Saturday , January 11 2025

News Group

शादी से पहले बच्चा होने पर ये क्या बोले गए अर्जुन रामपाल, कहा-“शुरुआत में गेब्रिएला और मैं बच्चे को…”

अर्जुन रामपाल और मेहर अपनी शादी के 21 साल बाद अलग हो गए थे. साल 2018 में अर्जुन रामपाल और मेहर  के इस फैसले ने सबको चौंका दिया था.इसके बाद गेब्रिएला  से एक्टर अर्जुन का नाम जुड़ने लगा था.

दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे और फिर लिव इन में रहने लगे थे. अर्जुन और गेब्रिएला इस दौरान शादी के बंधन में नहीं बंधे लेकिन जल्द ही कपल माता पिता बन गए. अर्जुन और गेब्रिएला ने शादी से पहले पेरेंट्स बनने का बड़ा फैसला लिया था.

इस पर अब अर्जुन रामपाल ने कहा कि ‘हमारी शादी तो हो गई है, दिल से दिल मिल चुके हैं फिर और क्या?’ पिंकविला को दिए इंटरव्यू में एक्टर अर्जुन ने बताया कि गेब्रिएला और उन्हें पता था कि उनकी जिंदगी में क्या नया होने वाला है.

पेरेंटहुड पर अर्जुन ने कहा कि ‘शुरुआत में गेब्रिएला और मैं बच्चे को लेकर काफी डरे हुए थे. लेकिन बेबी होने के बाद हम दोनों पूरी तरह से अलग किस्म के हो गए.’ शादी प्लान को लेकर एक्टर ने बताया कि कपल को शादी की जरूरत महसूस ही नहीं होती. अर्जुन रामपाल ने कहा- ‘हमारी शादी तो हो गई है ना, दिल से दिल मिल गए और क्या चाहिए. मुझे ऐसा कोई पेपर का टुकड़ा नहीं चाहिए जो ये बताए कि मैं एक रिश्ते में हूं.’

 

पिता के निधन के कुछ दिनों बाद शूटिंग पर वापस लौंटी रवीना टंडन, लोगों के सवालों का यूँ दिया जवाब

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि इंडस्ट्री के मशहूर अदाकार रवीना टंडन के पिता का स्वर्गवास हो गया है। इसके बाद रवीना टंडन काम छोड़कर घर पर ही समय बिता रहीं थीं। उनके पिता का नाम रवि टंडन था और वो एक निर्माता थे।

लेकिन अब एक खबर सामने आ रही है जो कि आपको चौकान के लिए काफी है।  पिता के निधन के कुछ दिनों बाद, रवीना अपनी अनाम फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर वापस आ गई हैं।

चाहती कि उनके निर्माताओं को उनकी अनुपलब्धता के कारण नुकसान उठाना पड़े। यही कारण है कि वो फिल्म के सेट पर तुरंत ही वापस लौट गईं हैं।

एक और सोर्स की मानें तो एक निर्माता की बेटी होने के नाते, वह समय और पैसे की कीमत को अच्छी तरह समझती है और इसलिए नहीं चाहेगी कि कोई भी उसके इंतजार में न छूटे।

रवीना टंडन काफी समय के बाद धमाकेदार वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म एक बार फिर से उनको लाइमलाइट में लेकर आने वाली है।

इतनी जल्दी शूटिंग पर लौटने के कारण कुछ लोग उनसे सवाल भी कर रहे हैं। बता दें कि रवीना टंडन ने 90 के दशक में कई शानदार फिल्म की हैं और तगड़ी फैन फॉलोविंग रखतीं हैं।

पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत से अलग होने के बाद पहली बार धनुष ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ये पोस्ट

साउथ स्टार धनुष और उनकी अब अलग हो चुकी पत्नी और फिल्म निर्माता ऐश्वर्या रजनीकांत ने पिछले महीने शादी के 18 साल बाद अलग होने की घोषणा की, जब उन्होंने लाखों दिल तोड़ दिए। धनुष और ऐश्वर्या ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अलग होने की घोषणा करते हुए नोट्स साझा किए।

2004 में शादी के बंधन में बंधने वाली जोड़ी दो बेटों, यथरा और लिंगा के माता-पिता हैं। ऐसा लगता है कि धनुष इन दिनों अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।

अतरंगी रे अभिनेता ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा की। फोटो में धनुष दिखाई देता है जो अपने पिता की कार्बन कॉपी की तरह दिखता है, अपने बालों को पकड़े हुए है जैसे कि उसके पिता उसके साथ खिलवाड़ करते हैं।

जिसे चेन्नई में शूट किया गया था। अभिनेता इस सप्ताह की शुरुआत में क्रू में शामिल हो गया, और अब प्रोडक्शन एक नए शहर में तेजी से आगे बढ़ रहा है। रिपोर्टों ने सुझाव दिया कि 38 वर्षीय स्टार इस फिल्म में दोहरी भूमिका निभाएंगे। धनुष को हाल ही में आनंद एल राय की

 

कैटरीना कैफ ने एक बार फिर फैंस के दिलों पर गिराई बिजलियाँ, व्हाइट एंड ब्लैक टी-शर्ट में आई नजर

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस इस फिल्म की शूटिंग के लिए सलमान खान के साथ दिल्ली पहुंच गई है। कैटरीना ने दिल्ली से एक तस्वीर शेयर की है, जो खूब पसंद की जा रही है।

तस्वीर में कैटरीना व्हाइट एंड ब्लैक टी-शर्ट में नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप किया हुआ है और बालों को खुला छोड़ा हुआ है। गीले बालों में एक्ट्रेस धूप का मजा लेती हुई दिखाई दे रही है।

तस्वीर शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा- विंटर सन। फैंस एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर फिदा हो गए हैं। फैंस इन तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं।

कैटरीना बहुत जल्द फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाली है। इसके अलावा एक्ट्रेस ‘मैरी क्रिसमस’,’टाइगर 3′, ‘जी ले जरा’ और ‘फोन भूत’ में भी नजर आएंगी।

 

श्मशान घाट पहुंचा बप्पी लाहिड़ी का पार्थिव शरीर, डिस्को किंग की अंतिम विदाई में झलका फैंस का दर्द

सिंगर बप्पी लाहिड़ी का निधन हो गया. डिस्को किंग से जाने जाते बप्पी लाहिड़ी ने हिंदी सिनेमा में डिस्को के अपने अंदाज से फैंस को रूबरू करवाया था.

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही लता मंगेशकर का निधन हुआ था जिससे म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा था, लेकिन अब बप्पी के जाने से ये दुख और बढ़ गया है. बप्पी एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और सोमवार को ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. हालांकि घर जाने के बाद उनकी तबीयत और बिगड़ गई. इसके बाद मंगलवार को उन्हें वापस अस्पताल में लाया गया.

स्वास्थ्य संबंधी कई बीमारियों के चलते वह एक महीने तक अस्पताल में भर्ती रहे थे। जिसके बाद उन्हें 14 फरवरी को छुट्टी दे दी गई। हालांकि, 15 फरवरी को वह फिर से बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया) से मौत हो गई। गायिका के निधन के बाद उनकी बहू स्वास्तिक बंसल ने मीडिया के सामने दुख जताया है. इस दौरान उनकी आंखों में आंसू आ गए।

नाना के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए स्वास्तिक ने कहा, “आज का दिन दुखद है। मेरे दादाजी अब नहीं रहे। उन्होंने मुझे संगीत के लिए तैयार किया। उन्हीं की वजह से आज मैं सिंगर हूं। मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं और हमेशा करता रहूंगा। एक और राष्ट्रीय अवकाश होगा जिसे लहरी जयंती कहा जाएगा। उनके नाम पर ऐसा होगा। यह दुख की बात है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरे दादाजी चले गए हैं।’

डॉक्टर्स की मानें तो बप्पी का निधन ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया से हुआ है. उन्होंने स्टेटमेंट जारी कर रहा था, ‘आधी रात से कुछ समय पहले OSA (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया) के कारण उनकी मृत्यु हो गई.’

भारत ने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया, फैंस ने कहा- ‘कप्तान हो तो ऐसा…’

स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में बल्लेबाजों की उम्दा पारियों के दम पर भारत ने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढत ले ली।

वेस्टइंडीज का भारत दौरा कई मायनों में काफी अब तक काफी दिलचस्प रहा है। सीरीज शुरू होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि हम इस सीरीज के जरिए कई प्रयोग करेंगे और इस दौरान हम हार भी सकते हैं.

इस लिस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का भी नाम हैं, जिनको टीम बतौर ओपनर टीम में शामिल करने की ओर देख रही है। वनडे सीरीज के पहले मैच में ईशान किशन को पारी का आगाज करने का मौका मिला था।

यहां किशन थोड़ा फीके दिखे और धीमी पारी खेलकर एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। किशन ने 42 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 32 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 83.33 का रहा।

 ईशान किशन को आईपीएल 2022 नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में फिर से जोड़ा है। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी पर नीलामी में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं

IND vs WI T20: पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने हासिल की शानदार जीत, ऐसा रहा मैच

भारत बनाम वेस्ट इंडीज T20  मुकाबले चल रहे हैं. जिसका पहला मैच ईडन गार्डन में खेला जा चुका है. पहले मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल की है. अगर बात करें मुकाबलों की तो आपको बता दें अभी तक दर्शक सभी मुकाबले घर से ही देख रहे थे.

 अब BCCI ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि भारत बनाम वेस्ट इंडीज T20  तीसरे मुकाबले में दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच देख सकते हैं. इसके लिए एक बार में BCCI ने 20,000 लोगों को एक साथ बैठने की अनुमति दी है.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की तरफ से सीएबी प्रमुख अविषेक डालमिया को लिखे ई-मेल में कहा गया, “आपके अनुरोध के बाद अन्य पदाधिकारियों के साथ बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 में दर्शकों को प्रवेश दिया जा सकता है. इसके लिए कैब अपने सदस्यों मान्य ईकाइयों को मुफ्त टिकट जारी करेगा”.

डालमिया ने कहा, “हम इस फैसले के लिए बीसीसीआई का बहुत आभारी हैं. 20 फरवरी को होने वाले मैच के जरिए लाइफ एसोसिएट, वार्षिक मानद सदस्यों के लिए अपने दायित्वों को पूरा करने में मदद मिलेगी”.

 

IND vs WI T-20: डेब्यू मैच में रवि बिश्नोई ने दिखाया अपना कमाल, कहा, ‘जब मैं टीम के साथ जुड़ा तब…”

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में हुए टी-20 मुकाबले में रवि बिश्नोई को डेब्यू करने का मौका मिला. लंबे समय से भारतीय टीम में जगह बनाने कि कोशिश कर रहे थे.

युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने कहा, ‘जब मैं टीम के साथ जुड़ा तब काफी नर्वस था, लेकिन जिस तरह से कोच राहुल द्रविड़ सर ने सभी नए खिलाड़ियों का स्वागत किया वह मुझे काफी अच्छा लगा. फिर इसके बाद मुझे सभी ने नेट्स के दौरान अच्छे से बैक किया.’

डेब्यू का मौका मिलने के बाद बिश्नोई ने कहा कि यह सभी खिलाड़ियों का सपना होता है और यह मेरे सपने के पूरे होने जैसा है. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने डेब्यू कैप दी.

इस बारे में भी युजवेंद्र चहल ने रवि बिश्नोई से चुटकी ली और पूछा कि क्या चहल से कैप लेना भी आपका सपना था? चहल के इस मजाक के जवाब में रवि ने कहा कि दोनों ही बातें मेरे लिए सपने के जैसे थीं.

रवि बिश्नोई ने कहा, ‘मैं इन बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं देना चाहता था, क्योंकि यह टी-20 की एक बेहतरीन टीम है. कोशिश थी कि स्टंप टु स्टंप बॉल फेंकू और ज्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं दूं.’ रवि बिश्नोई ने इस मुकाबले में 6 वाइड गेंदें फेंकीं.

बेंगलुरू ओपन 2 एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में साकेत और रामकुमार ने की एंट्री

साकेत माइनेनी  और रामकुमार रामनाथन  की भारतीय जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरू ओपन 2 एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है।

साकेत-रामकुमार ने हमवतन युकी भांबरी और दिविज शरण की जोड़ी के खिलाफ अच्छा खेल दिखाते हुए प्री-क्वार्टरफाइनल में सीधे सेटों मात दी। पिछले सप्ताह बेंगलुरू ओपन वन युगल खिताब जीतने वाले साकेत और रामकुमार ने युकी और दिविज को 6-1, 7-5 से करारी मात दी।

वाइल्ड कार्डधारी प्रज्वल देव समेत निकी पुनाचा ने शानदार रैंकिंग वाले कनाडा के स्टीवन डियेज और जापान के रियो नोगुची को 6-2, 6-4 से हराया। अर्जुन खाड़े समते ऑस्ट्रिया के अलेक्जेंडर एरलैर ने रूस के बोगटान बोरोव समेत चेक गणराज्य के डोमिनिक पालान को 6-0, 6-3 से धूल चटाई।

UPPBPB ने जारी की नोटिफिकेशन, 1337 पदों पर निकली भर्ती 12वीं पास करें आवेदन

 उत्‍तर प्रदेश पुलिस विभाग में रेडियो संवर्ग के अलग-अलग विभागों में कुल 1337 रिक्‍त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है.इच्‍छुक उम्‍मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और सभी जरूरी डिटेल्‍स के साथ आवेदन दर्ज कर सकते हैं.

इस भर्ती के माध्‍यम से पुलिस विभाग के रेडियो संवर्ग में असिस्‍टेंट ऑपरेटर पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी 2022 से शुरू हो चुकी है और 28 फरवरी तक जारी रहेगी. उम्‍मीदवारों को 400 रुपये की एप्लिकेशन फीस के साथ आवेदन करना होगा.

फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्‍यम से किया जा सकेगा. आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और नोटिफिकेशन के पेज पर पहुंचना होगा.

ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर पूरी डिटेल्‍स चेक करनी होगी और अपनी जानकारी के साथ आवेदन करना होगा. कोई भी समस्‍या आने पर [email protected] पर ईमेल कर सहायता ले सकते हैं.