Saturday , January 11 2025

News Group

इलेक्शन लाइव: UP में दूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों पर आज होगा मतदान, उत्तराखंड और गोवा में भी शुरू हुई वोटिंग

उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड की कुल 165 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होना है. उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 55, उत्तराखंड में 70 और गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए विधायक चुनने के लिए मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

सात चरण में हो रहे यूपी विधानसभा चुनाव के केदूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों  लिए मतदान होगा. पोलिंग बूथ पर पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं. मतदान की शुरुआत सात बजे सुबह से होगी और शाम छह बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे.

यूपी सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिले की 55 विधानसभा सीटों के लिए 2.02 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें 1.08 करोड़ पुरुष और 94 लाख महिलाएं हैं.

यूपी के साथ उत्तराखंड और गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होना है. बता दें कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होनी है. यूपी चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान हुआ था.

‘मनरेगा’ को सख्त बनाने की तैयारी में लगी सरकार, लाभार्थी और बिचौलियों के बीच में दिखी साठगांठ

गड़बड़ियों पर लगाम लगाने के लिए सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) को सख्त बनाने की तैयारी कर रही है। एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि मनरेगा में पिछले दो साल में कई गड़बड़ियां देखने को मिली हैं।

केंद्र सरकार ने 2022-23 के लिए मनरेगा के तहत 73,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह चालू वित्त वर्ष के संशोधित अनुमान (आरई) में दिए गए 98,000 करोड़ रुपये से 25 फीसदी कम है। 2022-23 के लिए आवंटन चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान (बीई) के बराबर है।

उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण सीधे व्यक्ति तक धन पहुंचाने में सफल रहा है। फिर भी ऐसे बिचौलिये हैं, जो लोगों से कह रहे हैं कि मैं आपका नाम मनरेगा सूची में डाल दूंगा।

अधिकारीका कहना है कि लाभार्थी और बिचौलियों के बीच यह साठगांठ है। लाभार्थी बिचौलिये को कुछ हिस्सा दे रहा है, इसलिए वह काम पर भी नहीं जाएगा और इसलिए कोई काम नहीं हो रहा है। सरकार पिछले दो साल में मनरेगा कोष आवंटित करने में बहुत उदार रही है।

स्किन केयर के दौरान की गई इन गलतियों की वजह से आपको भी हो सकती हैं झुर्रियां

उम्र के साथ स्किन ढीली पड़ने लगती है। मगर स्किन केयर में कुछ गलतियों के कारण भी समय से पहले ही चेहरे पर झुर्रियां नजर आने लगती है। मगर आप कुछ देसी फेसपैक लगाकर स्किन को पोषित कर सकते हैं।

इससे झुर्रियां कम होने में भी मदद मिल सकती है। चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में झुर्रियां पड़ने के कारण व त्वचा में कसाव लाने के कुछ कारगर उपाय बताते हैं…

चेहरे की स्किन बेहद नाजुक होती है। ऐसे में सूरज की तेज किरण चेहरे पर पड़ने से स्किन झुलसने लगती है। इसके कारण त्वचा ढीली पड़ने की शिकायत होने लगती है।  खुशी दौरान हमारा चेहरा खिल उठता है और इसपर नेचुरल ग्लो आता है। वहीं मायूस होने पर चेहरा कुम्हला उठता है। ऐसे में इसके कारण झुर्रियां पड़ने की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

कच्चा दूध

कच्चा दूध स्किन को गहराई से पोषित व साफ करने के काम करता है। इससे त्वचा में कसाव आने के साथ ग्लो आने में मदद मिलती है। इसके लिए एक कटोरी में 1-1 चम्मच कच्चा दूध, संतरे का रस और जरूरत अनुसार शहद मिलाएं। तैयार फेसपैक को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर साफ कर लें।

शहद फेसपैक

शहद स्किन को पोषित करने के साथ इसमें कसाव लाता है। इसके लिए एक कटोरी में 1 छोटा चम्मच शहद, 2-2 बूंदें बादाम तेल और नींबू का रस मिलाएं। अब इसमें 4 बूंदें ग्लिसरीन और 1 अंडे का पीला भाग मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट के बाद चेहरा धो लें। इससे स्किन में कसाव आने में मदद मिलेगी।

आज इस राशि के जातको को मिलेगा धन लाभ व कार्य में सफलता, देखिए अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

नेपाल के मुख्य न्यायाधीश चोलेंद्र शमशेर जेबी राणा की बड़ी मुश्किलें, संसद में जारी हुआ महाभियोग प्रस्ताव

 नेपाल के मुख्य न्यायाधीश चोलेंद्र शमशेर जेबी राणा की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जहां संसद में उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया गया। उन पर आचार संहिता के उल्लंघन समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं।

मामले में नेपाली संसद अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार ने कहा कि सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस, माओवादी केंद्र और जनता समाजवादी पार्टी के सांसदों ने मुख्य न्यायाधीश चोलेंद्र शमशेर जेबी राणा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव दर्ज किया है।

नेपाली मीडिया के मुताबिक सांसदों का मानना है कि मुख्य न्यायाधीश ने आचार संहिता का उल्लंघन किया। इसके अलावा वो न्यायालय में न्यायिक माहौल बनाने में विफल रहे। जिस वजह से अब महाभियोग की कार्यवाही की जा रही है।

चोलेंद्र शमशेर राणा ने शेर बहादुर देउबा के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में अपने बहनोई की सीट पक्की करने में मदद की। इससे नेपाल में बड़ा राजनीतिक संकट खड़ा हो गया था।

इसके बाद उनके इस्तीफे की मांग की गई, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। जिस पर कई न्यायाधीश उनके खिलाफ खड़े हो गए। उस दौरान वकील ने भी कार्य बहिष्कार का फैसला किया था।

Bigg Boss 13 के फर्स्ट रनरअप आसिम रियाज पहली बार सलमान खान के साथ स्क्रीन करेंगे शेयर

टेलीविजन जगत के सबसे पॉपुलर रियेलिटी शो बिग-बॉस 13  के फर्स्ट रनरअप रहे आसिम रियाज ने सीजन में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. जब से आसिम शो से बाहर आए हैं, उनके पास काम की लंबी कतार लगी हुई है.

म्यूजिक वीडियोज से धमाल मचा चुके हैं और अब खबर है कि आसिम रियाज जल्दी ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. उन्होंने इसमें वह बॉलीवुड के सुपरस्टार और बिग बॉसके होस्ट सलमान खान  के साथ नजर आएंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आसिम रियाज इस फिल्म में सलमान खान के छोटे भाई का रोल निभाते नजर आएंगे. यह फिल्म है ‘कभी ईद कभी दिवाली’.  पिछले दिनों ही सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ का ऐलान किया था.

लेकिन, ‘अंतिमः द फाइनल ट्रुथ’ के बाद उन्होंने सपोर्टिंग रोल ना करेन का फैसला लिया और सलमान खान भी उनके इस फैसले में उनके साथ खड़े दिखे. ऐसे में आयुष शर्मा ने ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में सलमान खान के छोटे भाई का रोल छोड़ दिया.

जिसके बाद मेकर्स ने इस रोल के लिए नए चेहरे की तलाश शुरू कर दी. और अब कहा जा रहा है कि मेकर्स की ये तलाश आसिम रियाज पर आकर खत्म हो गई है.

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘बधाई दो’ ने रिलीज़ के दूसरे दिन किया इतने करोड़ का कलेक्शन

कोरोना की तीसरी लहर से थोड़ी राहत मिलने के बाद फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘बधाई दो’ को रिलीज किया गया। फिल्म कमाई के मामले में धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ‘बधाई दो’ ने दूसरे दिन शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर संतोषजनक कमाई की है। 64.85% का ग्रोथ दिख रहा है। शनिवार को फिल्म ने कुल 2.72 करोड़ रुपए की कमाई की है। रविवार को भी फिल्म से कमाई की उम्मीद जताई जा रही है। इस तरह से फिल्म ने करीब 4 करोड़ की कमाई कर ली है।

पहले दिन फिल्म ने पहले दिन 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। निराशाजनक शुरुआत के कारण फिल्म निर्माताओं को झटका लगा होगा। मगर अब फिल्म से कमाई की उम्मीद जताई जा रही है।

इनकी जोड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है लेकिन फिल्म की कहानी सिनेमाघरों तक लोगों को लेकर नहीं आ पा रही है। राजकुमार और भूमि के अलावा, इसमें सीमा पाहवा, शीबा चड्ढा, चुम दरंग, लवलीन मिश्रा, नितीश पांडे और शशि भूषण जैसे कलाकार शामिल हैं।

IPL 2022 Auction: लखनऊ सुपरजायंट्स ने 90 लाख रुपये में खरीदा कृष्णा गौतम, धोनी की वजह से हुआ 8.35 करोड़ का नुकसान

पिछले IPL सीजन के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी रहे कृष्णा गौतम को आईपीएल 2022 ऑक्शन  को बड़ा नुकसान हो गया. गौतम को महज 90 लाख रुपये में लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदा.

बता दें कृष्णप्पा गौतम  का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. पिछले सीजन में गौतम को चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा था. गौतम आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी थे. गौतम  को पिछले सीजन में 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस ऑलराउंडर को भारी-भरकम रकम देकर अपना बनाया था

कृष्णप्पा गौतम ने आईपीएल में 24 मैच खेले हैं इस दौरान उनके खाते में 13 विकेट आए हैं. गौतम ने 14.30 की औसत से 186 रन बनाए हैं. गौतम का स्ट्राइक रेट 170 के करीब है. गौतम अबतक आईपीएल के तीन सीजन ही खेले हैं.

2021 सीजन में उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला. मतलब पिछले तीन सीजन में गौतम ने सिर्फ 2 विकेट लिए हैं और बल्लेबाजी में भी उनका कोई खास योगदान नहीं रहा है, क्योंकि उन्हें उस तरह के मौके ही नहीं मिले.

कृष्णप्पा गौतम ने टी20 में 67 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 48 विकेट हैं. उनका इकॉनमी रेट महज 7.39 रन प्रति ओवर है. टी20 में गौतम ने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं. लखनऊ सुपरजायंट में उन्हें मैच खेलने के मौके मिल सकते हैं. चेन्नई ने उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया था.

 

आईपीएल के 15वें सीज़न के लिए 11.50 करोड़ में बिका इंग्लैंड का धाकड़ खिलाडी लायम लिविंगस्टोन

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 15वें सीज़न के लिए खिलाड़ियों की दूसरे और आख़िरी दिन की नीलामी शुरू हो गई है.पहले दिन जहां विदेशी ख़िलाड़ियों से ज़्यादा देसी ख़िलाड़ी चमके तो इससे उलट दूसरे दिन विदेशी ख़िलाड़ियों का दबदबा रहा.

इंग्लिश क्रिकेटर लायम लिविंगस्टोन दूसरे दिन में अब तक सबसे महंगे ख़िलाड़ी बन गए हैं. लिविंगस्टोन को पंजाब किंग्स ने साढ़े 11 करोड़ रुपये में ख़रीदा. लिविंगस्टोन को अपनी टीम में शामिल करने के बाद पंजाब ने वेस्टइंडीज़ के ऑल-राउंडर ख़िलाड़ी ओडियन स्मिथ को 6 करोड़ रुपये में ख़रीदा.

दूसरे दिन की शुरुआत दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर एडन माक्रम से हुई, जिन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपये में ख़रीदा. भारतीय बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक करोड़ रुपये में ख़रीदा.

इंग्लिश क्रिकेटर लायम लिविंगस्टोन के लिए भी जमकर बोली लगी. इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज़ लिविंगस्टोन को ख़रीदने के लिए पंजाब किंग्स और गुजरात के बीच होड़ लगी लेकिन आख़िर में उन्हें पंजाब ने 11.50 करोड़ रुपये में ख़रीदा.

डीडीहाट विधान सभा सीट से पांच बार चुनाव जीतने वाले BJP के इस दिग्गज नेता के सामने अबकी होगी ये बड़ी चुनौती

पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट विधान सभा सीट सबसे अधिक चर्चाओं में है। लगातार पांच बार चुनाव जीतकर विधान सभा पहुंचने वाले भाजपा के दिग्गज नेता बिशन सिंह चुफाल छठी बार चुनावी रण में उतरे हैं।

2017 में प्रतिद्वंद्वी रहे कांग्रेस के प्रदीप पाल और निर्दलीय किशन सिंह भंडारी इस बार भी उनके सामने हैं। भाजपा प्रत्याशी चुफाल अब तक के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों के साथ जनता के बीच हैं तो उनके दोनों प्रतिद्वंद्वी 25 वर्षों का हिसाब मांग रहे हैं।

1969 में गठित डीडीहाट विधानसभा में राज्य गठन से पहले बेड़ीनाग से लेकर मुनस्यारी और धारचूला तक का क्षेत्र शामिल था। तब यहां तीन बार कांग्रेस, एक बार जनता दल, दो बार यूकेडी और एक बार भाजपा रही।  2012 में हुए परिसीमन में कनालीछीना विस क्षेत्र फिर से डीडीहाट विधान सभा में ही विलीन हो गया।

वर्तमान में डीडीहाट, कनालीछीना और मूनाकोट विकासखंडों से मिलकर बनी डीडीहाट विधान सभा सीट पिथौरागढ़, गंगोलीहाट और धारचूला तीनों विधान सभा क्षेत्रों तक फैली हुई है।  ऐसे में डीडीहाट को भाजपा के गढ़ के रूप में देखा जाता है।

2017 में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोंकने वाले किशन सिंह भंडारी फिर से चुनाव मैदान में हैं। पिछले चुनावों में निर्दलीय किशन सिंह ने बिशन सिंह चुफाल को कड़ी टक्कर दी थी.