Saturday , January 11 2025

News Group

आज नैनीताल में माता के दरबार पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश की सुख समृद्धि की करी कामना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को नैनीताल में माता के दरबार में पहुंचे। नैना देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर उन्होंने प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। सीएम धामी ने घोड़ाखाल गोलू देवता के दर्शन भी किए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आचार संहिता हटने के बाद सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाएगी। इसके लिए विशेषज्ञों से राय मशविरा किया जाएगा। क्षतिग्रस्त मार्गों को सुधारा जाएगा।

उन्होंने सूखीढांग डांडा मिडार (एसडीएम) मोटर मार्ग का निर्माण कार्य आचार संहिता हटने के बाद करने का आश्वासन दिया। सड़कों की कमियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर चिंता भी जताई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना किस कारण हुई है इसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुशीला तिवारी अस्पताल में दुर्घटना के घायल प्रकाश राम (26) पुत्र हरीश राम का हाल जाना। प्रकाश राम को ट्रॉमा आईसीयू में भर्ती कराया गया है। धामी ने बताया कि प्रशासन को हताहतों को पर्याप्त मुआवजा देने के साथ ही सभी इंतजाम कराने के लिए कहा गया है।

कावड़ मेला शुरू होने के साथ एक बार फिर हरिद्वार में शुरू होगा व्यापार, बड़ी संख्या में पहुंचे कांवड़िये

धर्म नगरी हरिद्वार में 2 सालों से कोरोना के चलते सन्नाटा ही सन्नाटा छा गया था, लेकिन अब कावड़ मेला शुरू होने से हरिद्वार के व्याापारियों के चेहरे पर फिर से रौनक आ गई है. हरिद्वार नगरी में हर तरफ कावड़ ही कावड़ नजर आ रहा है.

फागुनी कांवड़ में भगवान शिव के भक्त धर्मनगरी हरिद्वार की हर की पैड़ी पहुंच कर अपनी मनोकामनाओं की सिद्धि के लिए कांवड़ उठा कर अपने अपने शहर की ओर प्रस्थान कर रहे हैं.

फागुन मास की कावड़ शुरू हो चुकी है और कांवड़िए हरिद्वार पहुंचकर अपनी अपनी कावड़ लेकर अपने शिवालयों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं. सभी लोग अपनी मनोकामनाएं सिद्धि और भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचकर हर की पैड़ी से जल भर रहे हैं. फागुन मास की कावड़ में भगवान शिव का जलाभिषेक करने से विशेष कृपा बनती है.

हर की पैड़ी पर पहुंच रहे कावड़ियों का मानना है कि भगवान शिव की कृपा उन पर बनी रहे इसलिए वह हरिद्वार से जल भर कर अपने गांव शहर के शिवालयों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं और महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे.

Russia-Ukraine के बीच जारी युद्ध का भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा बुरा असर, यहाँ जानिए कैसे

रूस के यूक्रेन के हमले ने भारत की चिंता बढ़ा दी है. इस हमले के अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल के पार जाते हुए 102 डॉलर प्रति बैरल के करीब जा पहुंचा है जो 2014 के बाद सबसे उच्चतम कीमत है.

रूस यूक्रेन के बीच युद्ध को थामा नहीं गया तो कच्चे तेल के दाम और बढ़ सकते हैं जिससे भारत की मुसीबत और बढ़ेगी. दरअसल रूस दुनिया के बड़े तेल उत्पादक देशों में शामिल है. रूस यूरोप को उसके कुल खपत का 35 फीसदी कच्चा तेल सप्लाई करता है.

रूस भारत के बड़े व्यापार साझीदारी में से एक है. भारत रूस से कच्चे तेल के अलावा, गैस, न्यूक्लियर प्लाट के साथ साथ एलएनजी और कई दूसरे कमोडिटी इंपोर्ट करता है. रक्षा क्षेत्र में भी रूस भारत के बड़े साझेदारों में से एक है.

तो रूस से भारत 5.48 अरब डॉलर का आयात करता है. 2025 तक दोनों देशों ने 50 अरब डॉलर का द्विपक्षीय निवेश करने का लक्ष्य रखा है तो 30 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार का लक्ष्य रखा हुआ है.

भारत ने रूस के पूर्वी क्षेत्र में विकास के लिए एक बिलियन डॉलर लाइन ऑफ क्रेडिट की घोषणा की है. साथ ही तेल और गैस के क्षेत्र में भारत ने अरबों डॉलर रूस में निवेश किया हुआ है. ऊर्जा क्षेत्र में एक तरह से भारत का रूस बड़े साझीदार देशों में से एक है.

जहाँ दिया चाकूबाजी की घटना को अंजाम वही पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकालकर कराई उठक बैठक

 खजराना थाना पुलिस  ने चाकूबाजी कर जानलेवा हमला करने वाले तीन नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.साथ ही जहां चाकूबाजी की थी वहीं पर आरोपी का जुलूस निकालकर उठक बैठक भी कराई गई.

इन्दौर के खजराना थाना क्षेत्र में आए दिन गुंडों बदमाशो का आतंक बना रहता है जिससे खजराना क्षेत्र की आम जनता में दहशत का माहौल बना हुआ रहता है.

खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के अनुसार चार आरोपियों द्वारा 22 फरवरी की रात करीब 11 बजे खजराना क्षेत्र के सूरज नगर में पुराने विवाद के चलते आरोपी जीवन राठौर व उसके तीन अन्य साथियों ने मिलकर विवाद करते हुए विजय के पेट मे चाकू मार दिया था जिससे वह घायल हो गया.

जानकारी के मुताबिक  खजराना पुलिस ने आरोपी जीवन का क्षेत्र में जुलूस निकाला व घटना स्थल पर ले जाकर कान पकड़कर ‘अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है’ कहलवाते हुए उठक बैठक भी लगवाई और आगे से अपराध न करने की बात भी कहलवाई.

बता दें कि इंदौर शहर में अपराध और अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आए दिन शहर में गुंडे बदमाश आतंक मचा रहे हैं. कुछ दिन पहले भी खजाराना थाना पुलिस ने एक होटल में ले जाकर.

बॉलीवुड के बाद अब जल्द टॉलीवुड में तहलका मचाएंगी जान्हवी कपूर, इस फिल्म के साथ करेंगी डेब्यू

बॉलीवुड दिवा जान्हवी कपूर बहुत जल्द टॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगी। लेकिन क्या यह सच है? जहां प्रशंसकों को वलीमाई की रिलीज का इंतजार है, वहीं निर्माता बोनी कपूर ने मंगलवार, 15 फरवरी को एक दिलचस्प टिप्पणी की।

अफवाहों और रिपोर्टों के अनुसार, जान्हवी जूनियर एनटीआर के साथ एक स्पोर्ट्स ड्रामा में अपनी शुरुआत करेंगी। दिवंगत श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की बेटी से कथित तौर पर Mythri Movie निर्माताओं ने संपर्क किया है.

जान्हवी को एनटीआर की फिल्म में लेने की अफवाहें उसी श्रेणी में आती हैं।” उन्होंने जान्हवी के टॉलीवुड में प्रवेश को पूरी तरह से खारिज नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि अगर उनके पास कोई ठोस कहानी आती है, तो वह तेलुगु फिल्म उद्योग में प्रवेश करने के लिए तैयार होंगी।

जान्हवी ने 2018 में रोमांटिक ड्रामा धड़क में ईशान खट्टर के साथ अभिनय की शुरुआत की, और वह गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल और रूही जैसी फिल्मों में भी दिखाई दीं।

 

Alia Bhatt की फिल्म गंगुबाई को देख विक्की कौशल ने कह दी ऐसी बात जिसे सुनकर हर कोई रह गया हैरान

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली  द्वारा निर्देशित फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं.ये फिल्म बुक माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई  पर बनी है. ये फिल्म गंगुबाई पर आधारित है जो कमाठिपुरा की बड़ी पॉलिटिकल बन जाती हैं.

फिल्म के रिलीज से पहले बुधवार शाम को फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई. कई सेलेब्स इस स्क्रीनिंग में पहुंचे और स्क्रीनिंग के बाद विक्की कौशल ने फिल्म को लेकर अपना रिव्यू दिया है.

विक्की ने तुरंत सोशल मीडिया पर फिल्म और आलिया को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया और लिखा, इस फिल्म को देखकर हैरान हूं. संजय लीला भंसाली सर मास्टर हैं.

नातिन भारती ने कहा कि किसी की मां या परिवार की महिला की ऐसी इमेज दिखाना सही है? इस फिल्म के जरिए उनकी इमेज को खराब किया जा रहा है और ये सब हम नहीं सह सकते. वह मेरी नानी थीं. 

शादी के बाद दोनों मुंबई में शिफ्ट हो जाते हैं. लेकिन फिर कुछ समय बाद गंगा का पति उन्हें 500 रुपये में बेच देता है. इसके बाद वह गंगुबाई प्रॉस्टिट्यूट बन जाती है और मुंबई के रेड लाइट एरिया में रहती हैं.

50 साल की उम्र में इतने कारनामे कर चुके हैं पूजा भट्ट, 16 साल में ही शराब पीने की लगा ली थी लत

फिल्म अभिनेत्री पूजा भट्ट आज 50 साल की हो गई हैं। महेश भट्ट की बेटी पूजा डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी रह चुकी हैं। पूजा भट्ट की जिंदगी विवादों से घिरी हुई है।

17 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखने वाली महेश भट्ट की इस बेटी को 16 साल में ही शराब पीने की लत लग गई थी। पूजा ने साल 1989 में फिल्म ‘डैडी’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। अपने पिता महेश भट्ट की इस फिल्म में पूजा ने काफी बोल्ड किरदार निभाया था।

पूजा के फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो पूजा भट्ट महेश भट्ट और किरण भट्ट की बेटी हैं। उनकी मां का असली नाम लॉरेन ब्राइट था। पूजा भट्ट का एक भाई राहुल भट्ट हैं। महेश भट्ट और किरण की शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली। दोनों बाद में अलग हो गए थे।

यह भी कहा जाता है कि 16 साल की उम्र में ही पूजा शराब पीने लगी थी। उन्हें शराब की लत लग गई थी। बहुत बाद पूजा ने शराब छोड़ने का फैसला किया। साल 2016 में पूजा ने शराब को छोड़ने की कसम खा ली।

सड़क, जानम, गुनहगार, हम दोनों, चाहत, तमन्ना, बॉर्डर, जख्म जैसी कई फिल्मों में पूजा ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। वहीं उन्होंने 49 साल की उम्र में वेबसीरीज बॉम्बे बेगम से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी।

कॉमेडियन रोजी ओडोनेल के ‘कोई चोपड़ा’ वाले बयान पर भडकी प्रियंका कहा-“मेरा नाम गूगल…”

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कॉमेडियन रोजी ओ’डोनेल की आलोचना करते हुए एक नोट साझा किया है। बता दें कि मंगलवार को कॉमेडियन रोजी ओ’डोनेल ने प्रियंका को दीपक चोपड़ा की बेटी के रूप में भ्रमित करने के लिए माफी मांगी थी।

रोजी ने माफी मांगते वक्त प्रियंका को ‘निक जोनस’ की पत्नी’, ‘कोई चोपड़ा’ और यहां तक कि ‘चोपड़ा पत्नी’ जैसे वाक्यांशों के साथ संदर्भित किया था।

प्रियंका ने कॉमेडियन को लताड़ते हुए लिखा, “सभी को नमस्कार। कुछ विचार.. मैंने कभी भी खुद को इतनी गंभीरता से नहीं लिया कि हर कोई यह जाने कि मैं कौन हूं, या मैंने अब तक क्या काम किए हैं। मेरा नाम गूगल करन लेना चाहिए या सीधे मेरे तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए। हम सभी अपने अद्वितीय व्यक्तित्व के लिए सम्मान के पात्र हैं और विशेष रूप से ‘कोई’ या ‘पत्नी’ के रूप में संदर्भित नहीं हैं। अगर हम अपने मतभेदों का प्रामाणिक तरीके से सम्मान करना सीख सकते हैं”

प्रियंका आगे लिखती हैं, “इसके अलावा पीएस – जैसा कि मैंने पहले कहा है, सभी चोपड़ा महान दीपक से संबंधित नहीं हैं, जैसे सभी स्मिथ महान विल स्मिथ से संबंधित नहीं हैं।”प्रियंका के पति निक जोनस ने पत्नी के नोट पर प्रतिक्रिया देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उनकी सराहना करते हुए लिखा, “अच्छा कहा माय लव।”

मॉम-टू-बी: प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय करती दिखी देबिना बनर्जी, पूल में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। गुरमीत चौधरी के पहले बच्चे की मां बनने को लेकर एक्ट्रेस बेहद एक्साइटड हैं।

इन दिनों मॉम-टू-बी देबिना गोवा में जमकर मस्ती कर रही हैं। उन्होंने वहां से पूल में मस्ती करते हुए की कुछ तस्वीरें शेयर की, जो सोशल साइट पर आते ही वायरल होने लग गई हैं।

देबिना ब्लू प्रिंटेड स्विमसूट पहने स्विमिंग पूल में मस्ती कर रही हैं और पानी के साथ अठखेलियां करती नजर आ रही हैं।। चेहरे पर ब्लैक गॉग्लस, पिंक लिपस्टिक और बालों का बन बनाए देबिना काफी स्टनिंग लग रही हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- Yes clearly a water baby..फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं ।

चीफ इंजीनियर और प्रबंधक के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

हिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकल लिमिटेड ने डिप्टी जनरल प्रबंधक, चीफ इंजीनियर और प्रबंधक के पदो को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- डिप्टी जनरल प्रबंधक, चीफ इंजीनियर और प्रबंधक

कुल पद -6

अंतिम तिथि-3-3-2022

स्थान- केरल

पद का नाम

पद संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतन

डिप्टी जनरल प्रबंधक

1

स्नातक, सी.ए, एम.बी.ए और 12 साल का अनुभव हो

45 वर्ष

36600 – 62000

चीफ इंजीनियर

1

मैकेनिक इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त हो

40 वर्ष

32900 – 58000

प्रबंधक

4

कैमिकल इंजिनियरिंग में डिग्री प्राप्त हो और 9 साल का अनुभव हो

35 वर्ष

29100 – 54500

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है