Sunday , January 12 2025

News Group

पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा-“मुझे लगता है कि हम चुनाव जीतेंगे”

पंजाब में आज 117 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.राज्य में हो रहे चुनाव में 93 महिलाओं सहित कुल एक हजार 304 उम्‍मीदवार मैदान में है. मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.

इस बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक कैप्टन अमरिंदर सिंह  ने कहा है कि वह पटियाला विधानसभा सीट  से चुनाव जीतने को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘मुझे लगता है कि हम चुनाव जीतेंगे.  एक अलग दुनिया में रहते हैं और पंजाब में उनका सफाया हो जाएगा.’

अपनी नई पार्टी के बारे में बात करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा- “हमने दो महीने में पार्टी बनाई और हमारी पार्टी बहुत अच्छा काम कर रही है. हमें अच्छी रिपोर्ट्स मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव मेरी प्रतिष्ठा का क्यों होगा. चुनाव… चुनाव ही होते हैं. लोगों को फैसला करना है…”

आम आदमी पार्टी के चुनावी संभावनाओं पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोई भी पूर्वानुमान नहीं लगा सकता है. 5-6 पार्टियां मैदान में हैं और मतगणना के दिन ही स्थिति साफ हो पाएगी.

 

हरदोई पहुंचे पीएम मोदी ने 40 मिनट चुनावी जनसभा को किया संबोधित, सपा पर कसा शिकंजा कहा ये…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपराह्न तीन बजे पुरवा विधानसभा के चंदनखेड़ा में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात किया गया है।

प्रधानमंत्री की जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुटे हैं। भाजपा के लोग सोशल मीडिया से भी न्योता दे रहे हैं। बता दें कि मोदी करीब आठ साल पहले 27 अप्रैल 2014 को वह उन्नाव में आए थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हरदोई के सीएसएन कालेज में 40 मिनट चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। हरदोई के बाद प्रधानमंत्री उन्नाव के दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इससे पहले भी वर्ष 2017 के विधान सभा चुनाव में भी मतदान के तीन दिन पहले 16 फरवरी को सीएसएन कालेज मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा कड़े इंतजाम हैं।  उनके वाहनों का काफिला जेल रोड, कचहरी रोड, सिनेमा चौराहा, लखनऊ चुंगी होते हुए सीएसएन कालेज पहुंचेंगी। दो किलोमीटर के इस वीआईपी मार्ग पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसके लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। मार्ग पर पडऩे वाले भवनों पर भी सुरक्षा कर्मी तैनात किया जाएगा।

लखनऊ: नाले में मिले शव की हुई पहचान, रानीगंज में तैनात तहसीलदार ने रची थी हत्या की साजिश

राजधानी लखनऊ के पीजीआई स्थित माती नाले में  मिला शव लापता महिला सिपाही रुचि सिंह का था। सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रुचि के गुम होने की रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय में तैनात अनुभाग अधिकारी एमपी सिंह ने दर्ज कराई थी।

रविवार को सिपाही के भाई ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर गुरुवार को नाले से मिले शव की पहचान बहन के तौर पर की है। आरोप है कि प्रतापगढ़ के रानीगंज में तैनात तहसीलदार ने हत्या की साजिश रची थी।

बिजनौर निवासी रुचि सिंह की तैनाती पुलिस मुख्यालय में थी। 13 फरवरी को उसकी ड्यूटी थी। काम पर नहीं आने पर रुचि को उसके साथी तलाश रहे थे। उसकी सहेली ने सोशल मीडिया में पोस्ट डाल कर मदद मांगी थी।

एसीपी कैंट अर्चना सिंह के मुताबिक शव की पहचान के लिए सिपाही के भाई शुभम और पिता योगेंद्र को सूचना दी गई थी। रविवार को शुभम लखनऊ पहुंचा था। जिसके बाद पुलिस उसे लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंची थी। जहां शुभम ने शव की पहचान बहन रुचि के तौर पर की है।तहसीलदार से थे संबंध, शादी का बना रही थी दबाव लापता सिपाही के मोबाइल की डिटेल खंगालने पर पुलिस को एक संदिग्ध नम्बर मिला था। जो प्रतापगढ़ के रानीगंज में तैनात तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव का था। इस सूचना पर तहसीलदार को हिरासत में लिया गया। पूछताछ किए जाने पर पद्मेश ने बताया कि फेसबुक के जरिए रुचि से उसकी दोस्ती हुई थी।

“जिसमें होगा दम, उसके संग होंगे हम”, उत्तराखंड में इस बार नौकरशाही इस पार्टी के हाथ में सौपेंगे सत्ता की चाभी

उत्तराखंड में सत्ता की बागडोर प्रदेश के मतदाताओं ने किस दल को सौंपी है, इस प्रश्न का उत्तर बेशक 10 मार्च को मिलेगा, लेकिन राज्य के प्रशासनिक तंत्र को चलाने वाली नौकरशाही को वक्त रहते चुनावी हवा का रुख भांपने की कोशिश कर रही है।

प्रदेश के सरकारी तंत्र में नौकरशाही का यही ही सिद्धांत रहा है जिसमें होगा दम, उसके संग होंगे हम। राजनीतिक दलों के दफ्तरों व सचिवालय के गलियारों और सरकारी दफ्तरों में इन दिनों एक प्रश्न का उत्तर जानने की बेताबी और कसरत हो रही है।
मीडिया के लोगों से भी जानने का प्रयास हो रहा है कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी। उत्सुकता इस को जाने की भी है कि भाजपा या कांग्रेस की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री बनने की संभावना सबसे ज्यादा किस नेता की होगी।सत्ता बदलते ही बदल जाता है नौकरशाहों का रसूख उत्तराखंड में सत्ता बदलते ही नौकरशाहों का रसूख बदल जाता है। भाजपा सरकार में तीन बार नेतृत्व परिवर्तन के दौरान नौकरशाही में हुआ बदलाव इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

भाजपा सरकार में नौकरशाही और लोकशाही कभी एक-दूसरे के आमने-सामने होती दिखी तो कभी एक-दूजे के लिए भी नजर आई। सरकार के ही मंत्रियों ने अपने विभागों में उन नौकरशाहों की तैनाती को तरजीह दी, जिनसे उनकी खूब पटरी बैठी।

आलिया भट्ट और उनकी फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी पर जमकर बरसी कंगना रनौत कहा-“200 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर राख बन जाएंगे”

अपने बेबाक बयानों और बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए हमेशा सुर्खियों में रहने वालीं कंगना रनौत  ने अब आलिया भट्ट और उनकी फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी पर निशाना साधा है.

उनके पोस्ट को पढ़कर आपको क्लीयर हो जाएगा कि वह किसका नाम ले रही हैं. कंगना ने दरअसल इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी बात रखी है. उन्होंने रविवार सुबह आलिया की फिल्म और उन पर निशाना साधा है.

कंगना ने लिखा, इस शुक्रवार को 200 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर राख बन जाएंगे. पापा (मूवी माफिया डैडी) की परी (जिसके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है) क्योंकि पापा ये प्रूव करना चाहते हैं कि रॉम कॉम बिंबो एक्टिंग कर सकती है. इस फिल्म का सबसे बड़ा ड्रॉबैक है फिल्म की कास्टिंग. ये नहीं सुधरेंगे इसलिए इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि स्क्रीन अब हॉलीवुड और साउथ की तरफ जा रहा है.

कंगना ने इससे पहले एक छोटी लड़की जो फिल्म से आलिया के किरदार का एक डायलॉग बोलकर उनकी एक्टिंग करती है उस पर भी अपना गुस्सा निकाला. कंगना ने कहा कि ऐसे बच्चों के पैरेंट्स के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए जो अपने बच्चों से ऐसा काम करवाते हैं.

आलिया की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी की बात करें तो इसमें आलिया, गंगुबाई का किरदार निभा रही हैं जो होती तो एक अच्छे घर से हैं, लेकिन उनके पति उन्हें कुछ पैसों के लिए बेच देते हैं.

 

पिता अशोक चोपड़ा को याद कर इमोशनल हुए निक और प्रियंका, बोले-‘काश हम उन्हें जान पाते’

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा का उनके पिता अशोक चोपड़ा के साथ गहरा बॉन्ड था। प्रियंका अक्सर अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए उनके साथ बिताए पलों को शेयर करती रहती हैं।

अब प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने अपनी शादी की सालगिरह पर दिवंगत पति अशोक चोपड़ा को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है। उनकी इस पोस्ट पर निक जोनस के पिता केविन जोनस ने भी कमेंट किया है।

प्रियंका चोपड़ा की मां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दिवंगत पति अशोक चोपड़ा के लिए एक स्वीट पोस्ट की है। उन्होंने अपनी एक थ्रो बैक तस्वीर शेयर की है, जिसमें डॉक्टर अशोक चोपड़ा और मधु चोपड़ा समुंद्र किनारे बैठे नजर आ रहे हैं।इस पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा ने भी कमेंट किया और लिखा, अमेंजिंग पिक्चर!! इसके अलावा प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम से भी पोस्ट की है और उनकी कजिन दिव्या ज्योति ने भी मधु चोपड़ा की पोस्ट पर लिखा, खूबसूरत बुआ।

निक जोनस ने अपने पिता के जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर की थी, उनकी इस पोस्ट पर ही मधु चोपड़ा ने केविन को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा था, “हैप्पी बर्थडे, माई डियर केविन सीनियर, धन्य रहो, लव यू।”

मां की वजह से इस एक्टर को छोड़ना पड़ा था घर, पेट पालने के लिए बेची चाय आज इतने करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक

अभिनेता और किस्सा गोई अन्नू कपूर का आज जन्मदिन है। मध्यप्रदेश के भोपाल में जन्मे अन्नू कपूर का असली नाम अनिल कपूर है। आज फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल पूरे कर चुके अन्नू कपूर को पहला रोल 23 साल की उम्र में मिला था।

दरअसल, अन्नू कपूर एक नाटक में 70 साल के बूढ़े शख्स का किरदार निभाया रहे थे, तभी श्याम बेनेगल की नजर उनपर पड़ी और उन्होंने अभिनेता को अपनी फिल्म मंडी के लिए साइन कर लिया। हालांकि अन्नू कपूर को असली पहचान दूरदर्शन के शो अंताक्षरी से मिली।

अन्नू कपूर के पंजाबी पिता गली-नुक्कड़ में परफॉर्म किया करते थे। बंगाली मां एक क्लासिकल डांसर थीं और स्कूल में पढ़ाया करती थीं। लेकिन दोनों की कमाई से परिवार के सदस्यों का पेट भरना मुश्किल हो रहा था।

आर्थिक तंगी की वजह से पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ दी थी। हालांकि बाद में दिल्ली स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया। यहीं मेरी एक नाटक के दौरान मेरी मुलाकात श्याम बेनेगल से हुई थी।

अन्नू कपूर की किस्मत तब चमकी जब उन्होंने छोटे पर्दे पर कदम रखा। भारतीय टेलीविजन उद्योग में अभिनेता ने टीवी शो ‘अंताक्षरी’ में बतौर होस्ट अपनी शुरुआत की और यहीं से उनका सफर शुरू हुआ।

इलियाना डिक्रूज ने पहली बार शेयर की नो मेकअप सेल्फी, बिकिनी लुक के साथ इंटरनेट पर मचाई तबाही

इस साल के छुट्टियों के उत्सवों और भोगों में भाग लेने के बाद, बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने फैसला किया कि यह शरीर की सकारात्मकता फैलाने का मौसम है, एक समय में एक इंस्टाग्राम पोस्ट।

 स्वप्निल सेल्फी अन्य तस्वीरों की एक श्रृंखला के साथ दिखाई दी, जिसमें इलियाना एक आकस्मिक टी-शर्ट में अपने मेकअप-मुक्त लुक को अपनाती हुई दिखाई दे रही है। एक अन्य पोस्ट में, इलियाना ने अपने कुत्ते के चेहरे पर अनगिनत चुंबन देते हुए एक मनमोहक वीडियो साझा किया। उसने लिखा: “मैं हमेशा डॉगी किस का स्वागत करती हूं – तब भी जब वे इतने आक्रामक होते हैं।”

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने ब्रेकअप का सामना कैसे किया, इलियाना ने कहा, “मैं परेशान नहीं होती। जब आप इस तरह की स्थिति से गुजर रहे होते हैं, तो आप अपने परिवार और दोस्तों की कीमत समझते हैं। यह वही है जो मेरे साथ हुआ था। मेरे परिवार और करीबी दोस्त इसके माध्यम से मेरा समर्थन कर रहे थे।”

बॉयफ्रेंड साज संग शादी के बंधन में बंधी अफसाना खान, खूबसूरत फोटोज शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी

पंजाबी सिंगर अफसाना खान ने  अपने बॉयफ्रेंड साज संग हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गई. अफसाना ने शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

अफसाना खान ऑरेंज लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही है. उनकी खूबसूरत फोटोज पर आपकी नजरें जम जाएगी. गोल्डन ज्वेलरी के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है. उनका ब्राइडल लुक काफी अलग और ब्यूटीफुल है.

अफसाना खान की फोटो पर सेलेब्स कमेंट कर रहे है. पंजाबी सिंगर दिलजोत ने लिखा- बहुत सुंदर लग रही हो. एक मीडिया यूजर ने लिखा, खुशियों भरी जिंदगी हो. एक दूसरे यूजर ने लिखा, रब ने बनाई जोड़ी.

मुबारक हो आप दोनों को. एक अन्य यूजर ने लिखा, बहुत खूबसूरत दुल्हन. कई यूजर्स ने इसपर दिल बनाकर कमेंट किया.अफसाना खान ने अपनी शादी में दो लहंगा पहना था. ये दूसरा उन्होंने पिंक कलर में पहना हुआ है. उस लुक में भी वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही है.

अफसाना खान ने शादी से पहले हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की भी कई तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. फोटोज में कपल साथ में काफी खुश लगे थे. अफसाना का तितलियां गाना काफी पॉपुलर हुआ था.

अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर की फिल्म दिल्ली 6 को आज पूरे हुए 13 साल, एक्टर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की कुछ यादे

एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म दिल्ली 6 को आज 13 साल पूरे हो गए। 13 साल पहले साल 2009 में 20 फरवरी को अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस सोनम कपूर की फिल्म दिल्ली-6 रिलीज हुई थी।

फिल्म के 13 साल पूरे होने के मौके पर अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म के की यादों को ताजा करते हुए मोशन पोस्टर शेयर किया है। ये फिल्म अभिषेक के दिल के काफी करीब है.

क्योंकि इससे पहले उन्होंने ‘दिल्ली 6’ के दस साल पूरे होने के मौके पर भी एक मोशन पोस्टर शेयर किया था। फिल्म में अभिषेक सोनम के अलावा अमिताभ बच्चन, वहीदा रहमान भी नजर आए थे।

अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है, उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘रोम ममदू की जलेबी, दादी की लाड-प्यार से बिट्टू की चहकती और अली चाचा की समझदारी की बातें…13 साल बीत गए, लेकिन यह सब मेरे दिमाग में अभी भी ताजा है’।