Saturday , January 11 2025

News Group

UP Election 2022: स्वतंत्र देव सिंह ने किया दावा कहा-“यूपी चुनाव में बीजेपी को इस बार 300 से ज्यादा सीटे मिलेंगी”

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. गुरुवार को बीजेपी यूपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कन्नौज में एक विशाल जनसभा की और बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे.

इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर भी जोरदार तरीके से हमला किया, स्वतंत्र देव ने दावा किया कि यूपी चुनाव में बीजेपी को एक बार 300 से ज्यादा सीटे मिलेंगी.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बीजेपी ईमानदारी से अपने किए गए काम और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर मैदान में हैं. उन्होंने सीएम योगी को कर्मठ मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि बीजेपी गरीबों को मुफ्त आवास, राशन व किसानों को दी गई राहत के भरोसे मैदान में हैं.

इस मौके पर कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक भी मंच पर मौजूद थे. उन्होंने भी विरोधियों को आड़े हाथों लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सुब्रत पाठक ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा गुंडई करने के लिए सरकार बनाने का दावा कर रही है. उन्होंने कन्नौज में हुई दंगे की घटना का जिक्र करते हुए उन्हें और उनके साथियों को निर्दोष होते हुए भी जेल भेज दिया गया था.

UP Election 2022: 2016 के बाद पहली बार एक साथ दिखा ‘यादव परिवार’, इस तस्वीर पर शुरू हुआ सियासी घमासान

 यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव  में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इस बीच गुरुवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव , पीएसपीएल प्रमुख शिवपाल सिंह यादव  और सपा प्रमुख अखिलेश यादव  इटावा विजय यात्रा करने पहुंचे थे. इस दौरान जो तस्वीर सामने आई उसने हर किसी को निशब्द कर दिया है.

उन्होंने शिवपाल सिंह यादव को विजय यात्रा के दौरान सीट नहीं मिलने पर तंजात्मक तरीके से ट्वीट करते हुए कहा. ‘चाचा को ना चुनाव लड़ने के लिए सीट मिली ना रथ में बैठने के लिए. वैस भतीजे को भी 10 मार्च को अपनी सीटें ढूंढ़ना मुश्किल हो जाएगा.’

विजय यात्रा के दौरान अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘ BJP के लोग झूठ बोलते हैं. इन्होंने वादा किया था कि हवाई चप्पल में चलने वाले हवाई जहाज में चलेंगे. लेकिन इन्होंने हवाई जहाज बेच दिए और रेलवे भी बेच दिया. अखिलेश ने स्वतंत्र देव सिंग के तंज का जवाब देते हुए कहा, ‘बड़ों का आशीर्वाद और जनता का साथ.अबकी लेकर आएगा ऐतिहासिक बदलाव.’

UP Election 2022: हमीरपुर सीट पर कार्यकर्ता अपने उम्मीदवारों को पढ़ा रहे पार्टी के बारे में पाठ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हर दिन नए रंग देखने को मिल रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा बुदेलखंड की हमीरपुर सीट पर नजर आ रहा है। यहां कार्यकर्ता अपने उम्मीदवारों को उनकी पहचान बताते हुए नजर आ रहे हैं।
दिन में प्रचार शुरू करने से पहले कार्यकर्ता अपने प्रत्याशियों को पार्टी के बारे में पाठ पढ़ाते हैं। इसके बाद ही वे जनता के बीच जाकर वोट मांगते हुए दिखाई देते हैं।

हमीरपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने मनोज प्राजपति को मैदान में उतारा है। जबकि समाजवादी पार्टी ने रामप्रकाश प्रजापति को। चुनाव तारीखों के एलान तक समाजवादी रहे मनोज स्थानीय विधायक युवराज सिंह का टिकट कटने के बाद भाजपाई हो गए।

वे इसी सीट से दो बार सपा के बैनर से चुनाव लड़ चुके हैं। दोनों बार इन्हें हार का सामना करना पड़ा है। जबकि इनके पिता तीन बार हमीरपुर सदर सीट से विधायक और मंत्री रहे हैं। शिवचरण प्रजापति दो बार हाथी पर सवार होकर विधायक बने थे।

मनोज प्रजापति भले ही दो बार चुनाव हार चुके हों लेकिन उनके पीछे उनके पिता की राजनैतिक विरासत है, तो वहीं हमीरपुर सदर सीट पर प्रजापति समाज का वोट भी अच्छा खासा है.

देश के इस राज्य में 21 फरवरी से शैक्षणिक संस्थानों में पूरी क्षमता के साथ शुरू होंगी ऑफलाइन कक्षाएं

देश में अभी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इस बीच गुजरात शिक्षा विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। यहां 21 फरवरी से गुजरात के सभी स्कूल, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में पूरी क्षमता के साथ ऑफलाइन कक्षाएं चलेंगी।

कोरोना के वैरिएंट ऑमिक्रॉन के मामले बढ़ने के कारण स्कूलों और कॉलेजों को आठ जनवरी को बंद कर दिया गया था। हालांकि कक्षा 10 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूल बंद नहीं थे।  गुजरात के सभी छात्र स्कूलों और कॉलेजों में 21 फरवरी को सख्त कोविड -19 प्रतिबंधों और एसओपी का पालन करते हुए शिक्षण सस्थानों में वापस आ जाएंगे।

राज्य में ऑफलाइन कक्षाएं सरकार द्वारा पहले जारी किए गए कोरोना मानकों (एसओपी) के अनुसार चलाई जाएंगी। वहीं सूरत के कुछ स्कूल छात्रों के मानसिक दवाब को कम करने के लिए माइंड फ्रेश एक्टिविटीज के साथ ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कर चुके हैं।

इससे पहले केंद्र सरकार ने स्कूल फिर से खोलने के दिशा-निर्देश जारी किए थे। हालांकि सरकार ने कहा था कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश कोरोना की स्थानीय स्थिति के आधार पर शिक्षण संस्थान खोलने का निर्णय ले सकते हैं।

देश में तेज़ी से घट रहा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 25,920 नए केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 492 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई।इस दौरान कुल 25,920 नए संक्रमित पाए गए। यह संख्या गुरुवार की तुलना में 4,837 कम है।

30,757 कोरोना संक्रमित मिले थे। गत 24 घंटे में 66,254 लोगों ने महामारी को मात दी है। देश में जारी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,74,64,99,461 खुराक दी जा चुकी है।

केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अतिरिक्त कोविड-19 प्रतिबंधों की समीक्षा करने और उनमें संशोधन करने के लिए कहा था। ओमिक्रॉन वैरिएंट सामने आने के बाद बीते कुछ माहों में फिर से प्रतिबंध लगाए गए थे।

देश के इस राज्य में 25 हजार से ज्यादा पक्षियों को मारा जाएगा! वजह जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

महाराष्ट्र के ठाणे में 100 मुर्गियों की अचानक मौत ने जिला प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं। इतनी बड़ी संख्या में मुर्गियों की मौत से जिले में फिर से बर्ल्ड फ्लू की आशंका गहराने लगी है।

 जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर राजेश जे नार्वेकर ने कहा कि जिला पशुपालन विभाग को संक्रमण को नियंत्रित करने के उपाय करने का आदेश दिया गए हैं. साथ ही मृत पक्षियों के और सैंपल परीक्षण के लिए पुणे स्थित प्रयोगशाला में भेजे गए हैं.

ठाणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ भाऊसाहेब डांगडे ने कहा, ‘हाल में शाहपुर तहसील के वेह्रोली गांव के पोल्ट्री फार्म में लगभग 100 पक्षियों की मौत हो गई. उनके नमूने परीक्षण के लिए पुणे स्थित एक प्रयोगशाला में भेजे गए और परिणामों में पुष्टि हुई कि उनकी मौत एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा के कारण हुई थी.’

इसके बाद जिला प्रशासन ने मृत मुर्गियों के सैंपल पुणे स्थित लैब में भेजे हैं। ठाणे के जिला कलेक्टर राजेश जे नार्वेकर ने शुक्रवार को बताया कि संक्रमण की आशंका को देखते हुए पोल्ट्री फार्म से एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले 25 हजार से ज्यादा पक्षियों को मारने का आदेश दिया गया है।

कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो की तुलना जर्मनी के तानाशाह एडॉल्फ हिटलर से करने पर एलन मस्क हुए ट्रोल

एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तुलना जर्मनी के तानाशाह एडॉल्फ हिटलर से कर दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। इसके बाद मस्क ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।
एलन मस्क ने  को एक ट्वीट किया था।  मस्क ने एक मीम शेयर किया था। इसमें हिटलर की फोटो थी, उस पर लिखा था, ‘मेरी तुलना जस्टिन ट्रूडो से करना बंद करो’, इसके नीचे लिखा था I had a Budget, इस ट्वीट के बाद काफी हंगामा हुआ और बाद में यह मुद्दा यूएस सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन में भी आया। मस्क के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी।
 इतने बड़े विवाद के पीछे सीमा पार करने वाले ट्रक ड्राइवरों के लिए वैक्सीन को जरूरी बनाए जाने का सरकार का फैसला था। इसी सिलसिले में पीएम ने अपने कथित तौर पर विवादित बयान में कहा था कि ट्रक वाले दूसरे लोगों के लिए खतरा हैं।
कनाडा में प्रवेश करने वाले ट्रक डाइवर्स इसी नियम और पीएम के विवादित बयान का विरोध कर रहे थे। ट्रक चालक अमेरिका की सीमा को पार करने के लिए वैक्सीन को अनिवार्य बनाए जाने के खिलाफ हैं।

अफगानिस्तान में ISIS की मौजूदगी पर चिंता जाहिर करते हुए यूएस जनरल ने किया ये बड़ा दावा…

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद, वहां आतंक बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इस बीच अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल केनेथ मैकेंजी ने दावा किया है कि, वहां पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट मौजूद है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मैकेंजी ने अफगानिस्तान में ISIS की मौजूदगी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, वहां जो कुछ भी होने वाला है, अमेरिकी उसे अभी भी सुलझा रहा है।

उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि, अफगानिस्तान में जो कुछ भी हो रहा है, वह अशासकीय है। इसलिए, दुनिया के लिए यह एक जोखिम की तरह है। उन्होंने आगे कहा कि, इस्लामिक स्टेट बाहरी हमलों को अंजाम देने की इच्छा रखता है।

 उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में अल-कायदा व आईएसआईएस जैसे आतंकवादी गुटों का फिर से उभरना, न केवल अफगानिस्तान बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए खतरा है।
अमेरिकी जनरल के दावे और सामने आ रही खबरों के बावजूद तालिबान ने इसका खंडन किया है। तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अफगानिस्तान में कोई भी आतंकी संगठन मौजूद नहीं है। हमारी फौजें, इस तरह की ताकतों से लड़ने के लिए तैयार हैं।

हरियाणा में दिनदहाड़े हुई खौफनाक वारदात, डेयरी संचालक की पत्नी व बेटी को बंधक बनाकर आरोपियों ने किया …

हरियाणा के रोहतक शहर की डीएलएफ कॉलोनी में दिनदहाड़े दो युवक डेयरी संचालक की पत्नी व बेटी को बंधक बनाकर 7 लाख के जेवरात लूट कर ले गए। वारदात से पुलिस प्रशासन सकते में आ गया।

एएसपी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की सहायता से वारदात का सुराग ढूंढने का प्रयास किया। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आर्य नगर थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया। कई दृष्टिकोण से वारदात की जांच कर रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक महिला नेहा कत्याल ने दी शिकायत में बताया कि उसके पति विक्रांत कत्याल की कन्हेली रोड पर दूध की डेयरी है। गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे वे डेयरी में चले गए।

उसने कमरे में बैठी बेटी को आवाज लगाई। बोली, बेटी अपने नाना को फोन करो। बदमाशों ने धमकी दी कि अगर फोन किया तो उसकी बेटी को जान से मार देंगे। इसके बाद बदमाश सात लाख के करीब के जेवरात लेकर फरार हो गए। 

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में सामने आए 291 कोरोना केस, देहरादून और रुद्रप्रयाग में तोड़ा मरीजों ने दम

प्रदेश में एक दिन में संक्रमितों से सात गुणा अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। बीते 24 घंटे में 291 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि तीन मरीजों की मौत हुई है। 1085 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है।

13 जिलों में 291 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 98, हरिद्वार में 55, चमोली में 16, नैनीताल में 17, पौड़ी में 21, रुद्रप्रयाग में 10, अल्मोड़ा में 18, ऊधमसिंह नगर में 22, बागेश्वर में 03, टिहरी में 12, पिथौरागढ़ में 10, चंपावत में 09 संक्रमित मिले हैं।

देहरादून जिले में दो और रुद्रप्रयाग जिले में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। हिमालयन अस्पताल और कनिष्क अस्पताल में मरीज ने दम तोड़ा है। वहीं रुद्रप्रयाग के जिला अस्पताल में एक मरीज ने दम तोड़ा। तीसरी लहर में अब तक 249 मरीजों की मौत हो चुकी है।

वर्तमान में 3244 सक्रिय मरीजों का अस्पतालों और होम आईसोलेशन में उपचार ले रहे हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 92.93 प्रतिशत दर्ज की गई है। कुल 14898 टेस्ट जांच के लिए भेजे गए थे। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबित 14991 सैंपल निगेटिव मिले।