Saturday , January 11 2025

News Group

18 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे’, नया पोस्टर आया सामने

पिछले कुछ वर्षों में, अक्षय कुमार के मूवी लुक ट्रेंड स्थापित करते आये है और अब, उस सूची में साजिद नाडियाडवाला की इस साल की बड़ी रिलीज ‘बच्चन पांडे’ से उनका लुक शामिल हो गया है, जिसमें कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडीज और अरशद वारसी भी नज़र आएंगे।

यह फिल्म 18 मार्च को थिएटर स्क्रीन पर दस्तक देने के लिए तैयार है, ऐसे में निर्माताओं ने आज एक्शन कॉमेडी से अक्षय का नया लुक रिलीज़ कर दिया है, साथ ही 18 फरवरी को ट्रेलर लॉन्च की भी घोषणा की है जिस दिन पॉवर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला का जन्मदिन भी है।

एक तरफ़ जहां ‘बच्चन पांडे’ की नई रिलीज की तारीख अक्षय कुमार के कई प्रशंसकों के लिए एक आशीर्वाद के रूप में सामने आई है, वहीं फिल्म का नया धमाकेदार पोस्टर निश्चित रूप से आपको अधिक जिज्ञासु कर देगा!

 

बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ डेट पर निकली सुष्मिता सेन, सोशल मीडिया पर शेयर की ग्लैमरस तस्वीर

 एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का पिछले साल दिसंबर में बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप हो गया था। कपल काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहा था। दोनों के अचानक ब्रेकअप की खबर सुन फैंस को बड़ा झटका लगा था।

बॉयफ्रेंड से सेपरेट होने के बाद सुष्मिता सेन ने ये वैलेंटाइन डे अकेले ही सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर कर खास कैप्शन लिखा। शेयर की गई तस्वीर में सिर्फ सुष्मिता सेन का चेहरा नजर आ रहा है। उनकी आंखें बहुत कुछ बयां कर रही हैं और उनके बाल उनके चेहरे पर आ रहे हैं।

इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘प्यार में उसके साथ पड़ना जिसे तुम आईने में देख रहे हो, फिर प्यार को वहीं से बहने दो सुष्मिता सेन के इस पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं।

 सुष्मिता सेन को उनके एक्स बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट किया गया था, जहां एक्टर मुस्कुराती नजर आई थी, जबकि रोहमन मीडिया के सामने अपना चेहरा छुपाते दिखे थे।

जैस्मिन भसीन और अली गोनी का हुआ ब्रेकअप? दुबई की गलियों में नए बॉयफ्रेंड के साथ आई नजर

टीवी इंटस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक जैस्मिन भसीन  और अली गोनी  की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसन्द आती हैं.जैस्मिन और अली एक दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर जमकर प्यार लुटाते है.

जैस्मिन भसीन और अली गोनी का ब्रेकअप हो गया, जो एक्ट्रेस ने दुबई में नया बॉयफ्रेंड बना लिया. हालांकि ये खबर सुनकर उनके फैंस दुखी ना हो जाए, इससे पहले बता दें कि ऐसा नहीं हुआ है. दरअसल, एक्ट्रेस दुबई में है. वहां से उनकी दोस्त पूर्वा ने जैस्मिन की लेटेस्ट फोटो शेयर की है.

इस तसवीर में जैस्मिन भसीन चिम्पैंजी स्टेच्यू के साथ दिख रही है. एक्ट्रेस उसके साथ तसवीर वाती दिख रही है. इसके कैप्शन में लिखा है, क्यूटी शहर में है. मेरा दुबई बॉयफ्रेंड. तो फैंस का जानकर खुशी होगी कि अली गोनी और जैस्मिन का ब्रकअप नहीं हुआ है और दोनों अभी भी साथ में है.

अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी को लेकर आई बड़ी खबर, एक्टर ने कहा-“शादी की अनाउंसमेंट हम करेंगे…”

एक्टर अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा रिलेशनशिप में हैं। दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अली और ऋचा साल 2020 में शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना के कारण नहीं हो पाई। अली से पूछा गया तो एक्टर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया।

अली ने कहा- ‘मुझे लगता है यह मीडिया और हमारे बीच शादी हो रही है। अभी मैं इसपर कोई कमेंट नहीं करना चाहता। हम वो लोग नहीं बनना चाहते जो बस अपनी शादी को घसीट रहे हैं।

शादी की अनाउंसमेंट हम करेंगे। जिस तरीके से अभी सब कुछ चल रहा है वह सब अच्छा है। समय आने पर हम सब करेंगे। मुझे लगता है अभी हम अपने प्रोडक्शन हाउस पर फोकस कर रहे हैं।यह चीजें हमे काफी बिजी भी रख रही हैं, जैसे कि हम पहली बार प्रोड्यूसर बने हैं इसीलिए शुरुआत में हम छोटे-छोटे कदम रख रहे हैं।’

एक-साथ फिल्म ‘फुकरे’ और ‘फुकरे रिटर्न्स’ में काम किया था। दोनों के काम को खूब पसंद किया गया था। अब दोनों ‘फुकरे 3’ में नजर आने वाले हैं। अली को हॉलीवुड फिल्म डेथ ऑन द नाइल के लिए काफी सराहना मिल रही है।

Uttarakhand Election: प्रदेश में इस बार 65.10 प्रतशित मतदान हुए रिकॉर्ड, आज जारी होंगे अंतिम आंकड़े

उत्तराखंड में इस बार मतदान लगभग पिछली बार जैसा ही है। चुनाव आयोग के अनुसार  प्रदेश में करीब 65.10 प्रतशित मतदान रिकॉर्ड किया गया। हालांकि अंतिम आंकड़े आज मंगलवार को आएंगे।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव इतिहास के पुराने पन्नों को पलटें तो मतदान प्रतिशत तीन चुनावों में ऊपर चढ़ने के बाद पिछले चुनाव में नीचे गिर गया था।
इस बार निर्वाचन कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 65.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। हालांकि अभी इस मतदान प्रतिशत में संशोधन हो सकता है।
मतदान के बाद देर रात तक 9,385 मतदान पार्टियां लौटी मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या के मुताबिक मतदान के बाद देर रात 11, 697 मतदान पार्टियों में से 9,385 पार्टियां संग्रह केन्द्रों पर लौट गई हैं।

जिन्होंने कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान में प्रतिभाग कर, मतदाता के रूप में अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य का निर्वहन किया। वह निर्वाचन ड्यूटी में तैनात उन सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मियों का भी आभार व्यक्त करती है।

उत्तराखंड: 22 से ज्यादा दलों ने चुनावी मैदान में उतारे उम्मीदवार, पहली बार बूथों पर देखने को मिला ये…

उत्तराखंड के सियासी मैदान में वैसे तो 22 से ज्यादा दलों ने अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन बूथों पर उनकी गैर मौजूदगी लोगों को खलती रही। जिन विधानसभा सीटों पर निर्दलीय मजबूत थे, वहां उनके बस्तों पर भी उनके कार्यकर्ता मजबूती से डटे नजर आए।

विकासनगर, सहसपुर, चकराता, धर्मपुर से लेकर कैंट तक वैसे तो 20 से ज्यादा दलों ने अपने प्रत्याशी उतारे हुए थे, लेकिन सोमवार को जब मतदान शुरू हुआ तो कोई इनका नाम लेने वाला नजर नहीं आया। बूथों के बाहर या तो भाजपा, कांग्रेस, आप के बस्ते थे या फिर उस विधानसभा में मजबूत निर्दलीय प्रत्याशी के।

कांग्रेस, भाजपा, आप, बसपा, सपा, सीपीआई, सीपीआई एम, सीपीआई एमएल-लिबरेशन, एआईएमआईएम, न्याय धर्मसभा, उत्तराखंड जनता पार्टी, उत्तराखंड जनएकता पार्टी, आरएलडी, आजाद समाज पार्टी(कांशीराम), उत्तराखंड क्रांति दल, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, जय महाभारत पार्टी, सैनिक समाज पार्टी, राष्ट्रीय समाज दल(आर), भारतीय जन जागृति पार्टी, राष्ट्रीय आदर्श पार्टी, पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक)।

Rohit Sharma ने पहली बार ‘कुलचा’ की जोड़ा को लेकर कह दिया ये-“हमें ऐसे गेंदबाज भी चाहिए जो बल्लेबाजी…”

एक समय हुआ करता था जब भारतीय टीम में ‘कुलचा’ की जोड़ा धूम मचाती थी, कुलचा यानी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन कुलदीप यादव . इन दोनों ने मिलकर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं.

इन दोनों की खासियत ये थे कि मध्य के ओवरों में ये दोनों विकेट निकालते थे और रन भी रोकते थे जिससे भारतीय टीम अपने सामने वाली टीम को न बड़ा लक्ष्य हासिल करने देती थी और न ही बड़ा स्कोर बनाने देती थी. लेकिन ये जोड़ी अब एक साथ खेलती दिखती नहीं है.

भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी जिसमें 3-0 से जीत हासिल की थी. अब भारत की नजरें विंडीज के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज पर हैं. ये सीरीज बुधवार से शुरू हो रही है.

कुलदीप वनडे टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली थी. हालांकि वॉशिंगटन सुंदर के बाहर होने के बाद कुलदीप को टी20 टीम में शामिल किया गया है. कुलदीप और चहल वनडे सीरीज में टीम इंडिया के साथ थे. लेकिन ये दोनों साथ नहीं खेले थे. शुरुआती दो मैचों में चहल को मौका मिला था और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी. सीरीज के आखिरी मैच में कुलदीप को मौका मिला था और वह दो विकेट लेने में सफल रहे थे.

 

अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के ठिकानों पर ईडी ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, दाऊद की बहन का भी आया नाम

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने मुंबई में अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। ईडी ने दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के मुंबई स्थित आवास पर भी छापेमारी की है।

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी के अनुसार कुल दस ठिकानों पर छापेमारी की गई है और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि एक राजनेता से जुड़े कुछ परिसरों को भी कवर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा हाल ही में दर्ज की गई एक प्राथमिकी और पूर्व एजेंसी को मिली कुछ खुफिया सूचनाओं पर आधारित है।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा इस मामले में एक बड़े राजनेता की बात सामने आने के बाद से सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है। हांलांकि अधिकारियों ने नेता के नाम का खुलासा नहीं किया है। शिवसेना नेता संजय राउत भी आज एक प्रेस वार्ता कर भाजपा के चार नेताओ पर आरोप लगाने वाले हैं।

भारत-न्यूजीलैंड के दूसरे वनडे में मिताली राज ने बना दिया ये रिकॉर्ड, बनी ऐसा करने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज

भारत की वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। महिला क्रिकेट में वे बतौर कप्तान 5 हजार रन बनाने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज बन गई हैं।

न्यूजीलैंड के क्वींसटाउन के जॉन डेविस ओवल मैदान पर दूसरे वनडे में नाबाद 66 रनों की पारी खेलते हुए मिताली राज ने यह कारनामा किया।मिताली से पीछे ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क का नाम है जिन्होंने 4150 रन बनाए। वहीं तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की कार्लोट एडवार्ड्स (3523) हैं।

भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए शाबिनेनी मेघना और शेफाली वर्मा के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई।

भारत ने मिताली के नाबाद 66 और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष की 65 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 270 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम खबर लिखे जाने तक 23 ओवर में तीन विकेट पर 120 रन बना चुकी थी।

यूपी चुनाव को लेकर यहाँ मचा बवाल, वोट डालने पर हुआ विवाद सपा के बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर हुए विवाद के बाद मंगलवार की सुबह सपा के बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल व्यक्ति को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। फिलहाल गांव की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और मौके पर फोर्स की तैनाती की गई है।

निगोही थाना क्षेत्र के विक्रमपुर चकोरा गांव के निवासी सुधीर कुमार सपा के बूथ अध्यक्ष थे। सोमवार को चुनावके दौरान उनका गांव के ही सर्वेश, शंतु आदि से वोट डालने को लेकर विवाद हो गया था।मंगलवार की सुबह जब सुनील शौच के लिए जा रहे थे तभी दूसरे पक्ष ने उन पर फायरिंग शुरु कर दी। इस दौरान गोली लगने से सुनील की मौत हो गई।

उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।