Saturday , January 11 2025

News Group

Uttarakhand Chunav 2022: सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस आखिर उत्तराखंड के लिए किसे बनाएगी सीएम ?

पंजाब में वर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम चेहरा घोषित कर कांग्रेस ने उत्तराखंड में भी सुगबुगाहट बढ़ा दी है। इस मामले में खुलकर तो कोई कुछ नहीं कह रहा है, लेकिन अंदरखाने कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर चर्चा है कि जब पंजाब में सीएम का चेहरा घोषित किया जा सकता है तो फिर उत्तराखंड में क्यों नहीं?

कांग्रेस पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कई मौकों पर खुद को सीएम चेहरे के तौर पर पेश कर चुके हैं।  उनके एक ट्वीट के बाद उठे बवाल के बाद उन्होंने खुद स्पष्ट किया कि उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा, लेकिन वह सीएम फेस नहीं हैं।

इधर, धड़ों में बंटी पार्टी कार्यकर्ताओं की राय भी इस मुद्दे पर अलग-अलग है। एक धड़ा चाहता है कि चुनाव से पहले ही सीएम चेहरा घोषित कर दिया जाए, जबकि दूसरा धड़ा इसके बिल्कुल खिलाफ है।सामूहिक नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा चुनाव कांग्रेस ऐसा कदम नहीं उठाना चाहती, जिससे पार्टी का कोई धड़ा असहज हो। वैसे इस दौड़ में हरीश-प्रीतम के अलावा भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी बताए जाते हैं। लेकिन यह तो चुनाव बाद ही तय हो पाएगा कि उस वक्त क्या समीकरण बैठते हैं।

उत्तराखंड दौरे के तीसरे दिन आम आदमी पार्टी के वादों को CM केजरीवाल ने फिर दोहराया, कहा ये…

उत्तराखंड दौरे के तीसरे दिन मंगलवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर चुनावी बिगुल फूंका। उन्होंने आम आदमी पार्टी के वादों को फिर से दोहराया।

उन्होंने कहा कि हमारे पास उत्तराखंड का विकास करने का एजेंडा है। गौरतलब है कि केजरीवाल रविवार को हरिद्वार पहुंचे थे। मंगलवार को उनके हरिद्वार दौरे का तीसरा दिन है।

कहा कि अगर उत्तराखंड में आप की सरकार आई तो हम गांव-गांव स्वास्थ्य सेवाएं, स्कूल और शिक्षा देंगे। हम बच्चों को रोजगार देंगे। बेरोजगार बच्चों को बेरोजगारी भत्ता देंगे। राज्य में 24 घंटे बिजली देंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने अब तक भाजपा को 11-12 साल दिए, भाजपा ने आपके लिए कुछ किया? आपके परिवार, आपके बच्चों के लिए कुछ किया?

कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर उत्तराखंड पर 21 साल में 72 हजार करोड़ रुपए का कर्जा चढ़ा दिया है। इसकी जवाबदेही तो उनसे लेनी चाहिए। हमारा आपसे वादा है कि पांच साल में हम सभी पिछले कर्जे खत्म कर देंगे।

कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 170 करोड़ के पार, 24 घंटों में संक्रमित मरीजों की संख्या में दिखी कमी

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी तो आई है लेकिन मृतकों की संख्या ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 67 हजार 597 मामले सामने आए हैं और 1188 लोगों की मौत हो गई।

इस दौरान 1 लाख, 80 हजार, 456 लोग स्वस्थ भी हो गए। हालांकि राहत की बात यह है कि देश में अब सक्रिय मामले घटकर 10 लाख से नीचे (9,94,891) हो गए हैं। रोजाना संक्रमण दर घटकर 5.02 फीसदी पर आ गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,46,534 सैंपल टेस्ट किए गए, अब तक कुल 74,29,08,121 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 7 फरवरी 2022 तक देशभर में 170 करोड़ 21 लाख 72 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 55.78 लाख टीके लगाए गए।

13 साल बाद अहमदाबाद बम ब्लास्ट के 49 आरोपियों को अदालत ने दोषी ठहराया, 21 धमाकों से दहशत में आ गए थे लोग

गुजरात के अहमदाबाद में 2008 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट मामले में 13 साल बाद अदालत ने अपना फैसला सुनाया है। अदालत ने ब्लास्ट मामले में 49 आरोपियों को दोषी ठहराया है।

वहीं 28 लोगों को बरी कर दिया गया है। सिलसिलेवार हुए इन धमाकों में करीब 56 लोगों की मौत हो गई थी। करीब 70 मिनट के अंदर ही 21 बम धमाकों से पूरा देश हिल गया था।
एक वरिष्ठ लोक अभियोजक ने बताया कि लगभग 80 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाया गया था। 13 साल से अधिक पुराने इस मामले में अदालत ने पिछले साल सितंबर में मुकदमे की कार्यवाही पूरी कर ली थी। ट्रायल कोर्ट ने फैसले की तारीख एक फरवरी तय की थी, कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाने की वजह से इसे आठ फरवरी कर दिया गया था।

26 जुलाई 2008 को 70 मिनट की अवधि में हुए 21 बम धमाकों ने अहमदाबाद को हिला कर रख दिया था। इन हमलों में 56 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक घायल हुए थे।  मामले में बाद में चार और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उनका मुकदमा अभी तक शुरू नहीं हो पाया है।

अंडवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसने के लिए केंद्र ने एनआईए को सौपा मामला, जल्द शुरू होगी जाँच

गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियां वैश्विक आतंकी व अंडवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसने की नई योजना बनाई है। इसके तहत पाकिस्तान की सरपरस्ती में मजफूज दाऊद और उससे जुड़े सभी मामलों की जांच नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को सौंपने का फैसला किया गया है।

गौरतलब है कि कानूनन एनआईए आतंकवाद से जुड़े मामले की जांच करने वाली नोडल एजेंसी है जो विदेशों में भी कार्रवाई कर सकती है। दाऊद के विदेशी नेटवर्क होने की वजह से पुलिस व अन्य एजेंसियों को तकनीकी तौर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की मदद लेनी पड़ती है।

सरकारी डोजियर के मुताबिक दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के करांची स्थित अपने ठिकानों पर रहता है। भारत की दशकों के चल रही तमाम कोशिशों के बावजूद दाऊद हाथ नहीं आ रहा।

 लश्कर ए तोयबा और जैश ए मुहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के लिए भी काम करता है। संयुक्त राष्ट्र ने दाऊद को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर रखा है। पिछले साल केरल के सोना तस्करी मामले की जांच में दाऊद का हाथ होने के पूरे सुराग मिले हैं।

जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी-पाउडर से हो रहा कैंसर, पूरी दुनिया में हो सकती हैं प्रतिबंध की तैयारी

छोटे बच्चों और महिलाओं में फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन का टेल्क-आधारित बेबी-पाउडर कभी बहुत लोकप्रिय था। लेकिन इससे कैंसर होने की बात सामने आने के बाद अब यह पूरी दुनिया में प्रतिबंधित हो सकता है।

ब्रिटेन में कंपनी के शेयरधारकों ने एकजुट होकर इस पाउडर की बिक्त्रस्ी पर वैश्विक प्रतिबंध का प्रस्ताव बनाया है। उल्लेखनीय है कि इस पाउडर की वजह से महिलाओं को कैंसर होने के 34 हजार मुकदमे जॉनसन एंड जॉनसन पर चल रहे हैं।

अमेरिका में इस पाउडर में एस्बेस्टस का एक प्रकार क्त्रिस्सोटाइल फाइबर मिला था, जिसके बाद इससे कैंसर की आशंका जताई गई यह तत्व कैंसरकारी माना जाता है। हजारों महिलाओं ने उसके पाउडर से बच्चेदानी का कैंसर होने के आरोप में मुकदमे किए।

अमेरिका में मिजौरी की अदालत ने कैंसर से पीड़ित महिलाओं की 22 याचिकाओं में जॉनसन एंड जॉनसन के खिलाफ निर्णय दिया था। इसमें कंपनी 200 करोड़ डॉलर (आज के करीब 15 हजार करोड़ रुपये) मुआवजे व मुकदमे के खर्च के तौर पर दे चुकी है।

ब्रिटेन की लेबर पार्टी के सांसद इयान लेवरी ने पिछले वर्ष संसद में कहा था कि जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा अमेरिका के बाहर अपने टेल्कम पाउडर उत्पादों की बिक्त्रस्ी जारी रखना अनुचित है। शेयरधारकों के प्रस्ताव को उन्होंने सही बताया।

Urmila Matondkar ने SRK का किया सपोर्ट कहा-“थूकना नही दुआओं को फूंकना कहते हैं”

देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का निधन हो गया. लता मंगेशकर के निधन के बाद पूरा देश शोक की लहर में डूब गया. राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में उन्हें अंतिम विदाई दी गई.

शाहरुख अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ शिवाजी पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने सुर साम्राज्ञी को श्रद्धांजलि दी और उनके लिए दुआ भी पढ़ी और उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं.

कई लोगों को शाहरुख का लता मंगेशकर के लिए दुआ पढ़ना रास नहीं आया, जिस पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. शाहरुख ने हाथ फैलाकर पहले लता मंगेशकर के लिए दुआ मांगी, फिर मास्क हटाकर फूंकते हैं.

उर्मिला मातोंडकर ने शाहरुख का पक्ष लेते एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा- ‘थूकना नही दुआओं को फूंकना कहते हैं. इस सभ्यता, संस्कृति को #भारत कहते हैं. प्रधानमंत्री जी की फ़ोटो तो लगा रखी हैं, उनसे कुछ सीखा होता. भारत मां की अनमोल बेटी का गाना सुनें “ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान, सारा जग तेरी सन्तान” आज का दिन तो छोड़ देते.’

 

 

BSF की नौकरी छोड़ एक्टिंग करने का फैसला लेने वाले ‘महाभारत’ के ‘भीम’ ने दुनिया को कहा ‘अलविदा’

फेमस सीरियल ‘महाभारत’ में ‘भीम’ की भूमिका निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) का निधन हो गया है. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. प्रवीण कुमार सोबती ने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है.

‘महाभारत’ में भीम के किरदार में प्रवीण कुमार सोबती  को खूब पसंद किया गया था. लंबे-चौड़े प्रवीण कुमार सोबती ने अपनी एक्टिंग से भीम के किरदार में जान फूंक दी थी. इस सीरियल से उन्हें बहुत पॉपुलैरिटी मिली.

एक्टिंग में आने से पहले प्रवीण एक हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे. वह एशियाई खेलों में 2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य  जीत चुके थे. उन्होंने एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल हासिल करके देश का नाम रोशन किया था.

पिछले साल दिसंबर में प्रवीण कुमार ने बताया था कि उनकी उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती है जिसकी वजह से वह घर पर ही रहते हैं. उन्हें खाने में कई तरह के परहेज करने पड़े रहे हैं. घर में पत्नी वीना उनकी देखभाल करती हैं.

पेंशन को लेकर प्रवीण कुमार ने पंजाब की सरकार से अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि पंजाब में जितनी भी सरकारें आईं, सभी से उनकी शिकायत है. जितने भी एशियन गेम्स या मेडल जीतने वाले प्लेयर थे, उन सभी को पेंशन दी गई.

फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर हुआ आउट, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पहली बार एक साथ आएँगे नजर

जैकी भगनानी ने मंगलवार को अपने आनेवाले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया.उन्होंने 1998 में रिलीज हुई महानायक अमिताभ बच्चन और गोविंदा की कल्ट क्लासिक बड़े मियां छोटे मियां की रीमेक का टीजर जारी कर दिया है. इस फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एकसाथ नजर आनेवाले हैं.

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के वीडियो की शुरुआत होती है टाइगर श्रॉफ की एंट्री से. उनका एक्शन लोगों को इंप्रेस कर रहा है. इसके बाद एंट्री होती है अक्षय कुमार की जो दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हैं. इसके बाद वो टाइगर से उनका नाम पूछते हैं और फिर अपना नाम बताते हैं.

अक्षय कुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, जिस साल आपने इस दुनिया में डेब्यू किया, मैंने फिल्मों में डेब्यू किया. फिर भी मुकाबला करोगे छोटे मियां? चल फिर हो जाए फुल-ऑन एक्शन! @tigerjackieshroff #BadeMiyanChoteMiyan क्रिसमस 2023.

 

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अप्रैल में शादी की योजना बना रहे कपल

इंडस्ट्री में एक्ट्रेस मौनी रॉय-सूरज नांबियार और करिश्मा तन्ना-वरुण बंगेरा की शादी के बाद अब आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की वेडिंग की खबरें जोर पकड़ रही हैं। फैंस को रणबीर-आलिया की शादी का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इसी साल अप्रैल में शादी की योजना बना रहे हैं। रणबीर और आलिया राजस्थान के रणथंभौर में शादी कर सकते हैं। अक्सर कपल यहां पर छुट्टियां बिताने जाता है और दोनों की यह पसंदीदा जगह है।

भट्ट परिवार के एक करीबी दोस्त ने दोनों शादी की खबरों पर मुहर लगाई है। हालांकि पहले दोस्तों ने रणबीर और आलिया की शादी के बारे में बात करने से इनकार कर दिया था, लेकिन अब वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने बताया कि यह सभी खबरें सच है।

मालूम हो, रणबीर और आलिया पहले साल दिसंबर, 2021 में शादी के बंधन में बंधने वाले थे। हालांकि, दोनों के ही व्यस्त शेड्यूल की वजह से इनकी शादी पोस्टपोन कर दी गई थी.