Saturday , January 11 2025

News Group

नहीं थम रहा कर्नाटक का हिजाब विवाद, सरकार ने राहत देने से किया इंकार अब HC की बड़ी पीठ करेगी सुनवाई

कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद पर सरकार के ड्रेस कोड के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला नहीं आ सका। इस मामले पर लगातार दूसरे दिन सुनवाई हुई, जिसमें इसे बड़ी पीठ को भेजा गया।

जस्टिस कृष्ण एस दीक्षित ने कहा कि यह मामला पर्सनल लॉ के पहलुओं के मद्देनजर बुनियादी महत्व के कुछ सांविधानिक सवालों को उठाता है, इसलिए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस ऋतुराज अवस्थी इस पर सुनवाई के लिए बड़ी पीठ का गठन कर सकते हैं।

जस्टिस दीक्षित ने कहा, ऐसे मुद्दे जिन पर बहस हुई और महत्वपूर्ण सवालों की व्यापकता को देखते हुए अदालत का विचार है कि मुख्य न्यायाधीश को यह तय करना चाहिए कि क्या इस विषय में एक बड़ी पीठ का गठन किया जा सकता है। ज

गौरतलब है कि राज्य के उडुपी जिले के सरकारी महाविद्यालयों में पढ़ने वाली कुछ मुस्लिम लड़कियों ने हिजाब के साथ कक्षाओं में प्रवेश पर रोक के खिलाफ याचिका दायर की है। इस मुद्दे पर कर्नाटक के कई शिक्षण संस्थानों में हिजाब के विरोधी और समर्थक आमने-सामने आ गए हैं।

उत्तर प्रदेश के संभल में एक चुनावी सभा के दौरान ओवैसी ने कहा, ‘मैं दुआ करता हूं कि कर्नाटक में हिजाब पहनने के अधिकार के लिए लड़ने वाली बहनें कामयाब हों। कर्नाटक में संविधान का मखौल उड़ाया जा रहा है। मैं भाजपा सरकार के इस फैसले की निंदा करता हूं।’

पहले चरण की वोटिंग के बीच सहारनपुर में बोले पीएम मोदी-“योगी की सरकार में कानून व्यवस्था ठीक हुई है”

सहारनपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में परिवारवाद चलता था लेकिन, भाजपा की सरकार में विकास के साथ-साथ परिवारवाद भी खत्म हुआ है।

पीएम मोदी ने सहारनपुर की जनता से पूछा कि आम आदमी को सुरक्षा मिलनी चाहिए की नहीं। पीएम मोदी ने जनता का उत्साह देखकर कहा कि मैं आपका प्यार ब्याज सहित लौटाऊंगा। उन्होंने कहा कि 2014 पहले जिले की कोई सूझबूझ लेने वाला नहीं था। लेकिन भाजपा की सरकान बनने पर यहां का विकास हुआ है।

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के लिए घर बनाने की योजना चलाती है। उन्होंने कहा किसानों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग सिर्फ परिवारवाद का भला चाहते है। प्रधानमंत्री ने कहा हमने किसानों के खाते में सीधे पैसे भेजे हैं।

बता दें कि पीएम मोदी और सीएम योगी की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर अर्द्धसैनिक बल, पीएसी जवान, पुलिस तैनात है। इसके साथ कई ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। खास बात यह है कि वाटरप्रूफ मंच तैयार करने के साथ बड़ी संख्या में कुर्सियां बिछाई गई हैं।

रायपुर क्षेत्र में हुए अग्निकांड में छह जिंदगियां बचाने वाले इन दो सिपाहियों को मिलेगा प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पदक

उत्तराखंड पुलिस के दो सिपाहियों को प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पदक से नवाजा जाएगा। इन दोनों सिपाहियों ने रायपुर क्षेत्र में हुए अग्निकांड में छह जिंदगियां बचाई थीं। दोनों सिपाही उस वक्त चीता मोबाइल पर तैनात थे।

घटना पांच जुलाई 2019 की है। रात के समय रायपुर थाना क्षेत्र के दशमेश विहार कालोनी में विक्रांत के घर पर कार में आग लगने की सूचना मिली। आग लगने की सूचना पर चीता मोबाइल ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल फैजान अली और कांस्टेबल राजेश कुंवर तत्काल मौके पर पहुंचे।
घर पहुंचे तो पता चला कि अल्टो कार में भीषण आग लगी है और आग की लपटे इतनी तेज थी की घर के अंदर और बाहर धुएं के अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा था।दम घुटने के कारण घबरा रहे छोटे बच्चों, महिला और अन्य व्यक्तियों को सीढ़ी लगाकर एक-एक करके छत से नीचे उतारना शुरू किया। इसी दौरान मौके पर पहुंची फायर पुलिस ने आग बुझाई।
दोनों कांस्टेबलों की सूझबूझ से छह लोगों की जिंदगी सकुशल बच गई। इस साहसिक कार्य के लिए कांस्टेबल फैजान अली और राजेश कुंवर को प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पदक दिए जाने की घोषणा की गई है।

देवभूमि में पिछले एक दशक में 19 लाख मतदाता बढ़े, एसडीसी फाउंडेशन की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

उत्तराखंड में बीते एक दशक में 19 लाख मतदाता बढ़े हैं। मतदाताओं की संख्या में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। एसडीसी फाउंडेशन की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 10 वर्षों के दौरान राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

एसडीसी फाउंडेशन ने राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर चौथी रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार राज्य में पिछले एक दशक 2012 से 2022 में मतदाताओं की संख्या में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे पहले 2002 से 2012 में राज्य में 20 प्रतिशत मतदाता बढ़े थे।

मैदानी क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी इस बात का संकेत है कि पर्वतीय क्षेत्रों से हो रहे पलायन के साथ ही अन्य राज्यों के लोगों का भी उत्तराखंड में पलायन हुआ है।

क्योंकि राज्य के ज्यादातर शहर पहले से ही क्षमता से ज्यादा बोझ झेल रहे हैं। इससे नागरिक सुविधाओं की कमी लगातार बढ़ रही है। जिन सीटों पर मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा बढ़ी है।

कृति सेनन ने एक बार फिर अपने हॉट लुक से फैंस के उडाए होश, थाई हाई स्लिट बाॅडीकाॅन ड्रेस में दिखाई टोन्ड बाॅडी

बाॅलीवुड एक्ट्रेस कृति  सेनन अपनी एक्टिंग से साथ-साथ लुक्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। आए दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। कृति ने अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

लुक की बात करें तो इस दौरान वह व्हाइट कोर्सेट बाॅडीकाॅन ड्रेस में कहर ढा रही हैं। ऑफ शोल्डर थाई हाई स्लिट ड्रेस में वह अपनी टोन्ड बाॅडी फ्लाॅन्ट कर रही हैं।

डायमेंड चोकर नेकलेस, ईयरिंग्स और रिंग्स उनके लुक को चार -चांद लगा रहे हैं। कृति बेहद ही कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। कृति की ये तस्वीरें देख आपकी सांसे थम जाएंगी।

जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।काम की बात करें तो कृति सेनन अक्षय कुमार के साथ बच्चन पांडे, वरुण धवन के साथ भेड़िया और आदिपुरुष जैसी फिल्मों में दिखेंगी।

बेबी बंप की तस्वीर शेयर कर बाॅडी शेमिंग का शिकार हुई काजल अग्रवाल ने दिया मुंहतोड़ जवाब कहा-“पेट और…”

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने कोरोना के दौरान शादी की। इसके कुछ समय बाद काजल अग्रवाल ने बताया कि वह जल्द मां बनने वाली हैं और प्रेग्नेंट हैं। काजल अग्रवाल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की।

काजल अग्रवाल ने हाल ही में अपने दुबई वेकेशन की कई तस्वीरें इंटरनेट पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में काजल अग्रवाल ने कैजुएल तरीके से बेबी बंप दिखाते हुए पोज दे रही हैं।

खासकर काजल अग्रवाल का उनके लिए पोस्ट हैं जो कि बाॅडी शेमिंग करते हैं। काजल अग्रवाल ने अपनी 3 फोटो शेयर की है और इसके साथ एक काफी लंबा पोस्ट भी लिखा है। काजल अग्रवाल ने उन लोगों के लिए यह पोस्ट लिखा है जो कि बाॅडी शेमिंग पर मीम्स बनाते हैं

प्रेग्नेंसी के सफर पर बात करते हुए काजल अग्रवाल ने लिखा है कि प्रेगनेंसी के दौरान हमारे शरीर में कई बदलाव होते हैं। वजन बढ़ना भी शामिल है। हार्मोनल बदलाव के कारण हमारा पेट और ब्रेस्ट बड़े हो जाते हैं। क्योंकि बच्चा बढ़ता है और हमारा शरीर ब्रेस्ट फीडिंग की तैयारी करता है।

काजल अग्रवाल ने महिलाओं को हौसला देते हुए लिखा है कि जीवन के सबसे खूबसूरत पल के समय हमें दबाव में आने की जरूरत नहीं है। हमें यह याद रखना चाहिए कि एक छोटे मासूम के जीवन की प्रक्रिया एक उत्सव है।

 

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर 21 फरवरी को मॉरीशस में करेंगे विवाह, फार्महाउस पर होगी इंटिमेट सेरिमनी

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, इस बीच खबर आ रही है कि ये दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं।

अब खबर आ रही है कि फरहान-शिबानी की शादी का सेलिब्रेशन मॉरिशस में होगा। हाल ही में फरहान अख्तर के पिता जावेद अख्तर ने कंफर्म किया था कि मुंबई के कोर्ट में 21 फरवरी को अपनी शादी को रजिस्टर करेंगे। इसके बाद परिवार और करीबी दोस्तों के लिए जावेद अख्तर के फार्महाउस पर इंटिमेट सेरिमनी रखी जाएगी।

शादी को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा था कि यह जावेद अख्तर और शबाना आज़मी के खंडाला फार्महाउस, ‘सुकून’ में भव्य रूप से आयोजित की जाएगी, लेकिन ऐसा लग रहा है कि कपल के पास अपनी शादी को लेकर कुछ अलग ही प्लैनस हैं।

फरहान और अधुना ने 2016 में अलग होने का फैसला किया था। उनकी दो बेटियां शाक्य और अकीरा हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो फरहान अख्तर आखिरी बार फिल्म ‘तूफान’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर और परेश रावल भी अहम किरदार निभाते नजर आए थे।

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश क्या नहीं करेंगे शादी एक्टर ने कहा-“बात करने का तो समय नहीं हैं…”

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ से ही अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। दोनों ने नेशनल टीवी पर एक दूसरे के लिए प्यार का इजहार कर सुर्खियां बटोरीं थी।

तेजस्वी प्रकाश के साथ अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में बात करते हुए करण कुंद्रा ने बताया कि दोनों को एकदूसरे के साथ अच्छे पल बिताने का भी समय नहीं मिल रहा है तो शादी के बारे में क्या कहें।

उन्होंने कहा कि उन्हें एक दूसरे की आदत हो गई है और चार महीने की लड़ाई, हंसने और रोने के बाद अब उन्हें अलग रहना होगा क्योंकि तेजस्वी ने एक शो लिया है और दोनों अपनी लाइफ में बिजी हैं।

तेजस्वी के बारे में करण ने आगे बात करते हुए कहा कि, उन्होंने अपने पेरेंट्स के साथ और अपने परिवार के साथ समय बिताया है। सब कुछ अच्छा है, अभी हमें एक दूसरे के लिए समय चाहिए, लेकिन मुझे खुशी है कि वह अपने ससुराल बालाजी टेलीफिल्म्स में है। यह खूबसूरत है।

 

 

बॉलीवुड तक पहुंचा Karnataka का हिजाब मामला, जिसपर जावेद अख्तर ने दिया अपना जोरदार रिएक्शन…

कर्नाटक  में उठे हिजाब मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि इस बीच,मशहूर गीतकार जावेद अख्तर  ने इस मामले पर अपना जोरदार रिएक्शन दिया है. उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने साफ कहा कि वह इसके समर्थन में नहीं हैं, लेकिन लड़कियों को डराने और धमकाने वाली की निंदा करते हैं.

जावेद अख्तर  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर देश में चल रहे मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखते हैं. पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के बीच अचानक उठे हिजाब और बुर्का विवाद पर उन्होंने एक ट्वीट कर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘मैं कभी भी हिजाब या बुर्का के पक्ष में नहीं रहा. मैं अब भी उस पर कायम हूं, लेकिन साथ ही मेरे मन में इन गुंडों की भीड़ के लिए गहरी अवमानना ​​के अलावा और कुछ नहीं है, जो लड़कियों के एक छोटे समूह को डराने-धमकाने की असफल कोशिश कर रहे हैं. क्या क्या ये उनके हिसाब से मर्दानगी है. ये अफसोसजनक है.’

 

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले Aakash Chopra ने इस खिलाड़ी को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर Aakash Chopra ने इस बार हो रहे IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले ही एक भविष्यवाणी कर दी है।  भविष्यवाणी में कहा कि इस ऑक्शन में भले कोई भी खिलाड़ी जितना भी महंगा बिके लेकिन टूर्नामेंट के बाद ये खिलाड़ी सबसे अमीर होने वाला है।

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज Aakash Chopra ने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले ही भविष्यवाणी कर दिया है। Aakash Chopra की भविष्यवाणी के अनुसार कोई भी खिलाड़ी चाहे कितना ही महंगा क्यों न बिके, टूर्नामेंट के बाद चाहर बंधु सबसे अमीर होने वाले हैं। चाहर बंधु से उनका मतलब दीपक चाहर और राहुल चाहर से है।

राहुल चाहर दोनो ही आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं। दोनो भाईयों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। जहां राहुल चाहर, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से तो वहीं दीपक चाहर ने आईपीएल के सबसे सफल टीम मुम्बई इंडियंस के तरफ से खेल चुके हैं।

जिसमें 590 खिलाड़ियों के नाम शॉटलिस्ट हुए हैं, इनमें से 48 खिलाड़ी अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है। इस मेगा ऑक्शन के बाद ही पता चल सकता है कि कौन खिलाड़ी किस फ्रेंचाइजी के लिए खेलेगा।