Saturday , January 11 2025

News Group

तो इस वजह से अमेरिकी कॉमेडियन को मांगनी पड़ी प्रियंका चोपड़ा से माफ़ी, वीडियो में कहा- “मैं शर्मिंदा हूं”

अमेरिकी कॉमेडियन रोजी ओडोनेल ने भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से मालिबू में एक अजीब मुलाकात के बाद माफी मांगी है।रोजी ने इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर दो वीडियो साझा किए, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि रविवार को प्रियंका और उनके गायक पति निक जोनास के साथ क्या हुआ था।

अपनी कार में शूट किए गए पहले वीडियो में, रोज़ी कहती हैं कि मैं, मेरे बेटे और प्रेमिका ने निक और प्रियंका को डेट पर देखा। हमारे बगल में निक जोनस और उनकी पत्नी ‘कोई’ चोपड़ा बैठे थे, जिसे मैं हमेशा दीपक चोपड़ा की बेटी मानती थी।” दीपक चोपड़ा अमेरिका में एक लोकप्रिय लेखक हैं।

रोज़ी आगे बताती हैं कि प्रियंका से बात करते हुए “मैंने कहा कि मैं आपके पिता को जानती हूं। इस पर प्रियंका ने कहा, ‘ओह सच में? मेरे पिता कौन हैं?’ मैंने कहा ‘दीपक’। उन्होंने कहा ‘नहीं’। और चोपड़ा एक आम सरनेम है’। ‘

रोज़ी के प्रशंसकों को लगता है कि जो कुछ हुआ उसके बारे में रोज़ी वास्तव में शर्मिंदा थीं और उसे इसके बारे में चिंता न करने के लिए कहा। कई लोगों ने माना कि उन्हें भी लगता है कि प्रियंका दीपक की बेटी हैं।

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में सामने आए 103 नए कोरोना केस व तीन मरीजों ने गवाई जान

प्रदेश में कोविड संक्रमण घटा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से  मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश पिछले 24 घंटे में 103 नए केस आए हैं। जबकि तीन मरीजों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 7813 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 13 जिलों में 103 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
इनमें देहरादून जिले में 32, हरिद्वार में 17, चमोली में 01, पौड़ी में 15, उत्तरकाशी में 01, टिहरी में 01, नैनीताल में 17, चंपावत में 01, ऊधमसिंह नगर में 13, रुद्रप्रयाग 01, अल्मोड़ा 02 व बागेश्वर में 02 संक्रमित मिले हैं।

दून मेडिकल कॉलेज, हिमालयन अस्पताल और प्रेमसुख अस्पताल में संक्रमितों की मौत हुई है। कुल 10110 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से 7813 सैंपल निगेटिव मिले।

वर्तमान में 1069 सक्रिय मरीजों का अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 95.35 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार संक्रमण दर 1.30 प्रतिशत दर्ज की गई है।

चंपावत में बरात से लौट रहा वाहन खाई में जा गिरा, हादसे में 11 बरातियों की मौके पर हुई मौत

उत्तराखंड के चंपावत में बरात से लौट रहे वाहन के खाई में गिरने से 11 बरातियों की मौत हो गई। वहीं कोटद्वार में एक वाहन के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में तीन लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।

 तभी यह हादसा हो गया । ड्राइवर ने बताया कि ब्रेक क़ी जगह पर एक्सीलेटर दब गया। जिस कारण दुर्घटना हो गई।कार में सवार सभी शिक्षक रोजाना इस मार्ग पर आवाजाही करते हैं। सोमवार सुबह लगभग 9.30 बजे कोटद्वार से अपने स्कूलों के लिए जा रहे शिक्षकों का वाहन खाई में गिर गया।मरने वालों में दो महिलाएं और एक शिक्षक है और 2 लोग घायल है बताया जा रहे हैं। कोटद्वार से गुमखल की ओर जाते समय यह हादसा हुआ। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है।

IPL 2022 : 26 मार्च से होगा आईपीएल का आगाज, BCCI जल्द मैचों के आयोजन को लेकर जारी करेगा लिस्ट

 आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के बाद अब सभी फैंस आईपीएल के मैचों का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि मार्च 26 से आईपीएल शुरू हो जाएगा, लेकिन अभी BCCI की तरफ से इस पर कुछ साफ़ नहीं कहा गया है.

उम्मींद है कि जल्द ही BCCI मैचों के आयोजन को लेकर अपनी लिस्ट जारी कर दे.  इससे पहले BCCI एक बड़ा ऐलान आईपीएल टीमों के होमग्राउंड को लेकर कर सकता है.  इस बार मैच महाराष्ट्र में हो रहे हैं तो सभी एक्सपर्ट इस बात पर विचार कर रहे हैं कि मैच बोर्ड कैसे कराएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स है कि BCCI पिच के हिसाब से टीमों को ग्राउंड दे सकता है. जैसे वानखेड़े मैदान पर अगर 3 पिच हैं तो 3 टीमों का ग्राउंड उसे बनाया जा सकता है. बोर्ड के मेंबर इस बात पर सहमती बना सकते हैं.

बोर्ड इस पर अपना क्या फैसला देता है ये देखने वाली बात रहेगी. प्ले ऑफ मैचों की बात करें तो अहमदाबाद की नाम सबसे आगे चल रहा है. हालांकि बोर्ड के कुछ सदस्य चाहते हैं कि बेंगलुरु में प्ले ऑफ के मैच कराए जाएं.

ब्रिटेन ने की ‘इंडिया-यूके वीक ऑफ स्पोर्ट’ की शुरुआत, इन भारतीय खिलाडियों का नाम हुआ शामिल

ब्रिटेन सरकार ने भारत की आजादी के 75 वें वर्ष में दोनों देशों के बीच अविश्वसनीय जीवंत सेतु का जश्न मनाने के लिए ‘इंडिया-यूके वीक ऑफ स्पोर्ट’ की शुरुआत की.

21 से 27 फरवरी तक चलने वाले ऑन एंड ऑफ-द-फील्ड इंटरैक्शन की एक सीरीज खेल के साझा प्रेम और दोनों देशों के लोगों के लिए इसके द्वारा पैदा किए जा सकने वाले अवसरों को उजागर करेगी.

इसमें ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, पैरा-बैडमिंटन विश्व चैंपियन मानसी जोशी, टेनिस के दिग्गज विजय अमृतराज और भारत के रग्बी कप्तान वाहबिज भरूचा शामिल होंगे.

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा, “ब्रिटेन और भारत में खेलों के लिए प्यार है. क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन और हॉकी हमें एक साथ लाते हैं. खेल का सप्ताह इस बंधन और हमारे जीवित सेतु का उत्सव है.”

इस सप्ताह की गतिविधि ‘इंडिया-यूके टुगेदर 2022’ पहल की ओर ले जाती है. ब्रिटिश काउंसिल और इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस के नेतृत्व में संयुक्त पहल इस साल के अंत में शुरू होगी.

यूक्रेन संकट पर UNSC की आपात बैठक में बोले टीएस तिरुमूर्ति-“हमें विश्वास है कि इस मुद्दे को केवल राजनयिक बातचीत…”

यूक्रेन संकट पर यूएन सुरक्षा परिषद ने आपात बैठक बुलाई, जिसमें भारत भी शामिल हुआ। इस बैठक में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने बयान जारी करते हुए शांति से मुद्दे को हल करने की बात कही।

टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, ”रूसी संघ के साथ यूक्रेन की सीमा पर बढ़ता तनाव गहरी चिंता का विषय है। इन घटनाक्रमों में क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को कमजोर करने की क्षमता है, हम सभी पक्षों से संयम बरतने का आह्वान करते हैं। हमें विश्वास है कि इस मुद्दे को केवल राजनयिक बातचीत के माध्यम से ही सुलझाया जा सकता है। ”

उन्होंने कहा, ”हम सभी पक्षों के लिए अत्यंत संयम बरतने और राजनयिक प्रयासों को तेज करके अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर जोर देते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जल्द से जल्द एक पारस्परिक रूप से सौहार्दपूर्ण समाधान हो सके।”

यूएनएससी में इस मुद्दे पर यूएस ने कहा, ”कल, अमेरिका अंतरराष्ट्रीय कानून के स्पष्ट उल्लंघन के लिए रूस को जवाबदेह ठहराने के लिए और कदम उठाएगा। हम और हमारे सहयोगी स्पष्ट हैं कि यूक्रेन पर और आक्रमण करने के लिए रूस द्वारा त्वरित और गंभीर प्रतिक्रिया दी जाएगी। इस समय कोई भी किनारे पर खड़ा नहीं हो सकता।”

तो इस वजह से आजतक Amitabh Bachchan ने नहीं किया Madhuri Dixit के साथ किसी फिल्म में काम

अगर आप फिल्में देखते हैं तो यह बात आपको जरूर मालूम होगी कि बड़े पर्दे पर कौन से सितारे एक साथ काम कर चुके हैं. अब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन  को ही देख लीजिए जिन्होंने अपने लंबे करियर में लगभग हर बड़ी अभिनेत्री संग काम किया है.

जी हां, बॉलीवुड के इन दो दिग्गजों ने कभी साथ काम नहीं किया, यह बात थोड़ी हैरान करने वाली जरूर है, लेकिन इसके पीछे की वजह और चौकाती है. इसके पीछे की वजह एक्टर अनिल कपूर को बताया जाता है.  जब माधुरी दीक्षित  ने 80 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा था, तब उन्हें लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया था.

भी अनिल कपूर ने उन्हें अपना सपोर्ट दिया और माधुरी के साथ फिल्म करने का फैसला किया. इसके बाद अनिल-माधुरी की जोड़ी ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में दीं. इनमें ‘बेटा’, ‘तेजाब’, ‘हिफाजत’, ‘परिंदा’ जैसी कुछ बेहतरीन नाम शामिल हैं.

उस समय अनिल कपूर  माधुरी को लेकर कुछ ज्यादा ही पजेसिव थे और यही वजह थी कि उन्होंने माधुरी को बिग बी के साथ काम नहीं करने दिया. एक वह वक्त था और एक आज का वक्त है .

यूक्रेन पर हमले की आशंका के बीच भारतीय नागरिकों के लिए शुरू हुआ निकासी अभियान, एयर इंडिया का विशेष विमान हुआ रवाना

यूक्रेन पर हमले की गहराती आशंका के बीच भारत ने यूक्रेन व आसपास के क्षेत्रों में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए निकासी अभियान शुरू कर दिया है। आज सुबह एयर इंडिया का विशेष विमान यूक्रेन रवाना कर दिया गया है।

भारत ने इस विशेष अभियान के लिए 200 से ज्यादा सीटों वाले ड्रीमलाइनर बी-787 विमान को तैनात किया है। इसके अलावा भारत की ओर से फरवरी में दो और उड़ानों का संचालन किया जाएगा।
रूस द्वारा यूक्रेन के दो शहरों को स्वतंत्र घोषित किए जाने और सेना भेजने के आदेश के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आपात बैठक बुला ली है। इसमें संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि, रूसी संघ के साथ यूक्रेन की सीमा पर बढ़ता तनाव गहरी चिंता का विषय है। इन घटनाक्रमों में क्षेत्र की शांति और सुरक्षा खंडित होगी।रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने संबोधन में यूक्रेन को अमेरिका का उपनिवेश बताते हुए कहा कि यूक्रेन का शासन अमेरिका के हाथों की ‘कठपुतली’ है। राष्ट्रपति की सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद पुतिन ने यह घोषणा की और इसी के साथ मॉस्को समर्थित विद्रोहियों और यूक्रेनी बलों के बीच संघर्ष के लिए रूस के सैन्य बल और हथियार भेजने का रास्ता साफ हो गया है।

जूनियर क्लर्क सहित अन्य पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

 कैन्टोनमेंट बोर्ड , देहुरोड ने सहायक मेडिकल ऑफिसर, जूनियर क्लर्क, स्टाफ नर्स और अन्य के रिक्त पदो पर अनुभवी उम्मीदवों से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- सहायक मेडिकल ऑफिसर, जूनियर क्लर्क, स्टाफ नर्स और अन्य

कुल पद – 11

अंतिम तिथि – 4 – 3 -202 2

स्थान- देहुरोड

पद का नाम

पद संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतन

सहायक मेडिकल ऑफिसर

2

एम.बी.बी.एस

23-32 वर्ष

56100- 177500

जूनियर क्लर्क

5

स्नातक

21-30 वर्ष

19900- 63200

स्टाफ नर्स

3

नर्सिंग में स्नातक डिग्री

21-30 वर्ष

35400- 112400

सफ़ाई निरीक्षक

1

12वीं

21-30 वर्ष

25500- 81100

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।

दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में दिखी भारी गिरावट, सेंसेक्स में दर्ज़ हुई 880 अंकों की गिरावट

आज घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है।शुरूआती कारोबार में ही सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंक टूट कर निचे आ चुका है। जियोपॉलिटिकल टेंशन के बीच भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

सेंसेक्स 880 अंकों की गिरावट के साथ 56800 पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 250 अंकों की गिरावट के साथ 16950 पर है। इससे पहले सेंसेक्स आज 56,438 पर खुला था।

पहले घंटे में इसने 56,883 का ऊपरी और 56,394 का निचला स्तर बनाया। सेंसेक्स के सभी 30 शेयर्स नीचे कारोबार कर रहे हैं। सभी की गिरावट एक पर्सेंट से ज्यादा ही है।

गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में डॉ. रेड्डी का शेयर्स 3% जबकि लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा, HDFC, इंडसइंड बैंक, TCS, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व 2-2% से ज्यादा गिरे हैं। वहीं निफ्टी 16,847 पर खुला था और यही इसका निचला स्तर था।

निफ्टी पर सबसे ज्यादा आईटी इंडेक्स 2 फीसदी कमजोर हुआ है, जबकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 से 1.5 फीसदी गिरावट है। वहीं मेटल इंडेक्स में करीब 2 फीसदी गिरावट है। जबकि आटो, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं।