Sunday , January 12 2025

News Group

चौथे चरण के मतदान से पहले अयोध्या में गरजे सीएम योगी कहा-“इनका अब विसर्जन कर दीजिए…”

यूपी में चौथे चरण के लिए कल मतदान हैं लेकिन अभी 172 सीटों पर चुनाव बाकी हैं. चुनाव के पांचवे चरण के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होगी जिसके लिए नेता प्रचार में जी जीन लगा रहे हैं.

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में प्रचार करते हुए एसपी, बीएसपी, कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, इनका अब विसर्जन कर दीजिए.

सीएम योगी ने इस दौरान सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, “आप याद कीजिए मैं, पांच साल पहले आया था और कहा था राम लला आएंगे और मंदिर बनाएंगे. क्या ये एसपी, बीएसपी, कांग्रेस की सरकार में हो सकता था?”

उन्होंने सवला करते हुए जनता से पूछा, “क्या एसपी सरकार में आपको मिलता था?” उन्होंने आगे कहा कि, “हम अभी एक करोड़ नौजवानों को टैब्लेट दे रहे हैं. सरकार आने दीजिए दो करोड़ नौजवानों को टैब्लेट देंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “एसपी ने सत्ता में आने के बाद आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने का पहला निर्णय लिया था. एसपी का हाथ आतंकवादियों के साथ है. एसपी की सरकार की संवेदना आतंकवादियों के प्रति रही है.”

ब्रेकिंग न्यूज़: Supreme Court 25 फरवरी को करेगा पेगासस मामले की सुनवाई, इस वजह से बढ़ी तारीख

पेगासस मामले की सुनवाई शुक्रवार को 25 फरवरी के लिए तय की गई. कल सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की तरफ से जारी लिस्ट में यह मामला 23 फरवरी के लिए लगा था.

मामले में सरकार की तरफ से पेश हो रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने आज चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच को बताया कि कल वह किसी दूसरे मामले में व्यस्त रहेंगे.

बता दें कि पेगासस मामला काफी समय से सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. कोर्ट ने 27 अक्टूबर को इसकी जांच के लिए 3 सदस्यीय तकनीकी कमेटी बनाई थी. कमेटी की निगरानी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस आर वी रवींद्रन कर रहे हैं.

कोर्ट ने अपने फैसले में इस मामले में केंद्र सरकार के रवैये पर असंतोष जताया था. कोर्ट ने कहा था कि सरकार ने न तो आरोपों का पूरी तरह खंडन किया, न विस्तृत जवाब दाखिल किया.  लोगों के मौलिक अधिकारों से जुड़ा हो तो कोर्ट मूकदर्शक बन कर नहीं बैठा रह सकता.

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि देश की सुरक्षा के लिए संदिग्ध लोगों की निगरानी मान्य है. लेकिन यह निगरानी कानूनसम्मत तरीके से ही होनी चाहिए.  जिसका हर नागरिक पर विपरीत असर पड़ेगा.

 

IB Ministry ने ‘सिख फॉर जस्टिस’ से जुड़े ऐप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लाक करने का दिया आदेश

सूचना और प्रसारण मंत्रालय  ने प्रतिबंधित संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’  से जुड़े ऐप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. ‘पंजाब पॉलिटिक्स टीवी’ ने पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान ऑनलाइन मीडिया का इस्तेमाल कर सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की है.

मंत्रालय ने कहा कि ब्लॉक की गईं ऐप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया खातों के कंटेंट सांप्रदायिक वैमनस्य और अलगाववाद को भड़काने की झमता रखते हैं. ये कंटेंट भारत की संप्रभुता और अखंडता, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक पाया गया है.

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बताया है कि ‘पंजाब पॉलिटिक्स टीवी’ के ऐप, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक किया जा रहा है, जिसका सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के साथ घनिष्ठ संबंध है.

मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार भारत में समग्र सूचना वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए सतर्क और प्रतिबद्ध है और भारत की संप्रभुता और अखंडता को कमजोर करने की क्षमता वाले किसी भी कार्य को विफल करने के लिए प्रतिबद्ध है.

 

मणिपुर में पीएम मोदी ने चुनावी रैली को किया संबोधित कहा-“कांग्रेस पूर्वोत्तर के लोगों की भावनाओं को कभी समझ नहीं पाई”

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में विधानसभा चुनाव नजदीक है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के हिंगांग में एक चुनावी रैली को संबोधित किया और कांग्रेस को निशाने पर लिया.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूर्वोत्तर के लोगों की भावनाओं, यहां के लोगों की तकलीफों को कभी समझ ही नहीं पाई. ये NDA की सरकार है जो पूर्वोत्तर को अष्ठ लक्ष्मी मानते हुए, भारत के विकास का ग्रोथ इंजन मानते हुए, काम कर रही है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने कभी आपके सामर्थ्य पर विश्वास नहीं किया, आपसे स्नेह नहीं किया. आज भी कांग्रेस के नेता यहां आकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. लेकिन दूसरे राज्यों में जाते ही पूर्वोत्तर की संस्कृति, पूर्वोत्तर के पहनावे का मजाक उड़ाते हैं.’

पीएम मोदी ने कहा, ये चुनाव मणिपुर के आने वाले 25 साल को निर्धारित करने वाला है. स्थि​रता और शांति की जो प्रक्रिया इन 5 सालों में शुरू हुई है उसमें अब हमें स्थायी बनाना है. इसलिए ​मणिपुर में भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बननी बहुत आवश्यक है.

बता दें, मणिपुर विधानसभा में 60 सीटें हैं. यहां फिलहाल बीजेपी की सरकार है. साल 2017 में बीजेपी को सिर्फ 21 सीटें ही हासिल हुई थीं, इसी के चलते बीजेपी को सरकार बनाने के लिए दूसरी पार्टियों से बहुमत के लिए सहयोग लेना पड़ा था.

बहराइच में चुनावी रैली के दौरान बोली मायावती-“कांग्रेस दलितों और अन्य पिछड़ा वर्ग की विरोधी पार्टी है”

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने मंगलवार को बहराइच में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी, सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेसी को जातिवादी पार्टी बताते हुए कहा कि आजादी के बाद केंद्र और देश के अधिकांश राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन उसकी गलत नीतियों और कार्यप्रणाली की वजह से वह सत्ता से बाहर हो गई.

मायावती की यह जनसभा देवीपाटन मंडल के विधानसभा क्षेत्रों में बसपा के उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित की गई थी. इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में डॉक्टर बीआर आंबेडकर को ‘भारत रत्न’ नहीं दिया.

उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पार्टी के सरकार में जो नए जिले बनाए गए थे, सपा सरकार ने उन नामों को बदल दिया. उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से सपा और बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने की अपील की. उनका कहना था कि दलितो, आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के मामले में एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं.

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार भी जातिवादी, रूढ़ीवादी और आरएसएस की संकीर्ण नीतियों को लागू करने में आगे रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में दलित, मुस्लिम और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.

बिहार: दिनदहाड़े अपराधियों ने एसी मैकेनिक की गोली मारकर की हत्या, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

बिहार के आरा में अपराधियों ने मंगलवार की सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक एसी का मैकेनिक था. अभी पुलिस एक महीने पहले हुई बबन यादव की हत्या की गुत्थी सुलझा कर अपनी पीठ थपथपा रही थी कि मंगलवार की सुबह टाउन थाना क्षेत्र के आंबेडकर कॉलोनी के समीप हुई इस घटना ने नींद उड़ा दी है.

इधर, दिनदहाड़े इस वारदात को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. युवक टाउन थाना क्षेत्र के मोती टोला निवासी स्व. महेंद्र यादव का 28 वर्षीय पुत्र सुशील यादव है. वह मंगलवार की सुबह बाइक से बाजार से घर लौट रहा था.

गोली लगने के बाद वह जख्मी होकर खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़ा. परिजन उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

मृतक के भाई सुधीर ने बताया कि जेल में बंद कुख्यात लोगों से 2020 के होली के समय से दुश्मनी चल रही थी. मामूली विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद दुश्मनी हो गई.

 

गुजरात: जीरो कार्बन एमिशन के 2030 तक के टारगेट के लिए भूपेंद्र सरकार ने तैयार किया नया स्टेट प्लान

गुजरात में जीरो कार्बन एमिशन को लेकर एक बड़ा प्लान तैयार किया गया है जिसके साथ टारगेट 2030 पर खरा उतरने की बात की जा रही है . मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने साइंस सिटी में जलवायु परिवर्तन को लेकर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि गुजरात जीरो कार्बन एमिशन के लक्ष्य को हासिल करने में नेतृत्व करने के लिए तैयार है.

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि पंचामृत लक्ष्य के तहत वर्ष 2030 तक के टारगेट को ध्यान में रख कर गुजरात ने नया स्टेट एक्शन प्लान तैयार किया है.  राज्य सरकार ने जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों को अवसर में बदलने के निश्चय के लिए नई नीतियां बनाई हैं.

जलवायु परिवर्तन के इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री ने 12 लाभार्थियों को बैटरी संचालित दोपहिया वाहन, गौशाला-पांजरापोल को बायोगैस प्लांट स्थापित करने, सखी मंडलों को प्लास्टिक कूड़ा एकत्रीकरण के लिए प्रोत्साहक राशि सहायता प्रदान की. इस अवसर पर जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ मेमोरंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग साइन किए गए.

इस मेगा हाई बजट फिल्म का हिस्सा बनेंगे संजय दत्त, एक महाराजा की भूमिका में आएँगे नजर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त केजीएफ चैप्टर 2 के बाद एक मेगा हाई बजट फिल्म का हिस्सा बनते हुए दिखाई देंगे। यह फिल्म संजय दत्त के करियर की सबसे बड़ी महंगी फिल्म होगी। मीडिया रिपोर्ट अनुसार इस फिल्म का बजट 400 करोड़ के करीब का होगा।

मिली जानकारी के अनुसार संजय दत्त इस फिल्म में एक महाराजा की भूमिका निभायेंगे। ऐसे में महा विशाल सेट और लार्जर देन लाइफ दुनिया दिखाने का वादा संजय दत्त की यह फिल्म करेगी।

गुजरात में सेट इस फिल्म की कहानी होगी जो कि महाराजा जाम साहब दिग्विजयसिंह जी रणजीत सिंह के जीवन पर आधारित होगी। बता दें कि इसकी कहानी भी काफी दिलचस्प है।

साथ ही इन सभी बच्चों के बड़े होने तक तकरीबन 9 साल तक सभी बच्चों को संभालने और उनका पूरी तरह से ध्यान भी रखा था। आगे जाकर कहानी इस तरह दिलचस्प बनती है इसी में से एक बच्चा भविष्य में पोलैंड का पीएम बनता है।

उनके नाम पर कई सड़कों और बाकी की योजनाएं बना देता है। बताया जाता है कि यह एक सच्ची कहानी पर आधारित है।इस हाई बजट फिल्म पर अधिक खुलासा करते हुए बताया गया है कि संजय दत्त इस फिल्म में गुड महाराजा की भूमिका निभायेंगे।

हजारों लोगों का दिल तोड़ जब अनिल थडानी की दूसरी पत्नी बनी थी रवीना टंडन, देखिए कपल की वेडिंग एल्बम

सलमान खान के साथ फिल्म ‘पत्थर के फूल’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं रवीना टंडन की आज वेडिंग एनिवर्सरी है।रवीना ने 2004 में अनिल थडानी से शादी कर ली थी।

साल 2003 में रवीना टंडन ने अनिल थडानी को डेट करना शुरू किया। अनिल रवीना की फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर थे। साल 2003 में रवीना टंडन के जन्मदिन के मौके पर अनिल ने उनको शादी के लिए प्रपोज किया और रवीना ने ‘हां’ कह दिया था।

रवीना मंडप में 100 साल पुरानी डोली में आई थीं। अपने इस खास दिन उन्होंने लाल कलर का हैवी लहंगा पहना हुआ था। वहीं, अनिल गोल्डन कलर की शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे। दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे।

हर लड़की की तरह रवीना की इच्छा थी कि उनकी शादी धूमधाम से हो। रवीना और अनिल ने भी शाही अंदाज तरीके से सात फेरे लिए थे। इस शादी में बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे।

रश्मि देसाई के ट्रेडिशनल लुक ने इन्टरनेट पर लगाईं आग, एक्ट्रेस की तस्वीरों से नजरें हटाना हुआ मुश्किल

एक्ट्रेस रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने लहंगा लुक में अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो फैंस का ध्यान खींच रही हैं।

लुक की बात करें तो रश्मि स्लिवर एंड पर्पल हेवी एम्ब्रॉइडर्ड लहंगे में नजर आ रही है। इसके साथ एक्ट्रेस ने नेकलेस और झूमके पहने हुए हैं। मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर्स से एक्ट्रेस ने पहने लुक को कम्पलीट किया हुआ है।

इस लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

रश्मि और उमर की मुलाकात ‘बिग बॉस 15’ में हुई थी। शो के दौरान रश्मि की उमर रियाज के साथ अच्छी बॉन्डिंग और नजदीकियां देखने को मिली, जिसके बाद चर्चा हुई कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं।

हालांकि रश्मि और उमर के तरफ से कोई इजहार नहीं किया गया। रश्मि ने उमर को हमेशा अपना दोस्त ही बताया। शो खत्म होने के बाद भी कई बार दोनों को एक-साथ देखा गया है।