Saturday , January 11 2025

News Group

एयर इंडिया का विमान 219 भारतीयों के साथ रोमानिया से मुंबई के लिए हुआ रवाना, छात्रों के चेहरे पर दिखी वतन वापसी की ख़ुशी

भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए बुखारेस्ट भेजा गया एयर इंडिया का विमान वहां से भारत के लिये उड़ान भर चुका है. विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा है कि यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों के साथ पहली उड़ान रोमानिया से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है.

विदेश मंत्री ने बताया कि हम प्रगति कर रहे हैं. हमारी टीमें 24 घंटे ज़मीन पर काम कर रही हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहा हूं.यह विमान आज तड़के मुंबई से रवाना हुआ था.

ऐसे में विदेश से आने वाले यात्रियों के लिये मुंबई में शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में आने वाले भारतीयों के लिए एक विशेष कॉरिडोर को ब्लॉक कर दिया गया है. उन्हें हवाई अड्डे पर अपने आगमन पर एक कोविड -19 टीकाकरण प्रमाण पत्र / नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी.

टेस्टिंग के बाद नेगेटिव पाये गये यात्री हवाई अड्डे से बाहर जा सकेंगे लेकिन यदि किसी यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जाती है तो उसे सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार उसकी चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जायेगी.

वहीं इस अभियान पर बोलते हुये रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूक्रेन में फंसे लोगों को भारत सरकार अपने खर्च पर वापस लाएगी. वहां से कई लोग आ भी चुके हैं. हमारे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन के विदेश मंत्री से बातचीत की है.

रूस-यूक्रेन युद्ध पर हरीश रावत ने जताई गहरी चिंता कहा-“भारत सरकार निश्चित तौर पर बातचीत कर रही होगी”

यूक्रेन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में भारत सरकार निश्चित तौर पर बातचीत कर रही होगी, प्रधानमंत्री को देशवासियों को आश्वस्त करना चाहिए कि वहां फंसे नागरिकों को निकालने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि यूरोपीय देश की धरती से तीसरे विश्व युद्ध की भूमिका बन रही है। यह अचानक नहीं हुआ है, लंबे समय से ऐसी स्थितियां बन रही थीं। पिछले कुछ हफ्तों से तो स्पष्ट लग रहा था कि युद्ध होगा।

वहां छात्र बहुत दिक्कत में हैं। केंद्र सरकार ही बातचीत कर वहां फंसे छात्रों को निकाल सकती है। कहा कि हमें अपनी अर्थव्यवस्था की भी चिंता करनी चाहिए।

भारत की अर्थव्यवस्था पर निश्चित तौर पर इस युद्ध का दुष्प्रभाव पड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री को देश को आश्वस्त करना चाहिए कि किस प्रकार से सरकार इस दुष्प्रभाव को रोकने के लिए कदम उठाने जा रही है।

उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा कार्यक्रम में किया बड़ा बदलाव, 19 अप्रैल से शुरू होने की संभावना

उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी के मुताबिक नौ अप्रैल 2022 को होने वाली परीक्षा अब 19 अप्रैल को होगीं।

अब नौ अप्रैल को होने वाली 10वीं संस्कृत एवं 12वीं की अंग्रेजी, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र, कृषि पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान विषयों की परीक्षाएं 19 अप्रैल को होगी। प्रथम पाली में परीक्षा सुबह आठ बजे से 11 बजे तक होगी।दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा होगी।

हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए सुबह 7.30 बजे परीक्षा कक्ष में उपस्थित होना होगा। जबकि इंटर के छात्रों को दोपहर 1.30 बजे उपस्थित होना होगा। जिन्हें प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

आलिया-कटरीना को टक्कर दे रही अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर, एक्ट्रेस की ट्रांसफॉर्मेशन पिक देख सब हुए हैरान

बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने फिल्मों से दूरी बनाए रखी हैं, लेकिन वो एक जाना- पहचाना नाम है.

अंशुला कपूर ने लेटेस्ट तसवीर शेयर की है, जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन दिख रहा है.सिंगर कोल्बी कैलेट के गाने के लाइन्स को शेयर कर वो कैप्शन में अंशुला लिखती है, अपना मेकअप उतारो, अपने बालों को नीचे आने दो. सांस लो. खुद को शीशे में देखो. क्या तुम खुद को पसंद नहीं करते हो? क्योंकि मैं तुम्हें पसंद करती हूं.

अंशुला अपने भाई अर्जुन कपूर के साथ पार्टी में स्पॉट की जाती है. दोनों भाई- बहन साथ में अक्सर तसवीरें शेयर करते रहते हैअंशुला अपने पिता बोनी कपूर के साथ भी काफी अच्छा रिलेशन शेयर करती है. बता दें कि वो बोनी और उनकी पहली पत्नी मोना शौरी की बेटी हैं.

अंशुला अपनी दोनों बहनों जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के साथ भी फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. इस फोटो में पूरा परिवार साथ में काफी खुश दिख रहा है.

शाहिद कपूर की बर्थडे पार्टी में इस एक्ट्रेस ने पहनी इतनी महंगी SANDAL, कीमत जानकर हर कोई हुआ दंग

बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी  हर लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं, फिर चाहे वो ट्रेडिशनल लुक हो या वेस्टर्न लुक. उनका फैशन गेम हमेशा ऑन-प्वाइंट रहता है.

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर  ने अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने अपने घर में एक पार्टी रखी थी, जिसमें यूं तो कई सेलेब्स पहुंचे थे

शाहिद कपूर के 41वें बर्थडे पर उनकी प्यारी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने अपने पति को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई देते हुए कुछ प्यारी फोटोज शेयर की थीं। कुछ फोटोज एक्टर की सोलो थी, जबकि एक फोटो में कपल मालदीव के समुद्री तट पर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आ रहा था।

इस फोटो के साथ मीरा ने कैप्शन में लिखा था, “हैप्पी बर्थडे लाइफ। आपको हर चीज में सर्वश्रेष्ठ मिले, क्योंकि आप सबसे अच्छे हैं। सबसे अच्छे पिता, सबसे अच्छे दोस्त, सबसे अच्छे पति, सबसे अच्छे साधू हैं…। आई लव यू।”

दौरान कियारा के लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस दौरान कियारा आडवाणी ब्लू ब्लेजर के साथ व्हाइट कलर की डीप नेकलाइन वाली शॉर्ट ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही थीं. इसे उन्होंने एम्बेलिश्ड शूज के साथ पेयर किया.

 

UP Election: कटेहरी में गरजे सीएम योगी कहा-“तमंचा रखने वाले अब हनुमान गदा रखकर घूमने लगे हैं”

यूपी चुनाव में हो रहे विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर आज सीएम योगी ने कटेहरी में एक जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राम मनोहर लोहिया कहते थे कि एक सच्चे समाजवादी को संपत्ति से दूर रहना चाहिए.

सीएम योगी ने कहा कि ये लोग पहले दंगा कराकर राह चलते हुए लोगों और व्यापारियों से फिरौती और लूटपाट कराते थे. उनके राह चलते हुए गुर्गे हमेशा तमंचा रखते थे. आज वे हनुमान की गदा रखकर घूमने लग गए हैं.  उन्होंने कहा कि राम मनोहर लोहिया कहते थे कि सच्चे समाजवादी को संपत्ति से दूर रहना चाहिए है.

सीएम ने कहा कि यहां पर अंबेडकर नगर में हम बड़े पैमाने पर इस विश्वास के साथ काम कर रहे थे. समय आयेगा, विकास होगा. कुछ परिवारवादी लोगों ने विकास नहीं होने दिया. 2017 से पहले बिजली की भी जाति और धर्म होती थी.

सीएम ने कहा कि सपा-बसपा गरीबों का अन्ना खा जाती थी. 10 मार्च के बाद हर उज्जवाला के पास होली दिवाली में फ्री में सिलेंडर मिलेगा. हम युवाओं को स्मार्टफोन दे रहे हैं.

थमने का नाम नहीं ले रहा रूस-यूक्रेन युद्ध, कीव एयरपोर्ट के पास हुआ बड़ा धमाका कई इमारतों को हुआ नुकसान

रूस-यूक्रेन सीमा पर पिछले दो दिनों से लगातार युद्ध चल रहे है.यूक्रेन पर रूस की तरफ से छोड़े गए मिसाइलों के कारण 137 लोगों की मौत हो गई है जबकि यूक्रेन ने भी दावा किया है कि उन्होंने रूस के 800 सैनिक को मार गिराया है.

यूक्रेन इस वक्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोग अपने परिवार और करीबी की जान बचाकर भाग जाना चाहते हैं. इस बीच यहां की सरकार ने देश में बन रहे तनावपूर्ण हालात को देखते हुए18-60 साल के सभी पुरुषों को देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

दूसरी ओर कीव में अधिकारियों ने दशकों में सबसे गहरे यूरोपीय सुरक्षा संकट के दौरान रूसी सेना को आगे बढ़ने से रोकने और राजधानी की रक्षा करने में नागरिकों से मदद का आग्रह किया.

सर्गेई न्याकिफोरोव ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, “यूक्रेन युद्धविराम और शांति के बारे में बात करने के लिए तैयार था और रहेगा. प्रवक्ता ने बाद में कहा कि यूक्रेन और रूस बातचीत के लिए जगह और समय पर चर्चा कर रहे हैं.

शादी के बाद इतना बदल गई मौनी राॅय, ससुराल में संस्कारी अंदाज में एक्ट्रेस ने दिखाए जलवे

टीवी की ‘पार्वती’ यानि एक्ट्रेस मौनी राॅय बी-टाउन की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वहीं शादी के बाद तो मौनी रॉकी खूबसूरती दिन ब दिन निखरती जा रही है।

सूरज नांबियर का होमटाउन बैंगलुरू हैं। ऐसे में शादी के बाद मौनी पहली बार अपने ससुराल गईं हैं। इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं। ससुराल पहुंचते ही मौनी राॅय ने अपना संस्कारी बहू वाला अंदाज दिखाया है।

वह गोल्डन साड़ी में बेहद ही प्यारी लग रही हैं। उन्होंने इसके साथ हैवी गोल्ड ज्वेलरी भी कैरी की हुई है। कानों में गोल्ड के झुमके और गले में बड़े-बड़े सोने के हार उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

मांग टीका, चूड़ा उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है। अपने इस ट्रेडिशनल लुक को मौनी ने कजरारी आंखों से लगाकर कंप्लीट किया है। ये लुक देखकर अच्छे-अच्छे के होश उड़ जाएं। मौनी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा-‘जहां घर है वहीं दिल लगता है।’

मौनी शादी के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने 27 जनवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से शादी की थी।मौनी ने मलयाली और बंगाली रीति रिवाजों से शादी की थी। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं।

 

रूस-यूक्रेन युद्ध पर पहली बार राहुल महाजन की रशियन पत्नी ने दी प्रतिक्रिया, शेयर किया ये भावुक नोट

रूस और यूक्रेन  के बीच स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है. शनिवार को भी यूक्रेन की राजधानी कीव सहित कई जगहों पर धमाके हुए.

दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव से पूरी दुनिया चिंतित है. प्रियंका चोपड़ा से लेकर सोनू सूद  और जावेद अख्तर तक, अब तक कई सितारे यूक्रेन-रूस विवाद पर दुख जाहिर कर चुके हैं.

Natalya ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘मेरे दादाजी जर्मन थे और दादी रशिनय. मेरे नाना रशियन थे और नानी येक्रेनियन. मेरा परिवार वर्ल्ड वार 2 के बाद बना. जहां रशियन जर्मन्स के खिलाफ थे. अब रशियन्स को यूक्रेनियन्स के खिलाफ देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे एक परिवार को अपने ही परिवार से लड़ाया जा रहा है.’

उन्होंने आगे लिखा- ‘ये सब देखकर मेरे दिल के टुकड़े हो गए हैं. चुप रहना भी मुश्किल है और कमेंट करना भी. इन हालातों को देखकर मैं परेशान हो गई हूं. न्यूज देख रही हूं और यूक्रेन में रह रहे अपने दोस्तों से लगातार संर्क में हूं. मैं किसी की साइड नहीं ले सकती. मैं मानवता के साथ हूं. मैं रशियन भी हूं और यूक्रेनियन भी. मैं उतनी ही जर्मन भी हूं.’

वह मुरारी द मैड जेंटलमैन में भी नजर आ चुकी हैं. फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी. नतालिया अकेली नहीं हैं, जो इस वॉर के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं.

अफसाना खान की रिसेप्शन पार्टी में सपना चौधरी ने लगाए ठुमके, एक्ट्रेस का ये विडियो हो रहा वायरल

‘आंखो का काजल’ गाने से लोगों का दिल धड़काने वाली मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। हमेशा अपने डांस मूव्स और लुक्स से लोगों को दीवाना बनाती रहती हैं।

सपना चौधरी सिंगर अफसाना खान की शादी में पहुंची, जहां उन्होंने अपनी उपस्थिति से लोगों का खूब ध्यान खींचा और आंखो का काजल गाने पर दुल्हन संग जमकर ठुमके लगाए।

शिमरी लहंगे के साथ उन्होंने मिनीमल मेकअप, मैचिंग नेक्लेस, इयररिंग्स और परांदे से अपने लुक को कंप्लीट किया। ओवरऑल लुक में सपना की खूबसूरती देखते ही बन रही है।

स्टेज पर सपना दुल्हन बनी अफसाना और उनके पति साज संग आंखो का काजल गाने पर खूब रंग जमाती नजर आ रही हैं। वहीं कपल भी इस दौरान सपना के साथ खूब ताल मिला रहा है।