Saturday , January 11 2025

News Group

यूक्रेन और ताइवान मसले पर रूस और चीन कर रहे एक दूसरे को सपोर्ट, क्या अमेरिका को इससे होगा नुक्सान ?

चीन और रूस की दोस्ती जगजाहिर है। मॉस्को और बीजिंग के बीच कई मसलों पर मतभेद हैं लेकिन दोनों देश के बीच याराना संबंध हैं। अब जब यूक्रेन को लेकर अमेरिका रूस पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दे रहा है तो रूस और चीन के बीच दोस्ती और गहरी होती दिख रही है।

 उन्होंने चीन और रूस की दोस्ती को लेकर अपनी बात दी ट्रिब्यून के एक लेख में लिखी है। उन्होंने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के वादों के बावजूद यूक्रेन पर सैन्य हमले का खतरा बना हुआ है।

2027 से पहले चीन ताइवान पर हमला कर सकता है। बीजिंग के पास इस क्षेत्र में अमेरिका को हारने के लिए पर्याप्त क्षमताएं हैं। चीन यूक्रेन मसले पर रूस को और रूस ताइवान मसले पर चीन को सपोर्ट करता है।

बीजिंग में विंटर ओलंपिक्स जारी है। इसके उद्घाटन समारोह में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी पहुंचे थे। यहां दोनों देशों की दोस्ती दुनिया ने देखी। मॉस्को ने कहा है कि वह ताइवान पर बीजिंग के रुख का पूरी तरह से समर्थन करता है

श्याम शरण ने कहा है कि रूस और चीन को लगता है कि मौजूदा जियोपॉलिटिकल हालात उन्हें अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के पश्चिमी प्रभुत्व को कमजोर करने और अपने स्वयं के हितों के अनुरूप इसे फिर से आकार देने का अवसर प्रदान करता है।

सप्ताह के तीसरे दिन मजबूत शुरुआत के साथ खुला शेयर बाज़ार, 58163 के स्तर पर पहुंचा निफ्टी

शेयर बाजार की आज मजबूत शुरुआत हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। बीएसई का 30 स्टॉक्स पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 354 अंकों की तेजी के साथ 58163 के स्तर पर खुला तो निफ्टी ने 17370 के स्तर से आज दिन के कारोबार की शुरुआत की ।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 189 अंकों की तेजी के साथ 57811 के स्तर पर था तो निफ्टी 110 अंकों की बढ़त के साथ 17377 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.13 प्रतिशत की बढ़त टेक महिंद्रा में हुई। इसके अलावा विप्रो, एचसीएल टेक, टाइटन, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, मारूति और बजाज फाइनेंस भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर सन फार्मा, भारती एयरटेल, एनटीपीसी और नेस्ले इंडिया लाल निशान में थे।

शेयर बाजारों में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम विराम लगा और कारोबार के अंतिम घंटे में रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और टाइटन जैसी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 187 अंक चढ़ गया।

‘मुफ्त वादों’ के सहारे वोटर्स को अपने पाले में लाने की कोशिश में जुटी बीजेपी और सपा, डाले एक नज़र

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग से पहले  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी ने घोषणा पत्र जारी किए। बीजेपी ने जहां लोक कल्याण संकल्प पत्र नाम दिया तो सपा ने वचन पत्र के नाम से मेनिफेस्टो जारी किया है।

दोनों ही पार्टियों ने ‘मुफ्त वादों’ के सहारे वोटर्स को अपने पाले में लाने के लिए सरकारी खजाने की चिंता भुला दी है। साल में 2 एलपीजी सिलेंडर, बिजली से लेकर पेट्रोल तक मुफ्त देने के वादे किए गए हैं।

किसानों को मुफ्त बिजली: बीजेपी ने राज्य में दोबारा सरकार बनने पर किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा किया है।

मुफ्त सिलेंडर: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सभी लाभार्थियों को होली और दीपावली पर 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया गया है।

बेटियों के विवाह के लिए 1 लाख: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए 1 लाख रुपए तक सहायता।

बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त सफर: बीजेपी ने 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था का वादा किया है।

हर बेघर को घर: सभी गरीब, आवासहीन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जानजाति, घुमन्तु जाति, पिछड़ा, वंचित और अन्य गरीब परिवारों को आवासीय पट्टे की भूमि और आवास की सुविधा का वादा किया गया है।

पेंशन में वृद्धि: वरिष्ठ नागरिकों, विधवा, निराश्रित महिला और दिव्यांगों की पेंशन को बढ़ाकर 1500 प्रतिमाह करने का वादा किया गया है।

सपा के मुफ्त वादे
किसानों को मुफ्त खाद: 
समाजवादी पार्टी ने कहा है कि यदि यूपी में अखिलेश यादव की सरकार बनती है तो सभी लघु और सीमांत किसान जिनके पास 2 एकड़ से कम जमीन है उन्हें ‘2 बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया मुफ्त’ दी जाएगी।

बिजली मुफ्त: सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का वादा किया गया है। इसके अलावा घरेलू उपभोक्ताओं को भी हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात कही गई है।

मुफ्त पेट्रोल: अखिलेश के वचन पत्र में कहा गया है कि सभी दोपहिया वाहन मालिकों को प्रति माह एक लीटर पेट्रोल और ऑटो रिक्शा चालकों को प्रति महीने 3 लीटर पेट्रोल/6 किलो सीएनजी मुफ्त दी जाएगी।

लड़कियों को मुफ्त शिक्षा: लड़कियों की शिक्षा को ‘केजी से पीजी तक’ मुफ्त करने का वादा किया गया है। कन्याविद्याधन योजना को दोबारा शुरू किया जाएगा और 12वीं पास करने वाली लड़कियों को 36 हजार रुपए देने की बात कही गई है।

कारीगरों/श्रमिकों को सालाना 18 हजार: कारीगरों/श्रमिक पेंशन 18 हजार रुपए सालाना दर से बुनकरों, जरदोजी, कारीगर, बढ़ई, कुम्हार, नाविक, मोची, दर्जी और अन्य संगठित क्षेत्र के श्रमिकों की मदद का वादा किया गया है।

 

जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्य्क्ष कर्नाटक की बीबी मुस्कान खान को देंगे पांच लाख रुपये का इनाम

जमीयत उलेमा ए हिंद (महमूद गुट) के राष्ट्रीय अध्य्क्ष मौलाना महमूद मदनी ने कर्नाटक के महात्मा गांधी कॉलेज उडुपी की बीबी मुस्कान खान को पांच लाख रुपये के इनाम में देने की घोषणा की है।

बीबी मुस्कान ने मंगलवार को कालेज में हिजाब की रोक के विरोध में छात्राओं के प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए धार्मिक नारे लगाये थे। मौलाना मदनी कहा है देश की बेटियों से अपने सवैधानिक ओर धार्मिक अधिकारों के लिए सजग रहने चाहिए।

बीबी मुस्कान को बधाई देते हुए सरकार से मांग की है कि धार्मिक अधिकारों का विरोध करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।  मुल्क का सविधान मानने वाले चाहे व किसी भी धर्म का क्यों न हो।

उन युवकों के विरोध में बुर्का पहने मुस्कान खान नाम की छात्रा ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाने लगती है। वीडियो में दिखता है कि दोनों तरफ से देर तक नारों का यह सिलसिला चलता रहा। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के इस कदम को मौलाना महमूद मदनी ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए साझा भी किया है।

कर्नाटक का हिजाब विवाद पहुंचा पकिस्तान, विदेश मंत्री ने भारत को घेरा व कहा-“मुस्लिम लड़कियों को…”

कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद पर पाकिस्तानी नेता भी कूद पड़े हैं। इमरान खान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने मसले को लेकर भारत पर निशाना साधा था। अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी हिजाब विवाद पर भारत को घेरने की कोशिश की है।

कुरैशी ने एक ट्वीट में कहा है कि मुस्लिम लड़कियों को शिक्षा से दूर रखना मौलिक मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है। दुनिया को यह महसूस करना चाहिए कि यह मुसलमानों को समाज से बाहर रखने की भारत की योजना का हिस्सा है।

इससे पहले फवाद चौधरी ने कहा था कि मोदी सरकार के भारत में जो रहा है वह भयानक है। भारतीय समाज अस्थिर नेतृत्व में बहुत तेजी से पतन की ओर जा रहा है। हिजाब पहनना अन्य कपड़ों की तरह ही निजी पसंद का मामला है।

हिजाब को लेकर कर्नाटक में जारी विवाद में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और महिला अधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने भी भारतीय नेताओं पर सवाल उठाए हैं।

कम सामग्री के साथ कुछ इस तरह घर पर बनाए पाव भाजी, देखें विधि

पाव भाजी बनाने के लिए सामग्री
1 1/2 टेबल स्पून तेल
50 ग्राम मक्खन
1 कप प्याज (महीन कटा हुआ)1/2 कप मटर उबले हुए
2 टमाटर पिसे हुए
आधा चम्मच हल्दी
1 चुटकी हींग
1 कप आलू (टुकड़ों में कटा हुआ)
1 नींबू
1 पैकेट पाव

पाव भाजी बनाने की विधि

भाजी बनाने के लिए पैन को गैस पर चढ़ाएं इसमें 1 चम्मच तेल 1 चम्मच मक्खन डालें. अब इसमें शिमला मिर्च, टमाटर, मटर आलू डालकर 5 मिनट तक हल्का पानी मिलाते हुए पकाएं. अब इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर भली भांति मिक्स करें. नमक, लाल मिर्च पाउडर पाव भाजी मसाला डालकर अच्छे से मसलें. दूसरी तरफ गैस पर एक पैन में थोडा बटर लें इसमें प्याज को तब तक भूनें जब तक यह सुनहरी भूरी नहीं हो जाती है.

अब इसमें हल्दी, हींग पावभाजी मसाला डालें पकाए. आखिर में कश्मीरी लाल मिर्च मिलाएं इस पूरे मिश्रण को सब्जियों वाले पैन में मिलाएं जरूरत के मुताबिक पानी मिलाएं. आखिर में धनिया पत्ती बटर मिलाएं. आपकी भाजी तैयार है.

पाव बनाने के लिए तवे को गैस पर चढ़ाएं. इसपर मक्खन डालें. पाव को बीच से काट कर 5 से 7 मिनट तक मद्धम आंच पर सेंक लें. आपकी टेस्टी पाव भाजी तैयार है. नींबू बटर डालकर सर्व करें.

कोविड-19 से उबरने के बाद ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेते हुए नजर आए श्रेयस और धवन, BCCI ने शेयर किया विडियो

रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले कोरोना संक्रमित पाए गए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने कोविड से उबरने के बाद की समस्याओं और अपने पहले ट्रेनिंग के बारे में बात की है।

शिखर धवन ने कहा, ”7-8 दिनों के बाद अपने कमरे से बाहर आना वास्तव में अच्छा लगता है। टीम के साथ फिर से ट्रेनिंग करना शानदार अहसास है। हम अभ्यास के पहले दिन बहुत अधिक एक्सरसाइज नहीं करने के प्रति सचेत थे।”

अय्यर ने कहा, ”हमें तीन राउंड के लिए जाने के लिए कहा गया था। शुरू में तो यह बहुत मुश्किल था लेकिन उसके बाद फेफड़े खुल गए। मैंने छोटे अभ्यास के साथ शुरुआत की और फिर अपने थ्रो डाउन विशेषज्ञों से कुछ गेंदें फेंकने के लिए कहा और फिर बल्लेबाजी करते हुए गति बढ़ाई।”

सर्दियों में अपने ड्राई बालों को कोमल घने व लंबे बनाने के लिए आजमाएं ये हेयर मास्क

सर्दियों का मौसम जारी है जहां तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है जिसका असर सिर्फ आपकी त्वचा पर ही नहीं होता बल्कि बालों पर भी पड़ता हैं। कई लोग ठंड के इस मौसम का मजा सिर्फ अपनी बालों की चिंता को लेकर ही नहीं उठा पाते है।

विंटर में बालों की केयर खास तरीके से करनी होती हैं अन्यथा नमी खोते हुए इनमें कई तरह की परेशानियां पनपने लगती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ नेचुरल हेयर मास्क लेकर आए हैं  इन उपायों के बारे में…

एलोवेरा के साथ नारियल तेल

नेचुरल चीजों की बात हो रही हो तो उसमें एलोवेरा और नारियल तेल का जिक्र ना हो तो ये बात कुछ हजम नहीं होती। जी हां, नारियल तेल और एलोवेरा जेल का मास्क बालों की चमक को बढ़ाता है और रूखापन दूर करता है।

इस्तेमाल करने का तरीका

– मास्क को बनाने के लिए एलोवेरा और नारियल तेल की बराबर मात्रा को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
– इस मास्क को बालों की जड़ों में लगाएं।
– आधे घंटे बाद अपने बालों को शैम्पू से धो लें।
– कुछ ही दिनों में आपको फायदा नजर आएगा।

ऑलिव ऑयल के साथ एवोकैडो

बालों को नम और हाइड्रेट बनाने के लिए एवोकैडो काफी काम आता है। ये बायोटीन से भरपूर होता है। जो बालों के लिए बहुत काम की चीज है।

इस्तेमाल करने का तरीका

– मास्क बनाने के लिए ऑलिव आयल में एवोकैडो मैश कर अच्छे से मिला लें और एक स्मूथ सा पेस्ट बना लें।
– इस मास्क को जड़ों से अपने बालों के छोर तक लगाएं।
– फिर आधे एक घंटे बाद बालों को अच्छे से धो लें।

 

यदि आपके महंगे मेकअप प्रोडक्ट्स भी हो गए हैं एक्सपायर तो ऐसे करें इनका इस्तेमाल

सुंदरता बढ़ाने के लिए महिलाएं मेकअप की मदद लेती हैं और इसके लिए वे कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। ये मेकअप प्रोडक्ट्स बहुत महंगे आते हैं और जब भी कभी ये एक्सपायर हो चुके होते हैं या सूख जाते हैं तो इन्हें फेंकना पड़ता हैं जो बहुत दुखदायी होता हैं।

लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आपके ये महंगे मेकअप प्रोडक्टस एक्सपायर होने के बाद भी आपके लिए कई काम आ सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप एक्सपायर हुए मेकअप प्रोडक्टस का दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में…

अपनी फेवरेट लिपस्टिक को फेंकने से आप बहुत दुखी होती हैं। इसका एक उपाय है, वह यह कि आप उससे टिंटेड लिप बाम बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए एक छोटी कटोरी में अपनी लिस्पतिक को निकाल लीजिए। इस कटोरी को कुछ देर के लिए गरम पानी में रखिए। इस तरह से लिपस्टिक पिघल जाएगी और इसमें रहने वाले बैक्टीरिया भी खत्म हो जाएंगे।

अमूमन आईशैडो एक से डेढ़- दो साल ही चलते हैं। ऐसी स्थिति में, आप आईशैडो को नेल पॉलिश में डालकर नया शेड बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए क्लियर नेल पॉलिश लीजिए और इसमें आईशैडो के पिगमेन्ट डालकर अच्छी तरह से मिला लीजिए। आपका नया नेल कलर तैयार है।

स्किन टोनर अल्कोहल और केमिकल बेस्ड होता है, जिसका इस्तेमाल एक्सपायर होने के बाद नहीं करना चाहिए। लेकिन अगर यह एक्सपायर हो जाता है, तो आप इससे ग्लास, मोबाइल स्क्रीन जैसी चीजें साफ कर सकते हैं।

Turmeric से बने इस फेस मास्क की मदद से आप भी हटा सकते हैं मुंहासों के निशान

मुंहासों के निशान हटाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं. हल्दी में करक्यूमिन नामक एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होता है. ये मुंहासों के निशान को दूर करने में मदद करता है.

ये आपके मुंहासों को भी ठीक करता है. ये मुंहासों के निशान  पर भी काम करता है. आप नियमित रूप से मुंहासों के निशान को दूर करने के लिए हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं.  गुलाब जल, नींबू के रस और दही आदि के साथ कर सकते हैं. इसके साइड इफेक्ट्स भी नहीं है. इन फेस पैक को आप घर में आसानी से तैयार कर सकते हैं.

एक कटोरी में एक चुटकी हल्दी लें और इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसे सीधे मुंहासों के निशान पर लगाएं. इसे प्राकृतिक रूप से सूखने दें और फिर सादे पानी से धो लें. मुंहासों के निशान को तेजी से हल्का करने के लिए रोजाना दोहराएं.

एक चुटकी हल्दी पाउडर लें और इसमें कुछ ताजा नींबू का रस मिलाएं. एक स्मूद पेस्ट तैयार करें और इसे मुंहासों के निशानों पर लगाएं. इसे त्वचा पर तब तक लगा रहने दें जब तक ये सूख न जाए और फिर सादे पानी से धो लें. हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

एक चुटकी हल्दी पाउडर में एक बड़ा चम्मच दही मिलाएं. एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे पूरे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं और अपनी उंगलियों से धीरे से मसाज करें. इसे त्वचा पर 15-20 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद सादे पानी से धो लें. हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.