया था। ट्वीट में लिखा गया कि यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े हों, क्रिप्टोकरेंसी दान स्वीकार करना। हालांकि कुछ देर बाद इसे फिर से रिकवर कर लिया गया। अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

अधिकारी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अकाउंट से कुछ समय के लिए छेड़छाड़ की गई थी। इसे अब रिकवर कर लिया गया है। हम सही कारण का पता लगाने के लिए ट्विटर से बात कर रहे हैं।  एमओएस इलेक्ट्रॉनिक्स राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हमें हैक के बारे में जानकारी मिली है, हम इसकी जांच कर रहे हैं।

जानिए आखिर कौन हैं एयरइंडिया के भारतीय पायलट जिन्होंने सुरक्षित और साहसिक लैंडिंग के साथ यूक्रेन से निकाले फंसे छात्र

पिछले दिनों लंदन में आए भीषण तूफान में जब दुनिया की बाकी एयरलाइंस हिम्मत हार गई थीं, तब एयरइंडिया के भारतीय पायलट अंचित भारद्वाज ने सुरक्षित और साहसिक लैंडिंग कराकर सभी को चौंका दिया था।

अब यही कैप्टन अंचित यूक्रेन में फंसे 250 भारतीय छात्रों को सुरक्षित वापस ले आए हैं। रविवार सुबह-सुबह यूक्रेन के बुखारेस्ट से एयर इंडिया की फ्लाइट AI-1942 दिल्ली पहुंची।

विमान के पायलट-इन-कमांड कैप्टन अंचित ने बताया कि पाकिस्तान सहित सभी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) ने विशेष निकासी मिशन में साथ दिया।

अंचित भारद्वाज ने बताया कि, इस मिशन में सबसे दिलचस्प बात यह है कि, पाकिस्तान ने बिना कारण पूछे ही हमें सीधा हवाई मार्ग दिया। इससे समय की भी बचत हुई। एयर इंडिया के इस विमान में चालक दल के दो दर्जन से ज्यादा सदस्य सवार थे।

कैप्टन अंचित बताते हैं कि, आमतौर पर हम रोमानिया के ऊपर से उड़ान नहीं भरते। यूरोप के लिए ही रोमानिया का रूट इस्तेमाल किया जाता है। हमें एटीसी और सभी सरकारों का भरपूर सहयोग मिला।

आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान बोले पीएम मोदी-“भारत ने 200 से अधिक कीमती मूर्तियों को…”

रूस-यूक्रेन युद्ध और पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान सबसे पहले उन्होंने भारत से चोरी हुईं मूर्तियों को देश में वापस लाने पर बात की।

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले सात वर्षों में, भारत ने 200 से अधिक कीमती मूर्तियों को सफलतापूर्वक वापस लाया है। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ वर्ष पहले तमिलनाडु के वेल्लूर से भगवान आंजनेय्यर, हनुमान जी की प्रतिमा चोरी हो गई थी।

पीएम मोदी ने कहा कि अतीत में बहुत सारी मूर्तियां चोरी होकर भारत से बाहर जाती रहीं। कभी इस देश में, तो कभी उस देश में ये मूर्तियां बेचीं जाती रहीं। न उनको उसके इतिहास से लेना देना था, श्रद्धा से लेना देना था।

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी कुछ लोग ऐसे मानसिक द्वन्द में जी रहे हैं जिसके कारण उन्हें अपनी भाषा, अपने पहनावे, अपने खान-पान को लेकर एक संकोच होता है, जबकि, विश्व में कहीं और ऐसा नहीं है।

साल 2019 में, हिन्दी, दुनिया की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में तीसरे क्रमांक पर थी। आज के दिन, यानी, 27 फरवरी को मराठी भाषा गौरव दिवस भी है | ‘सर्व मराठी बंधु भगिनिना मराठी भाषा दिनाच्या हार्दिक शुभेच्छा।’

UP Election 2022: पांचवें चरण के लिए मतदान आज, 12 जिलों की विधानसभा सीटों पर जारी हैं वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 5वें चरण के लिए मतदान जारी है। इस चरण में 12 जिलों की विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो रही है।

धीरे-धीरे पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की कतार लगना शुरू हो गई है। अपने मताधिकार के इस्तेमाल के लिए युवाओं, संतों और महंतों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

सुबह महाराजा स्कूल में मतदान कर बाहर आते जनक दास फल्हारी व शत्रुघ्न दास।पांचवें चरण के मतदान के दौरान पहली बार चुनाव करने के लिए पहुंची युवतियां

श्री रामानुजाचार्य स्वामी श्री श्री धराचार्य महाराज अशर्फी भवन पीठाधीश्वर व अन्य संत मतदान करने के लिए पहुंचे।सुल्तानपुर सदर विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय चौहानपुर में मतदान के लिए लगी लंबी कतार।

मतदान केंद्र पर जा रहे सपा प्रत्याशी पर 50 लोगों ने रस्ते में किया जानलेवा हमला, काफिले की तीन गाड़ियां तोड़ी

प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा के पहाड़पुर बनोही गांव के मतदान केंद्र पर जा रहे सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर 50 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने गुलशन यादव के काफिले की तीन गाड़ियां तोड़ डालीं।

सपा प्रत्याशी गुलशन यादव रविवार की सुबह करीब 11:00 बजे अपने समर्थकों के साथ कुंडा के पहाड़पुर में मतदान केंद्र पर जा रहे थे। मतदान केंद्र से कुछ दूर पहले ही 50 से अधिक लोगों ने उनकी गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया। उनकी तीन गाड़ियों के शीशे टूट गए। इस दौरान पुलिस ने लाठियां लेकर उन्हें दूर तक दौड़ाया। रास्ते में मिली तीन स्कूटी और मोटरसाइकिल पूरी से तोड़ डालीं। बाद में पुलिस किसी तरह गुलशन को लेकर आगे के लिए रवाना हुई।

कुंडा के रैयापुर केंद्र पर गुलशन के एजेंट को उठा ले गए दबंग कुंडा विधानसभा के रैयापुर मतदान केंद्र पर भी वोटिंग के दौरान बवाल हो गया। तीन चार गाड़ियों से पहुंचे कुछ लोगों ने सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के एजेंट राकेश पासी को उठाकर गाड़ियों में ले लिया।

पिटाई से राकेश का सिर फट गया। कुछ दूर आगे जाने के बाद हमलावरों ने उसे छोड़ दिया। खबर पाकर सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के साथी भारी फोर्स के साथ रैयापुर मतदान केंद्र पहुंचे।

यूक्रेन की मदद के लिए आगे आए एलन मस्क, एक गुहार के बाद सीधे अंतरिक्ष से यूँ भेजी मदद

रूस के हमलों का सामना कर रहे यूक्रेन की मदद के लिए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने कदम बढ़ाए हैं। यूक्रेन की एक गुहार पर एलन मस्क ने सीधे अंतरिक्ष से ही मदद भेज दी है।

दरअसल, रूसी साइबर हमलों में यूक्रेन की राजधानी कीव समेत पूर्वी व दक्षिणी शहरों में इंटरनेट सर्विस डाउन हो गई थी। इसके बाद यूक्रेन ने मस्क से मदद मांगी, जिसके बाद तुरंत ही उन्होंने अपनी स्टारलिंक सर्विस को यूक्रेन में एक्टिव कर दिया।

ट्वीट में लिखा गया था कि, एलन मस्क आप मंगल पर घर बनाने की योजना बना रहे हैं, यहां रूस यूक्रेन पर कब्जा कर रहा है। आपके रॉकेट अंतरिक्ष से सफलतापूर्वक लैंड कर रहे हैं, लेकिन रूसी रॉकेट यूक्रेन में आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। हम आपसे प्रार्थना करते हैं कि हमें यूक्रेन में स्टारलिंक स्टेशन मुहैया कराएं, जिससे हम रूस का सामना कर सकें।

यूक्रेनी नेता की ओर से आए इस ट्वीट का एलन मस्क ने तुरंत जवाब दिया। उन्होंने लिखा, स्टारलिंक सर्विस अब यूक्रेन में एक्टिव है। कई अन्य टर्मिनल रास्ते में हैं।

रूस के विरोध में उतरा YouTube, 26 रूसी YouTube चैनलों के खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम…

रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे महायुद्ध के बीच रूस को यूट्यूब से भी अब बड़ा झटका मिला है. अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों की तरह अब यूट्यूब भी रूस के विरोध में उतर आया है.

पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने रूसी मीडिया संस्थान RT को उनकी वीडियो पर विज्ञापनों से होने वाली आय पर रोक लगा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस को दिसंबर 2018 तक दो साल में 26 YouTube चैनलों के विज्ञापनों से 7 मिलियन से 32 मिलियन डॉलर का लाभ पहुंचा था. ऐसे में रूस सरकार के लिए यूट्यूब का यह कदम एक बड़ा झटका है.

जिसमें यूरोपीय संघ के हाल के प्रतिबंधों में कई रूसी चैनल भी शामिल हैं. जैसा कि जानकारी हो वीडियो पर विज्ञापन को यूट्यूब द्वारा ही कंट्रोल किया जाता है.

यूरोपीय संघ ने मार्गरीटा सिमोनियन सहित कुछ व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. मार्गरीटा सिमोनियन RT की प्रधान संपादक रूसी प्रोपेगेंडा की ‘एक प्रमुख हस्ती’ है. फिलहाल आरटी सिमोनियन की कोई टिप्पणी नहीं आई है.

इस कड़ी में यूक्रेन के डिजिटल मंत्री मायखाइलो फेडोरोव ने ट्वीट किया था कि उन्होंने यूट्यूब से Russia24, TASS, RIA Novosti जैसे रूसी प्रोपेगेंडा चैनलों को ब्लॉक करने के लिए संपर्क किया था. बता दें, रूस ने फेसबुक को आंशिक रूप से प्रतिबंधित किया हुआ है.

यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में दाखिल हुई रूसी सेना, ये होगा पुतिन का अगला ‘मास्टर प्लान’

रूस-यूक्रेन के छिड़ी जंग का आज चौथा दिन है। कीव पर कब्जे के लिए रूस ने हमले और भी ज्यादा तेज कर दिए हैं। रूसी हमलों में अब तक सैंकड़ों नागरिकों के मारे जाने की खबर है।

 जर्मनी ने रूसी विमानों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है।यूक्रेन ने रखी शर्त रूस की ओर से बातचीत की पेशकश और बेलारूस में प्रतिनिधमंडल भेजे जाने के बाद यूक्रेन ने शर्त रखी है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है कि, हम बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन बेलारूस में नहीं। यह बातचीत कहीं और होगी। इससे पहले रूस की ओर से शर्त रखी गई थी कि जब तक यूक्रेन आत्मसमर्पण नहीं करता है, तब तक बातचीत संभव नहीं है।रूस ने यूक्रेन के दो बड़े शहरों का किया घेराव रूस की ओर से दावा किया गया है कि, उसने यूक्रेन के दो बड़े शहरों का घेराव कर लिया है। इसमें से एक शहर दक्षिण और दूसरा दक्षिण-पूर्व में है। इस बीच यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में रूसी सेना के दाखिल होने की भी खबर सामने आई है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी से की तीरथ सिंह रावत ने मुलाकात कहा-“पांच साल नहीं पूरे 15 साल तक…”

पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी पांच साल नहीं पूरे 15 साल तक मुख्यमंत्री की पारी खेलेंगे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ फिर सरकार बनाएगी।

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री के पास जाना था। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। स्वाभाविक रूप से विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। तीरथ ने कहा कि 10 मार्च को विधानसभा चुनाव का नतीजा आ रहा है।
उन्होंने कहा कि धामी पांच साल ही नहीं अगले 15 साल तक मुख्यमंत्री की पारी खेलेंगे। उनके नेतृत्व में हम प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री का उन पर हमेशा आशीर्वाद रहा है।
चुनाव के दौरान भितरघात के लगाए जा रहे आरोपों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की शिकायतें पार्टी फोरम पर रखी जानी चाहिए। पार्टी के सभी लोगों को इस बारे में पहले ही कहा जा चुका है।

उत्तराखंड के तीन छात्रों को सुरक्षित लाया गया यूक्रेन से वापस, वतन पहुँचते ही बोले-‘अब जान में जान आई’

यूक्रेन से लौटे उत्तराखण्ड के तीन छात्रों आशुतोष पाल, अदनान व खुशी सिंह का नई दिल्ली में उत्तराखण्ड के अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने स्वागत किया। छात्रों के अभिभावक और राज्य के सहायक प्रोटोकाल अधिकारी मनोज जोशी व दीपक चमोली भी उपस्थित थे।

उत्तराखंड सरकार यूक्रेन में निवासरत उत्तराखंड के सभी छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिये भारत सरकार के लगातार संपर्क में है। विदेश मंत्रालय द्वारा यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जा रही है।  दिल्ली एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना होती श्रीनगर की आकांक्षा और उसकी साथी ने वीडियो साझा किया।

दूसरी ओर यूक्रेन में फंसे टिहरी जिले के युवाओं ने अपने परिजनों को चिंता नहीं करने की बात कही है। उनका कहना है कि वहां हालात जरूर खराब हैं, लेकिन वह सभी होटल की बेसमेंट में सुरक्षित हैं।

दूसरी ओर, प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने विदेश मंत्री केंद्र सरकार को पत्र भेजकर यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को जल्द सकुशल वापस लाने की मांग की है।