Saturday , January 11 2025

News Group

देहरादून पहुंचे हरक सिंह रावत ने चुनाव में पीएम मोदी का क्रेज होने की बात को किया स्वीकार व कहा ये…

मतदान के बाद जहां कांग्रेस बहुमत के साथ सत्ता में आने के दावे कर रही है।  चुनाव के बाद देहरादून पहुंचे पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज होने की बात को स्वीकार किया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार और प्रत्याशियों को लोगों ने व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं किया, लेकिन खास तौर पर पहाड़ों में मोदी का क्रेज दिखाई दिया है।

हरक सिंह ने कहा कि मोदी के नाम पर ही लोगों ने वोट दिए हैं। चुनाव से ठीक पहले भाजपा से निष्कासित होने के बाद कांग्रेस में शामिल पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को भी लोगों में पीएम मोदी का क्रेज नजर आया है।

मतदान के बाद देहरादून पहुंच कर हरक सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ ही अपने अनुभवों को साझा किया है। हरक सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस 40 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है।

 चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने देखा कि भाजपा सरकार और प्रत्याशियों को लोग व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज बरकरार है। पहाड़ों में लोगों ने मोदी के नाम पर ही वोट डाले हैं।

देहरादून में सामने आई दिल देहला देने वाली घटना, तवे से ताबड़तोड़ लड़ाई कर पति-पत्नी की हत्या

देहरादून के पटेलनगर डबल मर्डर की घटना सामने आई है। तवे से लड़ाई कर रहे एक महिला और एक पुरुष की तवे से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गईं। मृतक महिला और पुरुष दोनों पति-पत्नी बताए जा रहे हैं।

सीओ पाटेलनगर नरेंद्र पंत ने बताया कि देवर्षि एनक्लेव स्थित एक मकान में दिहाड़ी मजूरी करने वाली एक महिला सपना और दो पुरुष बबलू और हरिद्वारी रहते थे। बबलू और हरिद्वारी सपना पर अपना अधिकार जमाते थे। लड़ाई थी कि सपना ने उनसे शादी की है।

शुक्रवार रात को हरिद्वारी और बबलू ने शराब पी थी। इसी बीच दोनों में विवाद हो गया। हरद्वारी ने रोटी बनाने वाला तवा उठाया और दोनों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। दोनों के चेहरे को इस कदर कुचला गया कि पहचानना भी मुश्किल हो गया। पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवा दिए हैं। हरिद्वारी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Election 2022: बीजेपी के 80 नेता उत्तरप्रदेश विधानसभा के चुनाव प्रचार में लेंगे हिस्सा, ये होगा खास

प्रदेश भाजपा के 80 नेता उत्तरप्रदेश विधानसभा के चुनाव प्रचार में जाएंगे। प्रदेश संगठन ने पार्टी केंद्रीय नेतृत्व को चुनाव प्रचार के लिए भेजे जाने वाले नेताओं के नामों की सूची भेज दी है।

प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार व प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के नेतृत्व में चुनाव प्रचार के लिए जाने वाले दल में मंत्रियों, विधायकों के अलावा प्रदेश पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं।

अब केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि सभी नेताओं को उत्तरप्रदेश में किन विधानसभा सीटों पर प्रचार की जिम्मेदारी संभालनी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के को राज्य से बाहर होने पर सियासी अटकलों का बाजार गर्म रहा।  दोनों ही नेताओं के किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने की खबर है।

राजधानी में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा कि पार्टी के भीतर नाराजगी और विवाद के बीच दोनों नेताओं ने नई दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की और चुनाव को लेकर अपनी-अपनी रिपोर्ट सौंपी। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नई दिल्ली में होने की खबर सही थी।

मेगा ऑक्शन में लगी 28 राज्य क्रिकेट संघों के 137 खिलाडियों पर बोली, यूपी के 12 खिलाड़ी भी हैं इसमें शामिल

आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजी पूरी तैयारी के साथ उतरी थी। इस बार ऑक्शन में कुल 204 खिलाड़ी बिके। इसमें से 67 विदेशी खिलाड़ी थे। वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अंदर कुल 38 राज्य क्रिकेट संघ हैं।

सबसे ज्यादा 13-13 खिलाड़ी तमिलनाडु क्रिकेट संघ, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ और दिल्ली क्रिकेट संघ के बिके। वहीं, उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के कुल 12 खिलाड़ी बिके। तमिलनाडु को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का तोहफा मिला। इस टीम ने पिछले साल पांचवीं बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी।

तमिलनाडु के खिलाड़ियों को खरीदने में फ्रेंचाइजियों के कुल 39.55 करोड़ रुपये खर्च हुए। कर्नाटक की ओर से ऑक्शन में बिकने वाले अहम खिलाड़ियों में मनीष पांडे और देवदत्त पडिक्कल रहे। इस राज्य क्रिकेट संघ के खिलाड़ियों को खरीदने में कुल 29.60 करोड़ रुपये फ्रेंचाइजियों के पर्स से कटे। दिल्ली का हमेशा से ऑक्शन में बोलबाला रहा है।

शिखर धवन, नीतीश राणा और यश ढुल दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन से बिकने वाले अहम खिलाड़ी रहे।  इस राज्य क्रिकेट संघ के कुल 12 खिलाड़ी बिके और उन पर कुल 22.70 करोड़ रुपये खर्च हुए। यूपी के अहम खिलाड़ी जो आईपीएल में दिखेंगे, उनमें भुवनेश्वर कुमार, शिवम मावी, यश दयाल प्रमुख हैं।

Ind vs WI: सीरीज के अंतिम टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया में हो सकता हैं ये बड़े बदलाव, बायो बबल से हटे ये खिलाडी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले  में विराट कोहली अब खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। वह आज यानी शनिवार को बायो बबल से हट चुके हैं।

वह आज सुबह ही कोलकाता से रवाना हो गए हैं। विराट के साथ भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी 10 दिन लिए आराम दिया गया है। अब उम्मीद है की आगामी श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में वह टीम के साथ जुड़ेंगे।

तीसरे और सीरीज के अंतिम टी-20 मैच के लिए टीम में बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं, जिन्हें अब तक टीम में शामिल नहीं किया गया।

भारतीय दिग्गज’ बल्लेबाज विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। जबकि ईशान किशन समेत कप्तान रोहित शर्मा जल्द आउट होक पवेलियन लौट गए थे।

टीम इंडिया में चेतेश्वर पुजारा की पोजीशन पर मंडरा रहा खतरा, महज इतनी गेंदो में शून्य पर हुए ढेर

टीम इंडिया के टेस्ट मैचों में दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा का खराब दौर समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. हालिया साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में वो महज एक फिफ्टी लगा सके थे.

लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया में उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में चेतेश्वर पुजारा ने घरेलू क्रिकेट खेलकर फिर से फॉर्म हासिल करने का फैसला किया लेकिन यहां भी उनके खराब किस्मत ने पीछा नहीं छोड़ा.

खराब फॉर्म से निजात पावने के लिए चेतेश्वर पुजारा ने घरेलू क्रिकेट खेलकर फिर से फॉर्म हासिल करने का फैसला किया. पिछले बार का रणजी चैंपियन सौराष्ट्र अपने सीनियर प्लेयर का फॉर्म पटरी पर लाने में मदद के लिए आगे आया. दो साल बाद शुरू हुए रणजी ट्रॉफी 2022  में खेलने के लिए उन्हें सौराष्ट्र की टीम में चुना गया है.

पुजारा के टीम के खिलाफ मुंबई की ओर से खेलते हुए 290 गेंदों पर 17 चौकों और दो छक्कों की मदद से 129 रनों की पारी खेली.  सरफराज खान के 275 रनों की मदद से मुंबई ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी.  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में भी खराब फॉर्म का चयनकर्ताओं को भी नये खिलाड़ियों को मौका देने के लिए मजबूर कर सकती है.

अब घर बैठे आधार कार्ड से लिंक करें नया मोबाइल नंबर, बस फॉलो करने होंगे ये सिंपल स्टेप्स

मॉडल जमाने में आधार कार्ड की वैधता लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके बिना बैंकिंग व सरकारी योजनाओं से संबंधित काम बीच में ही लटक जाते हैं। आधार कार्ड धारक अपना मोबाइल नंबर बदलते रहते हैं वो अपडेट नहीं तो इससे भी दिकक्तें आती हैं।

इसलिए जो मोबाइल नंबर आप चला रहे हैं और वह आधार पर अपडेट नहीं, जरूर कर लें।  अब घर बैठकर लैपटॉप से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर एक्टिवेट कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको पूरा प्रोसेस समझना होगा।

यूं अपडेट करें अपना मोबाइल नंबर

आधार में अपडेट के लिए सबसे पहले https://ask.uidai.gov.in/ पर विजिट करें।

अब मोबाइल नंबर और Captcha की मदद से लॉग-इन करें।

यहां आपसे कुछ डीटेल्स मांगी जाएंगी जिसे आपको भरना पड़ेगा।

पूरा डिटेल भरने के बाद अब Send OTP पर क्लिक कर दें।

अब आपके फोन पर पर ओटीपी (OTP) आएगा।

इस OTP भरकर सबमिट OTP पर क्लिक कर दें।

नेक्ट्स पेज पर जाकर पेज पर मोबाइल नंबर और Captcha टाइप मांगा जाएगा यहां आपको सारी डिटेल्स भरनी है।

मोबाइल पर जो OTP आया है, उसे भरें और वेरिफाई करें।

भरी गई डीटेल्स को रिव्यू कर लें और अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।

अब आपको अप्वाइंटमेंट ID के साथ सक्सेस स्क्रीन दिखेगा।

गर्मी के लिए खरीदना चाहते हैं एयर कूलर, फ्रिज तो फ्लिपकार्ट की कूलिंग डेज सेल में मिल रहा हैं शानदार ऑफर

सर्दियों का मौसम अब खत्म होने को है और मार्च के महीने से गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर देगी. इसी के साथ बड़े शहरों में एसी और दूसरे कूलिंग डिवाइस  की जरूरत तेजी से बढ़ेगी.

इस बीच आपके पास मौका है कि अगर आप अभी से अपनी जरूरत के कूलिंग डिवाइस खरीदते हैं तो पैसों की अच्छी खासी बचत कर सकते हैं. दरअसल फ्लिपकार्ट पर कूलिंग डेज सेल  शुरू हो गई है. यह सेल 18 फरवरी से शुरू हो गई है और 22 फरवरी तक चलेगी.

Whirlpool के 500 एल फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर 3 स्टार कन्वर्टिबल रेफ्रिजरेटर (Whirlpool 500 L Frost Free Double Door 3 Star Convertible Refrigerator) की कीमत 70,600 रुपए से कम होकर 52,990 रुपए है.

Whirlpool 1 5 Ton 5 Star Split Inverter AC की कीम 33,990 रुपए है. एसी की असली कीमत 64,400 रुपए है, यानी आप 47 प्रतिशत छूट का लाभ उठा सकते हैं. आप फ्लिपकार्ट पे लेटर के लिए साइन अप कर सकते हैं .

MOTOROLA 1 5 Ton 3 Star Split Dual Inverter Smart AC पर भारी छूट मिल रही है. इस पर 5% की छूट मिलेगी, यानी 1,650 रुपए कम हो जाएंगे. उसके बाद क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर इंस्टेंट 1 हजार रुपए की छूट मिलेगी,बैंक ऑफर्स मिलने पर आपको 4,650 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा. यानी एसी की कीमत 28,340 रुपए होगी.

कूलिंग सेल में बजाज 22 लीटर रूम/पर्सनल एयर कूलर 18,490 रुपए से कम होकर 13,590 रुपए में उपलब्ध है. 5000 रुपए और उससे अधिक के ऑर्डर पर आपको 2000 रुपए तक के एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी.

 असम राइफल्स ने राइफलमैन जीडी सहित रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

 असम राइफल्स ने राइफलमैन जीडी और अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार असम राइफल्स की आधिकारिक साइट assamrifles.gov.in के माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

रिक्ति पदों का विवरण

राइफलमैन जनरल ड्यूटी 94 पद
हवलदार क्लर्क 4 पद
वारंट ऑफिसर रेडियो मैकेनिक 4 पद
हवलदार ऑपरेटर रेडियो और लाइन 37 पद
राइफलमैन आर्मरर 2 पद
राइफलमैन लेबोरेटरी असिस्टेंट 1 पद
राइफलमैन नर्सिंग असिस्टेंट 5 पद
राइफलमैन वाशरमैन 4 पद
राइफलमैन आया 1 पद

यह भर्ती असम राइफल्स के पात्र आश्रित परिवार के सदस्यों के लिए है, जो कार्रवाई में मारे गए, सेवा में रहते हुए मर गए या सेवा के दौरान लापता हो गए. अनुकंपा आधार नियुक्ति योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा परीक्षा से छूट दी जाएगी. ट्रेडमैन ट्रेड के लिए ट्रेड (स्किल) परीक्षा आयोजित की जाएगी.

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गये फार्म को भर कर अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, डिप्लोमा / टेक्निकल / आईटीआई सर्टिफिकेट की स्वप्रमाणित प्रतियों आदि के साथ अपना आवेदन पत्र महानिदेशालय असम राइफल्स, लैटकोर, शिलांग, मेघालय 793010 पर जमा करें.

नाश्ते के लिए घर पर बनाए स्वादिष्ट रसमलाई, देखिए इसे बनाने का तरीका

सामग्री :
2 कप दूध
3 कप चीनी
1 चम्मच इलायची
2 चम्मच पिस्ता
2 चम्मच काली मिर्च
3 लीटर पानी
1 चम्मच सौंफ
2 चम्मच बदाम
2 चम्मच तरबूज के बीज
1 चम्मच गुलाबजल
आधा कप रोज पेटल
मेन डिश के लिए
1 चम्मच मैदा
7 चम्मच सिरका
3 लीटर पानी
4 कप चीनी

विधि :
एक कटोरे में कुछ बादाम, पिस्ता और तरबूज के बीज तीन-चार घंटे के लिए भिगो दें। इसके बाद इन्हें मिक्सर में डालकर एक पेस्ट बना लें।
एक पैन में इलायची, सौंफ और काली मिर्च को भून लें। इसके बाद इन्हें पीस कर इनका पाउडर बना लें।
एक बर्तन में दूध उबालें और उसमें केसर और चीनी डाल दें। उसे ठंडा होने दें।
सभी ड्राई फ्रूट्स और पिसे हुए मसाले उसमें मिला दें। इसके बाद उसमें गुलाब की पंखुड़ियां डाल दें। ठंडाई तैयार है।
अब रसमलाई बनाने की विधि
4-5 कप पानी में सिरका डालें।
इस सिरके को दूध में डालकर तब तक गर्म करें जब तक दूध का सॉलिड नहीं हो जाता है।
छेना को एक कपड़े में रखकर इसमें से पानी निचोड़ दें। उसे अलग बर्तन में रखें लें।
छेना में थोड़ा सा मैदा मिलाएं और उसे गूंथ लें। इसके बाद इसको रसगुल्ले की तरह गोल बना लें। इसके बाद पानी में चीनी डालकर उबालें और सीरा बना लें।
रसमलाई को सीरे में डालकर 5-10 मिनट के लिए उबाल लें। इसे निचोड़कर एक्स्ट्रा सीरा निकाल लें और उपर ठंडई डालकर इसे सर्व करें।