Saturday , January 11 2025

News Group

BJP सांसद रवि किशन के गीत ‘यूपी में सब बा पार्ट-2’ को मिला जनता का जबर्दस्त रिस्पांस, मिले 3 मिलियन व्यूज

उत्तर प्रदेश  के गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन शुक्ला  के गाए गए गीत ‘यूपी में सब बा पार्ट-1’  पूरे देश में चर्चा का विषय रहा है. यू-ट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ‘यूपी में सब बा’ का बखान तरह-तरह से अपनी-अपनी भाषा में लोगों ने किया .

‘यूपी में सब बा पार्ट-2’ के टीजर को 3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. इस पर सांसद रवि किशन ने कहा कि ये प्रमाण है कि उत्तर प्रदेश में फिर योगी सरकार बन रही है. भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जनता के बीच जबरदस्त उत्साह है.

रवि किशन ने कहा ‘यूपी में सब बा पार्ट-2’ होली टीजर को पूरे देश में खूब पसंद किया गया है. एक दिन में 3 मिलियन लोगों तक उनकी आवाज पसंद की गई है. उन्होंने कहा कि ‘यूपी में सब बा, आएगी बीजेपी ही’ पूरा गाना जल्द उपलब्ध होगा.

रवि किशन ने कहा कि पूर्व की सरकारों में विकास नहीं हुआ. लोग जनता में झूठा विकास गिनाते रहे हैं. आज भाजपा के शासनकाल में विकास के कार्य को विपक्ष भी गिना रहा है.

Uttarakhand Election 2022: वोटरों को लुभाने के लिए सीएम धामी ने किया बड़ा वादा, इस दिन लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव  को लेकर माहौल पूरे शबाब पर है. इस बीच वोटरों को लुभाने की खातिर तमाम पार्टियां बड़े-बड़े वादे कर रही है. वहीं चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  ने भी बड़ा दाव खेला है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता या यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने को लेकर कहा कि, ” आगामी नई भाजपा सरकार अपने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद न्यायविदों, सेवानिवृत जनों, समाज के प्रबुद्धजनों और अन्य लोगों की एक कमेटी गठित करेगी जो उत्तराखंड राज्य के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी.”

धामी ने आगे कहा कि, ” इस यूनिफॉर्म सिविल कोड का दायरा विवाह, तलाक, जमीन जायदाद और उत्तराधिकार जैसे विषयों पर सभी नागरिकों के लिए समान कानून हो, चाहे वे किसी भी धर्म में विश्वास रखते हों.”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, ” यूनिफॉर्म सिविल कोड संविधान निर्माताओं के सपनों को पूरा करने की दिशा में भी एक प्रभावी कदम होगा.. उत्तराखंड में जल्द से जल्द यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने से राज्य के सभी नागरिकों के समान अधिकारों को बल मिलेगा.”

जाति-धर्म-परंपरा के आधार पर कोई रियायत ना मिलना. इस वक़्त हमारे देश में धर्म और परंपरा के नाम पर अलग नियमों को मानने की छूट है.

 

बिहार कांड: पुलिस को मिले धमकी भरे पत्र में तिहाड़ जेल के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का नाम आया सामने

बिहार के गोपालगंज जिले में एक मिठाई व्यवसायी से धमकी वाला पत्र के जरिए 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है. दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने फायरिंग भी की.

धमकी भरा जो पत्र भेजा गया है, उसपर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का नाम लिखा गया है. घटना हथुआ थाना क्षेत्र के हथुआ बाजार की है. हथुआ राज के मैरेज हॉल में स्थित संध्या स्वीट्स मिठाई दुकान के संचालक चंदन कुमार से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है.

व्यवसायी शुक्रवार की रात करीब 10 बजे अपने दुकान पर बैठे थे, तभी बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करने लगे. फायरिंग किये जाने से व्यवसायी और दुकान के कर्मी दहशत में आ गए.

घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे हथुआ के एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को मिले धमकी भरे पत्र में तिहाड़ जेल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के नाम का जिक्र किया गया है.

बता दे कि गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र के 28 दिसंबर को भी टेंट के संचालक सोनू कुमार से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 20 लाख रुपये की रंगदारी पर्चा फेंककर मांगी गयी थी.

यूपी चुनाव: सीएम योगी पर गरजी प्रियंका गांधी कहा-“उन्नाव कांड में भाजपा को जवाब देना चाहिए”

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव  को लेकर हलचल काफी तेज देखने को मिल रही है. दूसरे चरण  के मतदान की तैयारी हो रही है.गौरतलब है कि यूपी में दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर होगा.

प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पर निशाना साधते हुए कहा कि, ” उन्नाव में जो घटा वो उत्तर प्रदेश में नया नहीं है. एक दलित लड़की की मां अपनी बेटी का पता लगाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटरी रही, अंत में उसको अपनी बेटी की शव मिला. प्रशासन ने उसकी एक नहीं सुनी. भाजपा को इस मुद्द पर राजनीति करन की बजाय जवाब देना चाहिए कि प्रशासन क्यों उस मां को जनवरी से दौड़ाता रहा? किसी ने उस बिटिया की मां की गुहार नहीं सुनी.”

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि, ” योगी आदित्यनाथ जी आप अपने भाषणों में कानून व्यवस्था की बात करना छोड़ दीजिए. आपके प्रशासन में महिलाओं को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ता है, महिलाओं पर अत्याचार होने पर उनकी आवाज नहीं सुनी जाती. महिलाओं पर अत्याचर कर उनकी हत्या कर दी जाती है और आप झूठे दावों में व्यस्त रहते हैं.”

उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक दलित महिला की बेटी बीते 8 दिसंबर 2021 से लापता थी. बेटी के हायब होने पर माता पिता ने 9 दिसंबर को ही पूर्व मंत्री के बेटे रजोल सिंह के खिलाफ तहरीर देते हुए बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था.

तौकीर रजा ने हिजाब विवाद को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान कहा-“हमें लेस्बियन-गे सभ्यता को नहीं अपनाना”

कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब को लेकर विवाद अब देश भर में गरमाता जा रहा है.  बरेली में मौलाना तौकीर रजा  ने हिजाब को लेकर विवादित बयान दिया है. आरएसएसऔर भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि इन्हें हिजाब से परेशानी नहीं है, बल्कि ये हमारी बेटियों को सही से निहार नहीं पाते हैं.

कांग्रेस को समर्थन देकर और धर्म संसद लगाकर अपने विवादित बयानों से चर्चा में आए आईएमसी (इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर से आपत्तिजनक बात कही है. उन्होंने हिजाब के विवाद को लेकर कहा कि इन्हें घूंघट से क्यों आपत्ति नहीं है?

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि तमाम अभिभावकों से गुजारिश है कि वे अपने बच्चों को गोडसे बनाना चाहते हैं या गांधीवादी. उन्होंने कहा कि संविधान हमें ये इजाजत देता है कि हमारे बच्चे क्या पहनें. उन्होंने कहा कि हिजाब शर्म-हया का प्रतीक है.

उन्होंने कहा कि हम वेस्टर्न कल्चर को अपना रहे हैं. हमें लेस्बियन और गे सभ्यता को नहीं अपनाना है. उन्होंने कहा कि जो बच्ची हिजाब पहनकर आई थी, उसके साथ लिंचिंग की गई. वो लोग उस बच्ची को मार देना चाहते थे. कॉलेज में भगवा लहराकर ये लोग गुंडई कर रहे हैं.

कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद साइड इफेक्ट्स के कारण 167 लोगों ने गवाई जान

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने  लोकसभा को बताया कि कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद प्रतिकूल प्रभाव से जुड़े मामलों में 167 लोगों की मौत की बात सामने आई है.

मंत्री ने सदन को सूचित किया कि ऐसे सबसे अधिक 43 मामले केरल में आए. इसके बाद महाराष्ट्र में 15, पश्चिम बंगाल में 14 और मध्य प्रदेश एवं ओडिशा में 12-12 मौतों की जानकारी प्राप्त हुई है.

उत्तर में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि दुग्धपान कराने वाली महिलाओं में टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव के 13 मामले गत तीन फरवरी तक सामने आए और ये हल्के-फुल्के लक्षण वाले थे.

देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामले अब घट रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 50 हजार 407 नए केस सामने आए हैं और 804 लोगों की मौत हो गई.

देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 6 लाख 10 हजार 443 हो गई है. इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 7 हजार 981 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 1,36,962 लोग ठीक हुए.

NPCIL ने रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने ऑफिशियल वेबसाइट npcilcareers.co.in पर असिस्टेंट (ग्रेड 1), नर्स ए, स्टेनोग्राफर (ग्रेड ए) और साइंटिफिक असिस्टेंट-सी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

साइंटिस्ट असिस्टेंट-सी (सेफ्टी सुपरवाइजर) – 03
नर्स ए – 02
असिस्टेंट ग्रेड 1 (एचआर) – 13
असिस्टेंट ग्रेड 1 (एफ एंड ए) – 11
असिस्टेंट ग्रेड 1 (सी एंड एमएम) – 04
स्टेनोग्राफर ग्रेड 1 – 09

साइंटिस्ट असिस्टेंट और नर्स के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा. असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25, 500 रुपए वेतनमान दिया जाएगा.

नर्स के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट ने मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास किया हो साथ ही बीएससी (नर्सिंग) एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए. स्टेनो के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट डिग्री एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए.

 

हिजाब विवाद पर पहली बार सीएम Yogi Adityanath ने दिया रिएक्शन कहा-“देश शरिया से नहीं…”

कर्नाटक में हुए हिजाब विवाद की चर्चा जोरों पर हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  हिजाब विवाद पर कहा कि देश शरिया से नहीं संविधान से चलेगा.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की व्यवस्था संविधान से चलेगी शरियत से नहीं. हर संस्था को अपना ड्रेस कोड तैयार करने का अधिकार है. संविधान के अनुरूप ही व्यवस्था चलेगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले फेज के बाद विपक्ष का चेहरा मुरझा गया है. गर्मी शांत करने वाले अपने बयान पर सीएम योगी ने कहा कि जो लोग कैराना के पलायन के लिए, दंगों के लिए जिम्मेदार थे चुनाव की घोषणा के बाद बिलों से बाहर निकल आए थे.

बता दें कि हिजाब विवाद कर्नाटक के उडुपीसे शुरू हुआ. यहां स्टूडेंट्स ने हिजाब पहने हुई छात्राओं की क्लास में एंट्री को लेकर विरोध किया था. हिजाब के विरोध में कुछ स्टूडेंट भगवा गमछा पहनकर कॉलेज आने लगे. फिर ऐसा ही उडुपी के कई स्कूल-कॉलेजों में हुआ. वहीं मुस्लिम छात्राएं हिजाब को अपने धर्म का हिस्सा बता रही हैं और कह रही हैं कि संविधान अपना धर्म पालन करने की इजाजत देता है.

 

उत्तराखंड चुनाव: हेमंत बिस्वा सरमा ने की राहुल गांधी पर टिप्पणी कहा-“हमने प्रूफ मांगा है कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं ?”

उत्तराखंड चुनाव की सरगर्मी के बीच नेताओं के जुबानी हमले जारी है। इसी दौरान असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के उत्तराखंड के जनसभा में राहुल गांधी पर दिए गए बयान पर विवाद हो गया है।

असम के सीएम ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते कहा कि ‘क्या हमने कभी आपसे प्रूफ मांगा है कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं?
असम के मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा।
इन्होंने जनरल बिपिन रावत के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किया लेकिन इनकी मेंटिलिटी देखिए राहुल गांधी ने इसका भी प्रूफ मांग लिया। क्या हमने कभी सबूत मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं ?’

राहुल गांधी पर हेमंत बिस्वा की टिप्पणी पर कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पलटवार करते हुए कहा कि हार को सामने देख असम के मुख्यमंत्री ने मानसिक संतुलन खो दिया है।

विराट कोहली की फॉर्म को लेकर रोहित शर्मा ने जताई चिंता कहा-“क्या विराट को आत्मविश्वास की जरूरत…”

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि टीम मैनेजमेंट विराट कोहली की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं है क्योंकि पूर्व कप्तान ने हाल की सीरीज में रन बनाए हैं।

कोहली ने आखिरी बार 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था और तब से बल्लेबाज किसी भी प्रारूप में 100 तक पहुंचने में विफल रहा है। वेस्टइंडीज सीरीज में भी कोहली तीनों वनडे में कुल 26 रन बनाए और आखिरी मैच में शून्य पर आउट हो गए।

विराट को लेकर रोहित ने कहा, “क्या विराट कोहली को आत्मविश्वास की जरूरत है? आप किस बारे में बात कर रहे हैं? (मुस्कुराते हुए) मुझे लगता है कि 100 रन नहीं बनाना अलग बात है लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में एक श्रृंखला खेली और तीन मैचों में दो अर्धशतक बनाए। मुझे कुछ भी गलत नहीं दिख रहा है। और टीम मैनेजमेंट को इसकी बिल्कुल भी चिंता नहीं है।

मध्य क्रम के बारे में बोलते हुए, रोहित ने भारत की बेंच स्ट्रेंथ की प्रशंसा की और कहा कि बल्लेबाजी लाइन-अप में कड़ी प्रतिस्पर्धा होना एक अच्छा सिरदर्द है। उन्होंने कहा, “मध्यक्रम में सभी को, जब भी उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें रन भी मिले। और उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी बल्लेबाजी की।