Saturday , January 11 2025

News Group

कर्नाटक: हिजाब विवाद के बीच बजरंग दल कार्यकर्ता की मौत से भड़की राजनीती, कुमारस्वामी बोले-“कांग्रेस व भाजपा ने मिलकर भंग की राज्य की शांति”

कर्नाटक हिजाब विवाद के बीच बजरंग दल कार्यकर्ता की मौत पर राजनीतिक बयानबाजी जारी है। पहले इस मौत पर कर्नाटक सरकार में मंत्री ईश्वरप्पा और कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार भिड़ गए।

कुमारस्वामी ने कहा है कि, कांग्रेस व भाजपा ने मिलकर राज्य की शांति को भंग कर दिया है। जब यह विवाद शुरू हुआ था, जब ही मैनें चेताया था कि इस तरह की घटनाएं देखने को मिलेंगी। आज एक लड़के की हमने मौत देखी है।

इससे पहले कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा व कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार भी आपस में भिड़ गए। दअरसल, ईश्वरप्पा ने पहले कहा कि, इस हत्या के पीछे कुछ गुंडे हैं। जिन्हें शिवकुमार के तिरंगे की जगह केसरिया झंडा वाले बयान ने हत्या के लिए उकसाया। इसके बाद केएस ईश्वरप्पा के आरोप पर कांग्रेस नेता शिवकुमार ने पलटवार किया।

इस बीच पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। कर्नाटक के गृहमंत्री आरागा ज्ञानेंद्र ने कहा है कि, बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के पीछे हिजाब विवाद है कि नहीं, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि एहतियातन दो दिनों के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

चौथे चरण के मतदान से पहले बोली सोनिया गांधी-“जब आप दर्द में थे, मोदी-योगी ने आपसे नजरें फेर लीं थी”

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा। सोनिया गांधी ने सोमवार को वर्चुअल कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, ये चुनाव आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

आपने पांच साल एक ऐसी भाजपा सरकार देखी है, जिसने आपस में मतभेद पैदा करने के अलावा कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा कि किसान बहुत मेहनत से फसल उगाते हैं। उन्हें न वेतन मिलता है, न खाद मिलती है। किसानों के लिए सिंचाई की भी कोई सुविधा नहीं की गई है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने लॉकडाउन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लॉकडान के समय व्यापार ठप हो गया था। आपने मीलों पैदल चलने का दर्द सहा, लेकिन मोदी-योगी ने आपसे नजरें फेर लीं, उन्होंने आंख मूंद ली। आपके दर्द को भुला दिया। सरकार ने आपको राहत देने के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय सरकार का गैरजिम्मेदाराना रवैया देखने को मिला।

तीसरे चरण के चुनाव में वीवीआईपी सीट करहल पर भाजपा प्रत्याशी ने लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप, दोबारा होगा मतदान ?

विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया। इस चरण में वीवीआईपी सीट करहल में भी वोटिंग हुई। मतदान के बाद यहां से भाजपा प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चरिंग, फर्जी वोटिंग और मतदाताओं को डराने-धमकाने के आरोप लगाए हैं।

बघेल ने सोमवार को 64 बूथों पर कैप्चरिंग की लिखित शिकायत चुनाव आयोग से की है। साक्ष्य के तौर पर उन्होंने दन्नाहार के बूथ नंबर 110 का वीडियो भी जारी किया है। आरोप लगाया कि इस बूथ पर कई महिलाओं को खड़ा करके लगातार वोट डलवाए जा रहे थे।

एसपी सिंह बघेल ने चुनाव आयोग को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि मतदाताओं ने मुझसे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न प्रकार से बूथ कैप्चरिंग किए जाने की शिकायत की है।एसपी सिंह बघेल ने शिकायती पत्र में 12 मतदाताओं के नाम का जिक्र किया है, जिन्होंने इस तरह की शिकायतें की है। उन 64 बूथों का भी उल्लेख किया गया है, जहां गड़बड़ी होने के आरोप लगाए हैं।

करहल में रविवार को मतदान हुआ। 48 साल बाद दूसरी बार इस सीट पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। करीब 64 फीसदी वोट डाले गए। मतदाताओं ने किसे अपना विधायक चुना है, यह 10 मार्च को पता चलेगा।

उत्तराखंड: 70 भाजपा नेता यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ तरीके से चुनाव का प्रचार, लिस्ट में हैं ये नाम शामिल

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड से 70 भाजपा नेता यूपी जाएंगे। प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार की ओर से इनके नामों की सूची जारी की गई है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के मुताबिक यूपी चुनाव में अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार किया जाएगा। यूपी में चुनाव प्रचार के लिए जाने वाले अन्य नेताओं में प्रदेश मंत्री पुष्कर सिंह काला, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर, बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट, राजपुर विधायक खजान दास है।

इनके अलावा विधायक आदेश चौहान, मुकेश कोली, महेश जीना, राम सिंह कैडा, अनिल शाही, प्रमोद नैनवाल, पूर्व विधायक राजेश जुवांठा, कृष्ण कुमार सिंघल, भारत भूषण चुघ,  कुंदन परिहार, शिव अरोड़ा, आदि शामिल हैं।

उत्तराखंड के इन जिलों में एक बार फिर मौसम ने ली करवट, 23 फ़रवरी के बाद फिर होगी बारिश और बर्फबारी

उत्तराखंड के कई जिलों में सुबह से धूप खिली हुई है, लेकिन कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात जारी है। रुद्रप्रयाग, टिहरी सहित कई जिलों में मौसम साफ है। जबकि कुमांऊ के बागेश्वर में हिमपात हो रहा है।

प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 23 के बाद फिर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। यह सर्दियों की आखिरी बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है, जिसके बाद मौसम में गर्मी बढ़ने का अनुमान है।

इस दौरान गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में वर्षा हो सकती है। दूसरी ओर, कुमाऊं के बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा व चंपावत में भी बारिश होने की संभावना रहेगी।

प्रदेश के 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फ भी गिर सकती है। आमतौर पर मार्च की शुरूआत से मौसम में गर्माहट तेज हो जाती है।

पंजाब में पिछली बार की तुलना में इस बार हुई कम वोटिंग, क्या इससे हो पाएगा किसी पार्टी को फायदा ?

पंजाब में 117 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में बहुकोणीय मुकाबले में कुल मतदान लगभग 71.95 प्रतिशत रहा. मालवा क्षेत्र में आने वाले कई जिलों में 65 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.

पंजाब में इस बार 2017 विधानसभा की तुलना में कम वोटिंग हुई है. 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 77.4 फीसदी रहा था. जबकि 2002, 2007 और 2012 में मतदान प्रतिशत क्रमश: 65.14 फीसदी, 75.45 फीसदी और 78.20 फीसदी दर्ज किया गया था.

पंजाब में इस बार कम वोटिंग से जानकार अंदाजा नहीं लगा पा रहे कि इससे किस पार्टी को फायदा होगा. यहां हमेशा कांग्रेस और बीजेपी-अकाली दल गठबंधन की टक्कर होती रही है.

अकाली दल ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया है. किसान आंदोलन से जुड़े कुछ नेताओं ने अपनी राजनीतिक पार्टी का गठन कर लिया है. इसी वजह से जानकार कह रहे हैं कि पंजाब में किसी एक पार्टी की लहर नजर नहीं आ रही है.

हालांकि पंजाब में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के बीच है. अकाली दल साल 2020 में बीजेपी के साथ दो दशक पुराने संबंध तोड़ने के बाद बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी है.

बांदा पहुंचे अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी पर कसा तंज़ कहा-“अखिलेश 7 चरणों के बाद भी 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएंगे”

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के प्रचार का शोर आज थम जाएगा. उससे पहले प्रदेश के बांदा में आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर  ने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन जुटाने के लिए रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी  के मुखिया अखिलेश यादव  पर जमकर हमला बोला.

अनुराग ठाकुर ने रोड शो के दौरान कहा किअखिलेश यादव सात चरणों के बाद भी 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएंगे. 10 मार्च (मतगणना) के दिन वह कहेंगे ‘ईवीएम बेवफा है.’ वह करहल से भी हारेंगे. सपा का ‘गुंडा राज’, ‘माफिया राज’ और आतंकियों से मिलीभगत को लोग स्वीकार नहीं करेंगे.”

बता दें कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने भी चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा था. यूपी के लखीमपुर खीरी में रैली को संबोधित करते हुए रविवार को पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने पार्टी के निशान साइकिल का जिक्र करते हुए आतंकवाद से जोड़ दिया.

 

मणिपुर में बीजेपी पर जमकर बरसे राहुल गांधी कहा-“BJP का विजन, विचारधारा और भाषा अन्य सभी भाषाओं…”

मणिपुर में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले जिसके मद्देनजर सभी पार्टियां जोर शोर से प्रचार में लगी है. इसी क्रम में आज कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मणिपुर के इम्फाल पहुंचे. यहां उनका कांग्रेस नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

वहीं जनता को संबोधिक करते हुए राहुल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा,’ BJP का विजन, विचारधारा और भाषा अन्य सभी भाषाओं और विचारधाराओं से श्रेष्ठ है. जब BJP और RSS मणिपुर आते हैं तो वे इस समझ के साथ नहीं आते. उनमें श्रेष्ठता की भावना आती है. लेकिन मैं श्रेष्ठता की भावना से नहीं विनम्रता के साथ आता हूं.”

राहुल ने कहा, ‘वन आईडिया, भाषा है जो हर किसी आईडिया, भाषा से ऊपर है. लेकिन हमारे देश के पीएम इस आईडिया से आते हैं कि वो उच्च भाषा से हैं. राहुल ने कहा कि बीजेपी में गृह मंत्री वरिष्ठ नेताओं को बुलाते हैं और उनसे जूते उतरवाते हैं लेकिन खुद पहने ऱखते हैं.

राहुल ने कहा कि एक तरफ पीएम मेक इन इंडिया की बात करेंगे दूसरी तरफ नोटबंदी करेंगे. वो आपका भविष्य बर्बाद करना चाहते हैं. उन्होंने पॉम ऑयल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पॉम ऑयल मणिपुर के लोगों की मदद करेंगे या कंपनी पतंजलि और दो या तीन बड़े व्यापार की मदद करेंगे.

 

चारा घोटाला केस में दोषी लालू प्रसाद यादव को मिली 5 साल के लिए जेल की सजा व लगा 60 लाख रुपये का जुर्माना

चारा घोटाले के सबसे बड़े और पांचवें केस में दोषी लालू प्रसाद यादव को सजा सुना दी गई है.सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रयाद को 5 साल जेल की सजा सुनाई है. साथ ही 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

सीबीआई की विशेष कोर्ट के जज एस के शशि ने 15 फरवरी को लालू समेत 38 दोषियों को दोषी करार देते हुए सजा पर सुनवाई के लिए 21 फरवरी की तारीख तय की थी. लालू यादव इस समय रांची र‍िम्‍स में इलाजरत हैं.

सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव को आईपीसी की धारा 409, 420, 467, 468, 471 के साथ षड्यंत्र से जुड़ी धारा 120बी एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(2)के तहत दोषी करार दिया है.

चारा घोटाले के चार विभिन्न मामलों में 14 साल तक की सजा पा चुके लालू प्रसाद यादव समेत 99 लोगों के खिलाफ अदालत ने सभी पक्षकारों की बहस सुनने के बाद 29 जनवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

 

बजरंग दल के 23 साल के कार्यकर्ता की मौत के मामले में कर्नाटक पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 आरोपियों को किया गिरफ्तारी

कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल  के 23 साल के कार्यकर्ता की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को 2 आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है.

हर्षा के शव को सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस सुरक्षा के बीच घर ले जाया जा रहा है. एंबुलेंस के पीछे-पीछे कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी चल रहे हैं. इन सबके बीच राज्य सरकार ने कहा है कि इस हत्या का हिजाब विवाद से कोई लेना-देना नहीं है.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, भारती कॉलोनी की रवि वर्मा गली में रविवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने हर्षा नामक एक 23 साल के युवक पर हमला कर दिया. आसपास के लोगों का कहना है कि उस पर चाकू से कई बार हमला किया गया.

शुरुआती जांच में पुलिस इस हत्या को हिजाब विवाद से जोड़कर देख रही है. बताया गया है कि हर्षा ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर कुछ दिन पहले हिजाब के खिलाफ और भगवा शॉल के समर्थन में पोस्ट किया था.

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने हर्षा की हत्या के मामले से अपना कोई कनेक्शन होने से इनकार कर दिया. उन्होंने कर्नाटक सरकार के मंत्री ईश्वरप्पा पर हमला करते हुए पद से हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ईश्वरप्पा ने मुझपर आरोप लगाया है कि मैंने बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के लिए ‘मुस्लिम गुुंडों’ को उकसाया, जो कि बेबुनिया है.