Sunday , January 12 2025

News Group

दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए बाहर, बीसीसीआई ने की पुष्टि

टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से तीन मैच की टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले डबल झटका लगा है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर के सीरीज से बाहर होने के बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे सूर्यकुमार यादव भी चोट के कारण सीरीज में नहीं खेलेंगे।

सूर्यकुमार के हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है, जबकि चाहर को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में गेंदबाजी के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लगी। बीसीसीआई के अनुसार 31 वर्षीय को विंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में फील्डिंग के दौरान चोट लगी।

मांसपेशियों में खिंचाव के कारण तेज गेंदबाज दीपक चाहर आगामी सीरीज से बाहर हो गए हैं। अधिकारी ने इसी के साथ यह भी बताया की टीम ने दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट के रूप में किसी अन्य खिलाड़ी की मांग नहीं की है। वहीं बायो-बबल प्रोटोकॉल के कारण सूर्यकुमार के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में किसी को शामिल नहीं किया जाएगा।

 

Russia-Ukraine के बीच बढ़ते संकट को देखते हुए उत्तराखंड के लोगों ने की सरकार से बच्चों को सुरक्षित वापस लाने की गुहार

रूस के तल्ख तेवर और यूक्रेन में उपजे संकट के बीच युद्ध के आसार बन गए हैं। ऐसे में यूक्रेन की राजधानी कीव, लिवीव, खारकीव जैसे शहरों में मेडिकल की पढ़ाई के लिए देहरादून से गए छात्र और छात्राओं के परिजन उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

परिजन चाहते हैं कि जल्द से जल्द यूक्रेन में फंसे उनके बच्चों को भारत सुरक्षित लाया जाए। इसके लिए अभिभावकों ने केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय से गुहार भी लगाई है।

हाथीबड़कला केंद्रीय विद्यालय में अध्यापिका रश्मि बिष्ट का बेटा सूर्यांश सिंह बिष्ट यूक्रेन के लिवीव मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। रूस और यूक्रेन के बीच विवाद की खबरें मीडिया में आने के बाद रश्मि को बेटे की चिंता सताने लगी है।

एयर इंडिया की ओर से संचालित फ्लाइट का किराया बहुत ज्यादा होने से बच्चों और उनके परिजनों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। शिक्षिका रश्मि बिष्ट का कहना है कि बच्चों को भारत लाने के लिए 70 हजार रुपये किराया लिया जा रहा है, जो बहुुत अधिक है।
सूर्यांश की मां रश्मि बिष्ट ने बताया कि उन्होंने 70,000 रुपये का भुगतान करके बेटे के लिए हवाई यात्रा का टिकट लिया है जो 27 फरवरी को कीव से रवाना होगी। हवाई सेवा लिवीव से पहले राजधानी कीव और फिर दुबई के रास्ते भारत आएगी। रश्मि का कहना है कि जिस तरीके की परिस्थितियां बनी हुई हैं उसे देखते हुए केंद्र सरकार को तत्काल सीधी हवाई सेवाओं का संचालन नई दिल्ली के लिए करना चाहिए।

गंगा पर बनने वाले उत्तराखंड के सबसे लंबे पुल को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने आखिरकार दे ही दी स्वीकृति

हरिद्वार के ड्रीम प्रोजेक्ट रिंग रोड की आखिरी चरण की बाधा भी दूर हो गई। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से गंगा पर बनने वाले प्रदेश के सबसे लंबे पुल को स्वीकृति दे दी है।

रिंग रोड के पहले चरण में 15 किमी 300 मीटर लंबे फोरलेन निर्माण के लिए रेल मंत्रालय के उपक्रम इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड का चयन हो गया है। अप्रैल से निर्माण शुरू हो जाएगा और करीब दो साल में पूरा होगा।

रुड़की से बिजनौर की आवाजाही के लिए वाया हरिद्वार होकर आनाजाना पड़ता है। इससे हरिद्वार में वाहनों का दबाव बढ़ता है। पर्व स्नानों पर चंडी पुल पर हर समय जाम लगता है। जाम की समस्या को दूर करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने रिंग रोड निर्माण की दूरगामी योजना बनाई है।

एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक प्रदीप गुंसाई के मुताबिक रिंग रोड के पहले चरण के निर्माण के लिए रेल मंत्रालय के उपक्रम इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड का चयन हो गया है। इसकी लागत 1100 करोड़ होगी।
वाहनों की रिपेयरिंग की दुकानों के अलावा फास्ट फूड कार्नर खुलेंगे। इनका निर्माण और आवंटन एनएचएआई करेगी। कई गांवों से होकर रिंग रोड गुजरेगी। इसके लिए किसानों की भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

Asia Economic Dialogue 2022: “भारत क्लीन और ग्रीन एनर्जी के मामले में दुनिया में अग्रणी बनेगा”:मुकेश अंबानी

छठा तीन दिवसीय एशिया आर्थिक वार्ता (एईडी) सम्मेलन बुधवार से शुरू हुआ। इसके पहले दिन बोलते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने कहा कि पुणे आईटी सेक्टर के लिए एक हब बन गया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह भारत का समय है। पिछले कुछ साल में जीवाश्म ईंधन का प्रयोग बढ़ा है और ग्रीन एनर्जी बेहतर जीवन की राह को आसान बनाने का काम करेगी।

मुकेश अंबानी ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी के लिए एशिया आकर्षण का केंद्र है। 2020 में एशिया की जीडीपी पूरी दुनिया से ज्यादा तेजी से बढ़ी है। उन्होंने दावा किया कि साल 2030 में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेगा। अंबानी ने कहा कि डेमोग्राफी और डेवलपमेंट में आज बेहतर तालमेल देखने को मिल रहा है।

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत दुनिया में क्लीन और ग्रीन एनर्जी के मामले में दुनिया में अग्रणी बनेगा। भारत ग्रीन एनर्जी में निवेश का बेहतर विकल्प है। उन्होंने कहा कि इसके लिए फंडिंग को लेकर केंद्र सरकार भी बेहद गंभीर है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश के आम बजट 2022 में भी ग्रीन एनर्जी को लेकर बड़ी घोषणाएं की गई हैं।

 

Maruti Suzuki ने आज भारतीय मार्किट में इस मूल्य के साथ लांच किया बलेनो का 2022 मॉडल

 मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर कार बलेनो का नया मॉडल 2022 आज लॉन्च कर दिया है. नई बलेनो को नई जनरेशन के हिसाब से डिजाइन किया गया है.

2022 Maruti new Baleno की कीमत 6.35 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में आने वाली Tata Altroz, Hyundai i20 और Honda Jazz को कड़ी टक्कर देगी. इसे कंपनी के प्रीमियम कार शोरूम नेक्सा (NEXA) पर या इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर 11 हजार में बुक करा सकते हैं. एक सप्ताह बाद ही इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी.

इसमें सेफ्टी के लिहाज से 6 एयर-बैग्स, एंटी-हिल कंट्रोल समेत ऐसे ही कई फीचर्स दिए गए हैं. 2022 Maruti new Baleno में सुजुकी लोगो, डीआरएल टेल लैंप और अलॉय व्हील्स की ब्रांडिंग के साथ व्यापक फ्रंट ग्रिल है.

2022 Maruti Suzuki Baleno variants Price of AGS in ₹(ex-showroom) Price of MT in ₹(ex-showroom)
Sigma 6.35 lakh
Delta 7.69 lakh 7.19 lakh
Zeta 8.59 lakh 8.09 lakh
Alpha 9.49 lakh 8.00 lakh

इंजन

New Baleno में पुराने मॉडल में इस्तेमाल किए गए 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन का यूज किया गया है. यह इंजन 89 hp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. इसमें आइड्‌ल्‌ स्टार्ट/स्टॉप फ़ंक्शन भी मिलेंगा. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या नए पेश किए गए AGS गियरबॉक्स के साथ आएगा.

सोने और चांदी में आज निवेश करने का सुनेहरा मौका, पीली धातु में दर्ज़ हुई 0.31 फीसदी की गिरावट

कई दिनों से सोने के भाव में उतर चढ़ाव देखने को मिल रहा है।MCX पर सोने और चांदी के भाव में आज गिरावट दर्ज की गई है। आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत 0.31 फीसदी की गिरावट आई है जिसके साथ सोना 50,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

सोने-चांदी की कीमतों में लगभग रोज बदलाव होते हैं। वहीं इन पर उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज भी बदलते रहते हैं। ऐसे में यदि आप घर बैठे अपने शहर की सोने-चांदी की कीमतों के दाम पता करना चाहते हैं ।

जानकारी के लिए बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखाना चाहिए। ग्राहकों को हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करनी चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है ।

देश की अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार, स्टार्टअप कंपनियों की संख्या में हर साल हो रही 10 फीसदी की बढ़ोतरी

देश में स्टार्टअप कंपनियों की संख्या हर साल 10 फीसदी बढ़ रही है. इसके अलावा यूनिकॉर्न कंपनियां भी हर साल अपनी संख्या में इजाफा करती जा रही हैं. निश्चित तौर पर ये देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार के बढ़ने का संकेत है.

इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के नैसकॉम सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव मल्होत्रा ने कहा कि ज्यादातर स्टार्टअप कंपनियां एप्लिकेशन के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं. व

उन्होंने कहा, ”देश में स्टार्टअप कंपनियों की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि हो रही है. हर साल 10 फीसदी नयी कंपनियां जुड़ रही है. हालांकि, शोध के मुख्य क्षेत्रों में स्टार्टअप कंपनियां बनाने की जरूरत है.”

संजीव मल्होत्रा ने कहा कि भारत में और यूनिकॉर्न (एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन) बन रही हैं. 2021 में 44 भारतीय स्टार्टअप ने यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल किया है. इस तरह देश में यूनिकॉर्न की संख्या 83 हो गई है.

रूस-यूक्रेन की जंग से भारत को आखिर क्या होगा नुक्सान, जानकर आपके भी उड़ जाएगे होश !

यदि रूस यूक्रेन के बीच जंग हुए तो इस संकट के झटके भारत में भी आम आदमी द्वारा महसूस किए जाने की संभावना है क्योंकि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि तय है. जबकि रूस यूक्रेन के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है.

वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इसका प्रभाव पड़ने की आशंका बढ़ गई है. यदि दोनों देशों के बीच जंग हुई तो प्राकृतिक गैस से लेकर गेहूं तक कीमतें बढ़नी तय है. विशेषज्ञों का मानना ​​है कि निकट भविष्य में विभिन्न पदार्थों की कीमतों में इजाफा होगा.

यूक्रेन-रूस संकट ने कच्चे तेल की कीमत को 96.7 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा दिया है, जो सितंबर 2014 के बाद से सबसे अधिक है. रूस कच्चे तेल के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है.

अतीत में कच्चे तेल की ऊंची कीमतों ने पूरे भारत में पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि में योगदान दिया है. देश ने 2021 में ईंधन की कीमतों के मामले में रिकॉर्ड ऊंचाई देखी है. यदि रूस-यूक्रेन संकट जारी रहता है, तो भारत पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि देख सकता है.

यदि काला सागर क्षेत्र से अनाज के प्रवाह में रुकावट आती है, तो विशेषज्ञों को डर है कि इसका कीमतों ईंधन खाद्य मुद्रास्फीति पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है. रूस दुनिया का शीर्ष गेहूं निर्यातक है जबकि यूक्रेन गेहूं का चौथा सबसे बड़ा निर्यातक है. दोनों देशों का गेहूं के कुल वैश्विक निर्यात का लगभग एक चौथाई हिस्सा है.

रूस पर प्रतिबंधों की आशंकाओं के बीच, पैलेडियम, ऑटोमोटिव एग्जॉस्ट सिस्टम मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाली धातु की कीमत हाल के हफ्तों में बढ़ गई है. पैलेडियम का दुनिया का सबसे बड़ा निर्यातक देश है.

जूनियर इंजीनियर के रिक्त पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करना होगा अप्लाई

उन्नत केंद्र उपचार अनुसंधान और शिक्षा कैंसर मुंबई ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) के रिक्त पद को भरने के लिए विभाग ने साक्षात्कार का आयोजन किया है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिशियन)

कुल पद – 1

साक्षात्कार – 2 – 3 -2022

स्थान- मुंबई

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिशियन में डिप्लोमा पास हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार – -2022 को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।

घर पर बनाए मसालेदार अमृतसरी छोले, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री की आवश्यकता है

  • रात में 500 ग्राम छोले भिगो दें
  • 4 बारीक कटा प्याज
  • 5 -6 काली इलायची
  • 2 बड़े चम्मच अमचूर पाउडर
  • 2 चम्मच लहसुन का पेस्ट
  • आवश्यकतानुसार नमक
  • आधा कटोरी कटा हरा धनिया
  • 3 बड़े चम्मच जमीन जीरा
  • 1 बड़ा चम्मच कैयेन मिर्च
  • 2 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 4 बे पत्ती
  • 6 कप पानी

बनाने की विधि: अमृतसरी छोले बनाने के लिए सबसे पहले भिगोए हुए छोले को पानी से धो लें। अब छोले को कुकर में रख दें। इसमें पानी, टी बैग और इलायची डालें और इसे 20 मिनट तक उबलने दें। छोले को पानी से बाहर निकाल लें। टी बैग को भी हटा दें। इलायची को पानी में रहने दें। एक ब्लेंडर में आम पाउडर, अदरक लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च, नमक, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और गरम मसाला पाउडर मिलाएं। इस सामग्री में लगभग 1 1/2 कप पानी मिलाएं और एक चिकना पेस्ट बनाएं।

अब इसे एक तरफ रख दें। दूसरे पैन में घी गरम करें। प्याज़ और तेज पत्ता डालकर थोड़ी देर भूनें। अब टमाटर डालकर भूनें। थोड़ा पानी डालें और इसमें छोले डालें। कम से कम 10 मिनट के लिए छोले की ग्रेवी में पकाएं। इसके बाद, कटा हुआ प्याज और धनिया पत्ती से गार्निश करें। इसे चावल, रोटी या नान के साथ परोसें।