Sunday , December 29 2024

News Group

एलिजाबेथ के निधन के बाद ब्रिटेन की गद्दी पर राज करेंगे किंग चार्ल्स, पत्नी कैमिला को मिला ‘क्वीन कन्सॉर्ट’

चार्ल्स तृतीय को आज यानी शनिवार को सेंट जेम्स पैलेस में एक ऐतिहासिक समारोह में आधिकारिक रूप से ब्रिटेन का ‘किंग’ घोषित किया गया है. इसके साथ ही उनकी पत्‍नी कैमिली पार्कर को क्‍वीन कन्‍सॉर्ट की उपाधि दी गई है. कैमिका पार्कर को यह पदवी यूं ही नहीं मिली है.

इसकी वजह है उनका प्रिंस चार्ल्‍स की पत्‍नी होना. लेकिन बड़ा सवाल है कि क्‍या ‘क्‍वीन कन्‍सॉर्ट’ की उपाधि पाने के बाद कैमिला को महारानी जैसे अध‍िकार और पावर मिलेगी या नहीं.किंग चार्ल्स तृतीय की नई उपाधि की सार्वजनिक घोषणा करने की प्रक्रिया कई चरणों में पूरी हुई. दिवंगत महारानी के निधन से शोक में झुके ध्वज नए सम्राट के राज्याभिषेक की घोषणा के बाद पूरी तरह फहराए गए.

इस कार्यक्रम का पहली बार टेलीविजन पर लाइव प्रसारण भी किया गया. कैमिला को क्‍वीन कन्‍सॉर्ट का पद मिला है ‘क्‍वीन’ का नहीं. शाही परिवार का नियम कहता है कि सिंहासन पर बैठने का अध‍िकार उसी को मिलता है जिसकी रगों में शाही परिवार का खून हो. इसलिए कैमिला पति चार्ल्‍स के साथ मिलकर उनका हाथ बंटाने में मदद जरूर करेंगी.

महारानी एलिजाबेथ II को बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोग, पूरे ब्रिटेन में बजी चर्च की घंटियां

 ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पर निधन के एक दिन बाद शुक्रवार को ब्रिटेन में राजकीय शोक जारी है। दिवंगत महारानी को श्रद्धांजलि देने के लिए कई खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है

सेल्फ्रिज डिपार्टमैंट स्टोर तथा लिगोलैंड मनोरंजन पार्क सहित कई प्रतिष्ठानों ने भी अपना कामकाज स्थगित कर दिया है।कैंटरबरी के आर्क बिशप जस्टिन वेल्बी ने कहा कि महारानी का निधन ब्रिटेन और दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी घटना है।

इस बीच महारानी के आवास के इर्द-गिर्द श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग चुका है। लंदन के बकिंघम पैलेस और बर्कशायर में विंडसर कैसल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गयी, जिसमें कई लोगों ने 70 साल तक राज करने वाली महारानी के निधन पर अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि दी। महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय का 96 साल की उम्र में कल निधन हो गया।

महारानी ने कल अंतिम सांस ली थी जिसके बाद ब्रिटेन शोक में डूब गया है और दुनियाभर के नेताओं ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री लिज ट्रस और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के लंदन स्थित सेंट पॉल कैथेड्रल में एकत्र होने की उम्मीद है

तो क्या सच में जुबिन नौटियाल एक आतंकवादी के साथ कर रहे हैं काम, पोस्टर ने मचाई खलबली

इंडियन प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल को लेकर अब ट्विटर पर बवाल मचा हुआ है. हजारों की संख्या में लोग सिंगर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. जुबिन अक्सर अपने गानो के कारण ट्रेंड करते रहते हैं, लेकिन इस बार मसला कुछ और है.

जो उनके करियर के साथ-साथ उनकी छवि पर भी दाग लगा सकता है। ट्विटर पर अरेस्ट जुबिन नौटियाल बीते दिनों से पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। जुबिन नौटियाल के नाम के इस हैशटैग पर हजारों ट्वीट्स किए गए हैं, जिसके जरिए सिंगर को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है।

जुबिन नौटियाल के आगामी कॉन्सर्ट के इस पोस्टर पर लिखे ऑर्गनाइजर के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर यह बवाल शुरू हुआ है। नेटिजन्स लगातार इस पोस्टर को साझा कर दावा कर रहे हैं, ‘जय सिंह नाम का यह शख्स असल में भारत का वॉन्टेड क्रिमिनल है।’ यूजर्स का कहना है कि शख्स का नाम जय सिंह बल्कि रेहान सिद्दीकी है।

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि जय सिंह वह क्रिमिनल है, जिसकी तलाश पुलिस को 30 साल से कर रही है। उस पर ड्रग तस्करी से खालिस्तान को सपोर्ट करने समेत कई गंभीर आरोप हैं।जुबिन नौटियाल को लेकर ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब अमेरिका में टेक्सास के ह्यूस्टन में उनके एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के आयोजन की खबर सामने आई. इवेंट का आयोजक कथित रूप से एक फरार अपराधी है,

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी धांसू वेबसीरीज ‘महाभारत’, भव्य तस्वीरों ने मचाया तहलका

प्राचीन भारत के सबसे बड़े महाकाव्य ‘महाभारत’पर इंटरनेशनल वेब सीरीज का अनाउंसमेंट किया गया है। जिसका फर्स्ट लुक सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।यह उन तीन भारतीय खिताबों में से एक है, जो लॉस एंजिल्स में ग्लोबल डिज्नी फैन इवेंट डी23 एक्सपो में सामने आया है।

महाभारत का निर्माण मधु मंटेना, राम गोपाल वर्मा के भतीजे और अनुराग कश्यप के पूर्व सहयोगी, माइथोवर्स स्टूडियोज और अल्लू एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है।दूसरी अनाउंसमेंट्स में करण जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का सीजन 8 भी शामिल है। यह धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के तहत जौहर, अपूर्व मेहता और अनीशा बेग द्वारा निर्मित है।

वेब सीरीज से जुड़ी 6 तस्वीरें सामने आई है, जो काफी रोमांचित करने वाली है। ‘महाभारत’ वेब सीरीज की घोषणा डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने की है। इस पर जल्द फिल्म या वेब सीरीज बनने की तैयारी चल रही है। जिसके बाद अब ऐलान हो चुका है कि जल्द दर्शकों को इंटरनेशनल लेवल पर ‘महाभारत’ पर वेब सीरीज देखने को मिलेगी।

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स शो के दौरान जब स्टेज पर इमोशनल हुए Ranveer Singh, कही ये बड़ी बात

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया है।अवॉर्ड लेते वक्त रणवीर इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक आए. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पैरेंट्स-अपनी बहन और पत्नी दीपिका पादुकोण को दिया. उन्होंने अपने पैरेंट को भगवान बताया और कहा की वह अपनी लाइफ में जो भी करते हैं सब उनके लिए हैं.

इसके बाद वह कहते हैं कि उनके घर में लक्ष्मी हैं और दौड़कर स्टेज के पीछे से दीपिका पादुकोण को साथ लेकर आते हैं. वह दीपिका को लक्ष्मी बताते हैं और उनके गाल पर किस करते हैं. वीडियो की शुरुआत में देख सकते हैं कि करण जौहर बेस्ट एक्टर का अनाउंसमेंट करते हैं. फिर रणवीर स्टेज पर चढ़ते और अपनी फीलिंग्स को बयां करते हैं.

रणवीर ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन दिया,’पीओवी (दृष्टिकोण): आप एक सपना जी रहे हैं।’ बताते चलें कि रणवीर सिंह ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपनी फिल्म 83 के लिए हासिल किया है। इस अवॉर्ड को हासिल करते ही रणवीर के जज्बात जुबान से छलक उठते हैं

Hrithik Roshan से मिलने के लिए जब फैन ने की धक्का-मुक्की, गुस्से में आकर एक्टर ने किया ये

ऋतिक रोशन  को बॉलीवुड इंडस्ट्री का हैंडसम हंक कहा जाता है। एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं।इस प्रक्रिया में अभिनेता को भी धक्का लगा। जब यह घटना हुई तब ऋतिक अपने बेटों रेहान और हिरदान के साथ थे।

इस मुठभेड़ के बाद विक्रम वेधा अभिनेता काफी परेशान नजर आ रहे थे।घटना के वीडियो में वह कह रहा है, “पुश मत कर। क्या कर रहा है तू? (धक्का मत दो। तुम क्या कर रहे हो?)” प्रशंसक ने ऋतिक को कोई प्रतिक्रिया नहीं दी क्योंकि उन्होंने आगे बढ़कर सेल्फी ली।

बीते दिन ऋतिक अपने दोनों बेटों के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे। इस दौरान थिएटर से बाहर निकलते हुए एक्टर और उनकी फैमिली को पैपराजी ने अपने कैमरे में स्पॉट किया, ये वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

सांग ‘मैनू इश्क तेरा ले डूबा’ गाते नजर आई शहनाज गिल, सिंगिंग वीडियो हुआ जमकर वायरल

‘बिग बॉस’ फेम शहनाज गिल की कितनी तगड़ी फैन फॉलोइंग है यह तो सभी जानते हैं। उनका कोई पोस्ट हो या फोटोशूट की तस्वीरें, देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज सार्वजनिक रूप से कम ही नजर आती हैं।

सोशल मीडिया पर भी उन्होंने एक तरह से दूरी बना ली है।शहनाज ने इंस्टाग्राम पर अपनी सिंगिंग वीडियो को शेयर किया है। शहनाज वीडियो में रुकुलप्रीत और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘अय्यारी’ का फेमस सांग ‘मैनू इश्क तेरा ले डूबा’ गाते नजर आ रही है।

शहनाज गिल पंजाब की पॉपुलर सिंगर हैं। शहनाज की आवाज में ये गाना सुनने के बाद फैंस को और भी ज्यादा सुकुन मिल रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में शहनाज को गाते देख फैंस को सद्धार्थ शुक्ला की याद आ रही है।

शहनाज जब कभी भी इस तरह के वीडियो शेयर करती हैं लोगों के जहन में सिद्धार्थ शुक्ला की यादें ताजा हो जाती हैं।इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- ‘शहनाज को देखने के लिए अब इंतजार नहीं कर सकता।‘ एक अन्य ने कहा- ‘उसकी आवाज और यह गाना।‘ एक यूजर लिखती हैं, ‘मैं अभी अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर सकती कि उसे देखने के बाद मैं कैसा महसूस कर रही हूं। मैं बस शहनाज कौर गिल को प्यार करती हूं।‘

बायकाट ट्रेंड का नहीं पड़ा Brahmastra की रिलीज़ पर असर, फिल्म के शोज में की गई तगड़ी बढ़ोतरी

अयान मुखर्जी की मच अवेटेड फिल्म Brahmastra  रिलीज हुई  है। इस मूवी पर हर किसी की नजर टिकी है। अब असल टेस्ट होगा कि वाकई बॉयकॉट की वजह से फिल्में नहीं चल रही हैं या फिर फिल्में ही इस काबिल नहीं बन रहीं।शनिवार को, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म के आईमैक्स संस्करण के लिए दिल्ली के सिनेमाघरों के शुरुआती शो सुबह 6 बजे और आधी रात तक के स्क्रीनशॉट साझा किए।

मुंबई के अन्य सिनेमाघरों और कई अन्य प्रमुख केंद्रों ने भी सुबह और देर रात के शो शुरू कर दिए हैं जो मुख्यतः आईमैक्स और 3 डी में हैं।ब्रह्मास्त्र के अब तक के प्रोमोज तो दर्शकों को लुभा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक ओर इसका बॉयकॉट चल रहा है तो दूसरी ओर इसे देखने की कई वजहें भी वायरल हो रही हैं। फिल्म वाकई सिनेमाहॉल में दर्शकों को खींच पाएगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

फिल्म में उसी कंपनी का VFX है जिसे एसएस राजमौली ने बाहुबली और आरआरआर के लिए इस्तेमाल किया था। फिल्म जो सिनेमैटिक एक्सपीरिएंस देगी उसे थिएटर में देखकर ही मजा आएगा। ओटीटी या पाइरेसी में दर्शक ये इफेक्ट मिस कर देंगे।फिल्म ने 43 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। ये फिल्म दर्शकों को नया और अद्भुत अनुभव देगी, क्योंकि फिल्म में वीएफएक्स इफेक्ट इतना शानदार है, जो शायद पहली बार देश में देखने को मिलेगा।

एशिया कप के सुपर 4 मैच में विराट कोहली के शतक पर रवि शास्त्री बोले-“5 किलो बोझ कम हुआ”

विराट कोहली के लिए, एशिया कप के सुपर 4 मैच में 8 सितंबर को दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से निकला शतक राहत देने वाला था.जब कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जमाया. ये टी20 में उनका पहला इंटरनेशनल शतक था.

 1000 से अधिक दिनों के बाद, कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 से अधिक रनों की पारी खेली.रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “आपने 1020 दिनों का जिक्र किया, मैं कह सकता हूं कि 700 दिन मैं उस ड्रेसिंग रूम में था जब ऐसा हुआ था.
लंबा समय हो गया है. उसने अपनी उस परेशानी को सुलझा लिया है, जिससे छुटकारा पाना मुश्किल हो गया था. जब आपको उनके जैसी आश्चर्यजनक सफलता मिलती है, जब 70 शतकों का आंकड़ा आपके पास होता है… तो आप एक, दो साल, ढाई साल के कठिन रास्ते से गुजरते हैं, और फिर हर रोज लोग याद दिलाना शुरू करते हैं”

कोहली के बल्ले से सिर्फ शतक ही नहीं रन निकलने भी मुश्किल हो रहा थे. लेकिन इस दौरान टीम ने उनका बखूबी साथ दिया और उन्हें लगातार मौके देते रहे. पूर्व कोच रवि शास्त्री हों या मौजूदा कोच राहुल द्रविड़, चाहे मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा, सभी ने कोहली का साथ दिया. कोहली ने एशिया कप-2022 में अपनी फॉर्म में वापसी की.

 

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के सामने बड़ी समस्या, चोटिल हुए जडेजा जानें कब और कैसे

एशिया कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. टीम ने जहां हांगकांग को हराकर इस टूर्नामेंट की शुरुआत की थी, इससे लग रहा था कि भारतीय टीम फिर से एशिया कप को अपने नाम करने में सफल होगी.एशिया कप के पहले मैच में जडेजा का प्रदर्शन शानदार रहा था. इस मैच में जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 गेंदों में 35 रन की किफायती पारी खेली और भारत की जीत में अहम योगदान दिया.

टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के सामने एक बड़ी समस्या है. क्योंकि टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं।  जडेजा को यह चोट एशिया कप 2022 के एक मैच के दौरान लगी थी, जिसके बाद वह टीम में वापसी नहीं कर सके और आउट हो गए।

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विकेटकीपर ऋषभ पंत का बल्ला टी20 मैचों में पिछले कई समय से नहीं चल रहा है. अगर एशिया कप 2022 की बात करें तो ऋषभ पंत का सर्वाधिक स्कोर 20 का रहा वह भी अफगानिस्तान के खिलाफ.

घटना से वाकिफ सूत्रों ने टीओआई को बताया, “उन्हें एक साहसिक गतिविधि के हिस्से के रूप में किसी तरह के स्की-बोर्ड पर खुद को संतुलित करना था – प्रशिक्षण मैनुअल का हिस्सा बिल्कुल नहीं। यह बिल्कुल अनावश्यक था। वह फिसल गया और अपने घुटने को बुरी तरह मोड़ दिया, जिससे सर्जरी हुई।”ऐसे में कहा जा सकता है कि ऋषभ पंत अपनी करियर के सबसे खराब दौर से समय गुजर रहे हैं. इसलिए रोहित शर्मा कोच राहुल द्रविड़ t20 विश्व कप में उनकी मौजूदगी चाहें ऐसा होता हुआ मुश्किल नजर आ रहा है.