Saturday , January 11 2025

News Group

राष्ट्रपति पुतिन की इस धमकी से दुनिया में मचा हड़कंप, किसी भी वक्त शुरू हो सकता हैं परमाणु युद्ध

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साफ साफ धमकी देते हुए कहा है कि, अगर यूक्रेन को नाटो में शामिल करने का फैसला लिया जाता है, तो फिर दुनिया परमाणु युद्ध के लिए तैयार हो जाए।

राष्ट्रपति पुतिन की इस धमकी के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है, क्योंकि रूस ने पोलैंड की सीमा पर परमाणु हथियारों को ले जाने वाले मिग-31 विमानों को तैनात कर दिया है।

राष्ट्रपति पुतिन की धमकी के बीच रूस ने यूक्रेन की सीमा पर सैन्य अभ्यास को काफी तेज कर दिया है और एक लाख सैनिक लगातार युद्धाभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, रूस का अमेरिका और पश्चिमी देशों के साथ गतिरोध और भी ज्यादा बढ़ गया है।

रूसी राष्ट्रपति ने फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ हुई मुलाकात के दौरान यूक्रेन की हमला करने की बात करने से इनकार किया है, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि, रूसी राष्ट्रपति ने फ्रांसीसी राष्ट्पति से झूठ बोला है।

परमाणु बम ले जाने वाले मिग-31 विमानों को भी उड़ान भरते हुए देखा गया है। जबकि पुतिन ने दावा किया है कि, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन के साथ मास्को में उनकी बातचीत सकारात्मक हुई है।

UP Election 2022: पहले चरण के लिए 58 सीटों पर आज से शुरू हुआ मतदान, 623 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोटिंग की जा रही है।कैराना,मेरठ, हापुड़ से आई तस्वीरों में मतदाता कोहरे के बीच मतदान के लिए कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं। आज पहले चरण में 58 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं।

मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी। विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदाता विभिन्न पार्टियों के 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के तहत एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, आगरा और मथुरा जिले में मतदान होने हैं।

इस चरण में प्रदेश सरकार के मंत्रियों श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण समेत कुल 623 उम्मीदवारों के सियासी भाग्य का फैसला होगा। इनमें 73 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।

 

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने एमपीसी की बैठक के बाद की घोषणा, लोन लेने वालो की बढ़ी मुश्किलें

भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी की बैठक के नतीजे सामने आ चुके हैं। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने तीन दिवसीय बैठक के दौरान लिए गए फैसलों की जानकारी साझा की।

संभावनाओं के विपरीत रिवर्स रेपो दर में भी किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया। ऐसे में होम लोन या फिर कार लोन लेने वालों को कोई छूट नहीं मिल सकी है।

  • रेपो रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4 फीसदी पर यथावत रहेगा।एमएसएफ रेट और बैंक रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4.25 फीसदी रहेगा।
  • इस बार भी उन्हें होम लोन या कार लोन में कोई छूट नहीं मिली है। रिजर्व बैंक की ओर से उन्हें मौजूदा ईएमआई में कोई राहत नहीं दी गई है।
  • आरबीआई ने एलान किया कि ई-रूपी डिजिटल वाउचर की सीमा को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है।
  • आरबीआई ने हेल्थकेयर, कॉन्टैक्ट इंटेंसिव सेक्टर के लिए ऑन-टैप लिक्विडिटी स्कीम को तीन महीने बढ़ाने का फैसला किया।
  • बैठक के बाद कहा गया कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति 4.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है।
  • आरबीआई की ओर से बैठक के नतीजे बताते हुए शक्तिकांत दास ने कहा कि रिजर्व बैंक ने अकोमडेटिव रूख रखने का फैसला किया है।

IND vs WI ODI: सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 44 रनों से हासिल की जीत तो Rohit Sharma ने कहा ये

भारत और वेस्टइंडीज  के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 44 रनों से जीतकर सीरीज पर कब्जा भी जमा लिया।

टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के 237 रन बनाए और वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 238 रनों का लक्ष्य रख दिया। 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की और इसके साथ ही उन्होंने केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के साझेदारी की भी जमकर तारीफ की। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,

‘जाहिर तौर पर सीरीज जीतना एक अच्छा अहसास है लेकिन कुछ चुनौतियां भी थीं। राहुल और सूर्या ने बेहतरीन साझेदारी की और यही कारण है कि हमें एक सम्मानजनक स्कोर मिला। लड़कों के लिए दबाव में बल्लेबाजी करना जरूरी है और तभी हम समझ पाएंगे कि वो कितने पानी में हैं। सूर्या को अपना समय निकालने की जरूरत है और यह भी समझने की जरूरत है कि टीम उनसे क्या चाहती है। ‘

Redmi का 5,000mAh बैटरी और दमदार प्रोसेसर वाला ये धांसू स्मार्टफोन देगा Oppo-Vivo को मात

शाओमी  ने  भारतीय मार्केट में Redmi Note 11 सीरीज के तहत रेडमी नोट 11 को लॉन्च कर दिया है।भारत में स्मार्टफोन को 90Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। आइए एक नजर डालते हैं Redmi Note 11 की भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स पर।

जबकि 6GB + 64GB मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है। Redmi Note 11 को होराइजन ब्लू, स्पेस ब्लैक और स्टारबर्स्ट व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन की बिक्री 11 फरवरी से शुरू होगी।

स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC चिप का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में फोटो खींचने के लिए क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

डिवाइस की अन्य विशेषताओं में एक साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, एआई फेस अनलॉक, माइक्रोएसडी सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, हाय-रेस ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ डुअल स्पीकर शामिल हैं।

जूनियर रिसर्च फेलो के रिक्त पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहटी ने जूनियर रिसर्च फेलो के पद पर युवा और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं.

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- जूनियर रिसर्च फेलो

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 25 – 2 -2022

स्थान- गुवाहटी

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री पास हो और अनुभव हो।

आवेदन शुल्क: कोई आवेदन शुल्क नहीं है ।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।

लंबे, घने और मुलायम बालों की चाहत हैं तो आज ही अपनाएं ये घरेलू हेयर मास्क

महिलाएं लंबे और मुलायम बाल पाने के लिए काफी कोशिशे करती है. कुछ तरीकें काम करते है और कुछ नहीं. अगर आप तेजी से लंबे बाल पाना चाहती हैं, तो यहाँ कुछ तरीकें दिए गए हैं.यह सुमेल बालों को नमी प्रदान करता हैं और रूखे बालों को मुलायम व रेशमी बनाने के लिए उन्हे दुरुस्त करता है.

केले में विटामिन A, B, C और E होते हैं जो खराब और डैमेज बालों को सही करने और बाल को शाइनी बनाने में मदद करते हैं।अपने बालों को, 20 मिली लीटर नारियल तेल और कुछ केले से बने हेयर मास्क से पोषण दें.

सामग्री
केला- 1
नारियल का तेल-1 बड़ा चम्‍मच

बनाने का तरीका
इसके लिए केले को अच्छे से मैश करके उसमें नारियल तेल मिला लें।
फिर इस मिक्सचर को बालों में अच्छे से लगा लें।
बालों में इसे तीस मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें।
फिर बालों को एक अच्छे शैंपू से धो लें।

ब्लैकहेड्स की वजह से खराब हो रही हैं स्किन तो इसे ऐसे करें रिमूव

मौसम कोई भी हो त्‍वचा का ख्याल हमेशा रखना चाहिए। हमारे चेहरे से हमारी खूबसूरती झलकती है। इसे सूर्य की यूवी किरणों से बचाने की ज़रूरत हमेशा ही होती है। वैसे टैनिंग की वजह केवल सूर्य की यूवी किरणें ही नहीं होती हैं। कई बार स्किन टैनिंग डिहाइड्रेशन की वजह से या फिर बल्‍ब और ट्यूब लाइट्स की वजह से भी हो जाती है।

ब्लैकहेड्स सौंदर्य फीका बनाते हैं। छोटे कमरे की तरह दिखने वाले डॉट्स चेहरे से चमक हटा देते हैं। तो कई लोगों के लिए यह सिरदर्द है, ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए कैसे?

1। ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा एक अच्छा तरीका हो सकता है। यह चेहरे से गंदगी को अच्छी तरह से हटाता है। यह सूक्ष्म छिद्रों में जमा गंदगी को भी हटाता है।

2। हमारी रसोई में उपलब्ध एक अन्य वस्तु दालचीनी है, जो ब्लैकहेड्स को हटाने में उपयोगी है। इसके लिए नींबू और हल्दी की भी आवश्यकता होती है। आपको इन तीन चीजों को मिलाकर अपने चेहरे को साफ करना चाहिए।

3। आइए ओटमील और दही के मिश्रण का पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे और नाखूनों पर अच्छी तरह से लगाना चाहिए, ब्लैकहेड्स दूर होते हैं।

4। नींबू का रस दागों को हटाने में बहुत उपयोगी है। यह ब्लैकहेड्स को अच्छी तरह से हटाता है। नींबू में पोषक तत्व और विटामिन भी त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। कुछ तो इससे छुटकारा पाने के लिए महंगे कॉस्मेटिक्स का भी इस्तेमाल करते हैं। हालाँकि, घरेलू उपचार चेहरे की छिद्रों में जमा गंदगी को हटाने में प्रभावी होते हैं, जो हमारे लिए आसानी से उपलब्ध है।

एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर सफेद मक्‍खन आपको दिलाएगा ये सभी फायदे

मक्‍खन को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। ये घर का बना सफेद मक्‍खन होना चाह‍िए।सफेद मक्‍खन में भरपूर एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं। इस तरह ये त्वचा की फ्री रेडिकल्स से सुरक्षा करता है और कैंसर से लड़ने में मदद करता है। साथ ही ये कैंसर से हमारा सुरक्षा कवच भ बनता है। मक्‍खन में मौजूद आयोडीन थायराइड ग्रंथियों को मजबूत बनाती है। साथ ही ये गले के ल‍िए भी अच्‍छा होता .

सफेद मक्खन के फायदे
  • अगर आपके गले में सूजन आ जाती है तो मक्खन का सेवन कीजिए. इससे आराम मिलता है. मक्खन में आयोडीन थायराइड मौजूद रहते हैं, जो ग्रंथियों को मजबूत बनाने का काम करते हैं
  • सफेद मक्खन खाने से दिल की बीमारी का खतरा कम हो जाता है और कोलेस्ट्राल की समस्या भी खत्म हो जाती है. मक्खन में मौजूद विटामिन और सेलेनियम से हार्ट प्रॉब्लम्स भी नहीं होती.
  • दिमाग तेज करने के लिए मक्खन का सेवन किया जाता है. बच्चों को सफेद मक्खन जरूर खिलाना चाहिए. इससे उनका दिमाग स्वस्थ और याददाश्त तेज होती है. सफेद मक्खन से बच्चों की आंखों की रोशनी भी तेज होती है.
  • सफेद मक्खन में कैल्शियम मौजूद रहता है जो हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करता है. इससे जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है.
  • कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने में मक्खन मददगार साबित हो सकता है.
  • घर पर बनाया गया मक्खन अच्छी वसा का स्त्रोत होता है, जो व्यावसायिक रूप से उपलब्ध बटर की तुलना में स्वस्थ है. इस मक्खन में ट्रांस-फैट (Trans-Fats) होते हैं, जो वजन कम करने में मदद करते हैं.

हीमोग्लोबिन की कमी से व्यक्ति के शरीर में होने लगती हैं ये सभी बीमारियाँ, देखिए

शरीर में मौजूद खून में हीमोग्लोबिन का निचला स्तर आयरन की कमी यानी एनीमिया कहलाता है। हीमोग्लोबिन की कमी से व्यक्ति में थकान, त्वचा का पीला पड़ना, सांस फूलना, तेज या अनियमित दिल की धड़कन, ऊर्जा की कमी, बालों का झड़ना, हाई ब्लड प्रेशर या लो ब्लड प्रेशर जैसे आम लक्षण नजर आने लगते हैं।

माना जाता है कि एक स्वस्थ व्‍यस्‍क पुरुष में 14 से 18 मिलीग्राम और महिला के शरीर में 12 से 16 मिलीग्राम हीमोग्लोबिन होना चाहिए। इस मात्रा से कम हीमोग्लोबिन होने पर व्यक्ति को अपनी डाइट में इन 5 चीजों को शामिल करने पर ध्यान देना चाहिए। आइए जानते हैं इनके बारे में।

अनार- शरीर में खून की कमी दूर करने के लिए अनार को सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है। इसमें आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम और विटामिन प्रचूर मात्रा में पाए जाते हैं जो शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करते हैं। इसके रोजाना सेवन से लाल रक्त कोशिकाओं के बनने में मदद मिलती है।

चुंकदर- चुंकदर का सेवन करने से भी शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाने में मदद मिलती है। इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम, आयरन, विटामिन ए और विटामिन सी मौजूद होता है। इसके अलावा यह फोलिक एसिड, फायबर, मैग्नीज और पोटेशियम का भी अच्छा स्रोत है। आप चुकंदर को सलाद के रूप में भी खा सकते हैं या उसका जूस बनाकर भी पी सकते हैं।

खजूर- हीमोग्लोबिन की कमी दूर करने में खजूर भी आपकी मदद कर सकते हैं। खजूर में प्रचूर मात्रा में कॉपर,मैग्नीशियम , मैग्नीज़, विटामिन बी6, आचिन, पैंटोथेनिक एसिड और रिबोफ्लाविन जैसे पोषक तत्व होते हैं। यही वजह है कि खजूर को लोहे का समृद्ध स्रोत माना जाता है। खून की कमी को दूर करने के लिए आप रोजाना सुबह खाली पेट गर्म दूध के साथ खजूर का सेवन करें। इससे काफी फायदा मिलेगा।

मेथी- खून की कमी दूर करने के लिए मेथी का भी सेवन भी काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें उच्च मात्रा में लोहा पाया जाता है, जिससे लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ाने में सहायता मिलती है। मेथी के पत्ते और बीज दोनों का सेवन फायदेमंद होता है।

पालक- शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने में पालक का सेवन भी काफी मदद कर सकता है। पालक में भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है। जो शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है।