Saturday , January 11 2025

News Group

8 मार्च से भारत में उपलब्ध होगा माइक्रोसॉफ्ट का सरफेस लैपटॉप स्टूडियो, ये होगा संभव मूल्य

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने  घोषणा की है कि नया सर्फेस लैपटॉप स्टूडियो 8 मार्च से वाणिज्यिक अधिकृत पुनर्विक्रेताओं और चुनिंदा खुदरा और ऑनलाइन भागीदारों के माध्यम से उपलब्ध होगा। सरफेस लैपटॉप स्टूडियो माइक्रोसॉफ्ट का अब तक का सबसे शक्तिशाली लैपटॉप भी है।
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के कंट्री हेड डिवाइसेस (सरफेस) भास्कर बसु ने एक बयान में कहा, “सर्वश्रेष्ठ विंडोज 11 को रोशन करने के लिए डिजाइन किया गया, सरफेस लैपटॉप स्टूडियो आपको प्रवाह में बने रहने, प्रेरित होने और अपने अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली और असीम रूप से लचीले फॉर्म फैक्टर के साथ अपनी पसंद के करीब आने में मदद करने का वादा करता है।”

सरफेस लैपटॉप स्टूडियो में टच सपोर्ट के साथ 14.4-इंच का पिक्सलसेंस डिस्प्ले है जिससे डिस्प्ले कई कोणों में घूम सकता है।माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप स्टूडियो 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर एच35 प्रोसेसर के साथ एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स जीपीयू द्वारा संचालित है।

डुअल 4के मॉनिटर को जोड़ने, अतिरिक्त एक्सेसरीज को डॉक करने और डेटा को आसानी से ट्रांसफर करने के लिए थंडरबोल्ट 4 तकनीक का उपयोग करके अंतिम डेस्कटॉप सेटअप बनाया जा सकता है।

आज इतने बजे जारी होगा CTET 2021 का रिजल्ट, इन लिंक के जरिए तुरंत करें चेक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) केंद्रीय शिक्षक पात्रपा परीक्षा (CTET) 2021 का रिजल्ट कल यानी 15 फरवरी को होनी की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन कुछ कारणों से वह लेट हो गया था और वह जारी नहीं हो पाया था।

अभी कोई अधिकारिक एलान नहीं हुआ है, । ऐसे में नतीजे जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर उसे चेक कर सकते हैं।

इस परीक्षा को पास करने के बाद अभ्यर्थी भारत के पूरे स्कूलों में पढ़ाने के योग्य हो जाएगें। आपको बता दें कि पेपर 1 क्लियर करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 तक के लिए आवेदन कर सकेंगे।

CTET Result 2021 का रिजल्ट आप दो तरीकों से चेक कर सकते हैं। पहला तरीका आपको नीचे बताया जा रहा है।

स्टेप 1 – इसके लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाएं।
स्टेप 2 – इसके बाद आपको वहां ‘CTET December 2021’ वाला लिंक मिलेगा, उस लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 – फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, इसमें मांगी गई तमाम जानकारियों को सावधानी से पहले भरें।
स्टेप 4 – अंत में आपके स्क्रीन पर CTET Result 2021 का रिजल्ट दिखाई मिलेगा।
स्टेप 5- इसके बाद अगर आप चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं और भविष्य के लिए प्रिंटआउट को इस्तेमाल कर सकते हैं।

भारतीय सड़कों पर जल्द दौड़ेगी KTM की E-Duke बाइक, स्पीड और रेंज में देगी सभी बाइक्स को टक्कर

भारतीय ऑटो बाजार  में कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश कर रही है। इसी सेगमेंट में बाइक निर्माता कंपनी ड्यूक और केटीएम आरसी स्पोर्ट्स और एग्रेसिव बाइक्स से भारतीय बाजार में जलवा बिखेर चुकी ऑस्ट्रियन कंपनी केटीएम अब इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है.

भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कंपनी ने भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट  में अपने पैर पसार लिए हैं। खबरों की मानें तो इस साल 2022 केटीएम अपनी इलेक्ट्रिक ड्यूक को पेश करने के विचार में है।

बाइक के बारे में ज्यादा खुलासा किए बिना, मोटरसाइकिल निर्माता ने पुष्टि की कि एक ई-ड्यूक जल्द ही बाजार में प्रवेश करने जा रहा हैकेटीएम की पेरेंट कंपनी पेरियर ने बताया कि इलेक्ट्रिक ड्यूक के अलावा दो और भी बाइक्स हैं

जिन्हें इलेक्ट्रिक सेगमेंट के तहत उतारा जाएगा। इन दो बाइक में पहली केटीएम ई10 है, जोकि एक डर्ट बाइक होगी। जोकि 13.4 बीएचपी पावर जनरेट कर सकेगी। ये भी बताया गया है कि ये बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक की रेंज देगी।

कहा जा रहा है कि केटीएम की इलेक्ट्रिक ड्यूक काफी तेज रफ्तार वाली बाइक होगी, जो दमदार टॉर्क के साथ आएगी। प्रदर्शन की अगर बात करें तो ये ई-बाइक, केटीएम ड्यूक 125 की तरह प्रदर्शन कर सकती है.

प्याज की कचौड़ी घर पर बनाने के लिए देखें इसकी विधि

प्याज की कचौड़ी बनाने के लिए सामग्री-
-तेल
-आधा छोटा चम्मच जीरा
-आधा छोटा चम्मच धनिया के बीज
-सौंफ
-हींग
-बारीक कटी हुई 1 मिर्च
-आधा छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट
-एक चौथाई छोटा चम्मच गरम मसाला
-अमचूर पाउडर
-एक चौथाई छोटा चम्मच चीनी
-नमक
-आधा कप बेसन
-2 टेबल स्पून हरा धनिया
-2 कप मैदा
-1 बड़ा चम्मच रवा या सूजी
-2 टेबल स्पून घी

बनाने की विधि – प्याज की कचौड़ी बनाने के लिए सबसे पहले इसका आटा तैयार कर लें। इसके लिए, एक बर्तन में दो कप मैदा, एक बड़ा चम्मच सूजी, थोड़ा सा नमक व घी डालकर मिक्स करें। अब आप इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आटा गूंथे और इसे सेट होने के लिए कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।आप फिलिंग की तैयारी करें।

इसके लिए आप एक पैन में ऑयल डालकर गर्म करें। अब इसमें जीरा, हींग, सौंफ व धनिया डालकर चटकने दें। इसके बाद इसमें हरी मिर्च व अदरक का पेस्ट डालकर कुछ सेकंड के लिए भूनें। अब इसमें कटे हुए प्याज डालें और इसे कुछ देर के लिए भूनें।

इसे हल्का चलाती रहें।अब इसमें बेसन डालकर अच्छी तरह भूनें। आखिर में इसमें हरा धनिया डालें और गैस बंद कर दें। आपकी स्टफिंग बनकर तैयार है। इसे इस्तेमाल से पहले पूरी तरह से ठंडा होने दें।

अब आप इसे हल्का सा दबाकर चपटा करने के बाद एक कड़ाही में तेल डालकर उसे गर्म होने दें।जब तेल मीडियम गर्म हो जाए तो इसमें तैयार कचौड़ी डाल दें।अब आप इसे मीडियम आंच पर दोनों साइड्स से अच्छी तरह सिकने तक पकाएं।

Skin Care Tips: बालों के लिए गाजर के बीज का तेल हैं बेहद फायदेमंद, यहाँ जानिए इसके उपाए

गाजर स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होती है. आपकी त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. गाजर के बीज का तेल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है.  गाजर के बीज का तेल एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. ये त्वचा के एलर्जी, मुंहासों और छिद्रों  को बंद होने से रोक सकता है.

ये ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या से बचाता है. ये स्कैल्प को भी साफ रखता है. ये बालों के बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है. गाजर के तेल का नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आप झुर्रियों के छुटकारा पा सकते हैं. ये फाइन लाइंस से भी निजात दिलाने में मदद करता है.

अरोमा थेरेपी के लिए

अपना अरोमा डिफ्यूजर लें और अरोमा थेरेपी ( अरोमाथेरेपी फेशियल ) के लिए इसे पानी से भरें. इसमें एसेंशियल ऑयल की 3-6 बूंदें डालें. अगर आपके पास घर पर डिफ्यूजर नहीं है तो 2-3 कप पानी उबालें और इसमें एसेंशियल ऑयल की 10 बूंदें डालें.

गाजर के बीज के तेल से स्क्रब बनाएं

ये स्क्रब आपकी त्वचा में मौजूद मृत त्वचा कोशिकाओं और अन्य गंदगी कणों से छुटकारा पाने में आपकी मदद करेगा. इसके लिए 2 बड़े चम्मच नारियल तेल, फिर 2 बड़े चम्मच शहद, 4 बड़े चम्मच ऑर्गेनिक कॉफी, 8 बूंद गाजर के बीज के तेल और टी ट्री ऑयल की 6 बूंदों को मिलाएं. इससे एक पेस्ट बनाएं.

DIY गाजर के बीज के तेल का फेस मास्क

ये मास्क आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करेगा. इसके लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच एलोवेरा जेल और गाजर के बीज के तेल की 2-4 बूंदें डालकर मिलाएं.इसे 15 मिनट तक त्वचा पर लगा रहने दें.

Vitamin C युक्त फेस Serum का रोजाना उपयोग करके आप भी अपनी स्किन को बना सकते हैं खूबसूरत

अपनी स्किन  का ध्यान हर किसी के लिए आवश्यक है. एक हेल्दी स्किन के लिए विटामिन-सी अहम भूमिका निभाता है. जब डेली रुटीन में स्किन को हेल्दी बनाए रखने की बात आती है तो फिर सबसे पहले विटामिन सी सीरम  बेहतर ऑप्शन माना जाता है.

सीरम ना केवल आपकी स्किन को ब्राइट करता बल्कि डेड स्किन सेल्स को हटाने में भी मददगार होता है. आपको बता दें कि विटामिन सी सीरम का यूज करने से आपको एक पेरफेक्ट क्लीयर स्किन मिलती है. विटामिन-सी से भरपूर सीरम स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है ऐसे में आइए जानते हैं कि विटामिन-सी  से भरपूर सीरम के फायदे-

फेस के लिए विटामिन सी सीरम के फायदे

1. स्किन को हाइड्रेट करना

हम सभी की स्किन को नेचुरल हाइड्रेशन की सबसे अधिक आवश्यकता होती है. सीरम से स्किन मॉइश्चर बनी रहती है और इसके साथ ही प्राकृतिक रूप से स्किन को चमक व हेल्दी रूप भी मिलता है. यह सीरम स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को भी हटाने में मदद करता है और पूरी तरह से स्किन को हाइड्रेट रखता है.

2. स्किन टोन करना

इसको यूज करने से स्किन से जुड़ी हुई परेशानियों दूर होती हैं. विटामिन सी का सीरम स्किन को टोन करने का भी काम करता है. इसके साथ ही यह स्किन को पॉल्यूशन से भी दूर रखने में मदद करता है. यह फाइन लाइन्स और रिंकल्स को कम करके स्किन को ग्लो देता है.

3. डार्क सर्कल्स को कम करता है

विटामिन सी आपकी आंखों के नीचे डार्क स्पॉट्स को कम करने के लिए जाना जाता है. इसका यूज डार्क सर्कल्स को अलविदा कहने के लिए एकदम परफेक्ट है.

4. रिपेयर डैमेज स्किन करना

विटामिन सी के सीरम से फेस टेक्सचर में सुधार आता है और डैमेज स्किन या डेड स्किन सेल्स हटते हैं इसके साथ ही एक फ्रैश और सॉफ्ट स्किन देने में मदद मिलती है. यह कोलेजन के प्रोडक्शन में भी काम करता है और स्किन को नैचुरल रूप देता है.

5. ब्राइटेन स्किन

विटामिन सी के सीरम से स्किन को ब्राइटनिंग से भरे गुण मिलते हैं.यह आपकी स्किन को ब्राइटेन बनाने का एक शानदार तरीका है. ऐसे में इस सीरम को यूज करना चाहिए.

कैल्शियम, आयरन से भरपूर तेजपत्ता आपके स्वास्थ्य को दिलाएगा अनेक लाभ, देखिए यहाँ

लोग वज़न घटाने के लिए क्या नहीं करते. कभी जिम तो कभी एरोबिक्स. हर तरह के नुस्खे अपना लेते हैं लेकिन वज़न वहीं का वहीं रहता है या वजन घटने में बहुत वक़्त लग जाता है. अगर आप भी उनमे से हैं जो वजन घटाने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले दूध से बनी चाय पीना कम कर दें.

 तेजपत्ता में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट, कैल्शियम, सेलेनियम, आयरन, कॉपर पोटैशियम पाया जाता है. ऐसे में अगर आप रोज सुबह तेज पत्ता की चाय पीते हैं तो इससे स्वास्थ्य को अनेक लाभ मिलते हैं. इससे आप तेजी से अपने बढ़े हुए वजन को कम कर सकते हैं.

तेज पत्ता के फायदे

1- तेज पत्ता में विटामिन-सी होता है जिससे इम्यून सिस्टम मजबूत बनता है.

2- इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो इन्फेक्शन को दूर करता है.

3- तेज पत्ता वाली चाय में पोटैशियम, एंटी-ऑक्सीडेंट्सस आयरन होता है जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है.

4- दिल की बीमारियों से छुटकारा मिलता है.

5- तेज पत्ता ब्लड शुगर लेवल को सही रखता है. खासकर डाईबेटिस मरीज़ इसको खा सकते हैं.

6- इस चाय को पीने से स्ट्रेस लेवल भी कम हो जाता है वजन भी घटता है.

सर्दियों के मौसम में शरीर को हेल्दी बनाने के लिए विटामिन-सी हैं बेहतर विकल्प

शरीर को हेल्दी रखने के लिए वर्कआउट  के साथ ही हेल्दी खानपान बहुत आवश्यक होता है.सर्दियों के मौसम में संतरा विटामिन-सी का बेहतर विकल्प माना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि संतरे के अलावा भी कई ऐसे फल हैं जिनमें विटामिन सी पाए जाते हैं.

शरीर में विटामिन-सी की कमी को दूर करने के लिए 90 मिलीग्राम की मात्रा में हर रोज इस विटामिन से जुड़ी चीजों का सेवन आवश्यक है. आइए जानते हैं कि किन फलों को खाकर हम आसानी से विटामिन सी की कमी को पूरा कर सकते हैं.

ऑप्शन माना जाता है. कई अध्ययनों से से साफ हुआ है कि 100 ग्राम कीवी से करीब 91 मिलीग्राम की मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है. ऐसे में बात ये भी है कि कीवी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी कम होता है. ऐसे में डायबिटीज के मरीज भी इसका सेवन आराम से कर सकते हैं, ये उनके लिए लाभदायक होता है. वजन कम करने के लिए भी कीवी फायदेमंद होती है.

देश के लगभग हर हिस्से में अमरुद फल पाया जाता है. शायद ही आपको पता हो कि अमरूद को विटामिन-सी से भरपूर रूप में पाया जाता है. आपको बता दें कि स्वाद से भरे अमरूद में कम कैलोरी पाई जाती है .

अनानास एक ऐसा फल होता है जिसमें कई तरह के फायदे से भरे गुण पाए जाते हैं. जी हां अनानास में विटामिन सी की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध होती है, अगर आपको पेट से संबंधित कोई दिक्कत हो या फिर शरीर में सूजन हो तो अनानास का सेवन लाभदायक माना जाता है.

बेरीज से बने इन फेसपैक को स्किन पर अप्लाई करके आप भी इसे बना सकते हैं ग्लोविंग

बेरीज खाने में बेहद टेस्टी और सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। आप बेरीज से फेसपैक बनाकर इसे अपनी स्किन केयर में शामिल कर सकते हैं।

 पोषित करने के साथ उसे ग्लोइंग और जवां बनाएं रखने में मदद कर सकते हैं। बेरीज में मौजूद कई तरह के एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-एजिंग गुण झुर्रियों को कम करके स्किन को मुलायम व जवां बना सकते हैं।

ब्लूबेरी, दही और शहद फेसपैक

आप ब्लूबेरी को खाने के साथ इसमें दही और शहद मिलाकर फेसपैक बनाकर भी लगा सकती है। विटामिन ए, सी व एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर इस फेसपैक को लगाने से आपकी त्वचा गहराई से साफ होकर पोषित होगी। इससे चेहरा साफ, मुलायम, निखरा, फ्रेश व नेचुरली ग्लोइंग नजर आएगा।

ऐसे बनाएं और लगाएं फेसपैक

इसके लिए एक कटोरी में 1 चम्मच ब्लूबेरी पेस्ट, 1-1 चम्मच शहद और दही मिलाएं। तैयार मिश्रण को चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं। इससे 5 मिनट तक मसाज करके 20 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में सादे पानी से चेहरा साफ कर लें।

 स्ट्रॉबेरी नींबू फेसपैक

स्ट्रॉबेरी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी, एस्ट्रिंजेंट और एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण स्किन को सूरज की किरणों से बचाते हैं। इससे स्किन की गहराई से सफाई होगी। टैनिंग, दाग-धब्बे आदि दूर होकर चेहरा साफ, मुलायम व खिला-खिला नजर आएगा।

ऐसे बनाएं और लगाएं फेसपैक

इसके लिए एक कटोरी में 1 चम्मच मैश्ड स्ट्रॉबेरी और कुंछ बूंदें नींबू की मिलाएं। तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर मसाज करते हुए लगाएं। 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें। बाद में ताजे पानी से मुंह धो लें।

 

इन फलों में पाए जाने वाले एंजाइम्स और पोषक तत्व आपके लिवर को करेंगे डिटॉक्स

लिवर मजबूत कैसे करें? इस सवाल का जवाब आज कल हर कोई जानना चाहता है। इसलिए कि खराब डाइट और लाइफस्टाइल लगातार हमारी लिवर को कमजोर बना रही है।

जैसे कि प्रोटीन का संश्लेषण नहीं होता है, जिससे कि कमजोर लिवर वाले लोगों में प्रोटीन की कमी देखी जा सकती है। दूसरा शरीर खुद को सही से डिटॉक्सीफाई नहीं कर पाता है और इसका असर खराब मेटाबोलिज्म के रूप में नजर आ सकता है।

कुछ फलों में पाए जाने वाले खास एंजाइम्स और पोषक तत्व लिवर डिटॉक्स करने में और इसे स्वस्थ बनाने में मदद कर सकते हैं। इसी बारे में हमने लखनऊ डाइट क्लीनिक की डाइट एक्सपर्ट अश्वनी कुमार से बात की जिन्होंने हमें लीवर को स्वस्थ और साफ़ रखने वाले फलों  के बारे में बताया।

लिवर को मजबूत करने वाले 10 फल

1. ग्रेपफ्रूट 

ग्रेपफ्रूट जिसे चकोतरा कहते हैं ये फल लिवर के लिए बहुत फयादेमंद है। दरअसल, इसमें कुछ खास एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जैसे कि नारिंगिनिन  और नारिंगिन ।

2. अंगूर

अंगूर में पानी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। ये लिवर को अंदर से साफ करने में मदद करता है। साथ ही इसमें विटामिन सी और कुछ खास एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो कि लिवर सेल्स को हेल्दी रखते हैं और इसमें सूजन को रोकते हैं।

3. कांटेदार नाशपाती

कांटेदार नाशपाती  का जूस हमेशा से ही लिवर के लिए फायदेमंद रहा है। पर इसके लिए आप कांटेदार नाशपाती को ऐसे भी खा सकते हैं। ये लिवर के कई रोगों से बचाने में आपकी मदद कर सकता है।

4. केला

खाना बहुत फायदेमंद है। दरअसल, केला फैटी लिवर की समस्या को कम करने में मदद करता है। केले में अनसेचुरेड फैट होता है। साथ ही इसमें मोनोअनसैचुरेटेड फैट और ओमेगा-3 फैट भी होता है।

5. ब्लूबेरी

ब्लूबेरी में एंथोसायनिन होते हैं, जो एंटीऑक्साडेंट हैं। इसका अर्क लिवर एंजाइम को बढ़ाने में मदद करता है और लिवर को स्ट्रांग करता है। इसके अलावा ब्लूबेरी कैंसर कोशिकाओं के विकास को बाधित करता है ।