Saturday , January 11 2025

News Group

रात को अचानक से नींद खुलना व कम आना हैं मानसिक समस्या के प्रमुख लक्ष्ण

कोरोना  के दौर में बहुत से लोगों को नींद कम आने की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि नींद कम आने का कारण डिप्रेशन और एंग्जाइटी का लक्षण भी हो सकता है.

 लेकिन अगर रोजाना ऐसी परेशानी हो रही है तो सबसे पहले जनरल फिजिशियन से सलाह लेनी चाहिए. अगर वह आपको मनोरोग विशेषज्ञों के पास जाने को कहते हैं, तो मनोरोग के डॉक्टरों से इलाज शुरू कराने की जरूरत है.

घर पर रहने के कारण उनकी जीलनशैली  भी खराह हो गया है. लोग सोने और जगने के समय को निर्धारित नहीं कर रहे हैं. कई लोग चिंता या तनाव में रहते हैं. इन सबका असर उनकी स्लीप साइकल पर पड़ रहा है.

व्यक्ति पहले रोजाना 6 से 7 घंटे सोता था और अब तीन से चार घंटे ही सो रहा है तो समझे की उसकी स्लीपिंग साइकल  बिगड़ गई है. नींद की समस्या होने पर सबसे पहले नींद के घंटे में कमी आथी है. उसके बाद नींद की गुणवत्ता खराब होती है.

कोरोना के बाद नींद कम आने की समस्या बढ़ी है. यह सब डिप्रेशन, एंग्ज़ाइटी से जुड़े लक्षण हैं. इसके कई दुष्प्रभाव होते हैं. जैसे की याददाश्त का कम हो जाना, किसी काम को करने की क्षमता घटना और शरीर का वजन बढ़ना. लेकिन लोग इन लक्षणों की ओर ध्यान नहीं देते हैं.

शरीर को एनर्जी प्रदान करने के साथ फैट कम करने में सहायक हैं कार्बोहाइड्रेट

कार्बोहाइड्रेट ही शरीर को एनर्जी पहुचाते हैं। अगर आपके बच्चे कभी कभार थकान महसूस करते हैं तो आप उन्हें कुछ कार्ब्स से भरपूर चीज देकर वापिस एनर्जेटिक मोड में ला सकती हैं। लेकिन बहुत सी महिलाएं अब अपने बच्चों को कार्ब्स देने से भी कतराती हैं .

 हमारे शरीर को फंक्शन करने के लिए कुछ न्यूट्रिएंट्स की जरूरत होती है जिनमें से एक कार्बोहाइड्रेट होता है। हमारे शरीर को इन्हीं के कारण एनर्जी प्राप्त होती है। जो खाना हम खाते हैं, उसमें मौजूद स्टार्च और शुगर से कार्ब्स प्राप्त होते हैं।

कार्बोहाइड्रेट्स क्या करते हैं 

1. शरीर को एनर्जी देते हैं

जो कार्बोहाइड्रेट्स खाने से मिलते हैं वह शुगर कंपाउंड्स में पेड़ होते हैं जैसे कि ग्लूकोज, फ्रुक्टोज सूक्रोस़ और फिर यह ब्लड द्वारा अवशोषित होकर फूड को एनर्जी में बदलते हैं। इनमें से ग्लूकोज का एनर्जी में प्रयोग होता है जबकि बाकी पैंक्रियास में स्टोर हो जाते हैं।

2. गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फंक्शन में सहायक

कार्बोहाइड्रेट शरीर के अच्छे बैक्टीरिया के लिए इंधन का काम भी करते हैं। जिससे जरूरी बी कांपलेक्स विटामिंस का प्रोडक्शन होता है यही नहीं कार्बोहाइड्रेट्स कैल्शियम अवशोषण में भी सहायक है।

3 कार्बोहाइड्रेट्स खाने का स्वाद बढ़ाते हैं

जो खाद्य हम खाते हैं कार्बोहाइड्रेट्स उसमें फ्लेवर और टेस्ट ऐड करते हैं। मैक्रोन्यूट्रिएंट्स को डाइजेस्ट होने में समय लगता है। इसी वजह से यह शरीर को तुरंत एनर्जी भी देते हैं।

नींबू के पानी का अत्यधिक सेवन करना भी आपके स्वास्थ्य के लिए हैं हानिकारक

विशेषज्ञों के मुताबिक अगर आप हद से ज्यादा नींबू का पानी पीते हैं, तो इससे दांतों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है.नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड दांतों के इनैमल को प्रभावित करने के अलावा उसे खराब भी कर सकता है.

इसमें पेट में दर्द, सूजन, दस्त और अल्सर होना जैसी गंभीर दिक्कतें शामिल हैं. कहते हैं कि इसमें ऑक्सलेट क्रिस्टल का रूप ले सकता है और एक समय पर पेट में स्टोन की प्रॉबल्म भी हो सकती है.

एक्सपर्ट्स की मानें नींबू के पानी का ज्यादा सेवन करने से एक समय पर जोड़ों में दर्द की शिकायत भी हो सकती है. कहते हैं कि दिन में आधे नींबू को पानी में मिलाकर पीना चाहिए.

 एसिडिटी: नींबू के पानी का ज्यादा सेवन करने से सीने में जलन की समस्या भी हो सकती है. दरअसल प्रोटीन को तोड़ने वाले एंजाइम पेप्सिन को नींबू एक्टिव कर देता है और इस कारण सीने में जलन शुरू हो जाती है.

यहाँ जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, जरुर देखें अपना राशिफल

मेष: दिन कारोबार के लिए बेहतर है। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी दिन अच्छा रहने वाला है। नए अनुभव मिलेंगे जो जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेंगे। कोई अच्छा प्रस्ताव भी मिल सकता है। संपत्ति विवाद में हल मिलने की संभावना रहेगी।

वृषभ: व्यवसाय में लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। नई योजनाएं बनाएंगे। प्रेम प्रस्ताव के लिए दिन अच्छा है। कार्यक्षेत्र में भी सराहना होगी। किसी की बात पर आंख बंदकर भरोसा नहीं करें। स्वास्थ्य के लिए दिन अच्छा है।

मिथुन: वैवाहिक जीवन और मधुर होगा। वाणी पर जरूर नियंत्रण रखें। अगर शादी के बारे में सोच रहे हैं तो इस संबंध में अच्छे प्रस्ताव सामने आ सकते हैं। परिजनों या रिश्तेदारों से अच्छी खबर मिल सकती है।

कर्क: आर्थिक मामलों में सफलता मिलने के आसार हैं। रचनात्मक प्रयासों के बाद अच्छा फल मिलेगा। व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। ससुराल पक्ष से खुशखबरी सकती है। दूर के यात्रा को आज टालने का प्रयास करें।

सिंह: सार्वजनिक जीवन में आज सतर्क रहने की जरूरत है। विवादों में नहीं पड़े। रूके हुए काम पूरे होंगे। कड़ी मेहनत का फायदा होगा। तनाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने दें। रूके हुए काम पूरे होंगे।

कन्या: कारोबार में उन्नति के योग हैं। नौकरीपेशा लोगों को दफ्तर में सहयोगियों से मदद मिलेगी। नए काम में सफलता मिल सकती है। सेहत का ध्यान रखें।

तुला: सम्मान में वृद्धि होगी। किसी खास से निजी संबंध और प्रगाढ़ होंगे। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी।

वृश्चिक: कानूनी मसलों में आज सफलता मिलने की उम्मीद है। अनावश्यक खर्च से बचें। वाणी और व्यवहार पर संयम रखने की जरूरत है। काम के दौरान कुछ चुनौतियों और असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए धैर्य बनाये रखने की जरूरत है।

धनु: दिन मिलाजुला रहने वाला है। व्यापार बढ़ेगा और लाभ के संकेत हैं। संतान की शिक्षा को लेकर चिंता बनी रहेगी। कार्यों में सफलता मिलेगी। नये वाहन खरीद सकते हैं।

मकर: अच्छे कार्य से यश और कीर्ति की प्राप्ति होगी। शत्रु परास्त होंगे। स्त्री मित्रों से लाभ मिल सकता है। किसी जगह पर्यटन का कार्यक्रम बना सकते हैं। कार्य के सिलसिले में यात्रा का संयोग बन सकता है।

कुंभ: जल्दबाजी से बचने की जरूरत है। धैर्य की कमी रहेगी। हालांकि, इसका बहुत नुकसान आपको नहीं होने वाला है। काम से सीनियर अधिकारी खुश होंगे। पुराने दोस्तों से मुलाकात संभव है।

मीन: परिवार को लेकर आज चिंता बनी रहेगी। वैवाहिक जीवन आज अच्छा रहेगा और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। कार्यों में सफलता मिलेगी। व्यापार में कुछ नया शुरू करने के लिए दिन शुभ है।

जब शहीद कपूर की इस एक्ट्रेस को आया था सुसाइड करने का ख्याल, ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर किया था ये…

बॉलीवुड में तूफान, धमाका और सुपर 30 के बाद शाहिद कपूर की जर्सी में नजर आयेंगी मृणाल ठाकुर। हाल ही में एक इंटरव्यू में मृणाल ठाकुर ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें सुसाइड करने का ख्याल आता था।

एक सवाल के जवाब में मृणाल ठाकुर ने अपने शुरुआती संघर्ष के बारे में बात की। कॉलेज के दिनों में मृणाल ठाकुर काफी डिप्रेशन में आ गई थीं। मृणाल ठाकुर ने बताया कि यंग उम्र में इस तरह के ख्याल आते हैं।

मृणाल ने इस मामले पर रोशनी डालते हुए आगे कहा कि उनका परिवार चाहता था कि वह डेंटिस्ट बने। उन्हें क्राइम पत्रकार बनना था। मृणाल चाहती थी कि वह टीवी पर आ सकें।

मृणाल ने कहा कि उनकी उम्र तब केवल 15 से 20 साल के बीच में की थी। कई बार ऐसा होता है कि लोग यह तय नहीं कर पाते हैं कि उन्हें क्या करना है, फिर वह लो महसूस करने लगते हैं।

मैं ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी रहती थीं। मुझे तब एहसास होता था कि मैं ट्रेन से कूद जाऊं।मृणाल ने यह भी बताया कि उन पर कई चीजों की जिम्मेदारी भी थी। मुझे लगता था कि मेरी 23 साल की उम्र में शादी हो जाएगी और फिर बच्चे। मैं ऐसा नहीं करना चाहती थी। उस दौरान मैं काम के लिए ऑडिशन भी देती थी।

आपको बता दें कि मृणाल ठाकुर ने टीवी की दुनिया में खामोशियां और कुमकुम भाग्य जैसे शो में काम किया है। इसके बाद कुछ साल ब्रेक के बाद वह सीधे बड़े पर्दे पर नजर आयीं। बाटला हाउस, सुपर 30 उनकी चर्चित फिल्मों में से एक है।

 

अपकमिंग सॉन्ग ‘मुड़-मुड़ के’ में मिशेल मोरोन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी जैकलीन फर्नांडिस

जैकलीन फर्नांडिस लंबे समय से अपने अपकमिंग सॉन्ग ‘मुड़-मुड़ के’  को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं, जिसमें उनके साथ मिशेल मोरोन की जोड़ी बनी है.
जैकलीन फर्नांडिस और मिशेल मोरोन का वीडियो जब से सामने आया है, इसने इंटरनेट पर काफ़ी हलचल पैदा कर दी है और प्रशंसक बेसब्री से गाना रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. मिशेल मोरोन ने भारत में ‘मुड़ मुड़ के’ के साथ डेब्यू किया है.
यह एक फुल ऑन पेप्पी पार्टी नंबर है जहां जैकलीन गैंगस्टर को पकड़ने में पुलिस की मदद करती है जो मिशेल द्वारा अभिनीत है.गाने में जैकलीन और मिशेल की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है.

जैकलीन ने अपने सोशल मीडिया पर गाने के रिलीज की घोषणा की है और लिखती हैं, ‘फाइनली ये यहां है! मिशेल मोरोन के साथ #MudMudKe का ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो देसी म्यूजिक फेक्ट्री के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है. क्रेजी वीडियो जल्दी से जल्दी देखें और कमेंट सेक्शन में मुझे बताएं कि आपको कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा पसंद आया.’

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में इस वजह से नहीं नजर आई प्रीति जिंटा, फोटो शेयर कर दी जानकारी

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स की सह-मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भाग नहीं ले पाई. इसके पीछे की वजह एक्ट्रेस ने एक तसवीर शेयर कर फैंस को बताया.

प्रीति जिंटा ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, आज रात टाटा आईपीएल नीलामी देखने के लिए पूरी तरह तैयार हूं. इस बार ऑक्शन पैडल की बजाय क्यूट से बेबी को गोद में लिया हुआ है, जो बेहतरीन फीलिंग है.

प्रीति जिंटा ने एक और फोटो शेयर कर लिखा, मैं इस बार आईपीएल नीलामी में भाग नहीं ले पाऊंगी. मैं अपने छोटे बच्चे को छोड़कर भारत नहीं आ सकती. पिछले कुछ दिन से मैं और हमारी टीम साथ में नीलामी और क्रिकेट की सभी चीजों पर चर्चा में व्यस्त रहे.

प्रीति जिंटा कुछ समय पहले ही सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों की मां बनी हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने बच्चों के साथ तसवीरें शेयर करती रहती है. एक्ट्रेस ने अपने बच्चों का नाम Jai Zinta Goodenough और Gia Zinta Goodenough रखा है.

 

ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज में पलक तिवारी ने करवाया फोटोशूट, खुले हुए बाल और न्यूड मेकअप में आई नजर

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी लंबी फैन फॉलोइंग है। पलक भले ही अभी फिल्मी दुनिया में चर्चित न हों लेकिन अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर वह सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती रहती हैं।

इन तस्वीरों में पलक ने पीच कलर की शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस के साथ व्हाइट ब्लेजर पहने हुई हैं। कानों में पहने इयररिंग्स से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। इन तस्वीरों में पलक ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं।

इन तस्वीरों में खुले हुए बाल और न्यूड मेकअप में पलक तिवारी की खूबसूरत अदाएं फैंस का दिल चुरा रही हैं। फैंस उनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। कमेंट बॉक्स में फैंस एक के बाद एक दिल और फायर वाले इमोजी सेंड कर रहे हैं।

पलक की इन तस्वीरों पर संगीता बिजलानी ने भी कमेंट किया है, जिनका नाम सलमान से जुड़ चुका है। संगीता बिजलानी ने पलक की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘बेहद प्यारी’।

 

Election Live: पश्चिम बंगाल में नगर निगम के लिए मतदान जारी, राज्य के विभिन्न हिस्सों में किये गए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

पश्चिम बंगाल के विधाननगर, आसनसोल, सिलीगुड़ी और चंदननगर नगर निगमों के लिए मतदान जारी है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

 साल 2015 में टीएमसी ने मारी थी बाजी साल 2015 में चारों नगर निगमों में तीन पर टीएमसी को जीत मिली थी जबकि एक पर वाम मोर्चा को जीत मिली थी।  41 वार्डों में कुल 203 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार विधाननगर के 41 वार्डों में कुल 203 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

घंटों में चारों नगर निगम में मतदान का प्रतिशत बंगाल निकाय चुनाव में पहले दो घंटों में मतदान की बात करें तो सिलीगुड़ी में पहले दो घंटों में 12.73 फीसदी, चंदन नगर में 11.62 फीसदी, विधाननगर में 13.65 फीसदी और आसनसोल में 13.60 फीसदी मतदान हुआ।

बंगाल में निकाय चुनाव की वोटिंग जारी, सुबह नौ बजे तक 12.9 फीसदी मतदान पश्चिम बंगाल के विधाननगर, आसनसोल, सिलीगुड़ी और चंदननगर नगर निगमों के लिए मतदान जारी है।

जनसंपर्क के दौरान बीजेपी नेता को जनता से मिला जवाब ‘साहेब पांच किलो राशन देते हैं और 10 किलो रोज सांड चर जाता है’

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार शनिवार शाम को खत्म हो जाएगा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में विधायक और नेताओं का जनसंपर्क जमकर चल रहा है। जौनपुर जिले की बदलापुर विधानसभा सीट से 2017 में विधायक बने रमेश मिश्रा गद्दोपुर गांव में पहुंचे।

जनता से कहा कि योगी-मोदी सरकार राशन देत बा न। विधायक के बोल फूटते ही जनता से आवाज आई कि साहेब पांच किलो राशन देत हअ, लेकिन 10 किलो त रोज सड़वा, बछुवे, छुट्टा जानवरे चरि लेइ जात हएन सरकार पांच किलो राशन देती है, लेकिन रोज छुट्टा गोवंश 10 किलो अनाज की फसल चर ले जाते हैं)। विधायक चुप!

विधायक दूसरे प्रयास में बोले, रसोई गैस का कनेक्शन पाए हैं? फिर आवाज आयी हां, मिला बा। लेकिन गैसिया का दमवा त बहुतैइ बढ़ाए हअ। कैइसे भराई (कनेक्शन तो मिला है, लेकिन गैस बहुत मंहगी है, कैसे भराएं)? अब विधायक जी को खिसियाहट (खीझते हुए) में कहना पड़ा कि कुछ पैसा रुपया आप भी खर्च करो। योगी-मोदी की सरकार मुफ्त में राशन, पक्का मकान, रसोई गैस का कनेक्शन, किसान सम्मान निधि का पैसा-रुपया, पशु शेड सब दे रही है। सब मुफ्त…मुफ्त ही चाहिए।हर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के विधायकों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूरब तक इस स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। दूसरा बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि विधायक पांच साल बाद क्षेत्र में फिर आए हैं।