Saturday , January 11 2025

News Group

चुनाव समाप्त होते ही भाजपा प्रत्याशियों के बदले सुर, चुनाव में भितरघात का दो विधायकों ने लगाया आरोप

उत्तराखंड विधानसभा का चुनाव निपट जाने के बाद अब सत्तारूढ़ भाजपा के प्रत्याशियों के तीखे तेवर सामने आ रहे हैं। लक्सर के विधायक संजय गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर अपने चुनाव में हार की साजिश रचने का आरोप लगाकर सनसनी पैदा कर दी।

अब कुमाऊं मंडल से पार्टी के दो और विधायकों ने चुनाव में भितरघात का आरोप लगाया है।

बनबसा/काशीपुर में मतदान के बाद चंपावत से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े विधायक कैलाश गहतोड़ी ने भितरघात होने की बात कही है। उन्होंने संगठन के कुछ लोगों पर भाजपा के बजाय अन्य दलों के प्रत्याशियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में प्रमाण के साथ पार्टी नेतृत्व में शिकायत दर्ज कराने की भी बात कही है।
 उन्होंने कहा कि काशीपुर में मतदान घटने का एक कारण कुछ भाजपा के गद्दारों का दुष्प्रचार रहा। चीमा ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता ये आरोप लगाए। चीमा ने दुष्प्रचार करने वालों के नाम नहीं बताए। इतना कहा कि पार्टी हाईकमान उनके नाम जानती है। 
 संजय हरिद्वार जिले की लक्सर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विधायक संजय गुप्ता के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि बयान की सत्यता की जांच की जा रही है।

पतंजलि योग ग्राम में इलाज कराने के नाम पर यहाँ चल रहा था फर्जीवाडा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पतंजलि योग ग्राम में इलाज व बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़ किया जा रहा था। कुछ वेबसाइट के जरिए यह फर्जीवाड़ा किया जा रहा था। जिस पर पुलिस ने मामले में पतंजलि के एक अधिकृत हस्ताक्षरी की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इन फर्जी वेबसाइट ईमेल के माध्यम से योग गुरु रामदेव व आचार्य बालकृष्ण के फोटो का प्रयोग कर फर्जी विज्ञापन भी दिए जाने की बात सामने आई है।पंतजलि योगपीठ ट्रस्ट/योग ग्राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि योग ग्राम के नाम से फर्जी वेबसाइटों का संचालन किया जा है।
इन वेबसाइटों से योग ग्राम में इलाज व कमरा बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी व फर्जीवाडा करके बुकिंग की जा रही है। इसके साथ ही सभी वेबसाइट पर बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण फोटो को लगाकर फर्जी विज्ञापन भी जारी किया जा रहा है।

इन वेबसाइट पर योग ग्राम मे स्वास्थय लाभ कामना के इच्छुक व्यक्तियो को झूठा प्रलोभन देकर व उनसे एडवांस रकम लेकर उसने ठगी की जा रही है। अम्बरीश का कहना है कि इन वेब साईट को तुरंत प्रभाव से बन्द करवाया जाए।

Mohena Kumari ने फैंस संग शेयर की गुड न्यूज़, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की ये फोटोज

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी  ने अपने फैंस को एक साथ गुड न्यूज शेयर की है। एक्ट्रेस मोहिना कु्मारी  प्रेग्नेंट है।इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी है।

उन्होंने फोटोज शेयक कर लिखा- एक नई शुरुआत की शुरुआत, सभी के साथ खुशखबरी बांटना @suyeshrawat.प्यारी फोटोज के लिए धन्यवाद @shrirangswarge.आपने इसे हमारे लिए इतना खुशी का दिन बना दिया ।

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आ रही है और चेयर पर बैठी हुई है। पति सुयश रावत उनके कंधे पर डाल रखे मुस्कराते हुए खड़े हैं। वहीं, दूसरे फोटो में मोहिना अपने बेबी बंप को हाथ लगाए खुश नजर आ रही है।

मोहिना के वेडिंग रिसेप्शन में पीएम मोदी भी शामिल हुए थे। मोहिना कुमारी रीवा के राजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं। एक्ट्रेस की रॉयल रोका सेरेमनी उनके होम टाउन रीवा, मध्य प्रदेश में हुई थी। मोहिना रीवा के महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं और काफी रॉयल जिंदगी जीती हैं।

पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में पोज़ देती नजर आई Kundali Bhagya की ‘प्रीता’, फोटो देख उड़ जाएंगे होश

कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने शादी के कुछ दिनों बाद ही अपनी ग्लैमरस तसवीरों से फैंस को हैरान किया है. उनकी अदाएं देख फैंस दीवाने हो गये हैं.

उन्होंने इस ड्रेस के साथ ब्लैक मफलर कैरी किया है. इस डीप नेक ड्रेस में उनका अंदाज देखने लायक है.श्रद्धा आर्या ने अपने कैप्शन में इस बात का खुलासा किया है कि ये तसवीरें उनके डेट नाइट की है जहां वो अपने पति के साथ इंज्वॉय कर रही हैं.

श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर को नेवी ऑफिसर राहुल नागल संग शादी की थी. हल्दी, मेहंदी सहित शादी की अलग अलग रस्मों की तसवीरें और वीडियो ऑनलाइन वायरल हुए थे.
श्रद्धा आर्या टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं जो सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभा रही हैं. उनके किरदार को फैंस बेहद पसंद करते हैं.एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोविंग है और वो अक्सर अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर करती रहती हैं.

शिबानी दांडेकर से शादी करने से पहले फरहान अख्तर बैचलर्स पार्टी में आए नजर, देखिए गैंग के साथ एक्टर की तस्वीर

बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर फरहान अख्तर और उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर आजकल अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।  दोनों चार साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद अब शादी के बंधन में बधने की तैयारी कर रहे हैं।

इसी बीच फरहान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह अपने बॉयज गैंग के साथ नजर आ रहे हैं। जो उनके बैचलर्स पार्टी की बताई जा रही है।

बैकग्राउंड से ऐसा लग रहा कि सभी छत पर मौजूद हैं और पार्टी चल रही है क्योकि काफी सारी लाइट्स लगी हुई हैं। फरहान ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘लड़के वापस शहर में आ गए हैं। हैशटैग स्टेज डे नाइट फीवर।’

तस्वीर में फरहान अख्तर के एक दोस्त शिबानी दांडेकर और फरहान के फेसमास्क को हाथो में लिए दिख रहे हैं। जिसका जिक्र करते हुए शिबानी दांडेकर ने फरहान की इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट भी किया और लिखा, ‘अम्म तकनीकी रूप से मैं भी वहीं हूं।’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर 21 फरवरी को मुंबई में कोर्ट मैरिज करने वाले हैं। हाल ही में फरहान अख्तर की मां और पिता ने अपने बेटे की शादी की खबर को कंफर्म किया था।

स्वीडिश अभिनेत्री एली अवराम को बॉलीवुड में पूरे हुए 10 साल, फिल्म में काम करने के लिए किये थे इतने स्ट्रगल

एली अवराम ने बॉलीवुड में अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं स्वीडिश अभिनेत्री एली की मानें तो भारत आने के लिए उन्होंने अपनी सारी जमा पूंजी लगा दी थी एली अमिताभ बच्चन की गुड बॉय और टाइगर श्रॉफ की गणपत में नजर आएंगी

एली अवराम इसी महीने में स्वीडन से भारत आई थी। एली ने कई सालो तक पैसे जमा किए ताकि वे अपने सपनो को पूरा करने के लिए भारत आ सकें, और अब इस बहुमुखी अदाकारा को हमारे में आए एक दशक पूरे हो चुके हैं।

एली ने कहा कि ‘मैंने भारत आने के लिए पैसे जमा किया करती थी और यहां आकर अपने सपनो को पूरा करना चाहती थी। और अब वे सारे सपने धीरे धीरे साकार हो रहे हैं। मैं उन सभी लोगों की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरे इस 10 साल के सफर में मेरा साथ दिया, जो मेरे लिए फरिश्ते बनकर आए और मेरे अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ खड़े रहे।’

बकौल एली- ‘उन सारे डायरेक्टर, मेरे साथी जिन्होंने मुझे अपने साथ काम करने का अवसर दिया। दस साल का यह सफर बहुत ही उतार चढ़ाव से भरपूर रहा पर उम्मीदों ने साथ कभी नही छोड़ा। इस देश ने मुझे जीवन के कई मायनों को सिखाया और आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया है।’

स्वीडिश अभिनेत्री एली ने अपने लुक और अपने परफॉर्मेस से लोगों के दिलों पर राज कर रही है। वर्क फ्रंट की बात करें तो एली अवराम दो जबरदस्त प्रोजेक्ट में नजर आएंगी। अमिताभ बच्चन की गुड बॉय और टाइगर श्रॉफ की गणपत का हिस्सा हैं।

‘डिस्को किंग’ Bappi Lahiri के अंतिम दर्शन करने के लिए सितारों का लगा तांता, देखें भावुक तस्वीरें

बप्पी लहरी  ने अपने संगीत से क्रांति ला दी थी.उन्होंने ना सिर्फ इंडियन म्यूजिक को बेस्ट डिस्को बीट्स दिए बल्कि अपनी अनूठी गायकी से भी धूम मचा दी थी. बहुत कम लोगों को डिस्को शैली के बारे में पता था लेकिन बप्पी जी ने भारतीय दर्शकों का इससे परिचय करवाया. बप्पी दा के निधन पर सेलेब्स लगातार उनके घर पहुंच रहे और अंतिम दर्शन कर रहे. 

27 नवंबर 1952 में जन्में बप्पी दा भारत के प्रसिद्ध कंपोजर और सिंगर थे. बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार कल यानी 17 फरवरी को बेटे बप्पा लहरी के अमेरिका से वापस लौटने के बाद किया जाएगा. उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड के जाने माने सितारे पहुंच रहे हैं. 

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल दिग्गज एक्ट्रेस और अपनी मम्मी तनुजा के साथ बप्पी दा के घर पहुंचीं. तनुजा बेहद उदास नजर आईं. बप्पी लहरी के घर पर अंतिम दर्शन करने के लिए बॉलीवुड के जाने माने सिंगर शान पहुंचें. 

बॉलीवुड के फेमस संगीतकार ललित पंडित भी डिस्को किंग को नमन करने पहुंचें. प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक भी बप्पी लहरी के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचीं. हिंदी सिनेमा के फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य भी डिस्कों किंग को नमन करने उनके घर पहुंचें. हिंदी फिल्म जगत के प्रसिद्ध गीतकार समीर भी बप्पी दा के निधन की खबर सुनते ही उनके घर पहुंचें. 

 

T20 Series IND vs WI: रोहित शर्मा की कप्तानी में जोश में दिखी टीम इंडिया, सिराज और भुवनेश्वर प्रैक्टिस करते आए नजर

भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs WI T20I Series) खेलेगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया को तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाएंगे.
 इस वीडियो में पेसर मोहम्मद सिराज और भुवनेश्वर कुमार  नेट प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं.बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए इस वीडियो में सिराज और भुवनेश्वर कुमार कभी जूते को रखकर तो कभी सीधे विकेट टू विकेट गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘बुल्स आई, भुवी. शार्प सिराज. ईडन गार्डन्स में बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे की चौकस नजरों में प्रैक्टिस सेशन में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने कैसे पसीना बहाया, इसका एक अंश.’

तब भारत ने 73 रन से जीत दर्ज की थी. भुवनेश्वर ने उस मैच में केवल 2 ओवर गेंदबाजी की और 12 रन दिए. उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. स्पिनर अक्षर पटेल ने उस मैच में 9 रन देकर 3 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

भारत के एकमात्र खिलाड़ी अल्पाइन स्कीयर आरिफ खान का शीतकालीन ओलंपिक में हुआ निराशाजनक अंत

शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे भारत के एकमात्र खिलाड़ी अल्पाइन स्कीयर आरिफ खान बुधवार को यहां पुरुषों की स्लैलम स्पर्धा में रेस पूरी नहीं कर पाये जिससे इन खेलों में देश के अभियान का निराशाजनक अंत हुआ।

जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले के 31 वर्षीय आरिफ जाइंट स्लैलम में रविवार को 45वें स्थान पर रहे थे लेकिन वह यांकिंग नेशनल अल्पाइन स्कीइंग सेंटर में स्लैलम स्पर्धा में पहली रेस ही पूरी नहीं कर पाए।

आरिफ ने बहुत अच्छी शुरुआत की। उन्होंने पहले चरण को 14.40 सेकेंड और दूसरे चरण को 34.24 सेकेंड में पूरा किया लेकिन अंतिम चरण को पूरा करने में नाकाम रहे। ऑस्ट्रिया के योहान्स स्ट्रोल्ज़ 53.92 सेकेंड के समय के साथ पहली रेस में सबसे तेज स्कीयर थे।

शीतकालीन ओलंपिक की दो स्पर्धाओं के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय आरिफ ने जाइंट स्लैलम स्पर्धा में कुल दो मिनट 47.24 सेकेंड का समय निकाला था और वह 45वें स्थान पर रहे थे।

टी-20 सीरीज: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने अपनी धमाकेदार गेंदबाजी से खीचा दर्शकों का ध्यान…

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने एक ऐसी गेंद की, जिसे लेकर उनका खूब मजाक बन रहा है। स्टार्क की इस गेंद पर श्रीलंका की टीम को मुफ्त में पांच रन मिले और अगली गेंद पर फ्री हिट भी मिली।

हालांकि, श्रीलंका के दसून शनाका फ्री हिट का फायदा नहीं उठा सके। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया और पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली।

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 121 रन का स्कोर खड़ा किया था। ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 124 रन बनाकर मैच और सीरीज अपने नाम कर लिया। कंगारू टीम ने यह मैच सिर्फ 16.5 ओवर में जीत लिया।

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी कर रही थी। पारी का 18वां ओवर मिशेल स्टार्क कर रहे थे। श्रीलंका के दसून शनाका स्ट्राइक पर थे और स्टार्क ने ऑफ कटर गेंद करने की कोशिश की।