Saturday , January 11 2025

News Group

चीन में टेस्ला गाड़ियों का निर्माण और भारत में बिक्री करने के एलन मस्क के इस सुझाव पर नितिन गडकरी ने कहा ये…

टेस्ला और भारत सरकार के बीच मामला सुलझने के बजाय और उलझता जा रहा है. टेस्ला भारत सरकार से टैक्स में रियायत चाहती है और सरकार का कहना है कि टेस्ला भारत आकर ही अपने गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग करे, जिससे देश में रोजगार भी पैदा हों.

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि चीन में टेस्ला गाड़ियों का निर्माण और भारत में बिक्री हम सभी के लिए पचने योग्य नहीं है, एलन मस्क देश में अपनी इलेक्ट्रिक कार बेचने के लिए कर छूट की मांग कर रहे हैं.

नितिन गडकरी ने कहा कि भारत की सड़कों पर टेस्ला कारों को उतारने के लिए मस्क को पहले यहां आकर (भारत) करना होगा. उन्होंने बयान में स्पष्ट किया कि अगर टेस्ला की रुचि चीन में कार निर्माण करने और इसे भारत में बेचने की है, तो ये ठीक नहीं है और यदि भारत में शुरू करते हैं, तो आपका स्वागत है, लेकिन चीन में निर्माण और भारत में बिक्री हम सभी के लिए ये पचाने योग्य नहीं है.

एलन मस्क ने हाल ही में ट्वीट किया था कि भारत में टेस्ला के प्रोडक्ट को लाने में कंपनी को सरकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. मस्क ने पोस्ट में लिखा कि सरकार के साथ चुनौतियों के कारण टेस्ला अभी तक भारत में नहीं आई है.

 

एसयूवी लेने का बना रहे हैं मन तो रेनो डस्टर और टोयोटा इनोवा जैसी गाड़ियां आपके लिए हैं बेस्ट

एसयूवी लेने का मन है लेकिन बजट की वजह से प्लान नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सी ली जाए.आज हम आपको यहां कुछ ऐसी SUV के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने बजट में खरीद सकते हैं. इसमें फोर्ड की ईको स्पोर्ट, रेनो डस्टर और टोयोटा इनोवा जैसी गाड़ियां शामिल हैं.

MAHINDRA TUV 300 T4
यह महिंद्रा की 2016 मॉडल की डीजल एसयूवी है और 7 सीटर है. इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदेंगे तो आप इसके तीसरे मालिक होंगे. यह अभी तक 73923 किलोमीटर तक चल चुकी है.

TOYOTA INNOVA 2.5 G 7 STR BS IV
यह टोयोटा की 2012 मॉडल की डीजल गाड़ी है और 7 सीटर है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदेंगे तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह अभी तक 138000 किलोमीटर तक चल चुकी है.

RENAULT DUSTER 110 PS RXZ
यह रेनो की 2013 मॉडल की डीजल गाड़ी है और 5 सीटर है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदेंगे तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह अभी तक 80000 किलोमीटर तक चल चुकी है.

शादी के बाद पहला वैलेंटाइन पति Aditya Dhar के साथ कुछ इस तरह सेलिब्रेट करेंगी Yami Gautam

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और आदित्य धर  बीते साल ही शादी के बंधन में बंधे हैं. शादी के बाद से दोनों अपने काम में बिजी हैं. यामी और आदित्य को काम की वजह से कहीं घूमने जाने का समय नहीं मिला है.

शादी के बाद दोनों का ये पहला वैलेंटाइन है. यामी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ए थर्सडे को प्रमोट करने में बिजी हैं तो उनका वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन कुछ खास तरीके का होने वाला है. उन्होंने खुद इसका खुलासा किया है.

यामी गौतम ने वैलेंटाइन डे के बारे में बात की. उन्होंने कहा- मुझे लगता है ये बहुत ही स्वीट दिन होता है मगर कोई इसमें विश्वास करता है तो जरुर सेलिब्रेट करना चाहिए. वैलेंटाइन डे का मेरा सबसे ज्यादा यादगार चंडीगढ़ के दिन थे. जब पूरा का पूरा शहर मुझे रेड दिखता था. मुझे लगता है वो मेरे लिए फन मेमोरी थी.

यामी ने उनके वैलेंटाइन प्लान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा – मैं काम कर रही होंगी. द थर्सडे को प्रमोट करने के लिए जाऊंगी लेकिन अब सभी ने मुझे इसके बारे में याद दिला दिया है तो मैं आदित्य को विश करुंगी और मुझे लगता है हम खूब हंसने वाले है.

यामी और आदित्य की शादी में बहुत ही कम लोग शामिल हुए थे. सिर्फ परिवार के लोग शादी का हिस्सा बने थे. दोनों के रिश्ते की शुरुआत फिल्म उरी के दौरान हुई थी.

 

दूसरे चरण के चुनाव पर होगा 55 विधानसभा सीटों पर मतदान, मैदान में उतरने वाले इतने उम्मीदवार हैं सिर्फ आठवीं पास

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव के लिए मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों में से 114 आठवीं कक्षा तक पढ़े हैं जबकि 12 ने खुद को ‘निरक्षर’ घोषित किया है.

चुनाव सुधारों की वकालत करने वाले समूहों उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में कहा गया है कि 102 उम्मीदवार स्नातकोत्तर हैं

यह रिपोर्ट दूसरे चरण का चुनाव लड़ने वाले 586 उम्मीदवारों में से 584 उम्मीदवारों के स्व-शपथ पत्रों के विश्लेषण पर आधारित है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दो उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण नहीं किया जा सका क्योंकि वे या तो सही से स्कैन नहीं किए गए थे या अधूरे थे.

यूपी सहित पांच राज्यों विधानसभा हो रहे हैं.  यूपी में 14 फरवरी को नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूँ, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. इसके अलावा उसी दिन उत्तराखंड की 70 और गोवा की 40 सीटों पर वोटिंग होगी.

 

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण की दर में दिखी कमी, एक्टिव केस घटे व 684 मरीजों की मौत

भारत में लगातार कोरोना के मामले कम होने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 44,877 मामले सामने आए हैं और 684 लोगों की मौत हो गई।

इस दौरान 684 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 5.37 लाख (5,37,045) सक्रिय मामले बचे हैं। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 4.15 लाख( 4,15,85,711) रही।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब दैनिक संक्रमण दर 3.17 प्रतिशत है। कल के मुकाबले इसमें मामूली कमी है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर भी 4.46 प्रतिशत रह गया है।

पिछले 24 घंटे में एक लाख 17 हजार 591 लोग बीमारी से ठीक या डिस्चार्ज हुए हैं। ऐसे में बीमारी से देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर अब 41585711 पहुंच गई है।

 केरल में बीते 24 घंटों में कोरोना के 15,184 नए मामले सामने आए हैं।  महाराष्ट्र में 4,359 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 3,202 मामलों के साथ कर्नाटक तीसरे स्थान पर है।

वीकेंड पर घर में जरुर बनाएं मटर की मठ्ठी, यहाँ देखें इसकी विधि

मटर मठ्ठी सामग्री

मैदा- 1 कप

तेल- 2 टेबलस्पून

पानी- आवश्यक्तानुसार

नमक- स्‍वादानुसार

जीरा- 1/2 चम्मच

हींग- चुटकीभर

अदरक, लहसुन, हरी मिर्च का पेस्‍ट- 1 बड़ा चम्मच

धनिया पाउडर- 1 चम्मच

हल्दी पाउडर- 1/2 चम्मच

गरम मसाला- 1/2 चम्मच

ताजा नारियल- 1/4 कप (कसा हुआ)

ताजी मटर- 1 कप

चीनी-1 चम्मच

तेल- तलने के लिए

मटर गुझिया

विधि

-सबसे पहले एक बाउल में मैदा, नमक, ऑयल और थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर हार्ड सा आटा गूथें।
-इसके बाद तैयार आटे को 15-20 मिनट के लिए कपड़े से ढक कर अलग से रख दें।

-अब एक पैन में तेल को गर्म करें। -इसके बाद इसमें जीरा भूनें और उसमें हींग, अदरक-लहसुन-मिर्चे का पेस्‍ट डालकर अच्छे से फ्राई करें।

-अब इसमें धनिया, हल्दी और गर्म मसाला डालें। -इसके बाद इसमें नारियल और मटर डालकर मिलाएं।

– सारे मिक्सचर को अच्छे से मिक्स करने के बाद 3-5 मिनट तक ढक्कर स्टीम में पकाएं।

-पकने के बाद इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं।

-मटर के सॉफ्ट होने पर उसमें चीनी, नमक और नींबू का रस डालक मैश कर मिक्सचर को अलग रखें।

-अब पहले से ढके आटे की छोटी-छोटी लोइयां तैयार कर उसे गोल बेल लें।

-तैयार मटर की स्‍टफिंग को उसमें भरें और गुझिया की शेप देते हुए उसे पानी की मदद से चिपका लें।

-एक कढ़ाई में तेल गर्म करके उसमें सारी मठ्ठियां एक-एक कर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें।

 

वैसलीन और नारियल तेल की मदद से अपने रुखें हाथों को बनाए कोमल और खूबसूरत

आजकल देखा जाता हैं कि आकर्षक लुक पाने के लिए कई तरह के नेलआर्ट अपनाए जाते हैं। लेकिन ये तभी आकर्षक दिखते हैं जब आपके नाखून लंबे हो। लेकिन कई लड़कियों के नाखून बेहद छोटे आते हैं या फिर आते हैं तो जल्दी टूट जाते हैं और फिर वे नकली नाखून लगाकर अपने लुक को बेहतर करती हैं।

वैसलीन

प्रकाशित एक मेडिकल रिसर्च के अनुसार पेट्रोलियम जेली का उपयोग से बार-बार टूटने की समस्या भी ठीक हो जाएगी और नाखून टेढ़े-मेढ़े भी नहीं होंगे।

इस्तेमाल करने का तरीका
– रात को सोने से पहले हाथों को अच्छी तरह से गुनगुने पानी से धो लें।
– इसके बाद नाखून और उसके आसपास के हिस्से की वैसलिन से अच्छे से मालिश कर लें।
– अब हाथों पर दस्ताने पहनकर सो जाएं। सुबह हाथों को साफ पानी से धो लें।

नारियल तेल
नाखूनों को स्वस्थ बनाने के लिए नारियल का तेल बेस्ट उपाय माना जाता है। दरअसल नारियल का तेल किसी भी तरह के फंगल इंफेक्शन को ठीक करने में कारगर होता है। तो अगर किसी भी वजह से नाखून बढ़ना रुक गए हैं और उनकी चमक गायब हो गई है

इस्तेमाल करने का तरीका

– एक कटोरी में नारियल तेल लें और उसे गर्म करें।
– अब इस गर्म नारियल तेल को अपनी उंगलियों और नाखूनों में लगाकर सर्कुलर मोशन में मालिश करें।
– इससे हाथों के साथ नाखून भी सुंदर बनेंगे।

शादी के सीजन में ब्यूटी पार्लर में फेशियल और ब्यूटी ट्रीटमेंट कराने की जगह अपनाए ये सिंपल स्टेप्स

शादियों का सीजन जारी हैं और सभी इसमें शामिल होकर सेलिब्रेट करते हैं। अब शादी समारोह हैं तो सजना-संवरना तो बनता ही हैं। सभी महिलाएं चाहती हैं  जो महंगे होने के साथ ही स्किन के लिए खतरा भी बन सकते हैं।

ऐसे में आज हम आपके लिए सात दिन का ट्रीटमेंट लेकर आए हैं जिसे घर बैठे किया जा सकता हैं और इसमें 7 प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे आपकी स्किन को भी खतरा नहीं हैं।

शादी समारोह पर खूबसूरत त्वचा चाहिए तो आप बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। बादाम के तेल को त्वचा पर लगाने के लिए आप अपने मॉइश्चराइजर में बादाम के तेल की दो बूंद मिलाएं और स्किन को साफ करने के बाद आप त्वचा पर लगाएं।

आपको शादी समारोह पर त्वचा को खूबसूरत बनाना है तो दूसरे दिन आप बेसन का इस्तेमाल करें। बेसन त्वचा को गहराई से साफ करता है। बेसन की मदद से हमें स्किन से डर्ट को निकालने में मदद मिलती है और आपकी साफ त्वचा मिलती है। आपकी स्किन मुलायम हो जाएगी, इस पैक को हफ्ते में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

तीसरे दिन आपको कच्चे दूध का इस्तेमाल करना चाहिए। कच्चा दूध स्किन के लिए नैचुरल क्लींजर का काम करता है। आप सुबह-सुबह चेहरे को क्लीन करके रूई को कच्चे दूध में भिगोकर चेहरे पर लगाएं और चेहरे को साफ करें।

Hair Care Tips: बदलते मौसम में झड़ते बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लगाए ये Hair Mask

बदलते मौसम के दौरान अक्सर बालों संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कई बार बाल बहुत फ्रिजी हो जाते हैं. ऐसे में बहुत से लोग केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं.

 ये प्रोडक्ट्स काफी महंगे होते हैं इनका असर भी ज्यादा दिन तक नहीं रहता है. आप इनको आसानी से रसोई में मौजूद सामग्री का इस्तेमाल करके बना सकते हैं. आप इसके लिए नारियल तेल, नींबू, शहद, बादाम का तेल और अंडा जैसी सामग्री का इस्तेमाल कर सकते हैं.

नींबू और शहद

इसके लिए आपको 2 बड़े चम्मच नींबू का रस, 2 बड़े चम्मच शहद और 1 कप पानी की जरूरत होगी. सभी सामग्री को मिलाएं और धुले बालों पर लगाएं. कुछ मिनट के लिए अपने सिर की मसाज करें इस मिश्रण को 15 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें और ऑर्गेनिक शैंपू से सिर धो लें. आप दो हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

दही और शहद

इसके लिए आपको 1 बड़ा चम्मच शहद और 2-3 टेबल स्पून दही की जरूरत होगी. एक कटोरी में दोनों सामग्रियों को एक साथ मिलाएं और अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं. इसे 30 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद ठंडे पानी से धो लें. ये आपके बालों को मुलायम बनाने में मदद करेगा.

 

अधिक मात्रा में जीरे के पानी का सेवन करना आपके लीवर को बुरी तरह कर सकता हैं प्रभावित

वजन घटाने में जुटे ज्यादातर लोग दिन में दो से तीन बार जीरे का पानी पी लेते हैं. पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ता है. इसलिए जब भी जीरे का पानी पिएं, तो इसकी मात्रा का खास ध्यान रखें.

जीरे के पानी को अधिक मात्रा में पीने से लीवर का स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है. इतना ही नहीं अगर आप लीवर से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो जीरा वाटर पीने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.

किसी भी चीज की अति नुकसान की वजह बन सकती है. जीरे का पानी ज्यादा पीने से उल्टियां भी शुरू हो सकती है. कहते हैं कि जीरे में नारकोटिक प्रॉपर्टीज होती हैं, जो उल्टी का कारण बन सकती हैं.

 वैसे तो स्तनपान के दौरान जीरे का सेवन करना बेस्ट माना जाता है, लेकिन अगर इस दौरान वजन घटाने के चक्कर में जीरा वाटर अधिक मात्रा में लिया जाए, तो नई मांओं को स्तनपान में दिक्कतें भी हो सकती है.

शुगर से ग्रस्त रोगियों को जीरे के पानी का सेवन करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए. वैसे ब्लड शुगर को नियंत्रित करने के लिए जीरे का सेवन किया जाता है.