Saturday , January 11 2025

News Group

यूक्रेन युद्ध का FIFA World Cup 2022 पर दिखा असर, रूस के खिलाफ प्लेऑफ मुकाबला नहीं खेलेगा स्वीडन

स्वीडन के फुटबॉल फेडरेशन ने ऐलान किया है कि उनकी टीम रूस के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप के लिए प्लेऑफ मुकाबला नहीं खेलेगी. यूक्रेन  पर जबरदस्ती युद्ध थोपने के चलते रूस  के खिलाफ यह कदम उठाया गया है. इससे पहले पोलैंड ने भी रूस के खिलाफ वर्ल्ड कप प्लेऑफ  मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया था.

स्वीडन के फुटबॉल फेडरेशन के प्रेसिडेंट कार्ल-एरिक नील्सन ने एक बयान जारी कर कहा है, ‘फीफा अब जो भी फैसला ले, लेकिन हम मार्च में रूस के खिलाफ नहीं खेलेंगे.’

स्वीडन की सरकार ने भी इसके साथ एक बयान में कहा है कि वह यूरोपियन यूनियन के 27 देशों के साथ बातचीत कर कोशिश करेगी कि जब तक यूक्रेन पर हमला नहीं रोका जाता तब तक खेलों में रूस का पूरी तरह बायकॉट किया जाए.

यूरोपियन यूनियन को रूस में होने वाले हर खेल आयोजन का बहिष्कार करना चाहिए और किसी भी रूसी खिलाड़ी को यूरोपियन यूनियन में होने वाले आयोजनों में हिस्सा नहीं लेने देना चाहिए.

T20 Series: आखिरी टी20 मैच में आज आमने सामने होगी भारत और श्रीलंका की टीम, यहाँ देखिए संभावित प्लेयिंग 11

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टी20 मैच आज शाम धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीम इंडिया ने पहले दो मुकाबले जीते हैं और इस मैच को जीतकर श्रीलंका को क्लीन स्वीक करना चाहेगी। वहीं श्रीलंका क्लीन स्वीप से बचने की पूरी कोशिश करेगा।

 दूसर मुकाबले में लाहिरु कुमारा की एक तेज बाउंसर ईशान किशन के हेलमेट पर जा लगी, जिसके कारण गेम को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था.गेंद लगने के बाद वह हेलमेट उतारकर वहीं बैठ गए थे, जिसके बाद भारतीय फिजियो ने मैदान पर आकर उनकी तहकीकात की. इसके बाद ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी जारी रखी, लेकिन वह 16 रनों के स्कोर पर लाहिरु कुमारा का ही शिकार बने.

इसी बीच, भारतीय टीम दूसरे टी20 मुकाबले को सात विकेट्स से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है. अब तीसरा टी20 मुकाबला महज औपचारिकता भर है. तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है. मोहम्मद सिराज, आवेश खान, मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी मौके की तलाश में हैं.

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार

श्रीलंका : पथुम निसानका, दनुष्का गुणाथिलका, चरित असलंका, कामिल मिशारा या निरोशन डिकवेला, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, लाहिरू कुमारा, प्रवीण जयविक्रमा, बिनुरा फर्नांडो

मैक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट: कैमरून नॉरिस को मात देकर राफेल नडाल ने जीता कैरियर का 91वां एटीपी खिताब

 राफेल नडाल ने इस सप्ताह के शुरू में कहा था कि उन्हें अपने करियर के आंकड़ों की जानकारी नहीं है। अब वह इन आंकड़ों पर जरूर गौर करना चाहेंगे।

स्पेन के इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने शनिवार को यहां कैमरून नॉरिस को 6-4, 6-4 से हराकर मैक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।

इससे उन्होंने इस सत्र में अपने रिकार्ड को 15-0 पर पहुंचा दिया जो कि सत्र के शुरू में उनका सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड है। नडाल ने अपना 91वां एटीपी खिताब जीता। यह उनका वर्ष 2022 में तीसरा खिताब है।

जिमी कोनर्स 109 खिताब के साथ शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद रोजर फेडरर का नंबर आता है। नडाल का अकापुल्को में यह कुल चौथा खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2005, 2013 और 2020 में यहां खिताब जीता था।

फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने कोरोना के बाद बढ़ाई थियेटर्स की रौनक, दो दिन में हुआ इतना कलेक्शन

निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’   लीड हीरोइन और इसके दूसरे कलाकारों की मेहनत का इनाम मिलता दिखा।

फिल्म के कलेक्शन में शनिवार को शुक्रवार के मुकाबले करीब 20 फीसदी का इजाफा हुआ। रविवार के दिन भी फिल्म का कलेक्शन बेहतर रहने की उम्मीद है ।

फिल्म के पहले वीकएंड में 50 करोड़ का और पहले सप्ताहांत में 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू पाना मुश्किल होता दिख रहा है। संजय लीला भंसाली की पिछली तीन फिल्मों के मुकाबले भी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का कारोबार काफी कमजोर है।

दिल्ली में सौ फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघर खुलने के निर्देश जारी होने का फायदा फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को रविवार से मिलना शुरू हो सकता है। फिल्म ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती रुझानों के हिसाब से करीब 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की।

निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली के सामने सबसे बड़ी चुनौती दीपिका पादुकोण के साथ बनी अपनी पिछली तीन फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड दोहराने की है। ऐसा न हो पाने पर माना यही जाएगा कि इन तीनों फिल्मों की कामयाबी में दीपिका की दमक ने असली काम किया।

 

Dharmendra ने पहली बार सोशल मीडिया पर शेयर किया ये सालों पुराना फोटो, ट्रेन में जब मारी थी पॉकेट!

धर्मेंद्र बॉलीवुड के वो एक्टर हैं, जो अपने दौर के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक रहे. आज भी धर्मेंद्र साहब की फैंन फॉलोइंग कम नहीं है. सोशल मीडिया  पर वह काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ वह सोशल मीडिया पर खूब बातें भी करते हैं.

अपनी पुरानी तस्वीरों और वीडियोज के जरिए वह फैंस तो ट्रीट करते रहते हैं. अपनी पोस्ट के जरिए वह लोगों को इंस्पायर करते रहते हैं. धर्मेंद्र ने एक बार ट्रेन में किसी की जेब से पर्स पार कर लिया  था.

धर्मेंद्र ने अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर अपने एक ऐसी तस्वीर अपलोड की है, जिसे देखकर लोग हैरत में पड़ गए हैं.

कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘ऐसा कभी मत करना, क्योंकि हो सकता है ये आदमी अपनी बीमार मां की दवाइयां लेने जा रहा हो’. चोरी करते हुए की तस्वीर के साथ धर्मेंद्र ने फैंस को जो बहुत ही गहरा मैसेज दिया है, वो अब वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की इस तस्वीर को देखकर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, ‘इतना हैंडसम चोर हो तो कोई पुलिस रिपोर्ट ही नहीं करेगा’ तो वहीं, दूसरे फैन ने लिखा है, ‘आपने बहुत गहरी बात कह डाली है सर’.

माधुरी दीक्षित के जीवन पर आधारित फिल्म में अब नहीं नजर आएंगी देसी गर्ल, इस वजह से सिरीज़ हुई रद्द

दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, इस समय अपनी बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस सीरीज से माधुरी ने भी अपना ओटीटी डेब्यू कर दिया है, लेकिन इससे ‘द फेम गेम’ से पहले भी माधुरी दीक्षित के जीवन पर एक सीरीज बन रही थी।

 अब माधुरी दीक्षित ने खुलासा किया है कि इस सीरीज को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। माधुरी दीक्षित ने इस सीरीज को कैंसल करने के पीछे की वजह भी बताई है।

प्रियंका चोपड़ा ने कुछ साल पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर करके इस शो की घोषणा की थी। इस पोस्ट के शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, “अविश्वसनीय माधुरी दीक्षित का वास्तविक जीवन श्री राव की अद्भुत कहानी के पीछे प्रेरणा रहा है, और मैं उन दोनों के साथ काम करने का इंतजार नहीं कर सकती यह देखने के लिए कि यह कैसे होगा.

उन्होंने बताया कि प्रियंका चोपड़ा जिस सीरीज का निर्माण करने जा रही थी असल में वह मेरी आत्मकथा नहीं थी, बल्कि यह सिर्फ मेरे जीवन का एक हिस्सा था। यह आंशिक कल्पना और आंशिक वास्तविकता पर आधारित थी.

माधुरी दीक्षित ने बताया कि इस शो को लेकर काफी डिस्कशन किया गया और इसकी स्क्रिप्ट पर भी काम किया गया था लेकिन कभी-कभी कुछ चीजें हो जाती हैं और कभी-कभी नहीं होती हैं। हमने कोशिश की लेकिन बात नहीं बन पाई।

रूस-यूक्रेन युद्ध में कूदी Salman Khan की ये रूमर्ड गर्लफ्रेंड, रूसी राष्ट्रपति को बताया-“एक ठग तानाशाह”

सलमान खान  की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर  ने रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सैन्य कार्यवाई की निंदा कर यूक्रेन को सपोर्ट किया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस, सिंगर और मॉडल यूलिया वंतूर  ने यूक्रेन  का सपोर्ट करते हुए अपने इंस्टा स्टोरी से कई सारी फोटो और वीडियो शेयर की हैं. इसके जरिए उन्होंने अपनी फीलिंग शेयर रूस के राष्ट्रपति के तानाशाही कार्यवाई का विऱोध कर उन्हें क्रूर कहा.

रूस और यूक्रेन को लेकर यूलिया के पहले पोस्ट में देखा जा सकजा है कि एक व्यक्ति एक दूसरे व्यक्ति को गले लगाते हुए काफी रो रहा है। उसके हाथ में एक बोर्ड है जिसमें लिखा है “मैं रशियन हूं और मैं इसके लिए आपसे माफी मांगता हूं.” इस फोटो को शेयर करते हुए यूलिया ने कैप्शन में लिखा है, ” एक ठग ,तानाशाह, युद्ध अपराधी और पुतीन जैसे रूस का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.

रूसी लोगों को दोष ना दें. ” इसके अलावा उन्होंने यूक्रेन शहर की कई मार्मिक मीडियो शेयर कर यूक्रेनी के लिए सपोर्ट करने की बात कही है। यूलिया ने अपने आखिरी इंस्टाग्राम स्टोरी में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के उस बयान को शेयर किया , जिसमें लिखा है- ”हम अकेले अपने देश की रक्षा कर रहे हैं जो अब हमारे साथ अकेले लड़ेगा? ईमानदार रहना… मैं किसी को नहीं देखता.”

यूलिया को रोमानिया में सबसे लोकप्रिय और लंबे समय तक रहने वाले लाइव टीवी शो में से एक के की को-प्रेजेंटर की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती है. उन्हें टेलीविजन में अपने काम के लिए कई पुरस्कार मिले हैं.

प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर तोड़ी दीपिका कक्कड़ ने चुप्पी कहा-“इंतजार करिए, अगर ऐसा कुछ…”

 ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ भले ही टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन वहकिसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहती हैं। पिछले कुछ दिनों एक्ट्रेसअपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं। दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं।

अब इन खबरों पर दीपिका ने चुप्पी तोड़ी। अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर एक्ट्रेस ने एक बार फिर चुप्पी तोड़ते हुए इंटरव्यू में सच्चाई बताई है। एक वेबसाइट संग बातचीत में दीपिका कक्कड़ ने कहा-‘इंतजार करिए। अगर ऐसा कुछ भी होगा तो क्या लोगों को पता नहीं चलेगा? ऐसा नहीं होता है। रुकिए थोड़ा।’

इससे पहले शोएब इब्राहिम ने इस खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पत्नी दीपिका कक्कड़ की प्रेग्नेंसी की खबरों को सिरे से खारिज किया था। साथ ही फैंस से कहा था जब भी उनकी तरफ से गुड न्यूज होगी तो वह खुद फैंस के साथ इसे शेयर करेंगे। शोएब ने कहा कि हम हमेशा अपनी हर छोटी-बड़ी बात आपके साथ शेयर करते हैं औरप्रेग्नेंसी की भी बात होगी तो हम खुद सबके साथ शेयर करेंगे।

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं। दोनों ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत भी की है, जिसमें वह रोजमर्रा के जीवन को दिखाते हैं।

सिक्योरिटी गार्ड के 202 पदों पर इंडियन बैंक में निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

 इंडियन बैंक ने सिक्योरिटी गार्ड के 202 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 9 मार्च है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से 200 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी.

ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर कैरियर टैब पर .

स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा, वहां दी गई है ‘ Recruitment of Security Guards’ लिंक पर .

स्टेप 4: कैंडिडेट मांगी गई जानकारी को दर्ज कर फॉर्म सबमिट करें.
स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 26 वर्ष और ओबीसी के लिए 29 वर्ष और एससी और एसटी के लिए 31 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.  लें.

ऐप्पल के लेटेस्ट आईफोन 13 की कीमत में हुई भारी कटौती, यहाँ जानिए इसकी नई कीमत

ऐप्पल का लेटेस्ट आईफोन 13 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन बजट नहीं बन पा रहा है तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे ये फोन सस्ते में आपका हो सकता है.

Apple iPhone 13 बेस 128GB वैरिएंट में आता है. कंपनी ने iPhone 13 सीरीज में 64GB मॉडल को नहीं रखा है. आईफोन 13 में नॉच के साथ 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें दोनों कैमरे 12-12 मेगापिक्सल के हैं. वहीं इसके फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का ही कैमरा दिया गया है.

ऐप्पल आइफोन 13 की कीमत 79,900 रुपये है. इस पर डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 74900 रुपये रह जाती है. यह ऑफर अमेजन पर मिल रहा है. इसके बाद इस पर 15800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.

Apple iPhone 12 फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 39,199 रुपये में आपका हो सकता है. आईफोन 12 फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 53,999 रुपये में उपलब्ध है और इसकी मूल कीमत 65,900 रुपये पर 18 फीसदी की छूट दी जा रही है.