Saturday , January 11 2025

News Group

रूस के हमले के डर से USA सहित इन देशों ने अपने नागरिकों को 48 घंटे के अंदर यूक्रेन छोड़ने का दिया आदेश

संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगियों ने रूस के आक्रमण से बचने के लिए अपने नागरिकों से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है. मॉस्को ने पश्चिमी देशों पर अपने ध्यान भटकाने के लिए झूठ फैलाने का आरोप लगाया.

 रूस ने यूक्रेन बॉर्डर पर एक लाख से अधिक सैनिकों को इकट्ठा किया है, लेकिन आक्रमण करने की योजना से उसका इनकार है.अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि रूस 20 फरवरी को विंटर ओलंपिक के खत्म होने से पहले आक्रमण कर सकता है.

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि अगर अमेरिकी नागरिक यूक्रेन में रहते हैं, तो सैन्य निकासी की उम्मीद नहीं की जा सकती है. नागरिकों को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ देना चाहिए.

जेक सुलिवन, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, अमेरिकाहमें यूक्रेन के बॉर्डर पर नए फोर्सेज के पहुंचने के अलावा रूस के तनाव में बढ़ोतरी के संकेत दिखाई दे रहे हैं. हम उस स्थिति में हैं कि किसी भी वक्त हमला शुरू हो सकता है.व्हाइट हाउस में दिए गए सुलिवन के बयान के बाद, रूस के डिप्टी यूएन एंबेस्डर दिमित्री पोलांस्की उनके द्वारा कही गई बातों का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दिए.उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कुछ लोग उम्मीद कर रहे थे कि यूएस-फैन्ड हिस्टीरिया कम हो रहा है. हो सकता है कि उन्होंने इस पर एक विडंबना जैसी बात कही हो क्योंकि डराने वालों को दूसरी हवा मिल गई है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर हुए KL Rahul और स्पिनर अक्षर पटेल, ये हैं बड़ी वजह

भारतीय क्रिकेट टीम  ने वेस्टइंडीज को तीनों वनडे मैचों में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. दोनों टीमों को टी-20 सीरीज खेलनी है. पहला मैच 16 फरवरी 2022 को कोलकाता में खेला जाएगा, लेकिन टीम इंडिया को इससे पहले एक झटका लगा है. उप-कप्तान केएल राहुल  और स्पिनर अक्षर पटेल  चोट की वजह से टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.

बीसीसीआई (BCCI) द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि उपकप्तान केएल राहुल को दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान स्ट्रेन हैमस्ट्रिंग में दिक्कत हुई थी जिसकी वजह से वह टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि कोरोना से उबरने के बाद अक्षर पटेल ने ट्रेनिंग शुरू की है, ऐसे में उन्हें भी टी-20 सीरीज से बाहर किया गया है.

उनके बाहर होने पर अभी किसी को उप-कप्तान नियुक्त नहीं किया गया है. ऐसे में देखना होगा कि जब मैच खेला जाएगा, उस वक्त ये जिम्मेदारी किस खिलाड़ी को दी जाती है.

एनसीए के डायरेक्टर पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण हैं. केएल राहुल और अक्षर पटेल के स्थान पर ऋतुराज गायकवाड़ और दीपक हुड्डा को टी-20 सीरीज में शामिल किया गया है.

Oppo Enco M32 को खरीदने का बना रहे हैं मन तो जान ले इसके फीचर्स व संभव मूल्य

ओप्पो ने अपने वायरलेस नेकबैंड Oppo Enco M32 को  पहली बार भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अब हाल ही में कंपनी ने Oppo Enco M32 को नए कलर ग्नीन में Oppo Reno 7 5G के साथ लॉन्च किया गया है।

इसके अलावा इसके साथ बैलेंस ऑडियो आउटपुट का भी सपोर्ट है। Oppo Enco M32 को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP55 की रेटिंग मिली है। Oppo Enco M32 की कीमत 1,799 रुपये है, हालांकि 9-11 फरवरी तक इसकी बिक्री 1,499 रुपये में हुई थी।

क्या 2,000 रुपये की कीमत में Oppo Enco M32 एक बेस्ट वायरलेस नेकबैंड है?इसके अलावा इसमें डुअल डिवाइस स्विचिंग है। Oppo Enco M32 को IP55 की रेटिंग है। ऐसे में पानी या धूल से यह जल्दी खराब नहीं होगा।  ओप्पो के इस नेकबैंड का वजन 26.8 ग्राम है।

रिव्यू के दौरान Oppo Enco M32 हमें काफी आरामदायक लगा। इसकी बेहतर डिजाइन की वजह से लंबे समय तक इस्तेमाल के बाद भी हमें कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई। कंपनी ने यूजर्स के कंफर्ट के लिए Oppo Enco M32 की डिजाइन पर काफी ध्यान दिया है।

कॉलिंग से लेकर म्यूजिक तक हमें कोई दिक्कत नहीं हुई। Oppo Enco M32 का बास बेहतरीन है। इस्तेमाल के दौरान आपको एक अलग ही साउंड क्वॉलिटी का अनुभव होगा। कनेक्टिविटी को लेकर रिव्यू के दौरान हमें कोई समस्या नहीं हुई।

Bajaj Auto की Dominar 250 और 400 बाइक हुई 5,000 रुपये महंगी, जानिए कितनी है नई कीमतें

नई Pulsar 250 रेंज के अलावा Bajaj Auto की Dominar 250 और Dominar 400 मोटरसाइकिलें भी भारतीय बाजार में महंगी हो गई हैं। Bjaja Dominar 250 लगभग 5,000 रुपये महंगी हो गई है.

नई कीमत बढ़ोतरी के बाद, Dominar 250 की एक्स-शोरूम कीमत 1.64 लाख रुपये हो गई है। जबकि Dominar 400 की एक्स-शोरूम कीमत अब 2.17 लाख रुपये से शुरू होती है।

लेटेस्ट कीमत बढ़ोतरी के साथ, डोमिनार 400 पहले से लॉन्च किए गए आधिकारिक रूप से एक्सेसरीज के साथ लॉन्च किए गए डोमिनार 400 की तुलना में ज्यादा महंगी हो गई है, जिसे दिल्ली में 2,16,648 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत उतारा गया था।

जो 40 PS का अधिकतम पावर और 35 Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस मॉडल पर सस्पेंशन किट में 43 मिमी अप-साइड डाउन (यूएसडी) फॉर्क शामिल है जिसे कंफर्ट और बेहतर हैंडलिंग के लिए ट्यून किया गया है।

कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह पुणे के पास एक नए इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट के लिए 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यहां बजाज की चेतक स्कूटर फैक्ट्री भी मौजूद है। नए प्लांट की सालाना 5,00,000 ईवी की उत्पादन क्षमता होगी।

गरमा गर्म रोटियों के साथ परोसें पनीर कोल्हापुरी, यहाँ देखें इसकी रेसिपी

सामग्री

पनीर- 250 ग्राम

टमाटर- 4 (250 ग्राम)

हरी मिर्च- 2

अदरक

काजू- ¼ कप सूखा

नारियल- ⅓ कप(कद्दूकस किया हुआ)

तेल- 2-3 चम्मच

हरा धनिया- 2-3 चम्मच

तिल- 2 छोटे चम्मच

जीरा- आधा छोटा चम्मच

सौंफ- 1 छोटा चम्मच

गरम मसाला

मिर्च

साबुत लाल मिर्च- 2

नमक स्वादानुसार

लाल मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच

हल्दी पाउडर- ¼ छोटा चम्मच

हींग- 1 चुटकी

धनियां पाउडर- 1 छोटा चम्मच

कोल्हापुरी मसाला बनाने की विधि

-पैन को गरम करने रख दें और इसमें तिल, 1 छोटी चम्मच जीरा, सौंफ, दालचीनी, लोंग, काली मिर्च, छोटी इलाइची और बड़ी इलाइची को छील कर डालिए।

-पैन में तेल डालें। तेल गर्म होने के बाद जीरा डालकर इसमें हींग, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर डालकर हल्का सा भूनें।

-अब इसमें साबुत लाल मिर्च, टमाटर, हरी मिर्च, अदरक और काजू का पेस्ट डालें और इसे भूनिए।

-जब तक मसाला भूनता है तब तक पनीर काट कर तैयार कर लीजिए। पनीर को 1-1 इंच के चौकोर टुकड़ों में काट लीजिए। मसाला थोड़ा भून जाने पर इसमें लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिए, और तैयार कोल्हापुरी मसाला भी डाल दीजिए।

-मसाले में से तेल अलग होने लगे तब आधा कप पानी डाल कर थोड़ा सा पकने दीजिए। ग्रेवी में उबाल आने पर नमक और थोड़ा सा कटा हरा धनिया डाल कर मिक्स कर लीजिए।

मेयोनीज़ आपके बालों को बना सकता हैं काले घने और लम्बे, यहाँ जानिए कैसे

Morning Skin Care: ब्यूटी प्रॉडक्ट्स नहीं बल्कि इन नेचुरल तरीकों की मदद से स्किन को बनाए ग्लोविंग

त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए लोग ना जाने कितने ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कोई भी प्रॉडक्ट परमानेंट ब्यूटी नहीं देता है.

अगर आप त्वचा की चमक हमेशा बरकरार रखना चाहते हैं या खोई हुई चेहरे की चमक को वापिस पाना चाहते हैं,  हर सुबह करना चाहिए. इन टिप्स को अपनाने के बाद हर कोई आपकी खूबसूरती का राज पूछेगा.

1. पीएं ये ड्रिंक

ज्यादातर लोग सुबह की शुरुआत चाय या कॉफी से करते हैं, लेकिन इसकी जगह आपको सुबह उठते ही एक गिलास पानी का सेवन करना चाहिए. शरीर को हाइड्रेट करने का यह बेहतरीन तरीका है.

2. अपनाएं ये स्किन केयर रुटीन 
हर सुबह त्वचा का ग्लो वापिस पाने के लिए आपको स्किन केयर रुटीन के चार स्टेप्स जरूर अपनाने चाहिए.  क्लींजर की मदद से चेहरे को साफ करना, एंटीऑक्सीडेंट और एल्कोहॉल-फ्री टोनर लगाना, मॉश्चराइजर लगाना और सनस्क्रीन का उपयोग करना शामिल हैं.

3. थोड़ी देर एक्सरसाइज करें
त्वचा का ग्लो आपके ब्लड फ्लो पर निर्भर करता है. जिससे त्वचा को पर्याप्त मात्रा में पोषण मिलता रहता है. आपको हर सुबह आधा घंटा एक्सरसाइज करनी चाहिए. जिसकी मदद से शरीर से टॉक्सिन्स निकलते हैं

4. ब्रेकफास्ट पर फोकस करें
भारत में ब्रेकफास्ट पर काफी कम ध्यान दिया जाता है. अधिकतर लोग सुबह के समय कुछ भी खा लेते हैं. त्वचा को स्वस्थ और दमकता हुआ बनाने के लिए आपको स्वस्थ ब्रेकफास्ट करना चाहिए.

लोगों की बढती लापरवाही के बीच WHO ने जारी किया अलर्ट-“ओमिक्रॉन से ज्यादा भयावह होगा ये वैरिएंट”

कोरोना महामारी में जहां सब कुछ ठप हो गया वहीं बहुत लोगों के रोजगार में भी असर पड़ा. लोगों की हेल्थ, खान-पान में भी बदलाव देखा गया. कोरोना महामारी के चलते लोग अपनी सेहत के प्रति ज्यादा जागरूक होते हुए दिखे.

लेकिन अगर आप अब भी यही समझते हैं कि कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट  आखिरी है तो आप गलत हैं. दरअसल अभी इसके अलग अलग वैरिएंट सामने आने वाले हैं जो ज्यादा जानलेवा हो सकता है.

जानकरों के मुताबिक डब्ल्यूएचओ  की तकनीकी विशेषज्ञ डॉक्टर मारिया वेन केरखोव ने यह चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, ‘हमें वायरस के बारे में काफी जानकारियां हैं. हर नया वेरिएंट अपने साथ कुछ न कुछ नई चीजें, नए लक्षण, नई खासियतें लेकर आ रहा है. अक्टूबर 2020 में भारत में सामने आया डेल्टा वेरिएंट  सबसे घातक था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘यह सच है कि ओमिक्रॉन जैसे वेरिएंट कोरोना वैक्सीन से मिली इम्युनिटी को चकमा दे रहे हैं. लेकिन इसका दूसरा पहलू यह भी है कि वैक्सीन की वजह से ही ओमिक्रॉन ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सका है.

दो गज की दूरी, मास्क लगाना, बार बारे हाथ धोना, भीड़ भाड़ वाली जगह से दूर रहना इन सबका पालन करना जरूरी है. अगर हलके से भी लक्षण नज़र आए तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना भी जरूरी है. साथ ही घर पर कोरोना टेस्ट किट भी रखना जरूरी है.

 

बेली फैट कम करने के लिए लाइफस्टाइल में शामिल करें ये सरल एक्सरसाइज, जरुर करें ट्राई

कुछ लोगों को पेट के ऊपरी हिस्से में चर्बी जमने के कारण मोटापे की शिकायत होती है। इसे सेंट्रल ओबेसिटी कहा जाता है। यह उम्र बढ़ने के साथ-साथ काफी आम समस्या है जो बढ़ती जाती है।

लेकिन जब यह चर्बी बढ़ जाती है तो बहुत सी शारीरिक परेशानियां हो सकती हैं। वैसे भी इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खराब लाइफस्टाइल की वजह से फिट रहना किसी चुनौती से कम नहीं।

1. बाइसाइकिल क्रंच से घटेगी ऊपरी पेट की फैट चर्बी 

  • इस एक्सरसाइज को करते समय आपको सबसे पहले जमीन पर लेटना है।
  • अपने सारे शरीर को रिलैक्स कर लें।
  • इसके बाद अपने हाथों को सिर के पास लाएं।
  • अब अपने घुटनों को पेट के पास लाएं।

2. प्लैंक होल्ड से आसानी से कम होगी पेट की चर्बी 

  • इस आपकी अपर बॉडी, जांघ और बाजू प्रभावित होती हैं।
  • जमीन पर पेट के बल लेट जाएं।
  • इस दौरान अपने घुटनों को मोड़ लें।
  • अब अपनी कोहनी को मोड़ लें और अपने हाथों को जमीन पर रखें।

3. अपर बैली फैट घटाने का आसान तरीका है रशियन ट्विस्ट 

  • यह एक्सरसाइज आपके पेट, ऑब्लीक और स्पाइन को प्रभावित करती है।
  • एक योग मैट पर बैठ जाएं। इस दौरान अपने पैरों को जमीन पर रखें और घुटनों को मोड़ लें।
  • अब अपने पेट को थोड़ा टाइट करते हुए अपनी एड़ियों को ऊपर उठाएं ताकि आपके पैरों से एक 45 डिग्री का एंगल बन सके।
  • रोजाना तीन सेट 10 दोहराव के साथ करें।

बच्चों को भूल से भी नहीं खिलाना चाहिए चीनी या नमक यहाँ जानिए इसके नुकसान

अगर आपको लगता है नमक या चीनी का सेवन अधिक मात्रा में करने से सिर्फ बड़ों को ही नुकसान होता है तो ऐसा नहीं है। इन दोनों का सेवन बच्चों के लिए भी नुकसानदायक है।

4 से 6 साल की उम्र के बीच के बच्चों को दिन में 3 ग्राम नमक देना चाहिए। जिसमें 0.4 ग्राम सोडियम हो। छोटे बच्चों को एडेड शुगर डाइट भी नहीं देनी चाहिए।

वैसे भी उन्हें फल व अन्य खाद्यों आदि से प्राकृतिक शुगर मिल जाती है केवल वही उनके लिए पर्याप्त होती है। यहां तक कि उनको शहद या खजूर का सिरप भी 8 महीने तक नहीं देना चाहिए।

 ब्रिटल बोन का खतरा

बच्चों की हड्डियों के लिए भी हानिकारक होता है। इससे शरीर में कैल्शियम की कमी देखने को मिल सकती है। अगर शरीर में पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम नहीं होगा तो हड्डियां कमजोर होनी शुरू हो सकती हैं।

 डिहाइड्रेशन का खतरा

जिन में अधिक सोडियम होता है वह डिहाइड्रेशन के शिकार हो सकते हैं। इससे शरीर का पानी पसीने या पेशाब के रूप में बाहर निकलता रहता है। छोटे बच्चे खुद से बोल कर नहीं बता सकते हैं कि उन्हें प्यास लगी है इसलिए उनके शरीर में पानी की कमी हो सकती है।

किडनी स्टोन की समस्या

शरीर में अधिक सोडियम के कारण पेशाब में अधिक कैल्शियम निकलता है। यह कैल्शियम किडनी में पथरी उत्पन्न कर सकता है। किडनी स्टोन से बच्चे के शरीर में दर्द, ठंड लगना, बुखार और जी मिचलाने जैसे लक्षण हो सकते हैं। पेशाब में ब्लड भी आ सकता है।