Sunday , January 12 2025

News Group

दुनिया को कोरोना की भेट चढाने वाला चीन अब बनाएगा अपनी खुद की mRNA vaccine, ये होगा ख़ास

चीन अपनी खुद की एमआरएनए वैक्सीन (mRNA vaccine) बनाने जा रहा है। दुनिया में सबसे पहले कोरोना वायरस का पता लगाने वाले चीन ने अब तक किसी वैक्सीन का आयात नहीं किया है।

 उसके इस कदम से अमेरिकी कंपनी फाइजर व माडर्ना को टक्कर मिल सकती है।चीन अब तक अपनी दो कंपनियों- सिनोवैक और सिनोफार्म द्वारा विकसित कोरोना रोधी टीकों पर ही निर्भर है। इसे बदलने के लिए वह खुद की एमआरएनए वैक्सीन विकसित कर रहा है।

चीन की इन दोनों कंपनियों के टीके शुरू में लोगों को संक्रमित होने से बचाने में कारगर थे, लेकिन समय के साथ यह सुरक्षा कमजोर हो गई। ओमिक्रॉन के मामले में तो ये एक तरह से निष्प्रभावी रहे।इसी कारण चीन ज्यादा प्रभावी टीके बनाने के दबाव में आया।

लेकिन एमआरएनए वैक्सीन में पैथोजन का जेनेटिक कोड शरीर में डाला जाता है। यह मानव कोशिका को वायरस के हमले की पहचान करके उसके बचाव के लिए रक्षात्मक प्रोटीन तैयार करने के लिए प्रेरित करता है। चूंकि एमआरएनए वैक्सीन में वायरस का किसी तरह का कोई जीवित तत्व नहीं डाला जाता है।

कुशीनगर हादसे पर CM योगी सहित कई नेताओं ने जताया शोक, विवाह की रस्मे करते वक्त कुएं में गिरी थी 13 महिलाएं

उत्तर प्रदेश स्थित कुशीनगर के नौरंगिया टोला  गांव में  रात करीब 10 बजे महिलाएं और लड़कियां कुएं के ऊपर लगे लोहे के जाल पर बैठकर विवाह संबंधी एक रस्म कर रही थीं.

इसी दौरान जाल टूट गया और उस पर बैठे सभी लोग कुएं में जा गिरे. इस हादसे में 13 महिलाओं और बच्चों की मौत हो गईं. इस हादसे पर राज्य के कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया और घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर शोक जताते हुए कहा- “जनपद कुशीनगर के ग्राम नौरंगिया स्कूल टोला की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई ग्रामवासियों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.”

उन्होंने लिखा- “कुशीनगर जिले में शादी की हल्दी की रस्म के दौरान हुए हादसे का दुखद समाचार सुनकर मन व्यथित है. इस हृदय विदारक घटना ने मन को झकझोर दिया है. मांगलिक कार्यक्रम में महिलाओं की मृत्यु उनके परिवारों के लिये ही नहीं पूरे प्रदेश के लिये दुखद है.”

PM Svanidhi Scheme के तहत इन लोगों को सरकार दे रही हैं बिना गारंटी के 10,000 तक का लोन

कोरोना महामारी  शुरू होने के बाद से दिहाड़ी मजदूरी करने वाले और रेहड़ी-पटरी वाले लोगों के जीवन पर बहुत बुरा असर पड़ा है.लॉकडाउन में इन लोगों के रोजगार छिन गए और यह लोग अपने घर जाने को मजबूर हो गए.

सरकार पीएम स्वनिधि योजना  के द्वारा इन रेहड़ी-पटरी वाले लोगों को आर्थिक मदद देने की कोशिश कर रही है जिससे वह आपके काम-धंधे को फिर से शुरू कर सकें. इस योजना के तहत लोगों को सरकार बिना किसी गारंटी के 10,000 रुपये तक का लोन देती है जिसके द्वारा वह अपने काम को शुरू कर सकें. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस योजना के बारे में सही जानकारी प्राप्त कर लें.

आपको बता दें कि इस ‘पीएम स्वनिधि योजना’ का लाभ उन लोगों को ही मिल सकता है जो 24 मार्च 2020 से पहले अपना कोई काम करते थे. इस योजना का लाभ आपको 2022 मार्च के महीने तक ही मिलेगा. इसलिए अगर आपको भी लोन चाहिए तो जल्द से जल्द आवेदन करें.

इस योजना के तहत मिलने वाले लोन के ब्याज पर छूट मिलती है. इस लोन की राशि को तीन महीने में किस्त के आधार पर ट्रांसफर किया जाता है. इस लोन की खास बात ये है कि इसमें बैंक आपसे किसी तरह की गारंटी की मांग नहीं कर सकते हैं.

सपा और बसपा पर जमकर गरजे पीएम मोदी कहा-“मैंने गरीबी के भाषण नहीं सुने, गरीबी में जिंदगी गुजारकर आया हूं”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीतापुर में जनसभा की और बीजेपी  के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने गरीबों से अपना रिश्ता जोड़ते हुए कहा कि ‘मैंने गरीबी के भाषण नहीं सुने, मैं गरीबी जीकर आया हूं. गरीब की जिंदगी क्या होती है, उससे गुजरकर आपके बीच पहुंचा हूं.’

सीतापुर की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं और किसानों के साथ ही हर वर्ग के लिए चलाई गई योजनाओं की चर्चा की. साथ ही कहा कि गरीब के घर में मां अगर बीमार होती है तो सालों साल तक दर्द सहती है.

प्रधानमंत्री ने एक बार फिर डबल इंजन की सरकार के फायदे बताए और कहा कि ‘डबल इंजन’ की सरकार ‘डबल शक्ति’ से उत्तर प्रदेश को उत्‍तम प्रदेश बनाने के लिए, गरीब को सशक्त करने के लिए काम कर रही है.

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘घोर परिवारवादियों की सरकार में नौकरियां किस तरह मिलती थीं, ये सब जानते हैं, 2017 से पहले खनन माफ‍िया और भूमाफिया का ही राज चलता था.’ उन्होंने कहा कि माफियावादियों को कभी बाढ़ से जूझते सीतापुर की चिंता हो सकती है क्‍या? जो लूटने में लगे हैं.’

Punjab Election 2022: अश्विनी कुमार के सोनिया गांधी को भेजे त्यागपत्र के बाद कांग्रेस में बढ़ा आंतरिक कलह

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ेंगे लेकिन अगर कोई धक्के देकर निकालना चाहे तो यह अलग बात है.  उन्होंने यह बात उस सवाल पर कही जब उनसे यह पूछा गया कि ऐसी अफवाहें हैं कि वह बीजेपी में जाने वाले हैं.

इसके जवाब मे कांग्रेस नेता ने कहा, “हम पार्टी में कोई किरायेदार थोड़ी हैं, हम हिस्सेदार हैं. अगर कोई धक्के देकर निकालना चाहे तो यह अलग बात है.” उन्होंने कहा कि हमने पार्टी में अपनी जिंदगी के 40 साल दिये हैं. हमने परिवार और इस देश की अखंडता के लिये खून बहाया है. हम विचारात्मक सियासत में यकीन रखते हैं. यह बात मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं.

आपको बता दें कि पंजाब से पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार के सोनिया गांधी को भेजे त्यागपत्र के बाद पार्टी में आंतरिक कलह बढ़ गई है. इस पर टिप्पणी करते हुये उन्होने कहा कि उन्होंने जो बाते की हैं उनमें कुछ सच्चाई हो सकती है और ‘जी 23’समूह के नेताओं ने भी 2020 भी इसी तरह की चिंताएं प्रकट की थीं.

मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ”वह अच्छे व्यक्ति हैं, एक अच्छे वकील हैं जो बेहतरीन जिरह करते हैं. उन्होंने अपने त्यागपत्र में जो कहा है उसमें कुछ न कुछ सच होगा. जी 23 समूह ने भी 2020 में इन चिंताओं को आलाकमान के समक्ष उठाया था.”

MoCA ने एयर बबल व्यवस्था के तहत भारत-यूक्रेन के बीच उड़ानों और सीटों की संख्या से हटाया प्रतिबंध

रूस और यूक्रेन के बीच बनी तनावपूर्ण स्थिति को देख अब एमओसीए ने एयर बबल व्यवस्था के तहत भारत-यूक्रेन के बीच उड़ानों की संख्या और उड़ान के दौरान सीटों की संख्या पर प्रतिबंध को हटा दिया है.

MoCA ने इसकी जानकारी दी है. MoCA के मुताबिक, कितनी भी उड़ानें और चार्टर उड़ानें संचालित हो सकती हैं. मांग बढ़ने के कारण भारतीय एयरलाइंस ने उड़ानों को माउंट करने की जानकारी दी. एमओसीए विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय स्थापित कर रहा है.

यूक्रेन की सीमा पर रूसी सेना के तैनात होने के बाद से हालात लगातार बिगड़ते नजर आ रहे थे. इस बीच अमेरिका और रूस के बीच जमकर बयानबाजी भी शुरू हो चुकी थी. एक वक्त ऐसा लगा था कि दोनों देश यूक्रेन को लेकर आपस में टकरा सकते हैं.

Muzaffarnagar में मनचलों के हौसले हुए बुलंद, दो लड़कियों से की छेड़छाड़ व विरोध करने पर पूरे परिवार को बुरी तरह पीटा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में इन दिनों बेख़ौफ़ मनचलों के हौसले इतने बुलंद हैं कि मनचलों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर पीड़ित परिवार को लाठी डंडों से जमकर पीट दिया.

पीड़ित 2 लड़कियों का आरोप है पड़ोस के 6 व्यक्तियों ने उनसे छेड़छाड़ की और जब उन्होंने विरोध किया तो दोनों पीड़ितों के साथ, उनके मां-बाप और 2 भाइयों को दबंगों ने बुरी तरह पीटा.  मनचलों की पिटाई से घायल हुई पीड़िता की मां व पिता को मुजफ्फरनगर से मेरठ के लिए रेफर कर दिया.

जानकारी के मुताबिक इंसाफ के लिए छेड़छाड़ पीड़िता लड़कियां अपने भाइयों के साथ घंटों से थाने में बैठकर गुहार लगा रही हैं. वहीं पुलिस ने कहा कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसका मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

दरअसल, मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के लुहसाना गांव का है, जहां मंगलवार की देर रात खाना बनाने के दौरान 2 लड़कियों के साथ गांव के ही रहने वाले 6 व्यक्तियों ने अश्लील हरकत करने के साथ साथ छेड़छाड़ की.

बताते चलें कि पीड़ित परिवार की दो लड़कियों के साथ खाना बनाने के समय, पड़ोस के रहने वाले अर्जुन, लाखन, राहुल, गौरव, आशु और रवि द्वारा छेड़छाड़ का आरोप है.

महंगाई के मुद्दे पर एक बार फिर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा, कहा-“आंकड़ों से साफ़ है की महंगाई…”

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को महंगाई के मुद्दे पर एक बार फिर घेरते हुए पांच सवाल पूछे हैं.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, आंकड़ों से साफ़ है- महंगाई बढ़ती जा रही है, आमदनी घटती जा रही है.राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से सवाल करते हुए पूछा, कितने परिवार सूखी रोटी खाने पर मजबूर हैं? कितने बच्चों को स्कूल से निकाल लिया गया? कितनी महिलाओं के गहने गिरवी रखे गए?

बता दें, पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है जिसको लेकर राहुल गांधी भी वोट मांगते दिखे हैं. मंगलवार को को हुई रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने इस दौरान कहा कि पंजाब के भविष्य के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है पंजाब में शांति, पंजाब में भाई चारा, पंजाब में स्टैबिलिटी और पंजाब में सुरक्षा इससे ज़रूरी चीज़ इस प्रदेश में नहीं है.

राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में ट्री ट्रांसप्लांट पॉलिसी लागू करेगा राजमार्ग मंत्रालय, बताई ये बड़ी वजह

राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में अब पेड़ों का कटान अंतिम विकल्प होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय वृक्षों के पर्यावरणीय महत्व को समझते हुए अब राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में ट्री ट्रांसप्लांट पॉलिसी लागू करने जा रहा है।

इस संबंध में अपर मुख्य सचिव (वन) आनंद बर्द्धन से वन विभाग, राज्य वन विकास निगम और वन व पर्यावरण से संबंधित संस्थानों के विशेषज्ञों का सहयोग और विचार लेने का अनुरोध किया गया है।

लगभग 71 प्रतिशत वन क्षेत्र वाले उत्तराखंड में सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण के कार्यों में हर साल हजारों पेड़ विकास की भेंट चढ़ जाते हैं। चारधाम आलवेदर रोड परियोजना के निर्माण में हजारों पेड़ों का कटान हो चुका है।  मंत्रालय ने प्रदेश सरकार को इस संबंध में पत्र भेजा है।

पत्र में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में 31 जनवरी 2020 की बैठक का जिक्र किया गया है, जिसमें तय हुआ था कि राजमार्गों के निर्माण कार्यों में पेड़ों का कटान अंतिम विकल्प होगा।

उत्तराखंड के सीमावर्ती स्थान पर शून्य तापमान में आईटीबीपी के जवान कर रहे गश्त, लोगों ने साहस को किया सलाम

माइनस तापमान में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान सीमाओं की चौकसी कर रहे हैं। कंधे पर हथियार और हाथ में डंडा लेकर आगे बढ़ रहे इन जवानों का एक वीडियो सामने आया है।

जिसे देखने के बाद हर कोई इन जवानों के साहस को सलाम कर रहा है। जवानों के घुटनों तक बर्फ है। और वे पूरी ताकत लगाकर आगे बढ़ रहे हैं।

आटीबीपी जवानों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे उत्तराखंड हिमालय के आसपास शून्य से नीचे के तापमान में गश्त कर रहे हैं। जवान 15,000 फीट ऊंचाई पर जवान पहरा दे रहे हैं। एक दूसरे के पीछ रस्सी का सहारा लेकर जवान आगे बढ़ रहे हैं।

सीमा के अलावा नक्सल विरोधी अभियानों समेत अन्य ऑपरेशन में तैनात किया जाने वाला आईटीबीपी देश का अग्रणी अर्धसैनिकल बल है। आईटीबीपी जवानों को अत्यधिक ठंड की स्थिति में उत्तराखंड के सीमावर्ती स्थान पर शून्य से 25 डिग्री सेल्सियस कम तापमान पर प्रशिक्षित किया जाता है।

यही नहीं किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए यह बल हमेशा तत्पर रहता है। क्योंकि ये बल बर्फ से ढकी चौकियों पर तैनात रहकर देश में सुरक्षा का पहरा देते हैं। देश की सुरक्षा के लिए हर चुनौती का सामना करने वाले इन वीरों के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है।

उत्तरकाशी में आईटीबीपी 12वीं वाहिनी मातली में योगाचार्य देवेश चंद्र ने निशुल्क योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया। जिसमें आईटीबीपी के अफसरों, जवानों व उनके परिजनों को कपालभाती प्राणायाम, सूर्या नमस्कार, दंडासन, सर्वांगासन आदि का अभ्यास कराया।