Saturday , January 11 2025

News Group

बदलते मौसम में बच्चों में तेज़ी से फैल रही हैं वायरल फीवर की संभावना, जानिए इसके लक्ष्ण

मौसम बदलने के साथ-साथ वायरल फीवर होने की संभावना भी बढ़ जाती है। हालांकि, हर व्यक्ति को वायरस हो यह जरूरी नहीं, वयस्कों की तुलना में बच्चों को वायरल फीवर होने की संभावना अधिक रहती है।

इसका कारण उनकी कमजोर इम्यूनिटी है। बच्चों को वायरस फीवर होने पर सुस्ती, भूख न लगना, शरीर का तापमान बढ़ना, ठंड लगना जैसे लक्षण दिख सकते हैं। अधिकांश वायरल फीवर समय और कुछ सहायक इलाज जैसे कोल्ड कंप्रेस और दवाओं से ठीक हो जाता है।

बच्चों में वायरल फीवर के लक्षण 

बच्चे अपनी अंदरुनी समस्याओं को ज्यादा व्यक्त नहीं कर पाते हैं। ऐसे में उनके लक्षणों के आधार पर आप उनकी समस्याओं का अंदाजा लगा सकते हैं। बच्चों में वायरस फीवर के लक्षण कई  हो सकते हैं.

बच्चों में वायरल फीवर का बचाव 

वारयल फीवर संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने, सांस लेने या संक्रमित सतहों को छूने से फैलता है। ऐसे में बच्चों को संक्रमित व्यक्ति के दूर रखें।

  • बच्चों को हमेशा अच्छे से हाथ धुलाने की आदत डलवाएं।
  • संक्रमित व्यक्ति से दूर रखें।
  • साफ-सफाई का ध्यान रखें।
  • तरल पदार्थों का सेवन कराएं।
  • छींकते या खांसते वक्त मुंह को ढकें, इत्यादि।

बच्चों में वायरस फीवर की समस्या होने पर उनका विशेष ध्यान रखें। खाना न खाने पर उन्हें तरल पदार्थों का सेवन कराएं, ताकि वह शारीरिक रूप से कमजोर न हों। साथ ही उनके लक्षणों पर ध्यान दें और डॉक्टर की उचित सलाह दें। ताकि आपका बच्चा जल्द से जल्द संक्रमण से मुक्त सके।

 

समय रहते जरुर जान ले सेरिब्रेल स्पाइनल फ्यूइड लीक के लक्ष्ण व इसका इलाज़

हमारा ब्रेन शरीर के बाकी अंगों की तुलना में थोड़ा अलग है और मुश्किल भी है। इसकी वजह से इसको और इसके काम काज को समझना थोड़ा मुश्किल है। इसी तरह ब्रेन से जुड़ी बीमारियां भी थोड़ी ज्यादा ही कठिन होती है।

ऐसी ही एक बीमारी है सेरिब्रेल स्पाइनल फ्यूइड लीक  ये ब्रेन में प्रोटीन, एंजाइम और हार्मोन आदि के ट्रांसमिशन में मदद करता है। आसान भाषा में समझें तो ये ब्रेन का वो पानी है जो कि मस्तिष्क के आस-पास रहता है, इसे पोषण देता है और इसे झटकों से बचाता है। अगर ये पानी ब्रेन की कोशिकाओं से बहकर हड्डी के रास्ते नाक से लीक होने लगता है तो, इसे सेरिब्रेल स्पाइनल फ्यूइड लीक  कहते हैं।

सेरिब्रेल स्पाइनल फ्यूइड लीक के लक्षण

  • -सरदर्द, जो झुकने पर, लेटने पर और सोने पर बढ़ जाए। साथ ही ये समय के साथ और तेजी से बढ़ सकता है।
  • -नाक से लगातार पानी आना
  • -गर्दन में अकड़न और दर्द
  • -मतली और उल्टी
  • -कान से सुनने में परेशानी
  • -प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता
  • -ध्वनि के प्रति संवेदनशीलता
  • -संतुलन की समस्या
  • -मुंह में नमकीन या धातु जैसा स्वाद
  • -गंध की हानि

सेरिब्रेल स्पाइनल फ्यूइड लीक का इलाज

इस दौरान होता ये है कि नाक से पतली-पतली साफ पानी की बूंदे गिरती हैं। यहां तक कि इसे कंटेनर में कलेक्ट करके लैब में भेज कर टेस्ट किया जाता है कि ये सेरिब्रेल स्पाइनल फ्यूइड है या नहीं।

सेरिब्रेल स्पाइनल फ्यूइड लीक से बचाव के उपाय

1. नाक के एरिया के चोट से बचना चाहिए

डॉ. प्रवीण गुप्ता बताते हैं कि सेरिब्रेल स्पाइनल फ्यूइड लीक से बचाव के उपाय जरूरी है कि नाक के एरिया के चोट से बचा जाए। ऐसा इसलिए कि क्योंकि चोट से ब्रेन की कवरिंग मेंमब्रेन कट सकती हैं और बोन में डिफेक्ट आ सकता है जिससे ये समस्या हो सकती है।

2. ब्रेन के किसी चोट से बचें

अचानक सेइस समस्या का कारण बन सकता है। ये इन दोनों की हड्डियों को प्रभावित कर सकती हैं। इसलिए आपको इससे बचने के लिए किसी भी प्रकार के चोट से बचना चाहिए।

 

ये तीन हेल्थी व डिटॉक्स ड्रिंक्स आपको दिलाएंगी कई बीमारियों से निजात

वजन कम करने के लिए आजकल लो अपनी डाइट में डिटॉक्स ड्रिंक को शामिल कर रहे हैं। मगर, बहुत से लोगों को समझ नहीं आता कि उन्हें कौन-सी डिटॉक्स ड्रिंक पीनी चाहिए। परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसी डिटॉक्स ड्रिंक रेसिपी लेकर आए हैं, जिससे वजन भी कम होगा और बॉडी भी डिटॉक्स होती।

क्या है डिटॉक्स ड्रिंक?

डिटॉक्स वाटर को फ्रूट फ्लेवर, वाटर या फ्रूट इन्फ्यूज्ड वॉटर से बनाया जाता है, जो शरीर के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करती हैं। अगर बॉडी से सारी गंदगी बाहर निकल जाएगी तो आप कई बीमारियों से भी बचे रहेंगे।

ऑरेंज डिटॉक्स ड्रिंक

इस डिटॉक्स ड्रिंक को बनाने के लिए संतरे और नींबू के 5 पतले स्लाइस, कुछ पुदीने की पत्तियां और लगभग 1/2 लीटर पानी की जरूरत होगी। पानी में सभी सामग्री मिलाएं और इसे पीने से पहले कुछ घंटों के लिए पानी में रहने दें। विटामिन सी से भरपूर इस ड्रिंक में मौजूद संतरा और नींबू कैलोरी बर्न करने और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करेंगे।

अनार और पुदीना डिटॉक्स वॉटर

यह सुपर हाइड्रेटिंग डिटॉक्स पानी शरीर से सभी विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। इस डिटॉक्स वॉटर को बनाने के लिए 1 कप अनार के दाने, कुछ ताजे पुदीने के पत्ते और 1 लीटर ठंडे पानी में डालें और इसे कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें। फिर दिनभर इस पानी को पीएं।

 

शरीर के ये चार एक्यूप्रेशर पॉइंट्स दबाकर आप भी पा सकते हैं बवासीर की समस्या से छुटकारा

पाइल्स के ग्रसित व्यक्ति के एनस यानी गुदे में मस्से बन जाते हैं। जिसमें काफी तेज दर्द का सामना करना पड़ता है। साथ ही पाइल्स या बवासीर की वजह से मरीज को चलने, बैठने और दैनिक जीवन के सभी कार्यों को करने में परेशानी होती है।

लेकिन घर पर आप इस समस्या का इलाज एक्यूप्रेशप प्वाइंट्स को दबाकर भी कर सकते हैं। आज हम इस लेख में आपको पाइल्स के लिए एक्यूप्रेशर प्वाइंट  के बारे में बताएंगे।

बवासीर के लिए एक्यूप्रेशर प्वाइंट 

1. UB 57 एक्यूप्रेशर प्वाइंट 

कहां होता है स्थित – UB 57 एक्यूप्रेशर प्वाइंट पैर की पीछे मध्य रेखा पर और पेट के गैस्ट्रोकनेमियस मांपेशी के नीचे स्थित होता है।

इस एक्यूप्रेशर प्वाइंट की मदद से आप पाइल्स की परेशानियों को दूर कर सकते हैं। इसके अलावा यह आपकी अन्य समस्याओं जैसे- कब्ज, पीठ में दर्द, पैरों में दर्द, ब्लड सर्कुलेशन को ठीक करने में मददगार होता है।

2. UB 60 एक्यूप्रेशर प्वाइंट 

कहां होता है स्थित – पैर पर बाहरी मैलेलेलस के पीछे होता है।

इस एक्यूप्रेशर प्वाइंट की मदद से बवासीर की समस्याओं का इलाज किया जा सकता है। इसके अलावा यह अन्य कई समस्याओं से भी राहत दिला सकता है। जिसमें पीठ दर्द, साइटिका, सिर में दर्द, गर्दन में अकड़न, आंखों का धुंधलापन जैसी समस्याएं भी शामिल है। अगर आप पाइल्स की समस्याओं से दूर रहना चाहते हैं या फिर ठीक करना चाहते हैं.

4. SP8 एक्यूप्रेशर प्वाइंट

कहां होता है स्थित – यह प्वाइंट टांग के आगे के हिस्से से थोड़ा नीचे स्थित होता है।

इस प्वाइंट को नियमित रूप से दबाने से बवासीर की समस्या से राहत पा सकते हैं। इससे पेट की परेशानी, पेशाब में कठिनाई, गर्भाशय में ऐंठन, पेचिश, एडिमा जैसी परेशानी से राहत पाया जा सकता है।बवासीर की समस्याओं को दूर करने के लिए यह सभी प्वाइंट्स आपके लिए लाभकारी हो सकते हैं।

आज का दिन इस राशि के जातकों के लिए रहेगा मंगलमय, जरुर देखें अपना राशिफल

मेष राशि :-  परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। वाणी पर संयम रखें, अन्यथा विवाद होने की संभावना रहेगी। परिजनों का साथ पिकनिक पर जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारी से सहयोग मिलेगा। सेहत का ध्यान रखें।

वृषभ राशि :-आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार अच्छा चलेगा और धनलाभ की स्थिति रहेगी। ग्रहों की स्थिति आपके अनुकूल रहने से आय में वृद्धि के योग रहेंगे। नौकरी में स्थान परिवर्तन की संभावना रहेगी।

मिथुन राशि :- काम की अधिकता रहेगी, जिससे थकान का अनुभव हो सकता है। परिवार का माहौल आपके अनुकूल होगा और दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। व्यापार से संबंधित किसी यात्रा पर जा सकते हैं।

कर्क राशि :-  पैसों के लेन-देन से बचें। प्रॉपर्टी में निवेश लाभदायक सिद्ध होगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा। कोर्ट-कचहरी के कार्यों से बचें और सेहत का ध्यान रखें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।

सिंह राशि :-  आज का दिन मिला-जुला रहेगा। व्यावसायिक गतिविधियां मध्यम रहेंगी और छोटी-छोटी परेशानियां आएंगी, दिन भागदौड़ में बीतेगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और जीवन साथी का सहयोग आपको एक नई ऊर्जा देगा। सेहत का ध्यान रखें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।

कन्या राशि :- कड़ी मेहनत से कार्यों में सफलता मिलेगी, लेकिन पूरा दिन भागदौड़ में बीतेगी, जिससे थकान का अनुभव होगा। अनावश्यक खर्च की अधिक होगा, जिससे आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। परिवार में कलह होने की संभावना रहेगी। क्रोध पर नियंत्रण रखें और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

तुला राशि :-क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा विवाद की स्थिति बन सकती है। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेंगे, लेकिन ध्यान रहे कि आपकी बातों से किसी को ठेस न पहुंचे। सेहत अच्छी बनी रहेगी।

वृश्चिक राशि :-  परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा और परिजनों के साथ दिन आनंदपूर्वक व्यतीत होगा। पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। परिजनों के साथ पिकनिक या धार्मिक यात्रा का आयोजन हो सकता है।

धनु राशि :-  धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा। सामाजिक कार्यों में भाग लेंगे, जिससे समाज में सम्मान बढ़ेगा। परिवार में कलह होने की संभावना रहेगी। इसलिए वाणी पर संयम रखें।

मकर राशि :-  परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। परिजनों-मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा और कार्य सफल होंगे। अनावश्यक खर्चों से बचना होगा। क्रोध पर नियंत्रण रखें और सेहत का ध्यान रखें।

कुम्भ राशि :- पूरा दिन भागदौड़ में बीतेगा, जिससे थकान का अनुभव होगा। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा विवाद होने की संभावना रहेगी। परिजनों से भी कलह हो सकती है। सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे।

मीन राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके अनुकूल वातावरण रहेगा। हालांकि, कार्यभार की अधिकता रहेगी, लेकिन कार्यों में सफलता मिलने से धनलाभ की स्थिति रहेगी।

राज्यसभा में विपक्ष पर जमकर गरजे PM Modi कहा-“यूपीए के समय महंगाई डबल डिजिट में थी”

पीएम नरेंद्र मोदी  ने मंगलवार को राज्यसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि यूपीए के समय महंगाई डबल डिजिट में थी. विपक्ष अपनी निराशा देश पर न थोपे. विपक्ष को अपने पुराने दिन याद आते रहते हैं.

पीएम ने कहा, सदन में कहा गया कि कांग्रेस ने भारत की नींव रखी और बीजेपी ने सिर्फ झंडा फहराया. सदन में इसे मजाक की तरह नहीं कहा गया. यह गंभीर सोच का परिणाम है जो देश के लिए खतरनाक है – कुछ लोगों का मानना है कि भारत का जन्म 1947 में हुआ था. इस सोच के कारण समस्याएं पैदा होती हैं.

पीएम ने कहा, पिछले 50 वर्षों से काम करने का मौका पाने वालों की नीतियों पर इसका प्रभाव पड़ा है. इसने विकृतियों को जन्म दिया. यह लोकतंत्र आपकी उदारता के कारण नहीं है. 1975 में लोकतंत्र का गला घोंटने वालों को इस पर नहीं बोलना चाहिए.

कांग्रेस के सामने मुश्किल यह है कि उन्होंने वंशवाद से पहले कभी और कुछ नहीं सोचा. हमें यह स्वीकार करना होगा कि भारत के लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा वंशवादी पार्टियां हैं. जब किसी दल में परिवार सर्वोपरि होता है तो सबसे पहला नुकसान प्रतिभा का होता है.

पीएम मोदी ने कहा, पहले लॉकडाउन के दौरान काफी विचार-विमर्श और थोड़े साहस के साथ तय हुआ कि गांवों के किसानों को लॉकडाउन से छूट दी जाए. यह एक जरूरी फैसला था, जिसके परिणामस्वरूप हमारे किसानों ने महामारी के दौरान भी बंपर उत्पादकता की थी.

 

चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए आजम खान द्वारा दायर की गई अंतरिम जमानत याचिका पर Supreme Court ने सुनाया ये फैसला

समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान को सुप्रीम कोर्ट  से बड़ा झटका मिला है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने आज आजम खान को अंतरिम जमानत  देने से मना कर दिया है.

गौरतलब है कि चुनाव प्रचार  में हिस्सा लेने के लिए आजम खान  ने सर्वोच्च अदालत में अंतरिम जमानत की याचिका दायर की थी.शीर्ष अदालत में आज सुनवाई के दौरान आजम खान के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि हाई कोर्ट में कई महीनों से याचिका लंबित है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है.

उन्हें फरवरी 2020 में उनके बेटे और पत्नी के साथ जमीन हथियाने, अतिक्रमण करने सहित फर्जी जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने जैसे कई मामलों में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में उनकी पत्नी और बेटे को जमानत मिल गई थी.

वहीं आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अंतरिम जमानत की याचिका में कहा था कि राज्य सरकार द्वारा उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों में अभियोजन प्रक्रिया को खामख्वाह लटकाया जा रहा है चाकि वे चुनाव प्रचार में शिरकत न कर सकें.

बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र पर अखिलेश यादव का तंज़ कहा-“बीजेपी भरोसा खो चुकी है महिला हाथरस, युवा इलाहाबाद…”

यूपी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी आज लखनऊ में अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर रही है वहीं प्रदेश की विपक्षी समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन पर अपना निशाना साधा है.

अखिलेश यादव ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर ट्वीट करते हुये कहा कि जिनके वादे जुमले हैं, बातें झूठी हैं और जो हर बार जनता को झांसा देते हैं.वो घोषणा पत्र निकालें, संकल्प पत्र, वचन पत्र या शपथ पत्र.उप्र की जनता अब उनपर विश्वास नहीं करेगी.

सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी भरोसा खो चुकी है. प्रदेश के किसान लखीमपुर, महिला हाथरस, युवा इलाहाबाद, व्यापारी गोरखपुर और आम जनता कोरोना नहीं भूलेगी. गौरतलब है कि सपा प्रमुख की यह टिप्पणी तब आई है जब लखनऊ के इंदिरा गांधी स्थित प्रतिष्ठान में बीजेपी अपना घोषणा पत्र जारी कर रही है.

इसलिये सारी पार्टियां आज ही अपना दम-खम दिखाने में लगी हुई हैं. पहले चरण में प्रदेश के 11 जिलों शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ की कुल 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान होगा.

 

बीजेपी का घोषणापत्र जारी होते ही Congress ने लगाया ‘नक़ल’ का आरोप कहा-“भाजपाइयों ने किसानों…”

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को घोषणा पत्र जारी किया. बीजेपी ने इसे ‘लोक संकल्प पत्र’ नाम दिया है. हालांकि विपक्ष ने इसको लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस की यूपी इकाई ने ट्वीट किया कि- कांग्रेस के ‘महिला शक्ति विधान’ की नकल करके छात्राओं को स्कूटी और गैस सिलेंडर का वादा यह दिखाता है कि भाजपाइयों के पास उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता के लिए कोई मौलिक सोच नहीं बची है. महंगाई और अत्याचार से परेशान महिलाएं इस झांसे का जवाब देने को तैयार बैठी हैं.’

कांग्रेस ने आगे कहा कि -‘भाजपाइयों ने देश के किसानों को साल भर प्रताड़ित किया, 750 से ज्यादा किसानों की जान ले ली, खाद-बीज के लिए किसानों को जान गंवानी पड़ी. ‘दोगुनी आय’ की तरह भाजपाई फिर से झांसा दे रहे हैं.

पार्टी की यूपी इकाई ने कहा- ‘भाजपाई जनता को भूखों मारने का संकल्प ले रहे हैं. कह रहे हैं कि होली-दीवाली पर दो गैस सिलेंडर देंगे. क्या जनता सिर्फ त्यौहार-त्यौहार खाना खाएगी?’

‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा देने वाली कांग्रेस के राज में राजस्थान से आए साल 2021 में अत्याचार के कई केस

राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिला अत्याचार पर वर्ष 2021 को मिली शिकायतों की एक सूची जारी की है. सूची में चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश सबसे पहले नंबर पर तो दिल्ली  दूसरे और राजस्थान छठे नंबर पर है.

यूपी में ही प्रियंका गांधी के नेतृत्व में ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा देने वाली कांग्रेस  पार्टी का राजस्थान  में हाल बुरा है. यहां महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार दोगुनी रफ्तार से बढ़े हैं.

राष्ट्रीय महिला आयोग की जारी रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में 764 और 2020 में 907 मामले दर्ज हुए थे. ये 2021 खत्म होते-होते बढ़कर 1130 तक पहुंच गए. राजस्थान में पिछले साल 2021 में महिला अत्याचार की कुल 1130 शिकायतें मिली.

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) को वर्षभर में मिलने वाली शिकायतों के आधार पर जारी इस रिपोर्ट में राज्यवार घरेलू हिंसा, गरिमा हनन समेत कई तरह के मामले शामिल हैं.

इसके बाद घरेलू हिंसा की कुल 217 शिकायतें हैं. इसके अलावा साइबर क्राइम, यौन उत्पीड़न, दहेज प्रताड़ना समेत कई अन्य मामलों को लेकर भी शिकायतें दर्ज कराई गई हैं.