Saturday , January 11 2025

News Group

तीसरे चरण की चुनावी जंग के लिए आज ‘यादव भूमि’ और बुंदेलखंड में उतरेंगे अमित शाह और सीएम योगी

यूपी में तीसरे चरण की लडा़ई में पूरी चुनावी तस्वीर ही बदलने वाली है. तीसरे चरण में जिन इलाकों में मतदान (Voting) होना है, वहां के मुद्दे और समीकरण पहले के दोनों चरणों से बिल्कुल अलग है.

आज एक बार फिर सियासी दिग्गज तूफानी प्रचार में जुटने वाले हैं. यूपी का रण अब जाटलैंड से शिफ्ट होकर यादवलैंड और बुंदेलखंड  में पहुंच गया है, इसलिए चुनावी भाषणों का राग-रंग भी बदला नजर आने लगा है.

तीसरे चरण में बुंदेलखंड के झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा की 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसी चरण में यूपी के अवध क्षेत्र के कानपुर, कानपुर देहात, औरेैया, फर्रूखाबाद, कन्नौज और इटावा की कुल 27 सीटों के लिए मतदान होगा.

साथ ही पश्चिमी यूपी का फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज और हाथरस के मतदाता भी 19 सीट के लिए वोट डालेंगे. वहीं तीसरे फेज की लड़ाई अखिलेश के लिए इसलिए अहम है, आज बीजेपी से लेकर समाजवादी पार्टी के दिग्गज तीसरे चरण के लिए कहां-कहां प्रचार करने वाले हैं.

तो इस वजह से सुरेश रैना को नहीं मिली चेन्नई सुपर किंग्स में जगह, टीम के सीईओ ने किया ये बड़ा खुलासा

इंडियन प्रीमियर लीग  में दिग्गज अनुभवी क्रिकेटर सुरेश रैना दो दिवसीय आईपीएल नीलामी के दौरान अनसोल्ड रह गए थे।चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथ ने बताया कि फ्रेंचाइजी ने रैना के लिए बोली क्यों नहीं लगाई।

कासी विश्वनाथ ने कहा, “रैना पिछले 12 वर्षों से सीएसके के लिए सबसे लगातार प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं। बेशक, रैना का नहीं होना हमारे लिए बहुत मुश्किल था, लेकिन साथ ही, आपको यह भी समझना चाहिए कि टीम की संरचना फॉर्म पर निर्भर करती है, और उस तरह की टीम जो कोई भी टीम रखना चाहेगी।”

कासी विश्वनाथ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “हम उन्हें (सुरेश रैना) याद करेंगे, हम फाफ डु प्लेसिस को भी याद करेंगे जो पिछले एक दशक तक हमारे साथ रहे, यही नीलामी की प्रक्रिया और गतिशीलता है।”

वह आईपीएल इतिहास में 205 खेलों में 5,528 रन के साथ चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। अपने आईपीएल करियर में उन्होंने सीएसके के लिए 4,687 रन बनाए हैं।

रिसर्च ऑफिसर के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान भोपाल ने रिसर्च ऑफिसर के रिक्त पदो को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारो की तलाश कर रहे है। जिन युवाओं ने स्नातकोत्तर पास कर ली हैं , वो इन पदो के लिए साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते हैं .

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- रिसर्च ऑफिसर

पद संख्या – 1

साक्षात्कार- 24 – 2 -2022

स्थान- भोपाल

आयु सीमा-

उम्मीदवारों कीअधिकतम आयु 45 वर्ष मान्य होगीऔर आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मनोचिकित्सा में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो और अनुभव प्राप्त हो।चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार 14-2-2022 को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।

79,999 रुपये की कीमत के साथ मार्किट में लांच हुआ Asus का ये नया स्मार्टफोन, डाले एक नजर

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस  ने आज  को भारत में ROG सीरीज के तहत अपना नया स्मार्टफोन आरओजी फोन 5एस प्रो को लॉन्च कर दिया है।

स्मार्टफोन की बिक्री 18 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी शामिल की गई है। तो आईये स्मार्टफोन के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

आरओजी फोन 5एस प्रो के 18GB रैम और 512GB ROM की कीमत 79,999 रुपये है। आरओजी फोन 5एस प्रो को फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। स्मार्टफोन की बिक्री 18 फरवरी से फ्लिपकार्ट के जरिये शुरू होगी।

आरओजी फोन 5एस प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का Sony IMX686 प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल किया गया है।

आसुस आरओजी फोन 5एस स्मार्टफोन 5जी, 4जी एलटीई, 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एक्स के साथ वाई-फाई 6, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ वी5.2, एनएफसी, और ए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।

पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो इस खबर को पढ़े, झटपट मिल जाएगा 1 लाख रुपये तक का लोंन

अगर आपको अचानक किसी जरूरी काम के लिए पैसे की जरूरत पड़ जाए तो आपको अब परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल पे के यूजर्स जिनकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है उन्हें मिनटों में एक लाख रुपये तक का पर्सनल लोन (Personal Loan) मिल जाएगा.

 पर्सनल लोन के तहत किसी आकस्मिक जरूरत के लिए जैसे बीमारी, सामान की खरीदारी, किसी अन्य खर्चे के लिए कर्ज लिया जाता है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ने गूगल पे के प्लेटफॉर्म से डिजिटल पर्सनल लोन (Digital Personal Loan) ऑफर करने की इस सुविधा को शुरू किया है. बता दें कि गूगल पे इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स को लोन की सुविधा नहीं मिलेगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएमआई फाइनेंस द्वारा तय किए गए नियमों के अनुसार प्री-क्वालिफाइड एलिजिबल यूजर्स तय किए जाएंगे उन यूजर्स को गूगल पे के जरिए लोन ऑफर किया जाएगा. अगर आप इसके लिए प्री-अप्रुव्ड कस्टमर हैं .

सुबह के नाश्ते में खाए कुछ हेल्थी, यहाँ जानिए मल्टी ग्रेन चीले की रेसिपी

सामग्री- बेसन, बाजरे का आटा, गेहूं का आटा यह तीनों आटे एक चौथाई कप, पानी- एक चौथाई कप, हरा धनिया आधी कटोरी, 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई, 1 टमाटर, एक चौथाई कप किसा हुआ पनीर, आधा कप अमेरिकन दाने, 1 चम्मच मूंगफली का तेल, स्वादानुसार नमक, 1/2 लाल मिर्च, आधी कटोरी बारीक प्याज, आधा चम्मच हल्दी।

विधि– सबसे पहले बेसन, गेहूं और बाजरे के आटे को अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद हरी मिर्च, प्याज, हरा धनिया, टमाटर, अमेरिकन कॉर्न, लाल मिर्च, हल्दी और नमक डालकर अच्छे से मिला लें। आखिरी में थोड़ा सा पानी डालकर एक जैसा मिक्स कर लें।

फ्राय पेन पर थोड़ा तेल डालकर अच्छे से फैला दें। पेन गरम होने के बाद आप घोल को थोड़ा सा तवे पर डालकर फैला दें और सिकने दें। दोनों तरफ से तेल लगाकर कुरकुरे होने तक सेंक लें। लीजिए आपका मल्टी ग्रेन चीला तैयार है। अब गरम-गरम चीला हरी चटनी और दही के साथ सर्व कर सकते हैं।

डैंड्रफ की समस्या से आपको हमेशा के लिए छुटकारा दिलाएगा ये सरल व घरेलू हेयर मास्क

कई बार हमारे शरीर में बालों से संबंधित पोषक तत्वों की कमी से भी बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं और जब तक उन पर ध्यान जाता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।

कई तरह के पर्यावरणीय प्रभाव, उम्र बढ़ने, बहुत अधिक तनाव, अत्यधिक धूम्रपान, पोषक तत्वों की कमी, हार्मोनल असंतुलन, आनुवांशिक कारक, खोपड़ी में संक्रमण, गलत या रासायनिक समृद्ध बाल उत्पादों, कुछ दवाओं और थायराइड विकार, स्व-प्रतिरक्षित बीमारियां, पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओ), लोहे की कमी से एनीमिया, और पुरानी बीमारियां आदि बालों के झड़ने के कारक हो सकते हैं।

लंबे और घने बालों के लिए मौसमी का जूस बहुत ही असरदार है। घने बालों के लिए हफ्ते में एक बार मौसमी का रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। मौसमी में विटामिन सी पाया जाता है जो कि बालों की ग्रोथ के लिए काफी अच्छा होता है।

शाइनी और मुलायम बालों के लिए मौसमी का रस फायदेमंद है। मुलायम बालों के लिए मौसमी के रस में दही और मलाई मिक्स करके सर पर लगाएं। आधे घंटे के बाद ठंडे पानी से अपने बाल धो लें।मौसमी के जूस का इस्तेमाल करने से बाल मजबूत होते है। इसके अलावा जूस का नियमित रुप से इस्तेमाल करने से झड़ते बालों की समस्या दूर हो जाती है।मौसम में लोग अक्सर डैंड्रफ से परेशान रहते हैं।डैंड्रफ की वजह से बालों में खुजली और बाल बेजान हो जाते हैं। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप मौसमी के जूस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्ट्रॉबेरी की मदद से आप भी अपनी त्वचा को बना सकते हैं ग्लोविंग और खूबसूरत

फलों की रानी स्ट्रॉबेरी का सेवन करने का यह सबसे अच्छा महीना होता है. स्ट्रॉबेरी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुण स्वादिष्ट होन के साथ त्वचा में कसाव और दमक लाने का काम भी करते हैं. आइए आज जानते हैं स्ट्रॉबेरी के कुछ ऐसे फेस पैक के बारे में जिनकी मदद से आप सेहत के साथ अपने सौन्दर्य में भी चार चांद लगा सकती हैं.

कुछ स्ट्रॉबेरी और कॉफ़ी ब्लेंड करें। कॉफी पाउडर को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट बना लें। आप चाहें तो थोड़ा पानी मिला सकते हैं। त्वचा पर मिश्रण की मालिश करें। कुछ मिनटों के बाद कुल्ला। यह त्वचा में प्राकृतिक चमक लाएगा। साथ ही मृत त्वचा को हटा देगा।

स्ट्रॉबेरी और संतरे .
एक साथ कुछ नारंगी कोया और स्ट्रॉबेरी को ब्लेंड करते हैं।  पैक को चेहरे और गर्दन की त्वचा पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो इस पर थोड़ा सा पानी छिड़क कर हटा दें। फिर ठंडे पानी से त्वचा को धो लें। यह फेस पैक त्वचा के पीएच स्तर को नियंत्रित करता है। इसके अलावा, इन दोनों फलों के अम्लीय तत्व त्वचा पर काले धब्बे हटाते हैं।

स्ट्रॉबेरी और शहद
कुछ स्ट्रॉबेरी को ब्लेंड करें और शहद के साथ मिलाएं। इसे 15 मिनट के लिए त्वचा पर छोड़ दें और इसे धो लें। इस मिश्रण से त्वचा में कोमलता आएगी। एक प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र के रूप में, यह त्वचा की खुरदरापन को दूर करता है। साथ ही अतिरिक्त तेल की भावना को समाप्त करता है।

होठों को सुंदर बनाने के लिए रोजाना सोने से पहले लगाए नीबू-शहद का ये स्क्रब

सुंदर गुलाबी होठ आपके स्वस्थ शरीर की पहचान होते हैं। इससे आपकी खूबसूरती तो झलकती ही है, साथ ही आपके होठों की हंसी भी मनमोह लेने वाली दिखती है और इसी चाहत में हम अपने होठों को खूबसूरत बनाने का प्रयास करते रहते हैं पर यदि आपके होठ बाहरी प्रदूषण का शिकार होकर बेमौसम ही फटने लगें तो यह एक परेशानी का कारण बनता है।

मेकअप के सबसे आसान तरीकों में शामिल है लिपस्टिक, यह न सिर्फ होठों की खूबसूरती बढ़ाती है बल्कि पूरे चेहरे पर खूबसूरती भी लाती है। लिपस्टिक लगाने के लिए महिलाएं कई तरह से अप्लाई करती हैं। आज हम जानेंगे ऐसे टिप्स जिनसे होठों पर लिपस्टिक कई तरह से लगाई जा सकती है।

होठों को सुंदर बनाने के लिए आज जिस सबसे लोकप्रिय कला का इस्तेमाल किया जाता है वह है होलोग्राफिक होंठ। इससे होठों को क्रिस्टल लुक मिलता है। होठों को होलोग्राफिक लुक

नीबू के साथ शहद: शहद में प्राकृतिक एन्टी बैक्टीरियल और हाइड्रेटिंग गुण पाये जाते हैं, जो कि शरीर में होने वाले इन्फेक्शन को दूर कर शरीर को निरोगी बनाने में सहायता प्रदान करते हैं। इसी कारण फटते होठों को बचाने के लिये शहद सबसे अच्छी औषधि मानी जाती है। फटे होठों से छुटकारा पाने के लिये आप यदि शहद के साथ नीबू के रस का उपयोग करेंगी तो ये आपके लिये सोने में सुहागा जैसा काम करेगा। होठ में फैले सक्रंमण को खत्म कर ये होठों को सुंदर और गुलाबी बनाता है।

विटामिन, कैल्शियम से भरपूर दूध बच्चों और बुजुर्गों के लिए हैं अत्यंत लाभदायक

आयुर्वेद के अनुसार दूध शरीर के लिये सबसे जरुरी चीज़ है जिसका हमारे आहार में शामिल होना महत्‍वपूर्ण है। आयुर्वेद, सभी को नियमित रूप से हल्‍का गर्म दूध पीने की सलाह देता है। दूध में विटामिन (A, K और B12), थायमाइन और निकोटिनिक एसिड, मिनरल्‍स जैसे- कैल्शियम, फास्फोरस, सोडियम और पोटेशियम पाए जाते हैं।

दूध पीने का सही समय क्या है इस बात को लेकर कई लोगों के मन में दुविधा होती है। दूध पीने का सही समय क्या है। कई लोग कहते हैं दूध पीना सुबह में अच्छा होता है। तो कभी कुछ लोग नाश्ते के साथ दूध पीना सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद समझते है। अगर रात में लिया जाए तो यह दिमाग को शांत करके नींद लाने में काफी मददगार साबित होता है।

सुबह में दूध पीना बच्चों के लिए फायदेमंद है। और बुजुर्गों के लिए दोपहर में दूध पीना आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। और यही दुध हम रात में पी ले तो हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है। ऐसे मे दिन भर का थकान दूर होता है। और हमें नींद भी काफी अच्छे आती है। दूध में कैल्शियम का स्रोत होता है जो हड्डियों को मजबूत बनाने में साबित होता है। शरीर की मांसपेशियों के विकास के लिए दूध आपके लिए बहुत जरूरी है