Saturday , January 11 2025

News Group

उत्तराखंड की सत्ता से जुड़े इस मिथक को तोड़ने में जुटी भाजपा और कांग्रेस, घोषणापत्र में किये ये वादे

उत्तराखंड में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस के सत्ता में आने को लेकर बना मिथक इस बार भाजपा तोड़ने का दावा कर रही है। इस मिथक को तोड़ने के लिए उसके तरकश में जितने भी तीर थे, उसने उनका भरपूर इस्तेमाल किया।

शनिवार को चुनाव प्रचार थमने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता लागू करने का दांव भी चल दिया। बदले में कांग्रेस ने सत्ता में आने पर दुपहिया वाहनों को पूरे प्रदेश में फ्री पार्किंग की घोषणा कर डाली। राज्य के करीब 82 लाख मतदाताओं को रिझाने के लिए सत्ता की पारंपरिक हिस्सेदार रही भाजपा और कांग्रेस के ये दोनों एलान घोषणापत्र जारी करने के बाद आए हैं।

इन दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों के मध्य तीसरा विकल्प बनने की जद्दोजहद कर रही आम आदमी पार्टी ने घोषणाओं और चुनावी वादों को परोसने के अनूठे अंदाज से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की।

 लेकिन वह अटल आयुष्मान योजना, महिलाओं को भूमिधरी का अधिकार, गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने सरीखे फैसलों को जनता के बीच प्रभावी ढंग से नहीं उठा पाई।

जवाब में कांग्रेस का प्रचार महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और खनन के मुद्दों पर केंद्रित रहा। चारधाम चार काम के नारे के साथ उसने तीन मुख्यमंत्री बदलने को लेकर तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा के नारे से भाजपा को असहज करने की कोशिश की।

चुनाव प्रचार के लिए इलेक्शन कमीशन ने पार्टियों को दी बड़ी राहत, रैलियों और रोड शो के लिए जारी की नई गाइडलाइंस

कोरोना वायरस  महमारी के बीच विधानसभा चुनाव प्रचार में बंदिशें कम हुई हैं. अब बड़ी रैलियों के  लिए बड़ी छूट मिल गई है. चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों और पार्टियों को चुनाव आयोग  ने बड़ी राहत दी है.

क्या हैं नई गाइडलाइंस?

  • 50 फीसदी भीड़ के साथ रैली की अनुमति.
  • सीमित संख्या के साथ रोड़ शो को मंजूरी.
  • अब 1 हजार लोगों के साथ बैठक की मंजूरी.
  • 10 के बजाय अब 20 लोगों के साथ डोर-टू-डोर कैंपेन की इजाजत.
  • सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चुनाव प्रचार की छूट.
  • इनडोर बैठकों में 300 की जगह अब 500 लोग हो सकेंगे शामिल.

चुनाव आयोग ने ये फैसला कोरोना के कम होते मामलों को देखने के बाद लिया है. 21 जनवरी तक देश में साढ़े तीन लाख मामले कोरोना के दर्ज हो रहे थे. वहीं आज की तारीख में केस गिरकर करीब 60 हज़ार तक पहुंच गए हैं.

अभियान के समय पर रोक रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बजाय रात 10 से 6 बजे के बीच होगी. राजनीतिक दल/उम्मीदवार सभी कोविड उपयुक्त व्यवहार और एसडीएमए के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रचार कर सकते हैं.

 

 

बाइडेन और पुतिन में वार्ता के बाद भी नहीं बनी बात, यूक्रेन पर जल्द ही रूस कर सकता है आक्रमण

यूक्रेन मसले पर संकट काफी गहरा चुका है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन  के बीच बातचीत हुई है लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस मसले को लेकर अभी भी बात नहीं बनी है.

बताया जा रहा है कि रूस की सेना युद्धाभ्यास में जुटी हुई है. अमेरिका भी तैयारियों में लगा हुआ है. ऐसा लग रहा है कि रूसी सैनिकों  और अमेरिकी फौज के बीच यूक्रेन फंस गया है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने यूक्रेन के लोगों से न घबराने की अपील की है. यह भी बताया जा रहा है कि यूक्रेन में इस वक्त दहशत का माहौल है क्योंकि रूसी राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच हुई बातचीत सार्थक नहीं रही. पुतिन और बाइडेन के बीच फोन पर करीब 62 मिनट तक बातचीत चली.

यूक्रेन को रूस ने तीन तरफ से घेरा हुआ है. पिछले कई दिनों से बताया जा रहा है कि एक लाख से ज्यादा रूसी सैनिक सीमा पर तैनात हैं. रूस हर दिन युद्धाभ्यास कर अपनी तैयारी को मजबूत कर रहा है.

CM Himanta की राहुल गांधी पर टिप्पणी के बाद आज NSUI असम भवन पर करेगी प्रदर्शन, कांग्रेस को मिला समाजवादी पार्टी का समर्थन

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा  की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी  और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई विवादित टिप्पणी पर विवाद बढ़ता जा रहा है. राहुल गांधी पर निजी हमले को लेकर NSUI आज असम भवन पर प्रदर्शन करेगी.

कांग्रेस की स्टूडेंट विंग NSUI ने कल बीजेपी ऑफिस के बाहर हिमंत बिस्व सरमा के खिलाफ प्रदर्शन किया तो आज असम भवन पर प्रदर्शन का प्लान है. लेकिन कांग्रेस ही नहीं दूसरी पार्टियों को भी हेमंत बिस्वा शरमा का बयान नागवार गुजरा है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए ट्विटर पर लिखा ”ऊपरवाला जिन्हें तहजीब न दे, उन्हें जीभ न दे. बीजेपी के एक मुख्यमंत्री का असभ्य कथन. बीजेपी की नारी विरोधी सोच का प्रतीक है. हर मां का अपमान है. दुर्भाग्यपूर्ण! घोर निंदनीय.”

उन्होंने कल कहा, ”आर्मी से सबूत मांगना ठीक नहीं था. राहुल गांधी ने आर्मी से सबूत मांगा था. मैनें राहुल गांधी को बोला तो लोग इतना भड़क क्यों रहे हैं. इस देश में गांधी परिवार की आलोचना होना चाहिए. इंडिया अब बदल गया है.”

 

पंजाब चुनाव: मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस सांसद ने दिया बड़ा बयान कहा-“सिद्धू को मिलेगा सुपर सीएम पद”

पंजाब विधानसभा चुनाव  से पहले कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.राहुल गांधी की घोषणा के बाद भी नवजोत सिंह सिद्धू  नाराज बताए जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सिद्धू को सुपर सीएम का पद दिया जाएगा.

राहुल गांधी ने  लुधियाना की एक रैली में घोषणा की थी कि पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ही राज्य में कांग्रेस का सीएम चेहरा होंगे. इस दौरान सिद्धू ने भी चन्नी का समर्थन किया था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से सिद्धू के परिवार की तरफ से चन्नी को लेकर कई तरह के बयान सामने आए हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस दौरान कांग्रेस सांसद आरएस बिट्टू ने प्रधानमंत्री मोदी को भी हिदायत दी. उन्होंने कहा कि पीएम को हेलीकॉप्टर या विमान से ही रैली में जाना चाहिए क्योंकि उन्हें अभी भी सड़क पर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

 

फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के प्रमोशन में ‘ढोलीड़ा’ गाने पर इस एक्टर के साथ डांस करती नजर आई आलिया भट्ट, देखें विडियो

 आलिया भट्ट अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी  से सभी को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. वह अपनी फिल्म का प्रमोशन करने का एक मौका नहीं छोड़ रही हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ढोलीड़ा रिलीज किया है.

आलिया का डांस देखने के बाद हर किसी को नवरात्रि का इंतजार हो रहा है ताकि वह भी इस तरह से गरबा कर सकें. अब आलिया के साथ रणवीर सिंह  ने भी उनकी फिल्म का प्रमोशन कर दिया है. रणवीर ने आलिया के साथ ढोलीड़ा गाने पर डांस किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

आलिया ने रणवीर के साथ डांस करते हुए वीडियो शेयर किया. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- देखो किसने हमारे साथ अपनी स्टार प्रिसेंस से डांस किया. वीडियो में रणवीर कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने डेनिम के साथ टी-शर्ट पहनी हुई है और सनग्लासेस लगाए हुए हैं. वहीं आलिया फ्लोरल साड़ी में नजर आ रही हैं.

संजय लीला भंसाली के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने राम लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में साथ में काम किया है. तीनों ही फिल्मे सुपरहिट साबित हुई थीं.

 

Corona केस में कमी के चलते उत्तर प्रदेश में बदला नाईट कर्फ़्यू का समय, यहाँ देखिए नई टाइमिंग

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए आज से रात्रि क़ालीन कर्फ़्यू का वक्त रात 11 बजे से किया गया है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से अभी तक रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ़्यू लागू था, अब इस समय में बदलाव किया गया है.

पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी 1,776 नए कोरोना के मामले सामने आए जबकि राज्य में दस लोगों की मौत हुई है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,101 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. अब राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 20,18,074 हो गई है. जबकि अब तक कुल 23,391 कोरोना संक्रमितों की मौत पूरे कोविड काल के दौरान राज्य में हुई है.

कोरोना के जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा कोरोना के नए मरीज लखनऊ  में मिले हैं. इस दौरान लखनऊ में 375 नए मामले सामने आए हैं. जबकि गौतमबुद्ध नगर  में 125, लखीमपुर-खीरी  में 92, वाराणसी में 80 और झांसी  में 79 नए मामले मिले हैं.

देशभर में तेज़ी से फैल रहा हिजाब विवाद, बंगाल के स्कूल में हेडमास्टर के इस फैसले से आक्रोश में आए लोग

कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब मुद्दा अब पूरे देश में फैल गया है. देश भर में विवादित बयानों की झड़ी लग गई है. सियासी और धार्मिक नेताओं के दखल के चलते हिजाब पर हंगामा बढ़ता जा रहा है.  पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद का एक मामला सामने आया है जहां हेडमास्टर ने स्कूल में मुस्लिम बच्चियों को हिजाब और बुरका पहन कर आने से रोका.

इस वक्त जब पूरे देश को करोना के कारण खराब हुई आर्थिक स्थिति बेरोजगारी, गरीबी जैसी तमाम समस्याओं से निपटने पर बात करनी चाहिए. उस वक्त देश के अलग अलग राज्यों से हिजाब के समर्थन और विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं.

इसी बीच कई राज्यों से हिजाब प्रदर्शन में हंगामा और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. हंगामे की आग में नेताओं के विवादित बयान घी की तरह काम कर रहे हैं. नेताओं के बयानों से आम जनता की भावनाएं भड़काई जा रही हैं.

11 फरवरी को मालेगांव में हिजाब डे मनाया गया. मुस्लिम धर्मगुरू भी हिजाब के समर्थन में डटे नजर आ रहे थे. इस बीच बीजेपी की तरफ से हिजाब के मुद्दे को उठाकर समान नागरिक संहिता की चर्चा तेज हो गई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने समान नागरिक संहिता की बात की जिसका समर्थन फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने किया. लेकिन सवाल जस का तस है.

Amazon Prime का ये Youth Offer आपके लिए लाया हैं 50 पर्सेंट तक की छूट का सुनेहरा मौका

अगर आप Amazon Prime की मेंबरशिप लेना चाह रहे हैं, लेकिन ज्यादा कीमत की वजह से इसे नहीं ले पा रहे तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, वैलेंटाइन डे  के मौके पर Amazon ऐसे लोगों के लिए खास ऑफर लेकर आई है जो Amazon Prime मेंबरशिप लेना चाहते हैं. इस ऑफर का नाम Youth Offer रखा गया है.

यहां आपको ये बता दें कि Amazon Prime का ये Youth Offer सिर्फ 18 से 24 साल तक के यूथ के लिए ही है. जब आप किसी दोस्त द्वारा भेजे गए इस ऑफर के लिंक के जरिए प्राइम पर आते हैं तो आपको कुल 60 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलता है. इसमें 50 पर्सेंट की छूट यूथ ऑफर के तहत मिलती है, जबकि 10 पर्सेंट का एक्स्ट्रा डिस्काउंट वन टाइम रेफरल रिवॉर्ड के रूप में मिलता है.

जब आप दोस्त को इस ऑफर का लिंक भेजते हैं और वह प्राइम को जॉइन करता है तो आपको 15 दिन का प्राइम मेंबरशिप एक्सटेंशन मिलेगा. वहीं आपके दोस्त को जो ऑफर है उशके तहत 60 प्रतिशत की छूट मिलेगी ही.

ऑफर के तहत मिलने वाला कैशबैक इससे तय होता है कि आपके दोस्त ने कौन सा प्लान लिया है. जो प्लान 179 रुपये का आता है वो ऑफर के बाद 71 रुपये का हो जाएगा.

 

कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल महीने के अंत में करवाई जाएंगी, CBSE की बैठक के बाद तैयारियां तेज

दिल्ली (Delhi) में स्कूल खुलने के बाद अब शिक्षा निदेशालय ने आगामी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बच्चों की तैयारियों के लिए कमर कस ली है. शनिवार को शिक्षा निदेशालय की ओर से एक बैठक की गई, सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल महीने के अंत में करवाई जाएंगी.

बैठक में शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता, शिक्षा सलाहकार शैलेन्द्र शर्मा और अतिरिक्त निदेशक (स्कूल) रीता शर्मा ने सभी विद्यालय के प्रमुखों के साथ परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर चर्चा की.

शिक्षकों द्वारा हर एक बच्चे को इंडिविजुअल अटेंशन दी जाएगी, ताकि बच्चों के बेहतरी पर ध्यान दिया जा सके.स्कूल प्रमुख शिक्षकों के साथ रोजाना रिव्यू मीटिंग करेंगे, ताकि स्टूडेंट्स के सीखने संबंधी आवश्यकताओं को समझ कर उसे पूरा किया जा सके.

बच्चों के सीखने की जरूरत के अनुसार स्कूल प्रमुख एसएमसी फंड से अतिरिक्त रिसोर्स पर्सन्स को भी बुला सकेंगे.हर बच्चे को प्रिंटेड फॉर्म में सीबीएसई और शिक्षा निदेशालय द्वारा तैयार किया गया सैंपल पेपर उपलब्ध करवाया जाएगा.इसके अलावा शिक्षा निदेशक सोमवार से जिलावार शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रमुखों के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगे, ताकि बेहतर ढंग से बच्चों की तैयारी हो सके.