Saturday , January 11 2025

News Group

आइटम नंबर ‘ऊं अंटावा’ की डांसर सामंथा रुथ प्रभु दोस्तों संग लंच आउट करती आई नजर, देखें तस्वीर

 फिल्म ‘पुष्पा’ में अपने आइटम नंबर ‘ऊं अंटावा’ से जबरदस्त सफलता पाने वाली साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों सातवें आमसान पर है। नए सॉन्ग के बाद लोगों सामंथा की दीवानगी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

इन दिनों एक्ट्रेस हैदराबाद में हैं, जहां उन्होंने इस रविवार नीरजा कोना और वरलक्ष्मी सरथकुमार के साथ वक्त बिताया और वहां उनके साथ लंच भी किया

इन तस्वीरों को नीरजा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। नीरजा और अन्य दोस्तों ने सामंथा के साथ एक टेबल पर लंच एंजॉय किया और उनके साथ खूब तस्वीरें भी क्लिक करवाईं।

इन तस्वीरों में सामंथा अपनी दोस्तों संग मुस्कुराते हुए दिख रही हैं। एक तस्वीर में सामंथा नीरजा के साथ पोज दे रही हैं। अन्य तस्वीर में तीनों सेल्फी के लिए पोज देती दिख रही हैं।

नीरजा की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए सामंथा रुथ प्रभु ने लिखा, ” क्या मैं वाह कह सकती हूं?” नीरजा ने जवाब में लिखा, “हां आप कर सकती हैं।” इन तस्वीरों पर सामंथा के फैंस के भी खूब कमेंट आए हैं।

Winter Olympic 2022: कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ियों के साथ जानवरों जैसा बर्ताव कर रहा चीन, आइसोलेशन में नहीं मिल रही सुविधाएं

बीजिंग में आयोजित हो रहे विंटर ओलंपिक 2022  में भारी अव्यवस्थाओं की खबरें बाहर आ रही हैं। ऐसी खबरें बाहर आ रही हैं कि गेम्स के दौरान कोरोना पॉजिटिवहुए खिलाड़ियों के साथ चीन में सही बर्ताव नहीं हो रहा है।

आइसोलेशन में रह रहे खिलाड़ियों को उचित सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं।खिलाड़ियों का कहना है कि उनकी किसी भी जरूरत का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। उनके साथ काफी गलत व्यवहार हो रहा है जिससे वे काफी दुखी हैं। चीन कोरोना महामारी के बीच एक संक्रमण मुक्त टूर्नामेंट आयोजित करने का प्रयास कर रहा है।

एक रूसी एथलीट वेलेरिया वासनेत्सोवा ने दावा किया है कि उन्हें इस इस तरह की अव्यवस्थाओं की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने बताया कि उन्हें लगातार पांच दिनों तक एक ही तरह का भोजन दिन में तीन बार परोसा गया था, जिससे उन्हें ज्यादा दिक्कत हो गई थी।

फिनलैंड की आइस हॉकी टीम के प्रमुख जुक्का जालोनेन ने कहा कि चीन उनके एक स्टार खिलाड़ी के साथ मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है। उनकी टीम के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है।

ICC T20 World Cup को लेकर आई बड़ी अपडेट, Team India और पाकिस्तान फिर होंगे आमने सामने

ICC T20 World Cup 2022 का सेड्यूल आ चुका है, जिसमें Team India और पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मुकाबला फिर से एक बार देखने को मिलेगा। इंडिया हो या पाकिस्तान दोनो ही देशो के फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार करता है।

इस बार ऑस्ट्रेलिया में ICC T20 World Cup 2022 होने वाला है। वैसे तो टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेड्यूल(schedule) आ चुका है जिसमें हमेशा के तरह फिर से एक बार Team India और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है।

ऑस्ट्रेलिया में हो रहे ICC T20 World Cup 2022के सेड्यूल के अनुसार देख सकते हैं कि Team India और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। जिससे ICC को बेहद फायदा होता है, अगर दोनो देशो को अलग अलग ग्रुप में रखा जाता है तो दोनो देसो के बीच एक साथ मैच कराना कठिन हो सकता है जिस वजह से Team India और पाकिस्तान को हमेशा वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट के दौरान एक ही ग्रुप में रखा जाता है।

पिछले साल 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पहली बार पाकिस्तान की टीम ने Team India को हराने में सफल हो पायी थी। दरअसल Team India का रिकॉर्ड देखे तो पाकिस्तान के खिलाफ बेहद अच्छा रिकॉर्ड रहा है। वनडे और टी20 टूर्नामेंट में Team India केवल एक बार ही पाकिस्तान से हारी है।

ICC T20 World Cup 2022 की शुरूआत 16 अक्टूबर से होने वाला है और इस टूर्नामेंट का फाइनल 13 नवम्बर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला है। Team India और पाकिस्तान का सामना 23 अक्टूबर को होने वाला है जिसके लिए दोनो ही टीमें अभी से तैयारी में जुटी हुई है।

Punjab national bank के इन ग्राहकों को मिलेगा घर बैठे 23 लाख रुपये का फायदा, जानिए कैसे

अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक  में यह खाता खुलवाते हैं तो आपको पूरे 23 लाख रुपये का फायदा मिलेगा. अगर आप नौकरी करते हैं तो आप फटाफट बैंक में ये खाता खुलवा लीजिए.

बता दें इस खाते का नाम पीएनबी माई सैलरी अकाउंट  है. इसमें बैंक की तरफ से ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. आइए आपको इस खाते के बारे में डिटेल में बताते हैं.

पीएनबी के अनुसार अपनी Salary को बेहतर manage करना चाहते हैं? तो PNB MySalary Account को खुलवाएं. इसके साथ व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के साथ ओवरड्राफ्ट (अधिक निकासी किया हुआ) और स्वीप सुविधा का भी लाभ मिलेगा.

इस अकाउंट की 4 कैटेगरी

>> इस खाते में 10 हजार से लेकर 25 हजार प्रति माह तक सैलरी वालों को सिल्वर कैटेगिरी में रखा गया है.

>> इसके अलावा 25001 रुपये से लेकर 75000 वालों को गोल्ड की कैटेगिरी में रखा गया है.

>> 75001 रुपये से लेकर 150000 रुपये वालों को प्रीमियम कैटेगिरी में रखा है.

>> वहीं, 150001 रुपये से ज्यादा सैलरी वालों को प्लैटिनम कैटेगिरी में रखा गया है.

 

RRC ने ट्रेड अप्रेंटिस के 2422 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

 रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) सेंट्रल रीजन ने ट्रेड अप्रेंटिस की कुल 2422 रिक्तियों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.

इसके तहत मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर और सोलापुर क्‍लस्‍टर में उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जारी नोटिफिकेशन में आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं.

 

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेशन धारक और न्‍यूनतम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है. आवेदन के लिए आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष निर्धारित है जिसमें आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए छूट का भी प्रावधान है.

इस भर्ती के माध्यम से सेंट्रल रेलवे के मुंबई क्लस्टर में 1659 पद, भुसावल क्लस्टर में 418 पद, पुणे क्लस्टर में 152 पद, नागपुर क्लस्टर में 114 पद और सोलापुर क्लस्टर में 79 पद भरे जाएंगे. उम्‍मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

120 किमी. तक की रेंज ऑफर करता है AMO Electric का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखिए इसका मूल्य

इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन कंपनी AMO Electric ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Jaunty Plus लॉन्च किया है. इसकी कीमत 110,460 रुपये रखी गई है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर फुल चार्ज में 120 किमी. तक की रेंज ऑफर करता है. ओला एस1 की कीमत करीब 1 लाख रुपये है और यह 121KM की रेंज का दावा करता है.

डिजाइन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट (DRL) के साथ हेडलैम्प को फ्रंट काउल के सेंटर में दिया गया है. इसमें हैंडबैग एलईडी टर्न इंडिकेटर स्कूटर के लुक को और भी आकर्षक बना देते हैं.  एलईडी टेललाइट्स और पिलियन राइडर के लिए ग्रैब रेल मिलता है.

Jaunty Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम (e-ABS), एंटी-थेफ्ट अलार्म, साइड स्टैंड इंडिकेटर, सेंट्रल लॉकिंग, इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही, यह USB चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है. इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जिसमें रेड-ब्लैक, ग्रे-ब्लैक, ब्लू-ब्लैक, व्हाइट-ब्लैक और येलो-ब्लैक शामिल हैं.

 

कुछ खाने का मन हैं तो घर पर बनाए डोसा, देखे इसकी सबसे सरल विधि

सामग्री :

12 स्लाइस ब्रेड, 2 बड़े चम्मच सूजी, स्वादानुसार नमक, 1 बड़ा चम्मच चावल का आटा, 4 चम्मच फेंटा हुआ दही, 4 बड़े चम्मच तेल, 1/2 टीस्पून राई, 2 टीस्पून उड़द की दाल, 1 इंच का टुकड़ा अदरक कटा हुआ, 4-5 करीपत्ता। 1-2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई.

तरीका :

ब्रेड स्लाइस के किनारों को काट लें और उन्हें 2 मिनट के लिए पानी में डुबो दें। फिर इसे ब्लेंडर में डालें। साथ ही रवा, नमक, चावल का आटा और दही मिलाएं। बारीक पेस्ट तैयार करें।
एक नॉन स्टिक पैन में 1 टेबलस्पून तेल गरम करें, उसमें राई, उड़द दाल, अदरक, करी पत्ता, हरी मिर्च और प्याज डालें और आधा मिनट तक भूनें। अब इसे ब्रेड पेस्ट में डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।
आँच पर एक और फ्लैट नॉन स्टिक पैन रखें और इसे अच्छी तरह गर्म करें और गीले कपड़े से पोंछ लें। ग्रिल पर रोटी के मिश्रण के एक टुकड़े को फैलाएं। चारों ओर कुछ तेल छिड़कें और 2-3 मिनट के लिए पकाएं।

बॉडी को सुंदर बानने के लिए हटाना चाहती हैं अनचाहे बाल तो आजमाए ये उपाए

कॉम्पीटिशन के दौर में कौन नहीं चाहता सुंदर दिखना। कौन नहीं चाहता है कि उसकी पार्सनालिटी सबसे अलग हो। जिसे जो देखे उसकी नजरें उससे हटे न। जिसके कारण अपनी बॉडी को सुंदर बानने के लिए हम हर महीने हजारों रुपए अपने ऊपर खर्च कर देते है। जिससे कि आप सुंदर दिखे। लेकिन शरीर में बार-बार उग रहे अनचाहे बालों से आप परेशान हो जाते है। जो देखने में भी काफी बुरे लगते है।

सामग्री:

फिटकरी
गुलाबजल
कस्तूरी हल्दी

कैसे बनाएं पैक?

फिटकरी को पीसकर उसमें थोड़ा-सा गुलाबजल और हल्दी पाउडर मिलाएं। अगर आपकी स्किन को गुलाबजल सूट नहीं करती तो आप फिल्टर वटर भी यूज करते हैं। लेकिन अगर स्किन सेंसटिव है तो गुलाबजल ही लगाएं।

कैसे करें इस्तेमाल?

अपर लिप्स, वैक्सीन या फोरहेड करवाने के बाद यह पैक लगाएं और कम से कम 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद धीरे-धीरे रब करते हुए इसे साफ कर लें। इसके बाद कॉटन में गुलाबजल या पानी की मदद से इसे साफ कर लें। इसके बाद थोड़ा सा गुलाबजल लगा लें, ताकि जलन, रैशेज ना हो।

चेहरे पर होने वाली झुर्रियां हमेशा के लिए हो जाएंगी गायब वो भी इन सिंपल टिप्स की मदद से…

उम्र जब बढ़ती है तो त्वचा में होने वाले परिवर्तनों को पूरी तरह रोकना अपने बस में कहां होता है। लेकिन समय से पहले चेहरे पर झुर्रियां या उम्र के हिसाब से बहुत अधिक झुर्रियां सिर्फ उम्र बढ़ने की ही निशानी नहीं है बल्कि प्रदूषण, तनाव और जीवनशैली की समस्याओं का भी परिणाम हो सकती हैं। ऐसे में अगर त्वचा का खास ध्यान रखा जाए तो उम्र बढ़ने के साथ-साथ झुर्रियों से दूरी बरती जा सकती है।

अगर आपकी त्वचा उम्र की वजह से बेजान-सी दिख रही है, तो आप उचित फेशियल से अपनी त्वचा को सुंदर बना सकते हैं। कोलाजन एक संरचनात्मक प्रोटीन है, जो त्वचा के लचीलेपन को बनाए रखता है, लेकिन जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, कोलाजन की मात्रा कम हो जाती है, जिससे स्किन सैगी नजर आने लगती है।

ऐसे में बढ़ती उम्र को थामने के लिए यह फेशियल एक कामयाब ट्रीटमेंट है। इन तीन आर का मकसद स्किन को रीहाइड्रेट, रीजेनेरेट और रीजुवनेट करना होता है। इस फेशियल में शामिल प्रोडक्ट्स त्वचा के भीतर कोलाजन बनने की प्रक्रिया को बढ़ाता है, जो त्वचा को एजिंग की समस्या से बचाता है।

अंत में एक खास प्रकार का मास्क लगाया जाता है, जिसे हम यंग स्किन मास्क कहते हैं। इस मास्क के अंदर 95 प्रतिशत कोलाजन होता है। इस मास्क को लगाने से त्वचा को आवश्यक खुराक मिलती है। साथ ही त्वचा रीहाइड्रेट भी होती है।

हड्डियों को मजबूत बनाने के साथ त्वचा को हाइड्रेटेड करने में मदद करेगा नारियल तेल

आज आप इस आर्टिकल में पढ़ेंगे रात को नाभि पर नारियल तेल लगाने के फायदे। वैसे तो इसके अनेकों फायदे होते है लेकिन कुछ फायदों के बारे में आप को बताऐंगे।

नियमित रूप से नारियल तेल का प्रयोग बालों की खूबसूरती को बढ़ाता है। उन्हें अल्ट्रावॉयलेट किरणों से बचाता है और उन्हें नरम और सिल्की बनाता है। डस्ट, प्रदूषित वातावरण से बचाता है। आपके बालों को प्रोटीन देता है और उन्हें मजबूत, चमकदार और स्वस्थ बनाता है। यह आपके बालों से दो मुंहे बालों वाली समस्या को पूरी तरह समाप्त करने का अद्भुत काम कर सकता है।

यदि आप अपनी त्वचा से प्यार करते हैं तो नारियल तेल आपके लिए कुंजी है। यह आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और प्रदूषण से बचाता है। बदलते मौसम में त्वचा की रक्षा करता रहता है। यह एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है। नारियल तेल का त्वचा को डिटॉक्सीफाय करता है इसलिए नहाने के बाद नियमित रूप से त्वचा पर नारियल तेल लगाएं।

रात्रि को एक बार नारियल तेल को अपनी नाभि पर लगाएंगे तो इससे आपकी हड्डियों मजबूत होंगी, और आपके हड्डियों के जोड़ों में होने वाले दर्द से भी छुटकारा मिल जाएगा। इसके अलावा आपका मानसिक तनाव भी दूर हो जाएगा।