Saturday , January 11 2025

News Group

जानिए आखिर कौन हैं इंदौर का ये लड़का जिसे Google ने दिए 232 खामियां निकालने के 65 करोड़ रुपये

भारत का एक और इंजीनियर इन दिनों खूब सुर्खियों में है .गूगल से 65 करोड़ रुपये का इनाम मिलना है. इनाम की वजह और रोमांचित करने वाली है. दरअसल, इंदौर के टेक्निकल एक्सपर्ट अमन पांडे  ने गूगल के एंड्रॉयड में 232 खामियां निकालीं.

अमन पांडे साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर और Bugsmirror के फाउंडर और CEO हैं. वह 2019 से गूगल की कमियों को तलाश रहे हैं और उन्हं रिपोर्ट कर रहे हैं. वह अब तक 280 से ज्यादा वैलिड कमियों की पहचान कर चुके हैं.

गूगल ने अमन पांडे को पिछले साल यानी 2021 में अपने वल्नेरेबिलिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम के तहत टॉप रिसर्चर (Top Researcher) घोषित करते हुए 65 करोड़ रुपये का इनाम दिया है. उन्होंने 2021 में एंड्रॉयड (Android) में 232 कमियां निकाली थीं.

उन्होंने NIT भोपाल (Bhopal) से बीटेक में ग्रेजुएशन की थी. वह मोबाइल ऐप डेवलपमेंट, Java, सॉफ्टवेयर और प्रोडक्ट को डेवलप करने में एक्सपर्ट हैं. वह करीब 4 साल से सिक्योरिटी रिसर्च पर काम कर रहे हैं.

80% वयस्क आबादी को लगी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज, तीसरी लहर की रफ्तार में देखने को मिली गिरावट

देश में कोरना की तीसरी लहर की रफ्तार कम होने के साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ा दी गई है. दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने एक हालिया ट्वीट में बताया कि देश ने 175 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज लगाने का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया गया है.

 मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22 हजार 270 नए केस सामने आए हैं और 325 लोगों की मौत (Covid Deaths) हो गई. कल 25 हजार 920 मामले दर्ज किए गए थे. यानी कल की तुलना में आज मामले घटे हैं. देश में पिछले दिन 66 हजार 298 लोग ठीक हुए हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 2 लाख 53 हजार 739 हो गई है.

छत्रपति शिवाजी की जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि बोले-“जब सच्चाई और न्याय के मूल्यों…”

देशभर में आज छत्रपति शिवाजी की जयंती के मौके पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आज शिवाजी महाराज को उनकी जयंती के मौके पर याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.

शिवाजी को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”मैं छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर नमन करता हूं. उनका उत्कृष्ट नेतृत्व और समाज कल्याण पर जोर पीढ़ियों से लोगों को प्रेरणा देता रहा है. जब सच्चाई और न्याय के मूल्यों के लिए खड़े होने की बात आई तो वह समझौता नहीं कर रहे थे. हम उनके विजन को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

डिप्टी सीएम अजित पवार, मंत्री आदित्य ठाकरे और दिलीप वासले ने भी शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की. जयंती के मौके पर सभी नेता पुणे जिले स्थित शिवनेरी किले में गए थे . आपको यहां बता दें कि इसी किले में शिवाजी महाराज का जन्म हुआ था. अब इसे एक टूरिस्ट प्लेस बना दिया गया है.

बीजेपी नेता और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने अन्य लोगों के साथ मिलकर आज छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. सीएम पोंडा स्थित फरमागुडी में श्रद्धांजलि देने गए.

 

मणिपुर चुनाव: 173 उम्मीदवारों में से 21 फीसदी के खिलाफ पहले से दर्ज आपराधिक मामले, एडीआर की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

 मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 173 उम्मीदवारों में से 21 फीसदी से अधिक के खिलाफ आपराधिक मामले हैं और 16 फीसदी के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं, जबकि 53 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 24 उम्मीदवारों (14 फीसदी) के पास पांच करोड़ रुपये या उससे अधिक की संपत्ति है.

एडीआर ने सभी 173 उम्मीदवारों के स्वयं घोषित किए गए शपथ पत्रों का विश्लेषण करने के बाद रिपोर्ट जारी की और कहा कि 37 उम्मीदवारों (21 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं और 27 (16 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का विधानसभा चुनाव के पहले चरण के उम्मीदवारों के चयन में पार्टियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, क्योंकि वे आपराधिक मामलों वाले लगभग 21 प्रतिशत उम्मीदवारों को टिकट देना जारी रखे हुए हैं.

28 फरवरी को पहले चरण के चुनाव में लड़ने वाले 173 उम्मीदवारों में से 91 (53 फीसदी) करोड़पति हैं. 24 उम्मीदवारों (14 फीसदी) के पास पांच करोड़ रुपये और उससे अधिक की संपत्ति है.

UP Elections: करहल सीट से पहली बार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाएंगे अखिलेश यादव, ये होगा ख़ास

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राज्य के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण के लिए रविवार यानी कल वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण में राज्‍य के 16 जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में मैनपुरी जिले की करहल (Karhal) विधानसभा सीट भी शामिल है.

मैनपुरी जिले के साथ ही हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण में कुल 627 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

अखिलेश मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र से पहली बार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं. साल 2017 में बीजेपी की लहर में भी सपा के सोबरन सिंह यादव ने इस सीट पर अपनी जीत बरकरार रखी थी. अखिलेश के मुकाबले केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के बीजेपी उम्मीदवार के रूप में सामने आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

लंदन में एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए Aly Goni और Jasmin Bhasin, देखें कपल की तस्वीर

जैस्मीन भसीन और अली गोनी  के ब्रेकअप की खबरों को हाल ही में इस तरह हवा मिलने लगी थी कि हर कोई इसे सच मानकर निराश होने लगा था।

दोनों के बारे में कहा जा रहा थे कि उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए है। इनका लंदन जाने के पीछे एक खास मकसद भी है, तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वो मकसद क्या है? दरअसल ये दोनों ही कपल किसी प्रोफेशनल काम को लेकर नहीं बल्कि अली गोनी का जन्मदिन सेलिब्रेट करने गए हैं।

बिग बॉस 14 के बाद से ही ये कपल कपल काफी चर्चाओं में आ गया था। क्योंकि जिस तरह अली ने अपने प्यार का इजहार पूरी दुनिया के सामने जैस्मिन से किया था। उसे देखने के बाद हर तरफ इनकी ही बातें होने लगी थी।

लंदन में ये दोनों अपना क्वालिटी टाइम एक साथ बिताएंगे। वैसे आपको बता दें कि ये दोंनो पहले से ही एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त थे और बिग बॉस 14 के दौरान दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई थी।

वैसे लोगों के बीच इनकी शादी के लेकर भी काफी चर्चाएं होती रहती है। वहीं कुछ फैंस भी ये चाहते है कि, ये दोनों जल्द से जल्द शादी कर लें। जैस्मिन और अली ने भी शादी से इनकार नहीं किया है।

48 साल के फरहान अख्तर आज करेंगे अपने से 7 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग शादी, सिर्फ ये स्टार्स ही होंगे शामिल

48 साल के फरहान अख्तर  और 41 बरस की शिबानी दांडेकर  आज अपने रिश्ते को नया नाम देने जा रहे हैं. दोनों आज शादी के बंधन में बंधकर पति-पत्नी हो जाएगे.

दोनों की शादी बेहद सादगी से संपन्न होने वाली है, जिसमें कुछ चुनिंदा मेहमान ही शामिल होने वाले हैं. शादी से पहले 17 और 18 फरवरी को प्री-वेडिंग सेरेमनी  हुई, जिसमें हल्दी और मेहंदी के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहे. फरहान- शिबानी दोनों के परिवार खंडाला पहुंच चुके हैं, जहां पर दोनों की शादी आज होने वाली है.

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर  की शादी बेहद खास होने वाली है. क्योंकि न तो वह हिंदू रीति रिवाज से 7 फेरे लेंगे और न ही मुस्लिम रिवाज से निकाह करेंगे. दोनों ने vow सेरेमनी के तहत एक दूसरे के लिए हमेशा-हमेशा को हो जाएगे.

फरहान और शिबानी अलग-अलग धर्मों से हैं और वे उतना ही एक दूसरे का सम्मान करते हैं. इस वजह से उन्होंने अपनी शादी को बिल्कुल अलग रखने का फैसला लिया.

बताया जा रहा है कि 50 मेहमानों की लिस्ट में शाहरुख खान-ऋतिक रोशन का नाम भी शामिल है, क्योंकि दोनों ही फरहान खान के करीबी हैं. प्री-वेडिंग सेरेमनी में तो दोनों की झलक दिखाई नहीं दी, इसलिए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि आज शाहरुख-ऋतिक दोनों शादी में शामिल हो सकते हैं.

Urfi Javed का ‘गंगूबाई’ लुक देख सबके उड़े होश, आल‍िया भट्ट के लुक को कॉपी कर ऐसी दिखी एक्ट्रेस

बिग बॉस फेम उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़े और फैशन को लेकर लगभग हर दिन चर्चा मे बनी रहती है. उर्फी का फैशन स्टाइल इतना अजीब और बोल्ड होता है कि वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती है.

लेकिन इस बार वो पूरे कपड़े पहने दिख रही है. ऐसा हम नहीं, यूजर्स कमेंट में कह रहे है. उर्फी फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी से आल‍िया भट्ट के लुक को कॉपी करती दिखी.

जिसमें वो आल‍िया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी से उनके लुक को मैच करती नजर आ रही है. व्हाइट साड़ी, बालों में गजरा, गले में नेकलेस, हरी- लाल चूड़‍ियां में बेहद खूबसूरत लग रही है.

हाल ही में उर्फी जावेद की तसवीर एक इंडो कैनेडियन सिंगर कुंवर के साथ वायरल हुई थी. इसे देखकर कयास लगने थे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है. हालांकि इस बारे में दोनों में से किसी ने कुछ नहीं कहा

गुड न्यूज़: शादी के कुछ ही दिनों बाद मौनी रॉय ने फैंस के साथ शेयर कर दी ये खुशखबरी, सुनकर दंग रह जाएँगे आप

एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों लाइम लाइट में छाई हुई हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नंबियार संग शादी रचाई थी।एक्ट्रेस के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है कि बहुत जल्द मौनी टीवी पर वापसी करने वाली हैं

आपको बता दें कि छोटे पर्दे से मशहूर हुई मौनी रॉय अब फिर एक बार टीवी की दुनिया में धमाल मचाने को तैयार है। आपको बता दें कि नागिन फेम मौनी रॉय डांस रियालिटी शो ‘डीआईडी लिटल मास्टर्स’  में बतौर जज नजर आने वाली हैं।

जब से मौनी के फैंस को यह पता लगा है कि अब एक्ट्रेस ‘डांस इंडिया डांस’ शो को जज  करने वाली हैं वो बेहद एक्साइटेड हैं।मौनी अपनी नई जर्नी को लेकर बेहद खुश हैं।

छोटे पर्दे पर वापसी को लेकर काफी खुश हैं। गौरतलब है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। एक लंबे समय के बाद टीवी पर वापस आने की खबर से वो बेहद खुश हैं।

शादी के बाद मौनी रॉय टीवी पर पहली बार नजर आएंगी। वैसे आपको बता दें कि एक्ट्रेस फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी एक अहम किरदार निभा रही हैं। वहीं ‘डीआईडी’ के मंच पर एक बार फिर जय भानुशाली जुड़ने जा रहे हैं।

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी के लिए फैमिली के साथ फार्महाउस पहुंची रिया चक्रवर्ती, देखें तस्वीर

बॉलीवुड के गलियारों में इस वक्त एक्टर फरहान अख्तर और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर की शादी की खबरों का बज बना हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कपल खंडाला फार्महाउस में शादी रचाएगा।

रिया चक्रवर्ती भी अपनी फैमिली के साथ पूरे ठाठ-बाठ के साथ पहुंची हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।रिया चक्रवर्ती इस दौरान ऑफ व्हाइट लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

उन्होंने अपने इस लुक को ओपन हेयर्स और लहंगे से मैचिंग ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया है। ओवरऑल लुक में रिया का अंदाज देखते ही बन रहा है।

इससे पहले रिया चक्रवर्ती फरहान और शिबानी की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी में भी शामिल हुई थीं, जहां वो येलो लुक में बेहद खूबसूरत नजर आईं थीं।